Mood Off Shayari Girl : दोस्तों जब कभी हम अपने दिल की बात अपने चहेते इंसान को बताना चाहते हैं. मगर वह अपना पर्याप्त समय हमें नहीं दे पाता है. और बस ऐसी ही छोटी-छोटी बातों की वजह से हम अपने चाहने वाले इंसान पर गुस्सा कर देते हैं. और Narazgi Bhare Khayal से अपना खुद का मूड भी खराब कर लेते हैं. कुछ इन्हीं छोटी-छोटी मूड ऑफ कर देने वाली बातों का कलेक्शन हम आज की सैड शायरियों की मदद से लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आप हमारे मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी को सुनकर आप अपने स्वभाव के साथ जरूर रिलेट कर पाएंगे.
Friends when our loved one is not answering our any question. Or he is not giving his quality time to us. Then our mood gets off. We have gathered Mood Off Shayari English on this situation. We hope you can relate your feelings with the help of Mood Off Shayari Girl.
तो चलिए दोस्तों अब आपके दिल की बुरी अवस्था पर आधारित Mood Off Shayari Dost को सुनें. ताकि आप अपने स्वभाव में आए बदलाव को जरूर समझ पाओगे. अगर आपको हमारी आज की Mood Off Shayari Hindi पसंद आए. तो अपने दोस्तों के साथ इन Narazgi Bhare Khayal को साझा करना बिल्कुल भी ना भूले.
Table of Content
- Mood Off Shayari – मूड ऑफ शायरी
- Mood Off Shayari Boy – मूड ऑफ शायरी ब्वॉय
- Mood Off Shayari In Hindi – मूड ऑफ शायरी इन हिंदी
- Mood Off Shayari Image – मूड ऑफ शायरी इमेज
- Mood Off Shayari Girl – मूड ऑफ शायरी गर्ल
- Conclusion
Mood Off Shayari – मूड ऑफ शायरी
1) रोता रहता है रात भर ये, दिल नहीं करने देता कोई भी काज.. मिली है हर मर्ज़ पर दवा मगर दर्दे-दिल का कहां कोई इलाज..!
rota rehta hai raat bhari ye
dil nahin karne deta koi bhi kaaj..
mili hai har marj per dava
magar darde-dil ka kaha koi ilaaz..
2) मेरे हम-नफ़स ही बनकर रहना तुम.. उससे आगे की सोच तुम्हें बरबाद कर देगी.. -Vrushali
mere hum-nafas hi bankar rahana tum..
usse aage ki soch tumhen barbad kar degi..
Mood Off Shayari की मदद से हम अपने सबसे करीबी इंसानों के बारे में भी मिजाज खराब होने की बात सोच सकते हैं. कुछ लोग हमारे इतने करीब होते हैं कि हमारी हर चीज उन्हीं से शुरू होती. खाना भी खाते हैं तो उनके साथ खाते हैं. घूमने जाए तो उनके साथ जाते हैं. लेकिन वो इंसान जब हमसे दूर हो जाता है, तो उन्हें यह सब बातें याद नहीं रहती. वह भूल जाता है कैसे उसकी सुबह शुरू होती थी. फिर वक्त बेवक्त हमें याद करके यह जताता भी है कि उसे हमारी कितनी याद आती है. पर यह बात सच नहीं होती.
Mood Off Shayari Boy – मूड ऑफ शायरी ब्वॉय
3) करती हो प्यार तो करना, किसी दूसरे से मुझे ऐतबार नहीं.. ये दिल है मेरा, तेरे हाथों बिक जाए ऐसा अखबार नहीं..!
karti ho pyar to karna,
kisi dusre se mujhe aitbaar nahin..
ye dil hai mera, tere
hathon bik jaaye aisa akhbar nahin..!
4) तुझे भुलाने की अब कोई जल्दी नहीं हैं.. तेरी यादों में ही हम बड़े मशगूल हैं.. -Vrushali
tujhe bhulane ki ab koi jaldi nahin hai..
teri yadon mein hi ham bade mashgul hai..
Mood Off Shayari Boy को सुनकर हम सोच सकते हैं कि जब लोग हमारे पास होते हैं. तो हमें उनसे बहुत शिकायतें होती है. हम उनकी अच्छाइयां नहीं देख पाते. जब वह हमसे दूर हो जाते हैं तो हमें उनकी कमी खलने लगती है. लेकिन उनके दूर होने की वजह हम ही होते हैं. इसलिए उन्हें कुछ भी नहीं कह पाते. बस खामोश रह जाते हैं. लेकिन उस इंसान को हमारी शिकायतों की इतनी आदत हो जाती है कि हमारी खामोशी भी उसे एक शिकायत ही लगती है.
