Malaal Shayari -2: उनके साथ ना देने का मलाल जरूर सताएगा

malaal shayari : जब आपको अपना दिलबर छोड़ गया था, तो आप उस बात का बस  malaal ही करते रह गई थी. आपको उनके जाने का malaal नहीं था, या फिर उनके दिल तोड़ने का malaal नहीं था. आपको malaal यह था कि उसने आपसे कभी प्यार किया ही नहीं था.

और इसी वजह से वो बड़ी आसानी से आपका दिल तोड़कर चला गया था. आपको malaal इस बात का है कि वह आपसे दूर होकर भी आपकी चाहत को याद नहीं कर रहा है और आप तन्हाइयों में डूब गई हो. वह आपसे दूर तो हो गया है लेकिन आपसे किए गए सारे वादे, इरादे वो आप ही के पास छोड़ कर चला गया है.

वक़्त चल गया ये चाल क्या
मुझे खोने वाले अब मलाल क्या

हौसला हैं तो अब देख मुझे
तेरे बिन मेरा हैं हाल क्या

-Moeen

waqt chal gya ye chaal kya
mujhe khone wale ab malaal kya
hausala hai to ab dekh mujhe
tere bin mera haal kya

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन दर्द भरी शायरियों को Mr. Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुनकर आप उनके प्यार का मलाल मनाना छोड़ दोगी!

मेरा यार भी बड़ा कमाल था
वो हूरों का कोई जमाल था

कल शब जो मिला ख्वाब में
मुझे खोने का उसे मलाल था

-Moeen

mera yaar bhi bada kamaal tha
wo huron ka koi jamaal tha
kal shab jo mila khwab me
mujhe khone ka use malaal tha

और उसके फिर एक बार आपको अकेलेपन की खाई में धकेल दिया है. malaal meaning अगर आपको अपने किए पर पछतावा या फिर अफसोस हो रहा हो, तो उसे ही मलाल कह सकती हैं.

malaal-shayari-in-hindi-urdu-2
malaal-shayari-in-hindi-urdu-2

जब से आप के साथ ही नहीं आपका साथ छोड़ दिया है, तब से आपको बस malaal (2019) इसी फिल्म की याद आ रही है. और आप बार-बार movie देखते हुए खुद के नसीब को कोस रही हो. और साथ ही कई लोगों ने आपको बताया है कि इस फिल्म के malaal review भी अच्छे हैं और कई लोगों ने इसे पसंद भी किया है. इसी वजह से अब आप भी अपने दिल की तनहाइयों को मिटाने के लिए और उसके गम की यादें भुलाने के लिए ऐसे ही फिल्मों का सहारा ले रही हो.

मेरे दिल पर सितम करने का मलाल आप जैसे खुद्दार को कहा..?

जिस तरह से आपके दिलबर ने आप पर सितम किये है, उसकी सजा तो आप उसे हर हाल में देना ही चाहती हो. और उसकी सजा यही होगी कि आप उन्हें इस बद्दुआ से नवाजे कि वह भी अपना दिल किसी पर हम बैठे और उसका दिलबर भी उसे प्यार में धोखा दे दे.

मलाल करते हैं तुझे खोने का
सबब ढूंढते हैं जुदा होने का

जिसे ना थी कदर मेरे होने की
उसे क्या रंज मेरे ना होने का

-Moeen

malaal karte hai tujhe khone ka
sabab dhundte hai juda hone ka
jise na thi kadar mere hone ki
use kya ranj mere na hone ka

वह आपसे प्यार में जिस तरह से दूरी बनाए रखा था, आप तो यह बात समझ ही ना पाई थी कि वह आपसे चाहत नहीं, मन में आपके लिए नफरत लिए बैठा है. आपके दिल पर नहीं आपको बहुत तड़पाया है. उसे तो आपकी किसी भी बात जरा भी यकीन नहीं था. और इसी वजह से वह आप पर जो जुल्म करता रहा, उस बात का उसे शायद ही कोई मलाल होगा.

क्योंकि आप जानती हैं कि मलाल उस बात का किया जाता है जिसकी वजह से वह इंसान कुछ सोच रहा हो. बिना सोचे किसी पर कोई सितम किया जाए तो उस बात का कैसा अफसोस? शायद कुछ इस तरह का ही सिला आपको अपने महबूब से मिला है.

दिल तोड़ने का मलाल नहीं था यारों, मेरे बाद किसी और के दिल से खेलने का है..

