Mahakal Shayari In Hindi -2: Devotional Status

Mahakal Shayari In Hindi : श्री महादेव को सारे जगत में पूजा जाता है. महाकाल के भक्तों को दुनिया में हमेशा ही मान्यता होती है. इसी वजह से हर कोई श्री महाकाल की भक्ति में ही तल्लीन होना चाहता है. एक तरह से जो भी महाकाल का भक्त होता है.

वह किसी भी चीज से कभी डरता नहीं है. फिर चाहे उसके सामने साक्षात मृत्यु ही क्यों ना प्रगट हो जाए! लेकिन फिर भी वह खुद को कभी कमजोर नहीं समझता है. क्योंकि उसके साथ जगत की सबसे बड़ी शक्ति जो होती है. इस सृष्टि के रचयिता और पालनकर्ता के आशीर्वाद का हाथ ही उसके सर होता है. तब वह खुद को सबसे ज्यादा शक्तिशाली समझता है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन महाकाल शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज में सुनकर भोले बाबा के भक्त जरूर बन जाओगे!

यही बात आज की Mahakal Shayari In Hindi की मदद से हम आपको बताना चाहते हैं. ताकि आप भी भोले बाबा की शरण में आसानी से जा सको. और Devotional Status की मदद से उन्हीं के चरणों में अपनी जिंदगी सौंपते हुए उनके भक्त हो सको. क्योंकि उनकी शरण के अलावा दुनिया में और कोई भी चीज महान नहीं होती है.

Table of Content

  1. Mahakal Shayari
  2. Mahakal Shayari In Hindi
  3. Mahakal Shayari In English
  4. Mahakal Shayari Image
  5. Mahakal Shayari Status
  6. Conclusion

Mahakal Shayari

1)

मत उलझना हमसे
महाकाल के हम भक्त हैं..

नहीं छू सकती मौत भी हमें
यह हमारा वक्त है..

#हर हर महादेव

-Santosh

mat ulajhna humse
mahakal ke ham bhakt hai..

nahi chhu sakti maut bhi hamen
yah hamara waqt hai..

जो भी श्री महाकाल का भक्त होता है. उनका तो साक्षात काल भी कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता है. क्योंकि श्री महादेव के असीम शक्ति की ताकत पूरी दुनिया जानती है. और सारे जगत में उनके ही नाम का डंका हमेशा बचते रहता है.

इसी वजह से श्री महाकाल के भक्त सारी दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होते हैं. वह खुद तो किसी से कभी भी उलझते नहीं है. लेकिन अगर कोई भी उनसे जरा भी पंगा ले. तो वे उसे महाकाल की भक्ति की ताकत बता देते हैं. क्योंकि महादेव की भक्ति में ही ऐसी अलौकिक शक्ति होती है. जो हमेशा उसका अच्छा समय ही लाती है.

2)

शायरों के है हम बादशाह
हर कलाम लिखते खानदानी है..

तारीफ क्या करें खुद की
हम पर महाकाल की मेहरबानी है..


#जय भोलेनाथ

-Santosh

shayaron ke hai hum baadshah
har kalaam likhte khandani hai..

taarif kya kare khud ki
hum par mahakal ki meherbani hai..

Mahakal Shayari की मदद से भगवान महादेव की तारीफ करना चाहोगे. जिस तरह से कोई शायर अपने दिल की बातों को लिखता है. उसका अंदाज हमेशा ही शायराना हो जाता है. वह अपने खुद के लिखे हुए कलाम की कभी तारीफ नहीं करना चाहता है. क्योंकि वह खुद को इस काबिल ही नहीं समझता है.

लेकिन फिर भी वह अपने भोले भाले मन से यह बात जरूर कुबूल करता है. वह श्री महाकाल का भक्त होता है. और इस बात का उसे बहुत ज्यादा अभिमान भी होता है. क्योंकि जिस तरह से वह महादेव की तारीफ में चंद पंक्तियां लिखता है. वह अपने आप ही उसकी शायरी का रूप ले लेती है.

