naseeb shayari : वैसे तो आपका nasib पर कोई भरोसा नहीं था, लेकिन आपके महबूब का आपसे मिलना भी तो कोई इत्तेफाक नहीं था. वो आपसे आपका नसीब बनकर ही तो मिला था. क्योंकि आपको इस बात पर इतना यक़ीन ही नहीं था कि आपसे इतना प्यार करने वाला कोई महबूब मिल जाएगा. इस Naseeb Shayari को सुनकर अपने दिल का ही दर्द उसमें पाओगे.
काश अपना ऐसा नसीब होता वो मेरे मैं उसके करीब होता गैरों की तरह सताता क्यों हैं अच्छा होता तू मेरा रकीब होता - Moeen
kash apna aisa naseeb hota
wo mere mai uske kareeb hota
gairo ki tarah satata kyo hai
accha hota tu mera raqib hota
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन दर्द से भरी शायरियों को Aniruddh Narkhedkar इनकी आवाज़ में सुनकर अपने नसीब की रेखाओं को बार बार देखना चाहोगे!
लेकिन nasib की भी शायद कोई हद होती है. और आपके दिलबर के जाने के बाद आपको यह हद अब समझ आ रही है. आप समझते थे कि प्यार भी nasib वालों को ही मिलता है. अगर आपका नसीब ही फूटा हुआ है, तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं थी.
जो था ही नहीं नसीब में
उस से मोहब्बत कमाल की थी
तेरा छोड़ जाना तो बहाना था
वो शुरुआत मेरे ज़वाल की थी
[*ज़वाल = पतन]
– Moeen
jo tha hi nhi mere naseeb me
usse mohabbat kamal ki thi
tera chor jana to bahana tha
wo shurvat mere javaal ki thi
और आपका सनम आपको छोड़ कर चला जा रहा है इस वजह से अब आप अपने नसीब को ही दोष रहे हो. आपको दुख इस बात का नहीं है कि आपका चहेता महबूब आपको छोड़कर जा रहा है. बल्कि आपके दिल को दर्द बस यही है कि आपकी किस्मत, आपकी जिंदगी को फिर से बेकार करार दे रहा है.
और इसी वजह से अब आप अपनी तक़दीर को बार-बार कोसने लगे हो.
Naseeb Shayari DP
वो लोग थे सब नसीब वाले
जितने भी थे तेरे क़रीब वाले
मेरा मोहब्बत भरा दिल तोडा और
तोहफे सब कबूल किए रकीब वाले
– Moeen
wo log the sab naseeb wale
jitne bhi the tere karib wale
tera mohabbat bhara dil toda aur
tohfe sab kabul kiye raqib wale
Naseeb Shayari in Hindi : नसीब में इतने गम लिखे हैं की उन्हें सहने की ताकत खत्म हो गई है अब..
जब से आप का दिल भर आपके दिल का आशियाना तोड़कर चला गया है, तब से आपको हर वक्त बस गम ही सताने लगे हैं. आप तो इसी उल्फ़त में पड़ गए हो की शायद आपका दिलबर फिर से आकर उन गमों से आपको बाहर निकाले. इस Naseeb Shayari DP की मदद से अपने दिल की खामोशी ही बयां करना चाहोगे.
वो कुछ सुनता तो कुछ कहता
वो मुझे चुनता तो कुछ कहता
तेरा बिछड़ना तो खैर नसीब था
मेरे ख्वाब बुनता तो कुछ कहता
– Moeen
wo kuch sunta to kuch kahta
wo mujhe chunta to kuch kahta
tera bichdna to khair naseeb tha
mere khwab bunta to kuch kahta
लेकिन दूसरी तरफ से अब आपको इस बात का भी यकीन हो चुका है कि आपका दिलबर अब वापस कभी लौट कर आने वाला नहीं है. लेकिन फिर भी आपका दिल इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हो रहा है. और अब इसी वजह से आपके पास अब अल्लाह से दुआएं करने के अलावा और कोई चारा नहीं है.
कोई जिंदगी का सबब सिखा गया
जिंदगी को सफल बना गया
सांसें तो नसीब से ही चल रही है
कोई जीवन का सबक सिखा गया
आप अपने किस्मत से ही अब यह दुआ मांगना चाहती हो कि आपकी जिंदगी में कितने गम है ये बता दे, या तो मिटा दें. क्योंकि अब आप जिंदगी से इतना ऊब गए हो कि जैसे आप गम के ही मारे हो चुके हो.
नसीब ने दिए थे जिंदगी के मौके कई, लेकिन उन्हें जीने का तरीका नहीं था…
वैसे तो जिंदगी ने मुझे कई बार नसीब का लालच दिया है. ताकि मैं अपने होशो हवास ना होते हुए कल की जीने की आशा पर टीका रहूं. लेकिन इतनी तक़दीर वाला तो मैं कभी था ही नहीं. क्योंकि जो जिंदगी मुझे किस्मत का लालच बताती थी, वो ही मुझसे उसे छीन कर भी लेती थी.