जब इंसान कोई गलती कर देता है और उस गलती को अगर वह दिल से मान भी लेता है तो हो सकता है कि उसने वह गलती जानबूझकर ना की हो. क्योंकि उसके दिल में उस गलती का मलाल, पछतावा जरूर रहता है. और इस वजह से वह उस गलती से कोई सीख लेने की भी जरूर कोशिश करता है. लेकिन कभी-कभी यह जरूरी नहीं होता कि इंसान जानबूझकर गलती करता ही नहीं.

best-malaal-sad-shayari-images-2021-collection-3
best-malaal-sad-shayari-images-2021-collection-3

क्योंकि इस बात का आपको बहुत अच्छा सिला मिल चुका है. आपके महबूब अपने आप पर जो जुल्म किया है, वह तो यही बता रहा है कि उसने आपको प्यार के जाल में ही फसाया था. और आपसे जानबूझकर दिल चुरा कर उसे तोड़ दिया है. क्योंकि जब से वह आपको छोड़कर चला गया है, उसे इस बात की कोई भी फिक्र नहीं है कि आप किस तरह से अपने दिन काट रहे हो.

उसे तो इस बात का भी मलाल नहीं है कि आप अपनी जिंदगी जीना चाहती भी हो या नहीं. लेकिन आपको इस बात का दर्द नहीं हुआ कि उसने आपका दिल तोड़ा है. आपको तो सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ जब वह आप को तनहाई में अकेला छोड़कर किसी दूसरे के साथ खुशियां मना रहा था. आप बस इसी सोच में डूबी रही हो कि आखिर वह इतना खुद्दार कैसे हो सकता है?

अब और कितना मलाल मनाऊंगी मैं, यह टूटा दिल अब थोड़े ही जुड़ने वाला है…

अब तो आपको जिस तरह से उनके जाने का गम हो रहा था, उससे भी ज्यादा मलाल उनके साथ जिंदगी क्यों गुजारी इसका हो रहा है. क्योंकि आपकी जिस कातिल निगाहों ने उनके दिल को चुराने का जिम्मा लिया था, अब वही निगाहें उन्हें एक बार देखने के लिए भी राजी नहीं है.

हमारा बिछड़ना इत्तेफाक नहीं
ये रकीबों की कोई चाल हैं

मेरे जज़बात को ना समझने वाले
मुझे अब तक इस का मलाल हैं

-Moeen

humara bichdna ittefaq nhi
ye rakibo ki koi chaal hai
mere jazbat ko na samjhne wale
mujhe ab tak iss ka malaal hai

जिन चूड़ियों ने आपके दिल की धड़कनों को चुराया था, वो चूड़ियां अब बस उनके ख्यालों में ही खनक रही है. जो बातें आपकी नींद चुराती थी, अब तो अक्सर आपके सपनों में भी आकर आपको सताने लगी है. शायद इससे पहले आपको तन्हाई का ऐसा तार्रुफ़ कभी नहीं हुआ था. जिस तरह के दर्द से आपका सामना हो रहा है शायद ऐसा दर्द आपने जिंदगी में पहली बार महसूस किया है.

आपकी तो निगाह है अब उनके भूले से चेहरे को भुला भी नहीं पा रही है. लेकिन साथ ही आप यह भी सोच रही है कि अगर उन्हें ही कोई मलाल नहीं है इस बात का, तो आप क्यों रंजना रही है. और इसी वजह से अब आपने भी अपने दिल को संभाल लेना सीख लिया है.


malaal shayari in hindi urdu


किस तरह के मलाल-ए-रंजिश की
बात कर रहे आप..

भुगतते रहे हम और
सितम करते रहे आप..


kis tarah ke malaal e ranjish ki
baat kar rahe aap..
bhugatate rahe ham aur 
sitam karte rahe aap…



best malaal sad shayari images collection

मलाल नहीं था हमें,
जो वो हमसे दूर हो गये थे..

दर्द तो तब हुआ, जब वो
दूर होकर भी खुश हो रहे थे…


malaal nahin tha hamen,
jo vo humse dur ho gaye the..
dard to tab hua, jab vo 
dur hokar bhi khush ho rahe the…


malaal shayari in urdu hindi thoughts, status, quotes


तार्रुफ़ हो गया हमारा तनहाई से,
दर्द ने इत्तिला कर दिया हमें..

खुशियों के लिए तपड़ते रहें नैन,
बस मलाल रहेगा आपके जानेका हमें..


taarruf ho gaya hamara tanhai se,
dard ne ittila kar diya hamen..
khushiyon ke liye tadap rahe nain,
bas malaal rahega aapke jaane ka hamen…

malaal-shayari-in-urdu-hindi thoughts-status-quotes-4
malaal-shayari-in-urdu-hindi thoughts-status-quotes-4


दोस्तों, हमारी इन दर्द से भरी सैड शायरियों ने आपके ही दिल की दास्तां-ए-मलाल बयां की हो, तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताइएगा.


इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.

6 thoughts on “Malaal Shayari -2: उनके साथ ना देने का मलाल जरूर सताएगा”

  1. Bahut sundar recording aur sath hi music bhi

    Images to awesome hain koi jawab nhi unka website bhi itani lubhavanI lag rahi ki kya kahe ।

Leave a Comment