Family Shayari : दोस्तों जब हम अपने पापा को याद करते हैं. तब हमारे नजरों के सामने झुर्रियों वाला लेकिन हंसमुख चेहरा आता है. और हम मन ही मन में प्रेम भाव और हौसला पाते हैं. हमें अपने पिता की हर एक बात पर नाज होता है.
और इसी वजह से हम हमेशा उन्हें ही अपना आदर्श मानते हैं. और उन्हीं की तरह जिंदगी में तरक्की करने की इच्छा रखते हैं. तथा कोशिश भी करते हैं. हर एक बच्चे का सबसे पहला सुपर हीरो एवं रोल मॉडल अपने पापा ही होते हैं.
उन्हीं को देखकर वह उनके ही जैसा बनने की इच्छा रखता है. और यही बात हर एक पिता चाहता है. उसे अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा इंसान बनाना होता है. और वह इस बात में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. पिताजी के बारे में कुछ ऐसे ही अच्छे विचारों को हम आज लेकर आए हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
पापा के लिए लिखी इन बेहतरीन शायरियों को Aniruddh Narkhedkar इनकी आवाज में सुनकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहोगे!
Shayari Sukun की इन नायाब तथा बेहतरीन शायरियों में हम पिताजी का जिक्र करना चाहते हैं. और उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हुए Father’s Day की शुभकामनाएं भी देना चाहते हैं.
हमें यकीन है कि आप सभी को हमारा यह Family Shayari का प्रयास बहुत अच्छा लगेगा. और हम चाहेंगे कि आप इन सभी शायरियों को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं अपने पिताजी के साथ भी जरूर साझा करें.
Family Shayari Images
1)
शर्मिंदा फीके फीके दुनिया के सब नज़ारे
रौशन रहे हमेशा बाबा तुम्हारे सितारे..
आसमान बरसाए रहमतों की बारिशें तुम पर
कभी ना रूठे तुम से खुशीयों की बहारें..
Moeen
sharminda phike phike duniya ke sab najaren
roshan rahe hamesha baba tumhare sitare..
aasman barsaye rahamaton ki barishen tum per
kabhi na ruthe tumse khushiyon ki baharen..
हम अपने पिता के किसी भी काम को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. और हमेशा खुदा से यही दुआ करते रहते हैं कि उन्हें हमेशा सुकून मिलता रहे. लेकिन दुनिया का कोई भी पिता कभी भी सुकून की नींद नहीं सोता है. क्योंकि उसके मन में हमेशा ही अपने बच्चों की फिक्र के ख्याल चलते रहते हैं.
और इसी वजह से वह हमेशा बस उनको ही याद करते हुए सोता है. और हमेशा उन्हीं के भविष्य के बारे में चिंता करता रहता है. आप अपने पिताजी के लिए फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हो. और हमेशा अपने पिताजी के खुशियों की तमन्ना करते रहते हो.
2)
Moeen
पसीने की खुशबु से तुम्हारी हम महकते रहेंगे
बाबा तुम्हारे बच्चे ज़माने में चमकते रहेंगे..
तुम्हारी तालीम ने बख्शा हैं हमें हौसला ऐसा
ठोकरें खाते रहेंगे फिर भी हम चलते रहेंगे..
pasine ki khushbu se tumhari ham mahekte rahenge
baba tumhare bacche jamane mein chamakte rahenge..
tumhari talim ne bakshaa hai hamen hosla aisa
thokre khate rahenge fir bhi ham chalte rahenge..
Family Shayari Images की मदद से पिताजी के लिए दुआएं करना चाहोगे. हमेशा अपने पापा की तरह ही हर कोई बच्चा बनना चाहता है. और इसी वजह से वो उनके रग रग से वाकिफ होना चाहते हैं.
ताकि वह उनकी हर एक गुणों को अपने अंदर समा सके. अपने पिता की हर एक बात से ही उस बच्चे को हौसला मिलता है. और यह हौसला ही उन्हें जिंदगी में मिलने वाली हर एक मुश्किल से दूर रखता है. या फिर उन सभी मुश्किलों से सामना करने की ताकत देता है.
Family Shayari In Hindi
3)
Moeen
तुम बिन ज़िन्दगी को बाबा कभी सोचा नहीं
तुम सा बाबा ज़माने में कही देखा नहीं..
