Maa Shayari in Hindi : दोस्तों, मां से हमारा सबसे गहरा रिश्ता होता है. जिनके पास मां होती है वह सबसे नसीब वाले होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी मां को खो चुके होते हैं. आज हमारी Maa Shayari उन्हीं लोगों के जज्बात बयां करेगी. मां के बिना घर सुना हो जाता है. मां की याद हमारे दिल को तड़पाती है.
जब मा घर में होती है तो घर घर जैसा लगता है. जिस दिन मैं घर से चली जाती है उस दिन घर सिर्फ एक मकान बन कर रह जाता है. जहां हमारा दिल नहीं लगता. Maa Shayari हम सबको मां की याद दिलाती है. वैसे तो मां को याद करने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती. हम अपनी मां की बनावट है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन माँ पर लिखी गयी शायरिओं को Manpreet Kaur इनकी आवाज़ में सुनकर आप भावुक हो जाओगे!
हम खुद की तरफ देखें तो भी हमें अपनी मां की याद आ जाती है. अपनी मां को हम कभी नहीं भूल पाते. हर इंसान को हम भूल सकते हैं लेकिन मां को भूलना किसी भी बच्चे के लिए मुमकिन नहीं है. मां ऐसा रिश्ता है जो हमारे पैदा होते ही हमारे साथ होता है.
तेरे हाथों का लगाया दरख्त खामोश खड़ा हैं
Moeen
माँ बिन तेरे घर मेरा सुनसान पड़ा हैं
तेरे होते हुए आँधीया कुछ ना बिगाड़ पाई
तेरी औलादों के लिए अब वक्त कड़ा हैं
Tere hathon ko lagaya darakht Khamosh khada hai
Maa bin tere Ghar Mera sunsan pada hai
Tere hote hue Aandhiya kuchh Na bigaad payi
Teri auladon ke liye ab waqt kada hai
Maa Shayari में यह बताया गया है की, मां के जाने के बाद घर सुनसान हो जाता है. उस की औलादों के लिए बुरा वक्त शुरू हो जाता है. उन्हें प्यार करने वाला उनसे छीन लिया जाता है. दोस्तों मां हमसे जिस कदर प्यार करती है उतना प्यार कोई भी हमसे नहीं कर पाता. दुनिया के कई लोग भले ही हम से जान से ज्यादा प्यार करने की बात करें लेकिन हकीकत में सिर्फ मां ही ऐसा कर पाती है.
Maa Shayari Urdu
माँ की यादों में टुट कर बिखरती हैं
Moeen
माँ के कपड़े पहन कर वो सँवरती हैं
अरसा हुआ उस की माँ को गुज़रे हुए
रोज़ माँ को अपनी वो याद करती हैं
Man ki yadon mein Tut kar bikharti hai
Man ke kapde pehan kar vah samvarti hai
Arsa vah uski man Ko gujre hue
Roj man ko apni vah yad karti hai
Maa Shayari की मदत से आप समझोगे की, जब हमारी मां गुजरती है तो हम फूट-फूटकर रोते हैं. हमें उसकी बहुत याद आती है. लड़कियां अपनी मां के कपड़े पहनती है ताकि उसके एहसास को महसूस कर सके. उसकी तरह सजने सवरने की कोशिश करती है. क्योंकि मां की याद उन्हें बहुत ज्यादा सताती है. मां की यादें हम बहुत संभाल कर रखते हैं. दिल के करीब रखी हुई किसी चीज की तरह हम अपनी मां की यादें दिल से लगाए रखते हैं.
मेरी माँ मेरे लिए सजदों में रोती हैं
Moeen
मैं जागू तो भला वो कहाँ सोती हैं
अपनी औलाद के सुकून की खातीर माँ
दिन का चैन रात की नींदें खोती हैं
Meri man mere liye sajdon mein roti hai
Main jaagu to bhala vo kaha soti hai
Apni aulad ke sukun ki khatir man
Din Ka chain Raat ki nindein khoti hain
Maa Shayari में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, दोस्तों एक मां ही होती है जो अपने बच्चों के लिए किसी के भी सामने झुकने के लिए तैयार हो जाती है. अपने बच्चों के सुकून के खातिर वह दिन रात काम करती है.
जब उसके बच्चे सुकून से सो नहीं पाते हैं तो वह भी बेचैन हो जाती है. अपने बच्चों से वह सबसे ज्यादा प्यार करती है. उसे अपने बच्चों की खुशियों के अलावा किसी भी चीज से कोई लगाव नहीं होता.
