Mahadev Shayari : दोस्तों भोलेनाथ की नजर से दुनिया का कौन प्राणी छुप सका है. और अगर कोई अत्याचारी उन्हीं के होते हुए भी किसी पर कोई अन्याय करता है. तो वह महादेव के रोष का जरूर कारण बनेगा. और यह बात कोई नहीं चाहेगा कि भोलेनाथ जी हम पर क्रुद्ध हो. क्योंकि उनके क्रोधित होने पर उनकी तीसरी आंख जरूर खुल जाती है. लेकिन इसके विपरीत हम Mahadev Shayari के साथ हमेशा उनका ही गुणगान करना चाहते हैं.
साथ ही क्या आप जानते हैं कि भोलेनाथ का तांडव नृत्य क्या है? श्री महादेव के दो तरह के तांडव नृत्य माने जाते हैं. एक तो वह तब करते हैं जब हो सबसे ज्यादा क्रोधित होते हैं. और जब वे इस तरह से क्रोधित होकर तांडव करते हैं. तब उनकी तीसरी आंख भी खुल जाती है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन महादेव शायरियों की गूंज को Avalokita Pandey इनकी आवाज में सुनकर भोलेनाथ के अस्तित्व का आभास होग!
और तब उनके सामने जो भी चीज होती है. वह जलकर भस्म हो जाती है. लेकिन दूसरा तांडव नृत्य वे खुश होकर करते हैं. और जब वह इस तरह से आनंद में तांडव करते हैं तो नटराज कहलाते हैं. आज यह सारी बातें Jay Mahakal Status In Hindi की मदद से आपके सामने पेश कर रहे हैं.
Table of Content
- Mahadev Shayari Status
- Mahadev Shayari In Hindi
- Mahadev Shayari In English
- Mahadev Shayari Image
- Mahadev Shayari
- Conclusion
Mahadev Shayari Status – महादेव शायरी स्टेटस
1) जब से मैंने महादेव की पायी छाया उसने बदली तकदीर और मेरी काया.. मिले आपको भी प्रभु की ऐसी माया जिसमें आपका सुख हो समाया.. -Sagar
jab se maine mahadev ki paayi chhaya
usne badli takdeer aur meri kaya..
mile aapko bhi prabhu ki aisi maya
jismein aapka sukh ho samaya..
दोस्तों महादेव के आशीर्वाद की छाया तो हर कोई चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है? हम आपको बताना चाहते हैं कि महाशिवरात्रि मनाने पर हर कुंवारी लड़की को अपना इच्छित वर तुरंत मिल जाता है.
और जो लड़के कुंवारे होते हैं उनकी शादी अपनी पसंदीदा लड़की से हो जाती है. इसी वजह से हर किसी को महाशिवरात्रि का उपवास जरूर करना चाहिए. और इसी के साथ सावन में आने वाली महाशिवरात्रि का बहुत ज्यादा महत्व होता है.
2) हे जटाधारी महादेव गंगा को तूने सिर पर धारा.. लेकर जगत का सब भार तूने कैलाश पर अपना घर बसाया.. -Vrushali
hey jatadhari mahadev
ganga ko tune sir per dhara..
lekar jagat ka sab bhar tune
kailash per apna ghar basaya..
Mahadev Shayari Status की मदद से भगवान भोलेनाथ के शक्ति का स्मरण करोगे. और उन्होंने ही अपनी जटाओं पर माता श्री गंगा को धारण किया है. क्या आप जानते हैं गंगा शिवजी की जटा में कैसे आई?
जब भगीरथ ऋषि ने गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर लाने के लिए कठोर तपस्या. तब गंगा पृथ्वी पर आने के लिए तैयार तो हुई. लेकिन उसके प्रवाह को पृथ्वी सह नहीं सकती थी. और इसी वजह से महादेव ने गंगा को अपने सिर पर धारण कर लिया. और उसकी सिर्फ एक ही धारा को भगीरथ के पीछे-पीछे पृथ्वी पर छोड़ दिया.