Mood Off Shayari In Hindi – मूड ऑफ शायरी इन हिंदी
5) दुनिया सोचती होगी तुमने मुझे अलविदा कह दिया.. पर उससे पहले मैंने दुनिया को ही अलविदा कह दिया.. -Vrushali
duniya sochti hogi
tumne mujhe alvida kah diya..
per usse pahle maine
duniya ko hi alvida kah diya..
6) मिलकर तुमसे जाना है हमने खुशियां बेवजह हो सकती है.. छाई जो उदासी मेरे दिल पर बेवफाई की दास्तां कह सकती है..
milkar tumse jana hai humne
khushiyan bewajah ho sakti hai..
chhai jo udaasi mere dil per
bewafai ki dastan keh sakti hai..
Mood Off Shayari In Hindi की मदद से हम अपने रिश्तो में आई हुई कड़वाहट बताने की कोशिश कर सकते हैं. मगर इससे हो सकता है धीरे-धीरे रिश्ते में दरार पैदा हो जाएगी. कुछ समय बाद वह रिश्ता भी टूट जाता है. हम बाहर के लोगों से सोच समझकर बोलते हैं. अपनों के साथ हम बिना सोचे समझे अपने दिल की बात कह देते हैं.
Mood Off Shayari Image – मूड ऑफ शायरी इमेज
7) लफ्ज़ों की कंदीलें बुझती चली जाती हैं.. अब तो अपना लिखा भी याद रहता नहीं..!
lafzon ki kandile bujhti chali jaati hai..
ab to apna likha bhi yaad rahata nahin..!
8) बरसों बाद तेरी आवाज़ सुनकर लगा था रो ही देंगे.. फिर याद आया एक दफ़ा मेरे रोने से तुम रूठ गए थे.. -Vrushali
barso baad teri awaz sunkar
laga tha ro hi denge..
fir yad aaya ek dafa mere
rone se tum ruth gaye the..
Mood Off Shayari Image की मदद से हम अपने चाहने वालों के साथ अनजान व्यवहार नहीं करना चाहेंगे. यदि वह इंसान हमारे सबसे करीब हो. तो हम उसका इंतजार करते रहते हैं. वक्त कैसे बीत जाता है हमें पता नहीं चलता. इंतजार में हम बस उस इंसान के ख्याल में खोए रहते हैं. इसलिए हम कोई और काम भी नहीं कर पाते. सिर्फ उस इंसान के इंतजार में अपने दिन और रात लुटा देते हैं.
Mood Off Shayari Girl – मूड ऑफ शायरी गर्ल
9) तुम्हें अपनी नज़र में क्या रखा मैंने.. तुमने तो नजरअंदाज ही कर दिया मुझे..!
tumhen apni najar mein kya rakha maine..
tumne to najar andaaz hi kar diya mujhe..!
10) आज तुम बस अपना हात मुझसे छुड़ाने आए हो.. पर मुझ से दूर तो तुम बहुत पहले ही जा चुके हो.. -Vrushali
aaj tum bus apna hath
mujhe se chudane aaye ho..
par mujhse dur to tum bahut
pahle hi ja chuke ho..
Mood Off Shayari Girl की मदद से आप दिखावा करने वाले लोगों से बचकर रहना चाहोगे. क्योंकि कई बार आपने भी अपने चाहने वाले इंसान के साथ ऐसा बर्ताव जरूर देखा होगा. जब उसे हमसे बात करनी हो. लेकिन हमें उससे बात नहीं करनी है. तो वह जानबूझकर हमें उसी वक्त कॉल करेगा जब हम सोए होंगे. और कहेगा मैंने तो कॉल किया था पर आपने उठाया ही नहीं. यह बात दिल से नहीं होती है. यह बस दिखावा होता है. या फिर उनकी इच्छा ही नहीं है कि वो हमसे बात करें.
Conclusion
Narazgi Bhare Khayal की मदद से आप भी अपने दिल की नाराजगी बयां करना चाहोगे. और साथ ही अपने रूठे हुए दिल का आलम सभी को बताना चाहोगे. क्या आपने भी ऐसे दर्द भरे हालातों का सामना किया है दोस्तों?
Mood Off Shayari Girl -2 को सुनकर अगर आप भी अपने दिल की नाराजगी बयां कर सको. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताये. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया!
मूड ऑफ शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.