Miss You Shayari : आशिक अपने महबूब को अब दिन रात याद करता रहता है. प्यार में उसे अपने दिल पर के साथ बिताए सारे पल अब याद आ रहे हैं. और इसी वजह से वह अपनी दिलबरा से Yaad Me Intezaar Karta Hun यही बात कहता रहता है. अपनी महबूबा को दिन रात याद करने के सिवा अब उसके बस में कुछ भी नहीं रहा है.
अपनी वफा की आरजू वह अपने दिल में हमेशा जगाए रखना चाहता है. लेकिन उसका प्यार है कि उसे अपने प्रेमी की यादों से एक पल के लिए भी अलग नहीं करता है. और इसी वजह से अब वह अपनी दिलबरा को गुहार लगाना चाहता है. ताकि उसका महबूब जहां कहीं भी हो वहां से उसे मिलने के लिए एक बार ही सही लेकिन जरूर आ जाए.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
अपने दिलबर को मिस करने वाली इन शायरियों को Kalyani Shah इनकी आवाज में सुनकर अपने महबूब की यादों में खो जाओगे!
और अपने यार की एक नजर के लिए तरस रहे आशिकी दिल को थोड़ा सा करार जरूर मिल सकें. हम आज Miss You Shayari की मदद से आपके सामने उसी आशिक के दिल की कहानी बयां करना चाहते हैं. हमें यकीन है कि प्यार में आपके भी दिल का कुछ इसी तरह से हाल हुआ होगा! अगर हां तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में आपका अनुभव बताना बिल्कुल ना भूलें.
Table of Content
- I Miss You Shayari In Hindi – आई मिस यू शायरी इन हिंदी
- Miss You Shayari SMS – मिस यू शायरी एसएमएस
- Miss You Shayari – मिस यू शायरी
- Miss You Shayari 2 Line English – मिस यू शायरी 2 लाइन इंग्लिश
- Miss You Shayari Hindi 2 Line – मिस यू शायरी हिंदी 2 लाइन
- Conclusion
I Miss You Shayari In Hindi – आई मिस यू शायरी इन हिंदी
1) जब से देखा हैं तुझे कोई दुसरा नहीं भाता तुझ बिन हमें खुशीयों का सिलसिला नहीं भाता.. मेरी यादों में जब से देखा हैं तुझे बेकरार मेरी आँखों को कोई और नज़ारा नहीं भाता.. -Moeen
jab se dekha hai tujhe koi dusra nahin bhata
tujh bin hamen main khushiyon ka silsila nahin bhata..
meri yadon mein jab se dekha hai tujhe bekarar
meri aankhon ko koi aur najara nahin bhata..
2) ढलती शामें अब तेरी यादें भी साथ लाती हैं मैं खामोश रहता हुँ तन्हाई शब भर गुनगुनाती हैं.. घर ज ला कर अपना करना मा तम रौशनीयों का ज़िंदगी अजीब पहेली हैं, क्या रूप दिखाती हैं.. -Moeen
dhalti shaame ab teri yaden bhi sath lati hai
main khamosh rehta hoon tanhai sab bhar gungunata hai..
ghar ja la kar apna karna ma tam roshni ka
jindagi ajeeb paheli hai, kya roop dikhti hai..
I Miss You Shayari In Hindi की मदद से अपनी महबूबा को आशिक याद करता रहता है. और उसकी ख़ामोशी में भी वह अपने प्यार की वफाएं याद करता है. उसकी जिंदगी अब हर घड़ी और हर शाम अपने महबूब के लिए ही वह जीता है. और उसी के प्यार में वह अपनी सारी खुशियां लुटा देना चाहता है.
Miss You Shayari SMS – मिस यू शायरी एसएमएस
3) तुझे कहाँ अहसास यादें कितना तड़पाती हैं यादे दिलबर मजनू को सहरा में फिराती हैं.. मोहब्बत के जाम पी पी कर बहकते हैं ज़ाहीद किसी की याद फरहाद से वतन छुड़ाती हैं.. -Moeen
tujhe kahan ehsas yaden kitna tadpati hai
yaadein dilbar majnu ko sehra main firaati hai..
mohabbat ke jaam pi pikar bahakte hai jahid
kisi ki yad farhad se vatan chudati hai..