Mahakal Shayari In Hindi

Mahakal Shayari In Hindi
Mahakal Shayari In Hindi
3)

भस्म किया है धारण जिसने
काफी है नाम चंडाल का..

यही है पहचान उनकी,
पुजारी हूं मैं महाकाल का..

-Santosh

bhasm kiya hai dharan jisne
kafi hai naam chandal ka..

yahi hai pahchan unki
pujari hoon main mahakal ka…

महाकाल के भक्त सिर्फ उसके नाम से ही पहचाने जाते हैं. उन्हें ना किसी बात की कभी कोई फिक्र होती है. और ना ही कोई परेशानी उन्हें कभी सताती है. यह तो वह सिर्फ श्री महादेव की कृपा के फलस्वरूप ही हो रहा है ऐसा मानते हैं. और इसी वजह से उनके जीवन में हमेशा वह समाधानी होते हैं.

उनकी भक्ति में वह खुद इतने मशगूल होते हैं. उन्हें अपने किसी भी काम की कोई फिक्र नहीं होती है. और ना ही कभी भी किसी के सामने अपने किसी बात का जिक्र करते हैं. उन्हें बस अपने महादेव की भक्ति का मार्ग ही सबसे अच्छा लगता है. और इसे छोड़ वे कभी कुछ नहीं मांगते.

4)

बरसों से रो रहा है किस्मत पर
भविष्य भी उसके हाथ आ जाए..

नहीं है जिसका दुनिया में कोई
महाकाल उसके साथ हो जाये..

#जय महाकाल

-Santosh

barso se ro raha hai kismat per
bhavishya bhi uske hath aa jaaye..

nahin hai jiska duniya mein koi
mahakal uske saath ho jaaye..

Mahakal Shayari In Hindi को सुनकर अपने भक्ति को ही अपनी शक्ति बनाना चाहोगे. क्योंकि जब भी कोई श्री महादेव की शक्ति को अपनाता है. तब हर कोई इस दुनिया में जैसे शक्तिशाली बन जाता है. क्योंकि उसके साथ श्री महाकाल के आशीर्वाद का ही खुद हाथ होता है. तब वह दुनिया की किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हट सकता है. और ना ही उसके लिए कोई भी काम बहुत ज्यादा बड़ा होता है.

कई बार लोग अपने नसीब को हमेशा कोसते रहते हैं. क्योंकि वह कभी भी खुद पर भरोसा नहीं करते हैं. और ना ही वह कभी श्री महादेव की भक्ति में लीन होते हैं. ऐसे लोगों को कम से कम एक बार महाकाल के भक्ति में तल्लीन होना ही चाहिए. क्योंकि जो दुनिया में कुछ नहीं पाता है. अगर उसने भगवान शिवजी को पा लिया. तो वह जिंदगी जीत पाता है.

Mahakal Shayari In English

Mahakal Shayari In English
Mahakal Shayari In English
5)

क्या देखेगा कोई चांद में
चेहरा अपने महबूब का..

सिर पर खुद चांद है बना
दास मेरे महाकाल का..

-Santosh

kya dekhega koi chand me
chehra apne mehboob kaa..

sir par khud chand hai banaa
daas mere mahakaal kaa..

अपने भगवान और गुरु जी श्री महादेव की शक्ति का कोई भक्त वरना नहीं नहीं कर सकता है. क्योंकि उनकी महिमा इतनी अगाध होती है. उनके सामने कोई भी दुख फिर चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों ना हो. उस दुख का कोई भी अस्तित्व ही नहीं रहता है. जैसे वह दुख खुद ही सुख में बदल जाता है.