Mahadev Shayari In Hindi – महादेव शायरी इन हिंदी
3) भोले शंकर ज्योति से राहत मिलेगी मन में हमेशा शांति पलेगी.. आओ चले शिवशम्भु के मंदिर जहाँ जीवन की सच्चाई पता चलेगी.. -Vrushali
bhole shankar jyoti se rahat milegi
man mein hamesha shanti palegi..
aao chale shiv shambhu ke mandir
jahan jivan ki sacchai pata chalegi..
हम जानते हैं कि वह भगवान महादेव ही है जिन्होंने इस ब्रह्मांड को जीवन दिया है. और वे ही अपनी शक्ति के बलबूते पर ब्रह्मांड की सारी बातें चलाते हैं. वही हर जीवित प्राणी के जीवन का कारण है. हमें अपना संपूर्ण जीवन महादेव के भक्ति में लगा देना चाहिये.
क्योंकि उन्हीं के गुणगान से हम अपने जीवन को सफल एवं समृद्ध कर सकते हैं. उन्हीं के भक्ति में तल्लीन होकर हम जिंदगी का सुख पा सकते हैं. उन्हीं के स्मरण से हम अपने मन को शांति दिला सकते हैं. और इसी वजह से हमें हर रोज भोलेनाथ जी के मंदिर जरूर जाना चाहिए. ताकि हम अपनी जिंदगी की सच्चाई को अच्छी तरह से जान पाए.
4) कोई क्या बुरा सोचें हमारा जो कुछ हम कर पाएं है.. है मेहेरबानी महादेव की उन्हीं का आशीर्वाद लेकर आए हैं.. -Vrushali
koi kya bura soche hamara
jo kuchh ham kar paye hain..
hai meherbani mahadev ki
unhin ka aashirwad lekar aaye hain..
Mahadev Shayari In Hindi की मदद से अपने भगवान श्री महादेव का तहे दिल से स्मरण करोगे. क्योंकि हम जानते हैं कि आज हम जो कुछ भी है. उसके पीछे हमारे श्री भगवान भोलेनाथ जी का आशीर्वाद ही है. क्योंकि यह जिंदगी उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी नहीं है. हम अपने जीवन में उनकी सहमति के बिना कुछ भी नहीं पा सकते हैं.
ना ही हम उनकी इच्छा के विरुद्ध सास भी ले सकते हैं. क्योंकि श्री भोलेनाथ की हमारे जीवन और मृत्यु का कारण होते हैं. हमेशा वही के मेहरबानी और आशीर्वाद को लेकर ही हमें जिंदगी जीना होता है. इसी वजह से कोई भी हमारा कितना भी बुरा सोचे. वह असल में हमारा कुछ भी बुरा नहीं कर पाता है.
Mahadev Shayari In English – महादेव शायरी इन इंग्लिश
5) पूरी कायनात हो जिनकी शरण में नमन है महादेव के चरण में.. हम तो है शंकर के चरणों की धूल होते है हम उनके दर्शन को व्याकुल.. #जय जय शिवशंकर -Sagar
puri kaynat ho jinki sharan mein
naman hai mahadev ke charan mein..
ham to hai shankar ke charanon ki dhul
hote hain ham unke darshan ko vyakul..
सृष्टि का हर प्राणी महादेव की शरण में ही हमेशा लील होता है. वह श्री महाकाल के रुद्रावतार को देखकर हमेशा उनको ही शरण जाना चाहता है. क्योंकि उसे पता होता है कि अगर एक बार श्री महादेव की तीसरी आंख खुल जाए. तो सृष्टि का कोई भी प्राणी नहीं बचेगा.
इसी वजह से उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूरी कायनात में जैसे और लग जाती है. और उनके ही नमन के लिए आज हम यह लेकर आए हैं. हम तो श्री महादेव के चरणों की धूल समान होते हैं. इसी वजह से हम उनकी किसी भी लीला को कभी समझ नहीं पाते हैं.
