Malaal Shayari : दोस्तों, अगर आपको किसी बात पर मलाल हो तो आप अपने चहेते इंसान से जरूर कह देना. क्योंकि दिल में अगर malaal बाकी रह गया, तो वह आपकी चाहत के बीच भी आ सकता है. कुछ इसी तरह malaal का माहौल मैं अपने दिल में महसूस कर रहा हूं.
ना हो तुझे कोई मलाल
-Moeen
मुझसे बिछड़ते हुए
हमने देखे हैं टूटते कई
सितारों को उभरते हुए
na ho tujhe koi malal
mujhse bichdte huye
humne dekhe hai tutate kai
sitaron ko ubharte huye
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन दर्द भरी Malaal शायरियों को Mr. Sanjay Masnewar इनकी आवाज़ में सुनकर आपके दिल का मलाल ही सुनाना चाहोगे!
जैसे अब मैं कुछ अधूरे सपने लेकर ही जी रहा हूं. अब तो मुझसे ये mallal दिल में रखा नहीं जाता. और इस वजह से अब इसे मैं मेरे अपने, यानी कि आपको सुनाना चाहता हूं. यहां मैं आपको mallal इस शब्द का मतलब बताना चाहूंगा. malaal meaning किसी बात का दुख, रंज या फिर पछतावा भी कह सकते हैं.
इससे पहले कि मैं आपसे कुछ कहूं, malal पर मुझे एक बहुत ही हसीन शायरी याद आ रही है दोस्तों. आपकी इजाजत से पेश करना चाहूंगा. अर्ज करता हूं कि,
तु मेरा ना होने का
-Sanjay
मलाल नहीं..
बस अब तेरे अलावा
कोई ख्याल नहीं..
tu mera na hone ka..
malaal nhi
bas ab tere alawa
koi khayal nhi
वाह दोस्तों, यह शायरी आपके दिल को छू गया होगी, है ना! ये शायरी सुनने के बाद शायद आपके दिल में भी किसी बात के लिए कोई malal नहीं रहेगा. कुछ इसी तरह का मलाल मेरे दिल में है, जबसे मैं अपने यार से बिछड़ गया हूं.
शायद यह अफसोस उससे दिल की बात ना कर पाने का है या फिर मेरे खुद के अरमानों को मैंने ही खुद दबा दिया है. लेकिन दिल का जो बोझ है वह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो बस इन शायरियों के अंदाज से ही मैं अपनी रंजिशे से आपके सामने पेश करना चाहूंगा दोस्तों…
जब वो ही मेरे नहीं है, तो मैं मलाल (malaal) करूं किस बात का..
जब उससे मुझे प्यार ही नहीं था तो वह मुझसे यू टकराई ही क्यों? जब उसे कोई वफा ही नहीं करनी थी, तो उसने मिलने का वादा किया ही क्यों? इस तरह के कई मलाल लिए मैं बैठा रहता था उन दिनों. लेकिन उसकी तरफ से मेरे लिए कोई गिला शिकवा भी तो नहीं था.
You may like this : Malaal Shayari -2
और मैं था ही पहले से नादान और सीधा इंसान. तो मैं कैसे जान जाता उसके दिल की हालात. लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, मेरे भी दिल के हालात सुधरते गए. और अब तो उसके जाने का भी अफसोस नहीं होता. और ना ही उसके प्यार ना मिलने का कोई पछतावा होता है.
अब अगर वह मेरा है ही नहीं, तो मैं उसके लिए क्यों मेरा वक्त जाया करूं. अब तो मैंने किसी भी तरह का रंज मनाना बंद कर दिया है. ना अब मेरा कोई मैखाना है, और ना ही अब मैं किसी नशे में हूं..!
प्यार होने का मलाल किसे है साहब, रंजिश तो बस एक तुमसे ही चाहत होने की है..
जब हुई थी मुझे तुमसे मोहब्बत, तो मैं खुशी के सातवें आसमान पर उड़ रहा था. मेरे दिल पर मेरा जरा सा भी काबू नहीं रह पाता था. तुम्हारे साथ मैं कुछ पल बिता लूंगा, तुम्हारी जुल्फों को सवार लूंगा, तुम्हारी बालों की महक मेरे जेहन में बिठा लूंगा, कुछ इस तरह से मैं अपने ही खयालों में खोया रहता था.