Maa Shayari Image -2
Maa Shayari in Shayari
अपने भाईयों से भी अब हम कट गए
Moeen
उसूल थे प्यारे अब रास्ते से हट गए
माँ का साया क्या उठा मेरे सर से
सिक्कों की तरह कई हिस्सों में बट गए
Apne bhaiyon se bhi ab ham cut Gaye
Usool the pyare ab raste se hat Gaye
Man ka saya kya utha mere sar se
Sikkon ki tarah Kai Hisse mein bat Gaye
Maa Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, मां हमें एक साथ बांध कर रखती है. जिस दिन मां गुजर जाती है उस दिन सब कुछ बिखर जाता है. दो भाई आपस में लड़ने लगते हैं. जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं वह आज एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं.
मां के जाने के बाद जैसे सब कुछ बदल जाता है. मां कभी अपने बच्चों को एक दूसरे से लड़ने झगड़ने नहीं देती. उसके जाने के बाद उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता. दुनिया तो बस तमाशा देखती रहती है.
माँ रोज़ मिलने आती हैं ख़्वाबों में
Moeen
तुझ बिन ज़िंदगी कटती हैं अज़ाबों में
जो कभी उदास रहूँ तनहा शामों को
तेरी यादें होती हैं मेरे खयालों में
Man roj milane aati hai khwabon mein
Tujh bin jindagi katati hain ajabon main
Jo kabhi udas rahu tanha shamon ko
Teri yaden Hoti hai mere khayalon mein
दोस्तों मां के जाने के बाद हम उसे अपने ख्वाबों में ही देखते हैं. हकीकत में भले ही वह हमारे साथ ना हो लेकिन उसके ख्वाब हमारे साथ होते हैं. हर शाम को हम उसकी याद से उदास हो जाते हैं. लेकिन फिर भी उसकी यादें हमारे ख्यालों में रहती है.हम उसे अपने ख्यालों से कभी दूर नहीं करना चाहते.
उसके ना होने से हम उदास जरूर होते हैं लेकिन उसके ख्वाब हमें सुकून पहुंचाते हैं. Maa Shayari यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,
Maa Shayari 2 lines
खुदा भी खुश हैं तुझे पास बुला कर
Moeen
माँ कहाँ चली गई मुझे सुला कर
माँ की जगहों पर सो कर वो लड़की
चेहरा अपना धोती हैं आँसू बहा कर
Khuda bhi Khush hai tujhe paas bula kar
Man Kahi Chali gai Mujhe Sula kar
Man ki jagahon per sokar wo ladki
Chehra apna dhoti hai Aansu bahakar
बिना कुछ बताए मां हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चली जाती है. तब हमारे पास बस उसकी यादें रह जाती है. हम हर जगह उसे ढूंढते हैं. जहां वह सोती थी वह हम सोते हैं. ताकि हमें उसके होने का एहसास हो जाए. उसे घर के हर कोने में ढूंढने की कोशिश करते हैं. उसके बिना हम मुस्कुरा भी नहीं पाते. हमारी आंखों से बस आंसू बहते रहते हैं.
मुझे खामोश देख कर उदास रहती हैं
Moeen
माँ की नम आँखें कुछ कहती हैं
हसरतों के खून से पालती हैं औलादें
ख्वाहिशें माँ के सीने में दफन रहती हैं
Mujhe Khamosh dekh kar udaas rehti Hain
Man ki Nam Aankhen kuchh kahati hai
Hasraton ke khoon se palati hai auladein
Khwahish man ke seene mein dafan rahti hai
जिस दिन कोई औरत मां बन जाती है तो उसकी ख्वाहिश खत्म हो जाती है. बच्चों की ख्वाहिशें मां की ख्वाहिशें बन जाती है. बच्चों के सामने वह अपनी हर खुशी का गला घोट देती है. जिस बात में बच्चों की खुशी उसी बात में मां की खुशी होती है. बच्चों की खुशी के लिए वह हर मुश्किल से लड़ पड़ती है. खुद के बारे में एक पल भी नहीं सोचती लेकिन बच्चों के बारे में हर पल सोचती रहती है.