6) जिंदगी ना कभी किसी की हो पाएगी, ना पाप कभी धो पाएगी.. हे महादेव, मोहब्बत तुमसे लफ्जों में कभी जाहिर ना हो पाएगी..
jindagi na kabhi kisi ki ho payegi,
na paap kabhi dho payegi..
he mahadev mohabbat tumse lafzon mein
kabhi jahir na ho payegi..
Mahadev Shayari In English को सुनकर भोलेनाथ से मोहब्बत हो जाएगी. यही एक सच्ची चाहत होती है. जब आप श्री महादेव के चरणों में लीन होकर उनकी पूजा करते हैं. और तहे दिल से उनकी भक्ति करते हुए सिर्फ एक उनसे ही मोहब्बत करते हैं.
क्योंकि हम सभी को पता होता है कि हम अगर आज जिंदगी जी रहे हैं. तो उसकी सच्ची वजह भी श्री महादेव ही होते हैं. और कल क्या हो जाए इसका हमें भी पता नहीं होता है. लेकिन फिर भी हम उसका कारण भोलेनाथ ही बता सकते हैं. क्योंकि उन्हीं की वजह से यह सृष्टि का जीवन मृत्यु का चक्र चलता रहता है.
Mahadev Shayari Image – महादेव शायरी इमेज
7) दिल में विश्वास जगाए ऐसी भक्ति महादेव से जरूरी होती है.. झुकाते हैं जो तहे दिल से शीश मनोकामना उनकी पूरी होती है.. #जय भोलेनाथ!
dil mein vishwas jagaye aisi
bhakti mahadev se jaroori hoti hai..
jhukate hai jo tahe dil se shish
manokamna unki puri hoti hai..
आज तक जिसने भी श्री महादेव के दरबार में अपना सिर झुकाया है. और तहे दिल से जो भी मनोकामना मांगी है. वह आज तक सचमुच में पूरी हो चुकी है. और उसका हमारे आसपास में कई सारे उदाहरण देखे जा सकते हैं. इसी वजह से हर कोई अपने दिल में महादेव के लिए पूरा विश्वास रखता है.
और उनकी ही पूजा करते हुए भक्ति में लीन होना चाहता है. जब जब कोई उनके लिए दिल में सच्ची श्रद्धा लेकर आता है. श्री महादेव उसकी हर मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं. क्योंकि उन्हें अपने भक्तों की सच्ची भक्ति बहुत ज्यादा पसंद होती है. और वे उनकी झोली कभी खाली नहीं जाने देते हैं.
8) जटाओं में अपनी बसाई गंगा चांद सिर पर उनके वास करें.. भक्तों का कर हमेशा कल्याण उद्धार जग का भोलेनाथ करें..
jataon main apni basayi ganga
chand sir per unke vas karen..
bhakton ka kare hamesha kalyan
uddhar jag ka bholenath karen..
Mahadev Shayari Image की मदद से जब भागीरथ जी ने भोलेनाथ की आराधना की थी. तब माता गंगा भी स्वर्ग से पृथ्वी पर जाने के लिए खुद तैयार हो गई थी. गंगा भी तो भगीरथ की तपस्या पर बहुत ज्यादा प्रसन्न हो चुकी थी. लेकिन इस बात का घमंड हो चुका था कि वह पृथ्वी पर आ गई तो हाहाकार मचा देगी.
इसी वजह से फिर भागीरथ ने श्री भोलेनाथ को प्रसन्न कर लिया. और उनसे माता गंगा को पृथ्वी पर लाने की विनती की. तब भोलेनाथ ने अपनी जटाओं में गंगा को बांध लिया. और इस तरह से गंगा के घमंड का हरण किया. हमें भी Jay Mahakal Status In Hindi की मदद से महादेव का गुणगान करना चाहिए.
