Khushboo Shayari : अपनी महबूबा के प्यार की महक प्रेमी जब महसूस करता है. तो उसकी शहर में अपनी दिलरुबा के मोहब्बत का नशा सा चढ़ जाता है. और वह उसी की धुन में अपनी सारी जिंदगी गुजारना चाहता है. उसे तब इस दुनिया की कोई भी चीज अपने दिल को लुभावनी नहीं लगती है. वह सिर्फ और सिर्फ अपनी माशूका के चाहत के इंतजार में ही सदिया बिताना चाहता है.
हमेशा Saans Me Pyar Ki Mehak Samai है, यह कहकर उसकी तारीफ करता रहता है. ताकि उसकी दिलरुबा को उसके वादों पर यकीन जरूर हो सके. साथ ही उसकी माशूका अपने यार की लिखी हुई Khushboo Shayari की बहुत ज्यादा कद्रदान होती है. वह अपने यार की लिखी हुई Romantic Shayari को हमेशा ही पसंद करती है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
Ravindra Menon इनकी आवाज में इन खुशबू शायरियों को सुनकर यार की खुशबू सांसों में बसाना चाहोगे!
इसी विषय से मिलती-जुलती हमारी आज की मेहबूब के लिए लिखी हुई यह प्यारी शायरी भी आपको जरूर पसंद आएगी. इस बात का हमें जरूर यकीन है. और साथ ही हम आपके प्यार के लिए इसी तरह से Sad Love Shayai ओं का नजराना लेकर आते रहेंगे. ताकि आप अपने सभी चहेते इंसानों के साथ हमारी लिखी हुई Love Story Shayari की पेशकश जरूर शेयर कर पाए.
Table of Content
- Khushboo Shayari In English – खुशबू शायरी इन इंग्लिश
- Khushboo Shayari Photo – खुशबू शायरी फोटो
- Khushboo Shayari Image – खुशबू शायरी इमेज
- Khushboo Shayari Hindi Image – खुशबू शायरी हिंदी इमेज
- Khushboo Shayari – खुशबू शायरी
- Conclusion
Khushboo Shayari In English – खुशबू शायरी इन इंग्लिश
1) नशीली आंखें तेरी दिल-ए-नादान को दर्द बुरा दे गई है.. क्या कहूं प्यार की दास्तान, तेरी ख़ुशबू दिल चुरा ले गई है.. -Santosh
nashili aankhen teri dila-nadan
ko dard bura de gai hai..
kya kahun pyar ki dastan, teri
khushbu dil chura le gai hai..
2) टूट कर चाहता हूं सिर्फ तुझे प्यार की मेहनत रंग लाई है.. खुद को खो बैठा हूं, जबसे तेरी खुशबू सांसों में समाई है.. -Santosh
tut kar chahta hun sirf tujhe
pyar ki mehnat rang layi hai..
khud ko kho baitha hoon, jab se
teri khushboo saanson mein samayi hai..
Khushboo Shayari In English की मदद से जब से आशिक को महबूबा की नशीली आंखों का दीदार हुआ है. तब से जैसे उसका दिल चूर-चूर हो गया है. अब तो उसके दिल में बस अपने यार को पाने की चाहत रह गई है. जब से उसने अपने यार को देखा है. तब से जैसे वह खुद को भी भूल चुका है.
Khushboo Shayari Photo – खुशबू शायरी फोटो
3) तेरी हसीन मुस्कान ने मेरे दिल में आशियाना बना दिया.. रेशमी बालों की खुशबू ने मुझे तेरा दीवाना बना दिया.. -Santosh
teri haseen muskan ne mere
dil mein aashiyana banaa diya..
reshmi balon ki khushbu ne
mujhe tera deewana banaa diya..
4) मेरे इश्क का पहला पैगाम तू ही, आरजू मेरी तू ही आखरी है.. जानेमन, महकती ख़ुशबू तेरी अब भी इन वादियों में बिखरी है.. -Santosh
mere ishq ka pahla paigam tu hi
aarzoo meri tu hi aakhri hai..
jaaneman, mehakti khushboo teri
ab bhi in waadiyon mein bikhri hai..
Khushboo Shayari Photo को सुनकर आशिक अपने यार को अब तन्हाईयों में महसूस करने लगा है. उसे अपने दिलबर के साथ की पहली मुलाकात याद आती है. उसके रेशमी बालों की खुशबू जो हवाओं में बिखरी है. उसी ने आशिक को अपनी दीवानगी की हद पार करने पर मजबूर किया है.
