Paigham Shayari -1: अपने दिलबर को पैगाम भेजना चाहोगे!

paigham shayari : आप जब अपने दिलबर को प्यार में कोई paigham भेजते थे तो आपका दिलबर आपसे बहुत खुश होता था. वो आपके paigham कि ऐसे राह देखता है जैसे कोई मोर बारिश की राह देखता है. आपके हर एक paigham का तहे दिल से इंतजार होता है.

आंगन में रंगोली बिखेरना
महज एक बहाना था..

दरअसल मुझे पास बुलाने का
उसका वो एक खास पैग़ाम था..

-Sagar

aangan me rangoli bikherna
mahaj ek bahana tha..
dar asal mujhe paas bulane ka
uska wo ek khas paigham tha..

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन लव से भरी शायरियों को Dr Rupeshkumar Chandore इनकी आवाज़ में सुनकर आपके यार को भेजे हुए पैगाम ही याद आ जाएंगे!

वह आपके साथ एक मुलाकात कर सके, आपके साथ उसकी नजरों से और साथ ही दिल से बात हो यही उसकी हर paigham में इच्छा होती है. और आज तक आप उसके पैगाम की हर इच्छा पूरी करते आए हो. यहां पर हम आपको पैगाम का मतलब बताना चाहेंगे.

paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-2
paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-2

paigham meaning किसी को देने योग्य कोई समाचार या फिर कोई संदेशा. जो भी कोई paigam आप अपने महबूब के लिए भेजना चाहते हो तू को उसके लिए हमेशा ही खास होता है. क्योंकि वह आपने अपने पूरे दिल से भेजा हुआ paigam होता है. जब भी आपके दिल को एक अजब सी बेचैनी महसूस होती है तो आप हमेशा ही अपने यार को मिलने का पैगाम भेजते हो.

और आपका यार भी आपकी इसी paigam के इंतजार में बैठा होता है. वह भी तो यही चाहता है कि कब उसकी आपसे मुलाकात होगी और कब वो भी उसके दिल की बातों को आपसे साझा कर सकेगा.

इश्क़-ए-पैग़ाम का हमे
सदियों से इंतेजार था..

क्या पता कि महबूब मेरा
मासूम भी बेशुमार था..

-Sagar

ishq-e-paigham ka hume
sadiyose intejar tha..
kya pata ki mahbub mera
masoom bhi beshumar tha..

इसी के साथ अगर आपको गाने सुनने का भी शौक है तो आप dil pe tere pyar ka paigam mp3 गाने को सुनकर अपना मूड बदल सकते हैं. और साथ ही paigham movie इस मशहूर फिल्म को देखकर अपने दिलबर को भी पैगाम भेज सकते हो.

आपके पैगाम के पहले ही हम आपके पास दौड़े चले आते हैं…

कुछ इस तरह से आपके दिलबर के साथ आपका रिश्ता बना हुआ है जैसे किसी पतंग के साथ डोर का होता है. और आपका यह बंधन कभी ना टूटने वाले धागे से बना है. क्योंकि पतंग की डोर शायद किसी के काटने से कट भी जाएगी, लेकिन आपके प्यार की दोनों एक दूसरे के विश्वास से बने हुए हैं.

मीठा पैग़ाम लेकर आते हो
कटोरी में गुलाब जाम से..

फिके लगते है जामुन
आपको निहारते रहने से..

-Sagar

mitha paigham lekar aate ho
katori me gulab jaam se..
fike lagte hai jaamun
aapko niharte rahne se..

और इसी वजह से आपका अपने दिलबर पर बहुत विश्वास है. जब भी वह आपको प्यार का paigam देती है तो आप उसकी ओर खींचे चले जाते हो. यह बात तो वह जरूर जानती है. लेकिन आजकल तो आपके दिल में बसा अपने ही यार के ख्याल और उनकी यादें भरी हुई है.

paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-4
paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-4

आपको उनके सिवा अब एक पल भी रहना मुश्किल हो गया है. और इसी वजह से आप तो आप उनकी बुलाने से पहले ही और paigam से पहले ही उनकी ओर भागे दौड़े से चले जाते हो.

पैगाम में लिखें हमारे दिल के जज्बातों को समझ नहीं पाये तुम…

जब भी आपको अपने दिलबर की याद सताती है तो आप उनके लिए अपने दिल की कलम से हर्फ हर्फ लफ्जों में paigam लिख कर भेजते हो. और उस paigam में आप अपने दिल की सारे हाल-चाल और आपबीती लिख कर भेज देते हो.