Mahadev Shayari – महादेव शायरी
9) गरीबों की हो चाहे कुटिया बस मन में शिवाला चाहिए.. परवाह नहीं दुनिया की साथ मुझे सिर्फ डमरू वाला चाहिए.. #जय शिवशंभो!
garibon ki ho chahe kutiya bus
man mein shivala chahiye..
parwah nahin duniya ki sath mujhe
sirf damru wala chahiye..
दोस्तों हम आपको यही बात बताना चाहते हैं कि अगर आपके मन में भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा हो. तो फिर आप किसी अमीर घर से आते हो. या फिर आपके घर में सालों की दरिद्रता है. इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.
सिर्फ आपका दिल भगवान के मंदिर जितना पवित्र होना चाहिए. तभी आपके मन में श्री भोलेनाथ खुद आकर वास करेंगे. और इस बात को लेकर आपके मन में भी पूरी तरह से विश्वास चाहिए. क्योंकि तभी आपकी इच्छाओं के अनुसार सारी चीजें हो सकती है. और श्री महादेव हमेशा आपके साथ ही रह सकते हैं.
10) दिल में है तमन्ना सिर पर भोलेनाथ का हाथ हो.. जिस भी हाल में रखे हमेशा महादेव साथ हो.. #हर हर महादेव!
dil mein hi tamanna sir per
bholenath ka hath ho..
jis bhi hal mein rakhe
hamesha mahadev ka sath ho..
Mahadev Shayari को सुनकर भगवान भोलेनाथ का सुमिरन करना चाहोगे. इस बात को लेकर आपके मन में कोई भी दुविधा नहीं होनी चाहिए. जब भी आप खुद को अकेला महसूस करो. आपको सिर्फ महादेव भोलेनाथ का सुमिरन करना चाहिए.
क्योंकि एक उन्हीं की छत्रछाया में आपके दिल के सारे दुख दूर हो सकते हैं. और जग की सारी खुशियां आपको उनकी ही चरणों में मिल सकती है. उनके दरबार में आज तक जो भी अपनी तमन्ना और दुआएं लेकर आया है. उसकी कोई भी इच्छा महादेव ने अधूरी नहीं छोड़ी है. इसी वजह से आपको भी महादेव का गुणगान हमेशा करना चाहिए.
Conclusion
दुनिया का कोई भी इंसान हमेशा महादेव की भक्ति में ही तल्लीन होना चाहता है. और उन्हीं के चरणों में अपना शीश झुका कर उन्हें वंदन करना चाहता है. क्योंकि उनके क्रोध का सामना ब्रह्मांड में कोई भी नहीं कर सकता है. और इसीलिए हम Jay Mahakal Status In Hindi की मदद से उनके भक्ति से परिचित कराना चाहते हैं. ताकि हम सभी भगवान श्री भोलेनाथ की पूजा कर सके.
हमारी इन Mahadev Shayari -3 को सुनकर अगर आप भी भोलेनाथ की भक्ति में खो चुके हो. तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताये.
महाकाल शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Mahakal Shayari -1: Lord Shiva Quotes in Hindi
- Mahakal Shayari In Hindi -2: Devotional Status
- Mahadev Shayari In Hindi -4: Mahashivratri Quotes
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वा अवलोकिता मॅम
आपकी आवाज़ में इन महादेव शायरियों को सुनकर बहोत अच्छा लगा..👌👌
#हर हर महादेव..
बेहद जोश और फुर्तीभरी पेशकश अवलोकिता जी
शिवशंभो की भक्ती से भरी शायरीयों को आप के अंदाज में सुनना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा..
Script भी बहुत उमदा!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
आशुतोष शशांक शेखर
चंद्रमौलि चिदम्बरा ।
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू
कोटि नमन दिगम्बरा ।
बहुत ही ओजपूर्ण आवाज़ में भोलेनाथ का आह्वान बहुत अच्छा लगा ।बाबा की कृपा सदा बानी रहे ।