वो सोचती होगी मुझे तन्हाई में
-Moeen
कितना बचकाना सा ये खयाल हैं
महफिलों में मेरा मज़ाक उड़ाने वाले
तेरे बिछड़ने का मुझे मलाल हैं
wo sochti hogi mujhe tanhai me
kitna bachkana sa ye khayal hai
mahfilon me mera majak udane wale
tere bichdne ka mujhe malaal hai
लेकिन मेरे ख्वाब तो आखिरकार ख्वाब ही रह गए. मेरे सपनों में देखी हुई तेरी तस्वीर को मैं यूं निहारता ही रह गया. तुम्हारी उस तस्वीर को मैं अपने सपनों में भी गले से ना लगा पाया. मुझे तुमसे प्यार हुआ था, यह मेरे दिल का दुख नहीं है. रंज तो इस बात का है कि मुझे बस एक तुम से ही चाहत हुई थी. और वह भी पूरी होने की कगार पर ही आधी अधूरी रह गई थी.
Read more : Malaal Shayari -3
दूर जाकर ही मलाल होगा, तुम्हें मेरी चाहत का..
उसके प्यार में अब मुझे कोई गिला नहीं है. उससे मोहब्बत तो हुई थी लेकिन मुलाकात ना हो पाई इस बात का भी कोई मलाल नहीं है. वो बेवफा है बात को भी मैं नहीं मानता. लेकिन मुझे इस बात की जरूर खबर है कि वह जब मुझसे दूर होगी, तो उसकी आंखों में भी वही आंसू होंगे, जो मेरे थे.
उसकी दिल को भी वही दर्द होगा, जो मेरे सीने में मैंने छुपाया था. अब तो मैं बस एक ही ख्वाहिश लिए बैठा हूं कि वह जहां भी रहे खुशहाल रहे. उसे मैं ख्वाबों में भी जो खुशियां ना दे पाया, खुदा उसके दामन को उन से भर दें. मुझे यह भी यकीन है कि एक न एक दिन उसे मेरी सच्ची चाहत का एहसास जरूर होगा.
उस दिन तुम मेरी मोहब्बत को रो-रो कर बुलाओगी. तेरे हाथों की मेहंदी भी जैसे फीका रंग दिलाएगी. तेरे हाथों के कंगन भी तुझसे रूठ जाएंगे. तेरा दिल बार-बार बस मेरा ही नाम दोहराएगा. लेकिन तब तेरे दिल को यह मलाल होगा कि मैं तेरा ना हो पाऊंगा.
malaal shayari hindi urdu quotes
दिल में मेरे अब
-Sanjay
और कोई मलाल नहीं..
जब तुम मेरे हो ही नहीं
तो अब कोई सवाल नहीं..
dil mein mere ab
aur koi malal nahin..
jab tum mere ho hi nahin
to ab koi sawal nahin…
best sad shayari collection, latest hindi shayariyan
मलाल ये नहीं था की
-Sanjay
मोहब्बत तुम से थी..
दरअसल मलाल ये है की,
मोहब्बत सिर्फ तुम से ही थी..
malal ye nahin tha ki
mohabbat tumse thi..
darasal malaal ye hai ki,
mohabbat sirf tum se hi thi…
malaal beautiful sad shayari image | whatsapp status, thoughts, poetry
तेरे सच्चे प्यार का अहसास
-Malaal
एक दिन उसे भी होगा..
तेरे दूर जाने का
मलाल उसे भी होगा..
tere sacche pyar ka ehsas
ek din use bhi hoga..
tere dur jane ka
malal use bhi hoga..
दोस्तों हमारी पेनफुल, दर्द भरी शायरियों को सुनकर आपके दिल का मलाल दूर हो गया हो, तो हमें कमेंट करते हुए जरूर बताइए!
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
एकदम सटीक, कातिल आवाज़ और हरकते दर्द मानों एक एक शब्द से झलक रहा हो।संजय जी हम तो आपकी आवाज के दीवाने हो गए। आंखरी शायरी ने दिल छू लिया।
वाह संजू जी,
इन शायरियों को सुनकर सचमें ऐसा लगा, जैसे आपने भी अपने दिल में कोई रंज जरूर छिपा रखा है..