hifazat shayari : दोस्तों, प्यार में एक दूसरे की हिफाजत करना, एक दूसरे का अच्छी तरह से ख्याल रखना लाजमी होता है. आपका दिलबर आपका साथी आपको भी पूरी तरह से हिफाजत में रखना चाहता है. उसकी इसी hifazat में ही तो प्यार छुपा हुआ है. जब भी वो आपको किसी बात पर भरोसा रखने के लिए कहता है.
आपसे किसी बात की मनमानी करना चाहता है, तो एक तरह से वो आप की हिफाजत ही तो कर रहा होता है. और आप भी अगर ये बात जानती है तो आप भी उसपर सच्चा प्यार करती हैं! आप भी तो उसकी इस हिफाजत के कारण खुद को महफूज भरा महसूस करती हो. सुकून भरा महसूस करती हो.
आपको भी उसका हर बार ये हिफाजत भरा व्यवहार बहुत पसंद आता है, है ना? आपका यार आपसे दिलो-जान से प्यार करता है. आपको दुनिया की हर वो चीज देना चाहता है, जो आप उन से मांगो और वो भी चीज जो आप नहीं मांगते. इन छोटी-छोटी बातों से वो हर बार आपसे प्यार जताना चाहता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन शायरियों को Miss Ritu (Tukku) की आवाज़ में सुनकर अपने साथी पर आपका भरोसा बढ़ जाएगा!
Table of Content
- आप अपने यार के आगोश में महफूज रहेंगी…
- अपने यार की आंखों में भी हिफाजत छिपी हुई है..
- आप अपने यार से ऐसीही हिफाजत (hifazat) की दुआ करेंगी…
- pyar ki hifazat shayari in hindi
- hifazat shayari quotes in hindi urdu
आपको हर तरह से हिफाजत से रखना चाहता है. और वो भी तो आपसे बस यही उम्मीद करेगा कि आपकी उसकी हर बात पर पूरी सकारात्मकता दर्शाएं. हर बार उसे अपने प्यार का एहसास कराती रहें, और आप ऐसा करती भी है. आप भी अपनी हर एक अदा से, अपनी नजरों से उसके दिल पर प्यार के वार करती रहती है. ताकि उसे कभी दुनिया की याद भी ना आए. आपके रहते उसे किसी की भी कोई फ़िक्र ना हो.
आप अपने यार के आगोश में महफूज रहेंगी…
आप अपने यार पर इतना भरोसा करती है. उससे इतना प्यार करती है कि शायद दूसरा कोई किसी से ना करता हो. आप ये बात जानती है कि वो भी आपसे बेइंतेहा प्यार करता है. आपको अच्छे से पता है कि प्यार का मतलब अपने साथी पर पूरी तरह से किया हुआ विश्वास होता है.और इसी विश्वास के आधार पर ही तो आप अब तक जी रही है. इसीलिए आप अपने साथी से इस बात की मांग करती हो कि वो आपको हमेशा-हमेशा के लिए उसके प्यार का बंदी बना लें.
उसको अपनी मोहब्बत का कैदी कर ले. क्योंकि आपको अपने यार की मोहब्बत पर इतना भरोसा है कि आपको नीले आसमान की हिफाजत भी कम लगती है. आपको खुले आसमान से ज्यादा अपने प्यार पर यकीन है. आपका साथी भी आपपर प्यार बरसाना चाहता है. आपको अपनी बाहों में लेकर झूमना चाहता है. इसलिए वो चाहे जिस तरह भी हो लेकिन आपकी हिफ़ाजत ही करना चाहता है.
अपने यार की आंखों में भी हिफाजत छिपी हुई है..
आपका दिलबर आपसे कोई बात करना चाहता है. या फिर कोई बात आपसे मनवाना चाहता है, तो आप उस पर पूरी तरह से यकीन करती है, भरोसा करती है. लेकिन कभी कबार आपकी अपने साथी से मत भिन्नता तो हो ही जाती है. और उस वक्त आपका साथी आप पर गुस्सा भी करता है.
लेकिन आपको पता होता है कि आपका यार आपकी कितनी फिक्र करता है. उसकी फिक्र में ही तो उसका प्यार, उसकी हिफाज़त छुपी हुई होती है. इसलिए आप भी उसपर आंख मूंदकर पूरा यकीन करती है. आप भी उसे यही एहसास दिलाना चाहती है कि आप उससे कितना प्यार करती है. और उस पर कितना यकीन, भरोसा करती है.
आप अपने यार से ऐसीही हिफाजत (hifazat) की दुआ करेंगी…
अपने साथी के ऐसे प्यार भरे व्यवहार से आपका दिल जैसे भर आता है. उसकी आपके लिए इतनी हिफ़ाजत, इतनी जद्दोजहद देख कर आपको उस पर और ज्यादा प्यार आता है. उसका आपके लिए इतना चाहना जैसे आप को जन्नत से कम नहीं लगता. आपके लिए उसकी इतनी फिक्र देख कर कभी-कभी आप सोचने लगती है कि दूसरा कोई शायद ही आपसे इतना प्यार करता.
आप पर शायद ही अपने दिलो जान लुटाता. इसलिए आप हर दफा उससे यही उम्मीद करती है कि उसका आप पर यूंही प्यार बरकरार रहे. वो आपसे कभी ना रूठे और आपको हर दम अपनी बाहों में लेकर ऐसेही हिफाजत में रखें. क्योंकि आपको उसकी बातों में, उसकी यादों में और प्यार में इतनी हिफाज़त, इतनी सलामती नजर आती है कि पूरी दुनिया की खुशियां आपके लिए कम गिर जायेगी!
हम भी आपके लिए ऐसी शायरियों का नजराना लाए हैं, जो आपको अपने साथी के हिफाजत की याद जरूर दिलाएगी और आपको भी उसके सलामती की दुआ मांगने की सहूलियत देगी!
pyar ki hifazat shayari in hindi
बंदी बनालों शोना आप मुझे
अपने प्यार के बंधन में..
होती है खुले आसमान से ज्यादा
हिफ़ाज़त आपके प्यार में..
bandi banalo shona aap muze
apne pyar ke bandhan me..
hoti hai khule aasman se jyada
hifazat aapke pyaar me…
hifazat shayari quotes in hindi urdu
फ़िक्र ना करो हमारी
जब आप गुस्सा करते हो..
पता है हमे… आप हमारी
हिफ़ाज़त ही तो चाहते हो..
fikr na karo hamari
jab aap gussa karte ho..
pata hai hame.. aap hamari
hifazat hi to chahte ho…
hifazat shayari whatsapp status in hindi
कभी कभी खयाल आता है..
तू मेरी इतनी फ़िक्र जो करता है..
इतनी हिफ़ाज़त, इतनी सलामती..
इससे ज्यादा तुझसे
मै और क्या चाहती..
kabhi kabhi khayal aata hai
tu meri itni fikr jo karta hai..
itni hifazat, itni salamati
isse jyada tujhse
mai aur kya chahti…
हमारी आज की लव शायरियां सुनकर आपको अपने यार की हिफाजत पर यकीन आ गया हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर सूचित कीजिए दोस्तों!
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर अपनी चाहत को फिर से एक बार उजागर करना चाहते है, तो आप यहाँ Love Shayari ? पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
व्वा वा रितु जी, आपके आवाज की तारीफ़ की जाये उतनी कम है
कभी कभी खयाल आता है..
तू मेरी इतनी फ़िक्र जो करता है..
Awesome shayari
Nice one Ritu