Nagma Shayari -1: साथी के प्यार भरे नगमे में झूमने लगोगे

nagma shayari : जब आप अपने महबूब के लिए कोई प्यार भरा nagma सुनाते हो, तो उसे बहुत खुशी होती है. वह आपके इंतजार में भी अपने मन में प्यार का nagma ही सजाता रहता है. और आपको अपने सपने में भी आपका दिलबर, उसके प्यार का ऐसा ही मधुर nagma सुनाते हुए दिखाई देता है.

और उसके उस सपने में आप भी उसकी बाहों में खुशी से झूम रहे होते हो. आप खुद को बड़े ही नसीब वालों में से एक समझते हो. क्योंकि आपके मुकद्दर में यह प्यार का नगमा बजना मुमकिन हो रहा है. और आपको यह भी पता है कि ऐसा मुकद्दर, ऐसा नसीब हर किसी के पास नहीं होता.

नगमे गाए हजारों हमने
पर एक हमारे दिल में घर कर गया

जो गाया तेरी मोहब्बत में
वो नगमा जिंदगी हसीं कर गया

-Vrushali

nagme gaaye hajaron humne
par ek humare dil me ghar kar gya
jo gaaya teri mohabbat me
wo nagma jingdi hasin kar gya

तो बिना किसी देर किए सुनते हैं हमारी खूबसूरत और रोमांटिक लव शायरियां…

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


Nagma लव शायरियों को Aniruddh Narkhedkar इनकी आवाज़ में सुनकर उनके प्यार का नगमा ही याद आ जाएगा!

हम आपको यहां नगमा इस शब्द का मतलब बताना चाहते हैं. नगमा यानी कि कोई गीत, गाना हो सकता है. या फिर दूसरे शब्दों में नगमा का मतलब मधुर स्वर; सुरीली आवाज़ भी हो सकता है. तो आइए दोस्तों इसी तरह से आपके दिल में प्यार के नगमे बजाने वाली शायरियां लेकर हम फिर एक बार आप की खिदमत में हाजिर हैं.

चाहे किसी भी तरह का नगमा हो, हमें बस प्यार में आपके झूमना है…

आप जानते हो कि जब भी आपका दिलबर आपसे दूर होता है तो आपके दिल में उनके ही प्यार के नगमे बजने लगते हैं. और आप बस किसी शराबी की तरह उनकी मोहब्बत में झूमते रहते हो. आपको उनकी चाहत का एक तरह से नशा ही तो चढ़ा होता है ना?

और इस वजह से आपको किसी दूसरे मयखाने की या फिर शराब की कोई जरूरत भी तो नहीं होती है. उनके प्यार की सच्ची दास्तान आपके दिल में हमेशा कोई नगमा बनकर ही बजती है. आपको भी तो उनके प्यार के नगमे के अलावा और कोई नगमा पसंद भी नहीं आता और रास भी नहीं आता.

तेरी तारीफ में हम
एक नगमा सुनाते रहे

पर हम भी क्या करें जानेमन
हमारे लफ्ज़ लड़खड़ाते गए

-Vrushali

teri tarif me hum
ek nagma sunate rhe
par hum bhi kya kare jaaneman
humare lafz ladkhadate gye

आजकल तो आप अपने दिल की किसी भी अरमान को पूरे करने के लिए कोई भी नगमा याद कर लेते हो. आपको तो नहीं कि प्यार में विश्वास की भी सुध नहीं है कि आपके दिल में किस तरह की अलग-अलग राग और साज बजने लगे हैं. आप तो बस उनके प्यार में ही खुद को भूल चुके हो.

आपके लफ्जों कि गुलशन में भी प्यार का नगमा बजने लगा है…

वैसे तो आपने कई बार देखा और सुना है कि लोग अपने ही हो तो उनकी बातों का दर्द ज्यादा होता है. अगर वह प्यार में भी सलाह देने लगे तो आप उनकी बातों से दिल को हुए जख्मों को किसी दिखाओगे? और इसी वजह से आप हमेशा अपने दिल को काबू में रखने का प्रयास करते रहते हो.

nagma-love-shayari-in-hindi-urdu
nagma-love-shayari-in-hindi-urdu

लेकिन आप खुशकिस्मत हो कि आपका दिलबर बाकी लोगों की तरह आपको तूफानों में अलग छोड़ने वाला नहीं है. उसने आपके साथ है जीने मरने की जो कसमें खाई है वह उसे हर पल याद है. इन कसमो को बुलाना भी नहीं चाहता और साथ ही निभाना भी जानता है.