Khushboo Shayari Image – खुशबू शायरी इमेज
5) मोहब्बत की बिखरी खुशबू, इन वादियों में छा गई.. प्यारी सी मुस्कान तेरी इन आंखों में समा गई.. -Santosh
mohabbat ki bikhri khushbu
in wadiyo mein chha gai..
pyari si muskan teri
in aankhon mein sama gai..
6) दिल में दबी चाहत का इज़हार हो तुम.. मेरे प्यार की खुशबू, मेरा अरमान हो तुम..
dil mein dabi chahat ka
izhaar ho tum..
mere pyar ki khushbu, mera
armaan ho tum..
Khushboo Shayari Image की मदद से आशिक अपने दिलबर के प्यार की महकती हुई खुशबू महसूस करता है. जो की इन घटाओं में बिखरी पड़ी है. इसी खुशबू ने जैसे उसे पागल बना दिया है. और इसी वजह से उसकी प्यारी सी मुस्कान प्रेमी के दिल में और आंखों में बस गई है.
Khushboo Shayari Hindi Image – खुशबू शायरी हिंदी इमेज
7) महकती खुशबू, तुम्हारे चाहत की तड़पन.. तुम ही तो हो, मेरे बेताब दिल की धड़कन..
mehakti khushboo tumhari
chahat ki tadpan..
tum hi to ho mere betaab
dil ki dhadkan hai..
8) चेहरे की मुस्कान, तोहफा प्यार का दिलाती है.. खुशबू की महक तेरी रूह से मुझ में समाती है..
chehre ki muskan, tohfa
pyar ka dilati hai..
khushbu ki mehek teri rooh se
mujhmein samati hai..
Khushboo Shayari Hindi Image की मदद से जब आशिक आपने दिलबर को हंसता देखता है. तब जैसे उस के दिल के तार ही छिड़ जाते हैं. उसकी महकती हुई खुशबू ही उसे अपनी दिलरुबा के पास बुलाती है. इसी वजह से वह हमेशा उसके पीछे ही खिंचा चला जाता है.
Khushboo Shayari – खुशबू शायरी
9) कर यकीन, प्यार की हदों से गुजर जाना तुम.. बनकर खुशबू मेरी सांसों में उतर जाना तुम..
kar yakin, pyar ki
hadon se gujar jana tum..
bankar khushbu meri
sanson mein utar jana tum..
10) इश्क की दीवानगी इस कदर पागल कर गई.. खुशबू तेरे प्यार की सांसो में मेरी बिखर गई..
ishq ki deewangi
is kadar pagal kar gai..
khushbu tere pyar ki
sanson mein meri bikhar gayi..
Khushboo Shayari की मदद से दिलबर के इश्क की खुशबू आशिक को दीवाना कर गई है. और इसी बात की वजह से अब वह अपने मोहब्बत की हदों को भूल गया है. वह अपने महबूब की प्यार की महक को अपने दिल में ही छुपाना चाहता है.
Conclusion
आशिक के Saans Me Pyar Ki Mehak Samai होती है. जो उसके दिलबर की है मोहब्बत की ही देन होती है. और आशिक अपने यार के चाहत की इस महक को जिंदगी भर भूलना नहीं चाहता है.
हमारी इन Khushboo Shayari -1 को सुनकर अगर आपको भी अपने महबूब की खुशबू हवाओं में बिखरी नजर आए. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
अपने दिल में छुपे हुए प्यार को याद करने के लिए इस Love Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Hello Ravindra Sir,
You’ve recorded this post nicely. Keep spreading sukun. Thank you!
वाह वा रविन्द्र सर जी
ख़ुशबू पर लिखी बेहतरीन शायरियों की पेशकश आपके लाज़वाब आवाज़ में बहोत अच्छी लगी..👌👌
तेरी हसीन मुस्कान ने मेरे
दिल में आशियाना बना दिया..
रेशमी बालों की खुशबू ने
मुझे तेरा दीवाना बना दिया..
बहुत बढिया पेशकश रवींद्र सर!!
शायरीयां और script भी उमदा!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Very nice Ravindra ji and you recorded also very nicely👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet
Ravindra Ji
Very nice and wonderful presentation and recording 👏👍
Ravindra ji
Bohot badhiyan awaaz aur peshkash , script bhi bohot shandaar hai …..
Urdu lafz bhi sateek …..
Mere ishq ka pehla paigam tu hi
Aarzoo meri tu hi aakhri hai
Superb
Very nice Ravindra ji you have a great voice and presented so beautifully 👌🏻👌🏻