क्योंकि उस दुख पर जब भी श्री महादेव की कृपा बरसती है. तब संसार के सभी प्राणी उन दुखों से दूर हो जाते हैं. और कोई भी अगर अपनी चहेते इंसान का चेहरा ही किसी चांद में देखकर गुरूर फरमाता है. तो उसे भी हम इस बात को बताना चाहते हैं. वह चांद खुद ही हमारे बाबा महाकाल के सिर पर विराजमान होता है.

6)

नहीं है परवाह दौलत की,
बस एक शौक प्यारा है..

दीवाने हैं महाकाल के,
चमत्कार उनका न्यारा है..

nahin hai pervah daulat ki
bus ek shauk pyara hai..

deewane hain mahakal ke
chamatkar unka nyara hai..

Mahakal Shayari In English की मदद से दुनिया के किसी भी चीज की परवाह नहीं करना चाहोगे. क्योंकि अगर कोई मेरे श्री भगवान महादेव की भक्ति में एक बार खुद को मशगूल कर दे. तब वह जैसे खुद की जिंदगी को भी भूल जाएगा. और उसे किसी भी तरह से किसी बात का स्मरण ही नहीं रहेगा.

वह खुद भी अपने आप को भुला सकता है. क्योंकि उनके दीवानेपन का साया ही कुछ इस प्रकार होता है. जब भी उनके कृपा की दृष्टि हमारे और होती है. तब जैसे हम खुद को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर पाते हैं. और हमें किसी भी बात की कभी कोई कमी महसूस नहीं होती है.

Mahakal Shayari Image

7)

दिल में मेरे बसे है वो, आंखों में
भी सिर्फ उनका चेहरा है..

क्यों डरूं मैं किसी से, जब सर पर
मेरे भोले बाबा का पहरा है..

dil mein mere base hai vah, aankhon mein
bhi sirf unka chehra hai..

kyon daru main kisi se, jab sar per
mere bhole baba ka pehra hai..

जब कोई इंसान अपने दिल की बात को किसी दूसरे से जाहिर नहीं कर पाता है. अगर वह उस बात को अपने भगवान श्री महाकाल से एक बार कह दे. तो उसके दिल में आने वाले सारे दुखों का जैसे नाश हो जाता है. और वह दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर और सुखी मनुष्य बन सकता है.

एक तरह से उस पर भोले बाबा की कृपा दृष्टि का आशीर्वाद ही मिल जाता है. लेकिन इसके लिए उस इंसान को अपने तन मन और धन से श्री महाकाल की पूजा अर्चना करनी होगी. उन्हें अपने दिल की हर धड़कन में बसाना होगा.

8)

घबराता नहीं मैं जिंदगी में
कभी भी काल से..

नहीं है कोई भी बड़ा मेरे
श्री महाकाल से..

ghabrata nahin main jindagi mein
kabhi bhi kaal se..

nahin hai koi bhi bada mere
shri mahakal se..

Mahakal Shayari Image की मदद से काल का डर भी अपने मन से निकल जाएगा. क्योंकि श्री महाकाल का जो भी भक्त होता है. हो दुनिया की किसी भी बड़ी ताकत से कभी भी नहीं घबराता है. फिर चाहे वह ताकत खुद मृत्यु हुई उसके सामने क्यों ना ले आए. लेकिन फिर भी वह महादेव का नाम जपते हुए उसे भी वापस लौटा सकता है.

अगर वह अपने मन में भगवान महादेव की आराधना करते हुए किसी भी कार्य को करता है. तो उसका वह कार्य हमेशा ही सफलता की ओर ही जाता है. उससे बड़ा भक्त इस दुनिया में कभी भी नहीं हो सकता है. क्योंकि वह दुनिया की सबसे बड़ी ताकत श्री महाकाल का भक्त होता है.

Mahakal Shayari Status

9)

कह दो जाकर जन्नत से, हम
उसके मोहताज कहां..

डमरू वाले बाबा के सामने
किसी की औकात कहां..