और इसी वजह से जब वह अपने अल्फाजों को कुछ इस तरह से संजोता है कि आपके दिल में भी उसके प्यार का मधुर गाना बजने लगता है. और यह गाना आपके दिल को इस तरह से लुभाता है कि आप खुशी के मारे दीवाने हो जाते हो.

आपके दिल में यह नगमा यूं ही बजता रहें, ताकि आप खुशी में यूं ही गाते रहो..

आपको हर वक्त अब तो उनके प्यार का कोमल और मधुर संगीत ही सुनाई दे रहा है. कुछ इस कदर आप उनके प्यार में ही दीवाने हो चुके हो. और आप तो खुदा से भी अब यही दरख्वास्त करने लगे हो कि चाहे जो कुछ हो जाए लेकिन आपके मन में उनकी तस्वीर यूं ही बरकरार रहे.

खुद के दिल को आपने जैसे उनके प्यार में गुमशुदा ही कर दिया है. और इसी वजह से आपको इस बात की भी कोई प्रवाह नहीं है कि आपके दिल में उनकी प्यार का कौन सा गीत बज रहा है. लेकिन अब आप उनके प्यार की खातिर मन में उभरते उस गीत को ही अपनी जिंदगी बना बैठे हो.

और इस गीत के ताल पर अब आपका दिल भी खुद बेकाबू होते हुए नाच रहा है. आपके मन में कई तरह के नए ख्याल आ रहे हैं कि उनके प्यार का यह कौन सा अलग सा गीत अब आपको सुनाई दे रहा है. लेकिन यह चाहे कोई भी गीत हो उसके बजने की वजह से आपके रोम-रोम में जैसे नए प्राण भर आए हो. और इसी वजह से अब आपका दिल हमेशा खुश रहने लगा है.


nagma love shayari in hindi urdu

तेरी वफ़ा-ए-दास्तां
हमे बेकाबू कर रही है..

मेरे दिल में अब ये कौनसा
प्यारा नगमा चल रहा है..?

teri wafa a dastan 
hamen bekabu kar rahi hai..
meri dil mein ab ye kaun sa 
pyara nagma chal raha hai…


best romantic shayari in 2021 status, quotes, lyrics

अपने हर एक अल्फ़ाज़ को
संजोती है वो कुछ इस कदर..

लगता है जिंदगी का खुशनुमा,
नगमा चल रहा दिल में इधर..

apne har ek alfaz ko 
sanjyoti hai vah kuchh is kadar..
lagta hai zindagi ka khushnuma
nagma chal raha hai dil me idhar…


nagma romantic shayari in hindi collection | poetry in urdu english

प्यारा नगमा सुनाई दे रहा है,
इश्क़ में हो रहे है गुमशुदा..

न जाने क्या चल रहा है,
मेरे मन में, ए मेरे खुदा…

pyara nagma sunai de raha hai,
ishq mein ho rahe hain gumshuda..
na jaane kya chal raha hai,
mere man mein, aye mere khuda…

nagma-romantic-shayari-in-hindi-collection
nagma-romantic-shayari-in-hindi-collection


हमारी इन रोमांटिक लव शायरियों को सुनकर अगर आपके दिल में भी अपने दिलबर के नाम का सुरीला नगमा चलने लगा हो, तो हमें नीचे दिये गए comment section में comment करते हुए जरूर बताएं.


अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.


शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

अपने दिल में छुपे हुए प्यार को याद करने के लिए इस Love Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर क्लिक करें.

Nagma Shayari -1

7 thoughts on “Nagma Shayari -1: साथी के प्यार भरे नगमे में झूमने लगोगे”

Leave a Comment