फ़िक्र होती है मुझे इसलिए
अपना खयाल वो रखता गया

इस तरह आशिक़ी का
पैग़ाम मुझे मिलता गया..

-Sagar

fikra hoti hai mujhe isliye
apna khayl wo rakhta gya
is tarah aashiqui ka
paigham mujhe milta gya

लेकिन जब आपके तहे दिल से लिखा हुआ यह पैगाम आपके महबूब ने पढ़ लिया तो वह आपके दिल के इन हालातों से रूबरू हो ना सकी और वह आपके इन हालातों पर हंसने लगी. उन्हें तो आपकी दिल की हालत उसे ऐसे लगा जैसे आपने कोई शायरी लिखी हो. हो आपके उन हालातों को कविता ही समझ बैठी थी. लेकिन आपके दिल को इस बात की बहुत गहरी ठेस पहुंची है.

आपके प्यार के पैगाम ने ही तो हमारे चेहरे पर चाहत की चमक लाई है..

आपकी महबूबा तो आपसे जी जान से प्यार करती ही है इसी वजह से आपको आपके लिए चाहत के पैगाम भेजती रहती है. और जब आपको भी अपने उस हसीन दिलबर की याद सताए तो आप भी उनकी उसको सूरत मुस्कुराहट को याद करते हुए उन्हें पैगाम भेजती हो. लेकिन आज तो शायद कुछ अलग ही बात हो गई है.

तसल्ली मिलती है मन को
जब मेरी उससे बात होती है

राहत मिलती है दिल को जब
पैग़ाम-ए-जज़्बात समझती है

-Sagar

tasalli milti hai man ko
jab meri usse baat hoti hai
rahat milti hai dilko jab
paigham-e-jazbat samjhti hai

आपके चेहरे पर जो अलग सा नूर और आंखों में जो चमक सी छाई है वह तो आज तक नहीं आई थी. इसी वजह से आप बस अब यही एक बात सोच रहे हो कि शायद आपके दिलबर ने आपके लिए बड़ी शिद्दत से चाहत का paigam भेजा हुआ है. यह बात तो आप भी जानते हो कि उनकी नजरों में आपके लिए जो प्यार का हश्र दिखता है वह आपके लिए जीने की एक नई उम्मीद लेकर आता है.

और आप भी हमेशा उसे जीने की उम्मीद के सहारे ही तो जी रहे हो. अर्थात आप अपने दिलबर के लिए ही जी रहे हो. और आप हमेशा उन्हें यही बात कहना चाहते हो कि अगर वह ना होते तो आप का जीना ही बेकार होता था.

paigam shayari poetry lyrics in hindi urdu

कुछ ऐसे बंधी है आपके साथ
प्यार में रिश्तों की डोर..

पैग़ाम मिलने से पहले ही,
खिंचे चले आते है आपकी ओर..

kuch aise bandhi hai aapke sath
pyar mein rishton ki dor..
paigham milane se pahle hi,
khinche chale aate hain aap ki or…

latest and best shayari collection in hindi urdu lyrics, thoughts

पैग़ाम में हमने बयां
किए थे हाल ए दिल..

कविता समझ कर हंस 
दिए वो दिल-ए-कातिल..!

paigham mein humne bayan 
kiye the hal a dil..
kavita samajhkar hans, 
diye vah dil-a-qatil..!

paigham love shayari quotes | whatsapp status

इन आखों में चमक और
चेहरे पर नूर आया है..

लगता है आज मेरी जान ने,
बड़ी शिद्दत से प्यार का पैगाम भेजा है..

in aankhon mein chamak aur
chehre par noor aaya hai..
lagta hai aaj meri jaan ne,
badi shiddat se pyar ka paigham bheja hai…


paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-1
paigham-1-love-shayari-hindi-poetry-letter-1


दोस्तों हमारी लव शायरियों को सुनकर अगर आपको भी अपने दिलबर को प्यार का पैगाम भेजने का दिल हो रहा हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर अपनी चाहत को फिर से एक बार उजागर करना चाहते है, तो आप यहाँ Love Shayari पर क्लिक कर सकते है.

4 thoughts on “Paigham Shayari -1: अपने दिलबर को पैगाम भेजना चाहोगे!”

  1. वाह सर
    आज तो आपके शायरियों के पैगाम में अलग ही मिज़ाज दिखाई दिया
    बहोत ख़ूब

Leave a Comment