Pasand Shayari : अगर आप किसी के दिल में जगह बना सको, तो वह इंसान आपको पसंद करने लगेगा और आपको pasand shayari जरूर सुनाना चाहेगा. और आप कैसे दिल के पास रहने वाले इंसान के लिए ही तो हमने आज यह pasand shayari की नुमाइश की है.
और हमें पूरा यकीन है कि आपको हमारा यह नजराना जरूर पसंद आएगा. क्योंकि हम हमेशा ही यही कोशिश करते हैं कि जिस तरह से हमारे shayari sukun के इस प्यार भरी शायरियों के कारवाँ को आपने पसंद किया है, उसी तरह से आगे भी आप इसे जरूर प्यार देंगे. इसी तरह से अगर आप किसी इंसान को अपनी पसंद या नापसंद को जाहिर करना चाहते हो तो आप को हमारी pasand shayari जरूर मदद करेगी.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इस Attitude Shayari को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर अपने अंदाज ए दिल दुनिया बताना चाहोगे!
आपके साथ प्यार करते करते आपके दिलबर को जैसे एक गुरुर सा आने लगा है. उसी आपके साथ बात करना तो पसंद है लेकिन आपको किसी दूसरे के साथ देखकर हंसना और बातें करना उसके दिल को कतई नहीं भाता है. और शायद यही वजह है कि वह हमेशा आपको छोटी-छोटी बातों पर टोंक के रहता है.
pasand shayari मदद से ही तो अपने दिल के अरमान जाहिर किए थे हमने…
और तब जाकर आप उसे pasand shayari की मदद से अपने दिल की पसंद और नापसंद के बारे में बताना चाहती हो. और उसे अपने दिल के हालातों से रूबरू करवाते हुए यही जाहिर करना चाहती हो कि आपका प्यार तो बस एक वो ही है.
और साथ ही इस बात से आगाह कराना चाहती हो कि आपसे मिलने से पहले वह भी तो आपके लिए अजनबी के जैसा ही तो था. लेकिन आपके दिल को उनकी बातें अच्छी लगी इस वजह से आपने उन्हें अपना लिया है.
pasand shayari को सुनाकर आप अपने जीने के अंदाज को बयां करना चाहोगी..
बचपन से लेकर आज तक आपने किसी की बातों में आकर अपने निर्णय नहीं लिए थे. आप तो हमेशा अपने दिल की बात सुनते आई है. किसी और की बातों का के दिन पर जैसे कोई असर नहीं होता रहा है. आपके मन में यही बात हमेशा बाकी रही है कि हमेशा इसी तरह के हालात यूं ही बने रहे.
लेकिन कभी-कभी यह मुमकिन नहीं होता है. और इसी वजह से आपको अपने चाहने वालों को भी pasand shayari की मदद से अपने दिल के सूरते हाल बताना ही जायज़ होता है. कभी-कभी हालात इतने बेकाबू हो जाते है कि आपके अस्तित्व को भी जैसे कोई महत्व नहीं देने लगता है.
और तब इन बातों को और भी ज्यादा महत्व आ जाता है. तब दुनिया को यह बताना बहुत जरूरी हो जाता है कि आपके जीवन का भी एक अलग अस्तित्व और आपके जीने का एक अलग अंदाज है.
अपने मन की बातों को बिना झिझकते हुए दुनिया के सामने बयां करना चाहोगी..
अपने यार से तहे दिल से प्यार करना यह तो आपके लिए जरूरी ही नहीं बल्कि आपकी मनचाही बात थी. अपने यार से आपने सोच कर प्यार नहीं किया था. बल्कि उससे आपको अपने आप प्यार हो गया था. उनकी बातों का अंदाज और उनकी चाहत की आरजू ही आपको उनसे प्यार करने पर मजबूर करने लगी थी.
Pasand Shayari Image -2
लेकिन शायद ऐसी बात आपके आशिक ने नहीं समझी थी. और इसी वजह से आपकी मासूम दिल से तो प्यार करना चाहता था. लेकिन जिस तरह से कोई बहती हवा को बांध लेना चाहता है या फिर किसी उड़ती हुई तितली को अपनाना चाहता है. कुछ इसी तरह के विचार आपका महबूब आपके लिए कर रहा था.
लेकिन आप भी उसे pasand shayari की मदद से यही बात अच्छी तरह से समझाना चाहती हो. चाहे जो कुछ हो जाए आप किसी की बंधन में जकड़ कर रहना नहीं चाहती हो.
Ajanabi Shayari in hindi urdu english
हमारा अजनबी लोगों से
बात करना उन्हे पसंद नहीं..
पर भूल जाते हैं कि कभी
वो भी हमारे लिए अजनबी थे..
hamara ajnabi logo se
baat karna unhen pasand nahin..
par bhul jaate hain ki kabhi
vah bhi hamare liye ajnabi the..
Attitude Quotes | whatsapp status, kavya, thoughts
कोई हमारे पैरों मैं
जंजीर बांधे ये हमें पसंद नहीं..
हम आज़ाद हैं, आजाद रहेंगे और
आजाद ही रहना चाहेंगे..
koi hamare pairon mein
zanjeer bandhe ye hamen pasnd nahin..
ham azad hain, azad rahenge aur
azad hi rahana chahenge…
Latest attitude poetry in hindi english thoughts lyrics quotes
मासूमियत से हमारी, उनका
प्यार करना तो लाज़मी था..
तितली समझ कर उसका कैद करना,
हमें पसंद नहीं आया..
masumiyat se hamari, unka
pyar karna to lazmi tha..
titli samajhkar uska kaid karna,
hamen pasand nahin aaya…
हमारी ऐठन भरी शायरियों को सुनकर अगर आपके भी दिल में नई तमन्नाओं ने दस्तक दी हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
अपने रुख़ और जज़्बे को क़ायम रखिये, हमारी इन बेहतरीन शायरियों के साथ! इस Attitude Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर देखें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Wow Ma’am
Apkiii Shayari Andaaaz dil ko Bahatii hai Hamesha.
व्वाह वृषालीजी ???????? “वो भी कभी अजनबी थे” ये खयाल बहोत ही जबरदस्त था????