#हर हर महादेव

kah do jakar jannat se ham
uske mohtaj kahan..

damroo wale baba ke samne
kisi ki aukat kahan..

अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी में जन्नत पाना चाहता है. तो उसे सबसे पहले महादेव श्री महाकाल को प्रसन्न करना होगा. क्योंकि हर तरह की खुशी और गम श्री महादेव के ही आशीर्वाद से होते हैं. और किसी भी इंसान को अगर जन्नत में स्थान चाहिए होता है.

तब भी उसे श्री महाकाल ही उसे प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. क्योंकि हमारे श्री महादेव महाकाल के शक्ति के सामने जन्नत की भी कोई औकात नहीं होती है. चाहे उस इंसान को अगर नरक से बाहर भी जाना पड़े. तब भी उसे भोले बाबा के आशीर्वाद के बगैर यह मुमकिन नहीं होता है.

10)

कहे कोई सबसे अलग
या कोई हमें ना माने..

भक्त हैं महाकाल के हम
तांडव करना भी जाने..

kahe koi sabse alag
ya fir koi hamen na mane..

bhakt hai mahakal ke hum
tandav karna bhi jaane..

Mahakal Shayari Status की मदद से अपने भक्ति का परिचय सभी को देना चाहोगे. क्योंकि अगर कोई महादेव का भक्त होता है. तो वह किसी भी बात को कभी भी अपने मन में डर नहीं बस आता है. वह खुद ही अपने भक्ति के जोर पर जिंदगी में जो चाहे वह प्राप्त कर सकता है. और उसे रोकने वाला भी इस दुनिया में कोई नहीं होता है.

क्योंकि वह खुद ही सबसे बड़े डमरू वाले बाबा की शरण में होता है. और उसे हमेशा ही महाकाल की ताकत का अंदाजा होता रहता है. इसीलिए वह खुद भी दूसरों को महाकाल के शरण में आने के लिए कहता रहता है. और साथ ही उसे समय आने पर महाकाल की तांडव नृत्य का भी पता होता है. लेकिन वह अपनी जिंदगी में ऐसी नौबत ना आने के बारे में ही सोचता है.

Conclusion

दोस्तों अपने जीवन में हम हमेशा ही सुख और शांति चाहते हैं. लेकिन कभी हम दूसरों के सुख के बारे में सोचते नहीं है. यही बात हमें आज की Devotional Status की मदद से सीखनी चाहिए. क्योंकि देवों के देव महादेव हम सबके जीवन की रक्षा करते हैं. लेकिन उन्होंने खुद विष का प्याला पी लिया था. इसी वजह से हमें खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचना चाहिए.

हमारी इन Mahakal Shayari In Hindi -2 को सुनकर आपके दिल में भी महादेव के लिए भक्ति जाग जाए. तो हमें comment area में comments जरूर करें.

महाकाल शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Mahakal Shayari -1: Lord Shiva Quotes in Hindi
  2. Mahadev Shayari -3: Jay Mahakal Status In Hindi
  3. Mahadev Shayari In Hindi -4: Mahashivratri Quotes

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

6 thoughts on “Mahakal Shayari In Hindi -2: Devotional Status”

  1. वाह वा वृषाली मॅम
    महाकाल की इन शायरियों को सुनकर तो हर कोई महाकाल की कृपादृष्टि के लिए उत्सुक रहेगा..

    #हर हर महादेव..😊👌👌

  2. वाह!! वृषाली मॅम..
    बहुत उमदा पेशकश… संतोष सर द्वारा लीखी गई इन नायाब महाकाल शायरीयां आपकी मधुर आवाज और बेहतरीन अंदाज में सून कर वाकई उनकी शक्ती का अनुभव हुआ .. बहुत खूब!!
    अकाल मृत्यु मरता काम करता जो चंडाल का …
    काल उसका क्या बिगाड़े भक्त जो महाकाल का…
    शुभेच्छा!
    – कल्याणी

Leave a Comment