Santosh -1: Motivational Shayari जन्मदिन शुभकामना पर शायरी

santosh par shayari : दोस्तों आजकी यह शायरी पोस्ट खास इसलिए है, क्योंकि हमारे शायरी सुकून टीम के हुनहार सदस्य संतोष जी इनका आज जन्मदिवस है. आज उन्ही को समर्पित यह शायरी पोस्ट रहेगी इस बात का खास ध्यान रखा गया है. संतोष का मतलब होता है समाधान.

आजकल हम सब अपने जीवन मे सुख, समाधान चाहते है. लेकिन ये सबके नसीब मे नहीं होता है. इसीलिए हम तो यही चाहेंगे की जितना हो सके उतना संतोषपूर्ण जीवन व्यतीत करें, क्योंकि ख्वाहिशे तो इंसान की कभी पूरी होती ही नहीं.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


आजकी जन्मदिवस पर लिखी हुई शायरी को सुनकर आपको किसिको शुभकामना देने मे आसानी होगी

जितना असंतोष हमारे जीवन मे होगा उतना ही हमारा जीवन कठिन होने लगता है. इसलिए कहते है की समाधान पूर्ण रहना एक सुखी जीवन की पूंजी है. अगर कोई चीज जो आपको चाहिए तो उसे पाने की कोशिश जरूर करें. लेकिन उसके लिए अपने जीवन का santosh नहीं खोना चाहिए इस बात का खास ध्यान रखे. 

किसी व्यक्तिविशेष की पहचान यह उसके संतोषपूर्ण जीवन से पता चलती है

दोस्तों अगर आपने किसी ऐसे इंसान से देखा है जो अपना जीवन समाधान पूर्ण तरीके से मतलब संतोषपूर्ण जीता है, तो वो बात उस व्यक्ती की विशेषता बन जाएगी. आजकल हम बहोत ऐसे लोग देखते है जो काफी तनावपूर्ण वातावरण मे जी रहे है. चाहे वो कितना भी पैसे कमा रहे हो लेकिन उनके जीवन मे संतोष की कमी है. 

अगर आप जीवन मे किसी ऐसे व्यक्तिविशेष को जानते है तो वो आपके लिए और उनके लिए काफी अच्छी बात होगी. उनसे आपको बहोत कुछ सीखने लायक छीजे मिलेगी. जिन चीजों पर अपना बस नहीं चलता उनकी चिंता करे बगैर आप संतोषपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते है. 

जो भी व्यक्ती ऐसे तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर रहा है वो जिंदगी मे काफी कुछ हासिल कर सकता है और आगे बढ़ सकता है. इसलिए हर एक के जिंदगी मे संतोष होना जरूरी है. 

जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण आधार अपने जरूरतों को समाधान पूर्ण देखने से मिलता है

जीवन मे काफी सारी छीजे महत्वपूर्ण होती है, उन सभी चीजों मे अगर हम समाधान या फिर संतोष जोड़ ले तो फिर वह अपने जीवन का एक सबसे बाद आधार बन जाता है. इसीलिए ऐसे आधार को हुमएश अपनाने की कोशिश करे. इससे अपने जीवन मे ना सिर्फ खुशिया बरकरार रहेगी बल्कि हम अपना जीवन सुख और शांति से जी सकेंगे.

अगर यह आधार हम अपने जीवन से खोने लगेंगे तो हम नाराज रहने लगेंगे. खुशी के पलों को भी हम अपना नहीं सकेंगे. और ऐसे असंतोष पूर्ण रहने से कुछ हासिल होने वाला तो है नहीं, बस इससे यह नुकसान होता है की हमे जैसा जीवन चाहिए वैसा मिलता नहीं और हमारी वजह से बाकी लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा.

हम सबको ऐसे संतोषपूर्ण जीने वाले व्यक्ती का साथ लाभदायी होता है..

संतोष से जीने वाले व्यक्ती की खासियत होती है की वह अपने साथ साथ दूसरों को भी अपने संतोषपूर्ण व्यवहार से खुश रखकर चलता है. वो कभी किसी बात को लेकर तक्रार नहीं करता है. और ऐसा कोई व्यक्ती का साथ आपको मिल हो तो फिर उस व्यक्ती के साथ साथ आपके जीवन मे भी एक समाधान पूर्ण जीने की इच्छा जागृत होगी.

यह एक विशेषता होती है एक संतोषपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले इंसान की. जब भी ऐसे किसी व्यक्ती से मिलों तो बात करने की कोशिश करते रहें. हो सकता है उनकी बातों से आपको बहुत कुछ सीखने मिले.

समाधान par shayari | संतोष पर शायरी

संतोष ही है आपकी पहचान
उसी में बसती है हमारी जान

खफा ना होना कभी हमसे
वरना हो जाएंगे हम परेशान

santosh hi hai aapki pehchan
usi me basti hai humari jaan
khafaa na hona kabhi humse
warna ho jayenge hum pareshan

santosh-1-motivational-shayari-satisfaction-1

 hindi 2 line shayari on santosh

संतोष ही है हमारे
जीवन का आधार

आप के जन्मदिवस पर
हमारी खुशियां आप पे निसार

samadhan hi hai huamre
jivan ka aadhar

aapke janmdivas par
humari khushiya aap pe nisar

hindi poet on satisfaction | santoshpurn jivan

संतोष आपका साथ 
हमेशा हमें मिलता रहे

सितारे की तरह आपका
चमकना बरकरार रहै

santosh aapka sath
humesha hume milta rahe
sitaare ki tarah aapka
chamakna barkrar rhe

santosh-1-motivational-shayari-satisfaction-2

संतोष सर आपको शायरी सुकून टीम की तरफ से जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई. जन्मदिवस सबके जीवन में खुशी का पल होता है. भले ही वो हर साल आए पर हर बार कुछ अलग जरूर होता है. शायरी सुकून के चहेते मेंबर होने के साथ ही आपकी भूमिका ग्रुप में विशेष छाप छोड़ देती हैं. जिससे आप हम सबके चहेते सदस्य बनते है.

आपका जन्मदिवस जिस प्रकार आपके लिए खुशी का पल हैं वैसे ही हमारे लिए भी हैं. हम हमेशा चाहेंगे कि आप अपने जीवन में तरक्की करते रहे. आपके अनुभव का विचारों का लाभ हमेशा हमे मिलता रहे. आपका शायरी लिखने का अंदाज लाजवाब है तारीफ के लिए लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे। संतोष यानी समाधान.

आप अपने नाम के अनुसार शायरी सुकून में सुकून कायम रखते है. आपके कॉलेज वाले किस्से बड़े रोमांचक हैं सुनके अच्छा लगा…चिंता मत कीजिए उनका जिक्र हम नहीं करेंगे …क्यूंकि ये पोस्ट आज समाप्त भी करनी है ना. किस्से सुनाने लगेंगे तो कहीं सुबह से शाम ना हो जाए.

Vrushali
Team leader
शायरी सुकून

दोस्तों, हमारी इन motivational जन्मदिन पर शायरियों को सुनकर अगर पको किसी करीबी को जन्मदिन की शुभकामना देने मे सहायता हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा!

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.

2 thoughts on “Santosh -1: Motivational Shayari जन्मदिन शुभकामना पर शायरी”

  1. वाह दोस्तों,
    आपने जन्मदिन मनाने के लिए इतनी खूबसूरत शायरियां लिखकर तो दिन बना दिया

    ये शायरियां हमेशा ही सुकून और प्रेरणा देती रहेंगी!

Leave a Comment