उसे नसीब में लिखा क्यों था
तुझ से ही गीला क्यों थे
वो नहीं था मेरा तो खुदा
बन कर अजनबी मिला क्यों था
– Moeen
use naseeb me likha kyo tha
tujhse hi gila kyo the
wo nhi tha mera to khuda
ban kar ajnabi mila kyo tha
मैं तो अनजान सा, नादान सा बस उसी nasib पर भरोसा करता रहा. कोई मेरी जिंदगी में भी सवेरा बनकर आएगा, इसी उम्मीद पर कायम रहते हुए जिंदगी के ऐसे गम को घुट-घुट कर यूं ही पीता रहा. बिना किसी वजह के ही अपनी जिंदगी में यूं ही भटकता रहा, चलता रहा.
शायद मैं जिंदगी को अपना ही मानकर कई सारे मौकों की तलाश में यूं ही जीता रहा. लेकिन वक़्त की बेबसी और मेरी नादानी की हद तो देखो, हमें कभी उस वक्त से और हमारी किस्मत से कभी जीतना आया ही नहीं. और इसी वजह से मैं हमेशा बस हारता ही गया.
नसीब ही अगर साथ ना दे तो जिंदगी में गम क्या और खुशी क्या मायने रखती है…
अपनी ही मोहब्बत के जाल में खुद ही फंसकर अब आपको बहुत पछतावा हो रहा है. अब आप क्या यार नहीं जवाब को छोड़ ही दिया है तो आपके जिंदगी में आप कोई सिला बाकी नहीं बचा है. अब तो आपके हाथ में अपने तकदीर को कोसते रहने के अलावा और बाकी बचा ही क्या है.
गर्दिश में नसीब के सितारे हो गये
सब जख्म फिर से हरे हो गये
जी रहे हैं कि सांसों के मोहताज है
दर्द में भी दिवाने क्यों हो गये है
और इसी वजह से आप आपको किसी भी गम का पछतावा करने की जैसे आदत सी हो गई है. अब तो आप दुआओं में भी खुद के लिए बस गम ही मांगते हो. क्योंकि आपको अब किसी भी तरह से nasib पर कोई भरोसा ही नहीं रहा है.
रह जाती कुछ जो और समय मेरा नसीब बदल जाता घर जन्नत सा लगता अपना कलियों सी मां भी खिल जाती
आपको बस एक ही बात पर यकीन था कि जब तक आपका सनम आपके साथ था तब तक आपकी जिंदगी के सारे गाने को सहने की ताकत रखते थे. लेकिन जब से आपके यार ने आप से रुखसत ले ली है तो अब आपको किसी भी तरह के खुशी की कोई उम्मीद ही नहीं है.
nasib shayari in hindi urdu | whatsapp status lyrics
जिंदगी ये बता दें
कितने गम बचे हैं मेरे नसीब में;
थक सा गया हूं मैं इन्हें,
संभालते, संभालते..!
jindagi ye bata de
kitne gum bache hain
mere naseeb mein..
thak sa gaya hun main inhen
sambhalte, sambhalte..!
best sad shayari collection in hindi poetry quotes
नसीब का लालच दिखाकर ही तो
जिंदगी हमें मौके देती रही..
लेकिन हम इतने नसीब वाले थे ही नहीं,
जो उन मौकों का फायदा उठा सकें…
nasib ka laalach dikha kar hi to
jindagi hamen mauke deti rahi..
lekin ham itne naseeb wale the hi nahin,
jo un mauko ka fayda utha sake…
Naseeb Shayari in Urdu
अब मेरी जिंदगी गर तूफानों से भी भरी हो,
तो कोई बात नहीं..
क्योंकि नसीब पर तो भरोसा नहीं रहा,
जब तू ही मेरे साथ नहीं..
ab meri jindagi ghar tufano se bhi bhari ho,
to koi baat nahin..
kyunki nasib par to bharosa nahin raha,
jab tu hi mere sath nahin…
Naseeb Shayari Image
दोस्तों, हमारी इन नसीब के दर्द की याद दिलाने वाली शायरियों को सुनकर अगर आपका भी नसीब से भरोसा उठ गया हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Very nice Aniruddha sir .
वाह अनिरुद्ध जी,
बहोत खूबसूरती से गाना गाया आपने
और आपकी आवाज़ तो हमेशा ही दर्द-ए-शायरी बताती हैं
Waah!
Kya baat hai!
Dil ko chu gyii yeh lines!
Bahot hi badhiya Anirudhajit ji…
Lajawab awaj hai aapki.
Aur utni ye shayariya aapk ki awaj me khas ban gai hai
Very Nice
#सुकुन
Thank you Vrushali ji
धन्यवाद संतोष सर
Thank you Anjali ji
Thank you Sanket ji
Thank you Sanjay sir