4) दिल का हर ज़ ख्म तेरी एक ताज़ा याद हैं खुश रखे खुदा तुझे लबों पर यहीं फरियाद हैं.. कोई हुआ आबाद वफा में सब कुछ छीन कर कोई लुटा कर चाहत में सब कुछ हुआ बरबाद हैं.. -Moeen
dil ka har za khm teri ek taaja yad hai
khush rakhe khuda tujhe labon per yahi fariyad hai..
koi hua aabaad wafa mein sab kuchh chhin kar
koi luta kar chahat mein sab kuchh hua barbad hai..
Miss You Shayari SMS की मदद से आशिक के दिल के सारे जग में जैसे हरे हो गए हैं. क्योंकि वह अपनी महबूबा की चाहत में अपने दिल का जहां आबाद करना चाहता है. लेकिन उसका यार उसके साथ ना होने की वजह से उसकी याद में वह अकेला ही लुट चुका है.
Miss You Shayari – मिस यू शायरी
5) देखा जो तुझे एक नज़र हुए तेरे गु लाम हैं सुबहों शाम लबों पर मेरे फकत तेरा नाम हैं.. राह तकना पहरों तेरी फिर तुझे तकना हर घड़ी याद कर के तुझे आहें भरना यहीं मेरा काम हैं.. -Moeen
dekha jo tujhe ek najar huye tere gu lam hai
subhaho sham labon per mere fakat tera naam hai..
raah takna pahro teri fir tujhe takna har ghadi
yad karke tujhe aahe bharna yahi mera kaam hai..
6) ना पूछो जाना बिन तुम्हारे मैं कैसे जिया.. घुट-घुट कर तेरी यादों का जहर है पीया..
na poochho jana bin tumhare main kaise jiya..
ghut-ghut kar teri yadon ka jahar hai piya..
Miss You Shayari की मदद से आशिक अपनी जुबान से हमेशा महबूब का नाम लेता है. जब से उसने अपनी दिलबरा को देखा है. वह हमेशा से उसी का हो चुका है. और इसी वजह से अब वह रात दिन बस उसी को सपनों में भी बुलाता रहता है.
Miss You Shayari 2 Line English – मिस यू शायरी 2 लाइन इंग्लिश
7) जिंदगी में खल रही है अब तेरी ही कमी.. रोता है दिल, आंखों में मेरी होती है नमी..
jindagi mein khal rahi hai ab teri hi kami..
rota hai dil, aankhon mein meri hoti hai nami..
8) धड़कनों में है तू, हर कहीं आए नजर.. बस गई है तू सांसों में मेरी इस कदर..
dhadkanon mein hai tu har kahin aaye najar..
bas gai hai tu saanson mein meri is kadar..
Miss You Shayari 2 Line English की मदद से आशिक को अब अपनी जिंदगी में बस अपनी दिलरुबा का इंतजार रहता है. और उसी की कमी अब अपनी जिंदगी में वह हमेशा महसूस करता है. उस की धड़कनों में अपने दिलरुबा की ही प्यार के गीत बजते रहते हैं.
Miss You Shayari Hindi 2 Line – मिस यू शायरी हिंदी 2 लाइन
9) बिछड़ कर तुझसे दिन रात रोया हूं.. हर घड़ी मैं तेरी ही यादों में खोया हूं..
bichhad kar tujh se din raat roya hun..
har ghadi mai teri hi yaadon mein khoya hoon..
10) हर घड़ी महसूस करता हूं तेरे वादों को.. समझा दो ना, इन तंग करती यादों को..
har ghadi mahsus karta hun tere wado ko..
samjha do na in tang karti yadon ko..
Miss You Shayari Hindi 2 Line की मदद से अपनी प्रेमिका की यादों को आशिक एक पल के लिए भी भुला नहीं पाता है. क्योंकि उसकी जहन में ही अपने दिलबर का इश्क बसा हुआ होता है. इसीलिए वह चाह कर भी उसकी यादों को अपने दिल से कभी मिटा नहीं पाता है.
Conclusion
आशिक अपनी महबूबा को जब भी अपने पास महसूस करता है. वो उसे Yaad Me Intezaar Karta Hun यह कहते हुए बहुत मिस करता है. और यह बात उसके महबूब से भी ज्यादा देर तक छिपकर नहीं रह सकती है.
हमारी इन Miss You Shayari -1 को सुनकर सपनों में भी अपनी महबूबा को अपने पास पाओ. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
मिस यू शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वा कल्याणी मॅम
शिरीन फ़रहाद की जुदाई का बहोत ख़ूब उदाहरण दिया आपने..👌👌
Superb .. lovely presentation
wow its soo gud .. very impressive content