Maa Shayari Attitude
उसे कभी कायनात तो कभी जन्नत लिखुँ
Moeen
जो मुकम्मल हुई उसे ऐसी मन्नत लिखूँ
खुद रहे कर गुमनाम मुझे यहाँ तक पहुँचाया
अपनी माँ को मैं मेरी इज़्ज़त लिखुँ
Use kabhi kaynat to kabhi Jannat likhun
Jo mukammal Hui use aisi Mannat likhun
Khud rahe kar Gumnaam Mujhe yahan Tak pahunchaya
Apni man ko meri ijjat likhun
दोस्तों मां हमारी बिना मांगे कुबूल हुई दुआ है. हर किसी के नसीब में यह नहीं होती. मां खुद गुमनाम रहकर अपने बच्चों को नाम देती है. दुनिया में उनके अलग पहचान बने इसलिए दिन और रात काम करती है. मां हमारी हर मन्नत पूरी करने की कोशिश करती है. मां के बिना हमारा हर सपना अधूरा है. मां कायनात भी है और जन्नत भी है.
ख्वाहिशें मार कर हमारी खातीर जीती हैं
Moeen
अमृत बाँट कर खुद वो ज़हर पीती हैं
माँ ने मुझे सजाया नये कपड़े पहना कर
तन्हाई में वो अपने पुराने कपड़े सीती हैं
Khwaishe markar hamari khatir jiti hai
Amrit bant kar khud jahar piti hai
Man ne Mujhe sajaya naye kapde pehna kar
Tanhai mein vo Apne purane kapde siti hai
दोस्तों हमारी मां कभी भी हमें दुख से रूबरू नहीं करवाती. खुद दर्द सह कर हमें खुशियां देती है. कभी उसके हाथ से रोटी जल जाए तो खुद जली रोटी खाकर हमें अच्छी रोटी खिलाती है. कभी खाना कम पड़ जाए तो खुद भूखा रहकर हमें भरपेट खाना खिलाती है. हमें कभी भी दर्द का एहसास नहीं होने देती. लेकिन खुद सारा दर्द सह लेती है.
माँ सुनाती थी जो वो कहानी याद हैं
Moeen
उस की सारी नसीहतें मुँह ज़बानी याद हैं
बचपन में खेलते हुए मुझे चोट लगने पर
वो तेरी आँखों में आया पानी याद हैं
Man sunati thi Jo vah kahani yad hai
Uski sari nasihate munh jabani yad hai
Bachpan mein khelte hue Mujhe chot lagne per
Vah Teri aankhon mein aaya Pani yad hai
Maa Shayari Image 3
दोस्तों बचपन में हमें मां जो कहानियां सुनाती है वह सब याद रहती है. उसने दी हुई नसीहतें हम कभी नहीं भूलते. जिंदगी भर उसके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हैं. हमें कभी चोट लगे तो हमारी मां रो पड़ती है. किसी कारण अगर हमें दर्द होता है तो उस दर्द को मां महसूस करती है. कभी दर्द हमें होता है लेकिन आंखें मां की नम होती है.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में ‘शायरी सुकून’ ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें, आपकी सेवा २४ घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
हमारी आजकी ये Maa Shayari -2 पोस्ट को सुनकर एवं पढ़कर अगर आप भावुक हो गए और आपको आपकी माँ का चेहरा सामने आया हो, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलियेगा
फेसबुक पर अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करे.
Maa Shayari -1 : Family Quotes अपनी मां का महत्व बयां करेगी!
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
माँ की यादों में टुट कर बिखरती हैं
माँ के कपड़े पहन कर वो सँवरती हैं
अरसा हुआ उस की माँ को गुज़रे हुए
रोज़ माँ को अपनी वो याद करती हैं
वाह गजब शायरी!! बेहतरीन पेशकश!!
अनेक शुभकामनाएन्!!
– कल्याणी
वाह वा मनप्रीत जी
सच कहा आपने, दुनिया में सबसे खूबसूरत लफ़्ज “माँ” ही है..
बहोत ही बढ़िया पेशकश👍👍💐
Achchhi koshish. Manpreet madam, pronounciation par dhyan dijiye. Darakht sahi pronounce kijiye.
Lovely quotes for mom… God bless u Manpreet ji
Maa ki shayari ko aapne bahut achhe se pesh kiya Manpreet ji👌 Betiyan bilkul apni Maa ki parchai hoti hai😍
Very attractive Voice …
बढिया 👌👌👌
Thank you everyone for all your beautifull comments🤗❤