सीखे हैं ज़िन्दगी के सब सलीके तुम से
इसीलिए ज़िन्दगी में कभी मैं भटका नहीं..
tum bin jindagi ko baba kabhi socha nahin
tumsa baba zamane mein kahin dekha nahin..
sikhe hain jindagi ke sab salikhen tumse
isiliye jindagi mein kabhi main bhatka nahin..
अपने पिताजी के बिना अपनी जिंदगी सोच भी नहीं सकते हो. और यही उनके वजूद की खासियत होती है. आपको उनकी जिंदगी से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है. और यही हर एक बच्चे की बचपन से ख्वाहिश भी होती है. वह किसी और की तरह होने की कभी बात करें ना करें.
लेकिन अपने पिता के जैसे होने की कोशिश जरूर करता है. यह बच्चा अपने पिताजी के दिखाए हुए रास्ते पर ही हमेशा चलने की कोशिश करता है. और इसी वजह से वह अपनी जिंदगी में किसी भी समस्या से समाधान पा सकता है. और कभी भी जिंदगी की कोई राह नहीं भटक सकता.
4)
Moeen
शामील हैं मेरी ज़िन्दगी में रौशनी की तरह
कभी झलकते हैं आँखों से खुशी की तरह..
तुम्हारा मोहताज हुँ अब्बू हर मोड़ पर मैं
तुम मेरी ज़रूरत हो इस ज़िन्दगी की तरह..
shamil hai meri jindagi mein roshani ki tarah
kabhi jalte hain aankhon se khushi ki tarah..
tumhara mohtaj ho abbu har mod per main
tum meri jarurat ho is jindagi ki tarah..
Family Shayari In Hindi की मदद से पापा को खुशियां देना चाहोगे. क्योंकि आपके पिता का हिस्सा आपकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होता है. और उस बात को हर बच्चा अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ख्वाहिश मानता है.
और जब भी उसकी किसी ख्वाहिश की मंजिल नजर आती है. तो उसके आंखों में खुशी के आंसू आना लाजमी होता है. और यही बात उसके पिता के साथ भी होती है. क्योंकि कोई भी बच्चा अपने पिता के साथ ही जीना चाहता है. और उसी के नाम अपनी जिंदगी करना चाहता है.
Family Shayari DP
5)
Moeen
ज़माने में मेरी हिम्मत अब्बू यूँही बढ़ाते रहना
मुश्किल डगर पर सदा मुझे राह दिखाते रहना.
ठोकरें खा कर गिरता रहूँगा, संभलता रहूँगा मैं
मुझ निकम्मे को भी अब्बू हमेशा निभाते रहना..
zamane mein meri himmat abbu yun hi badhte rahana
mushkil dagar per sada mujhe rah likhate rahana..
thokre khakar girta rahunga, sambhalta rahunga main
mujhe nikamme ko bhi abbu hamesha nibhate rahana..
आपके हर एक मुश्किल समय में पिता के सिवा और कोई साथ नहीं देता है. क्योंकि पिता का दिल होता है इतना मजबूत है. चाहे कितनी भी समस्याएं आ जाए. वे उन सभी को सरलता से आसान कर देते हैं.
और अपने सभी बच्चों की हर मुश्किल से छुटकारा करने की कोशिश करते हैं. चाहे कितनी भी समस्याएं क्यों ना आए. लेकिन हर एक बच्चा अपने पिता के हौसले की मदद से राह चलता रहता है. और उन सभी मुश्किलों पर काबू पता चला जाता है.
6)
Moeen
बाबा ये इज़्ज़त, ये मान तुम से हैं
आबाद मेरी खुशीयों का जहान तुम से हैं..
तुम से सीखा हैं आंधीयों से आँख मिलाना
ज़माने की मुश्किलें अंजान तुम से हैं..
baba yeah ijjat, yah maan tum se hai
meri khushiyon ka jahan tumse hai..
tum se sikha hai aandhiyon se aankh milana
jamane ki mushkilen anjan tum se hai..
Family Shayari DP की मदद से अपने पापा की खुशियों की तमन्ना करोगे. हमेशा आप अपने पिता के दिल के करीब ही रहना चाहते हो. क्योंकि उन्होंने ही हमें सभी तरह की मुश्किल राहों पर चलने का जज्बा दिया होता है.
और साथ ही चाहे कितने भी अनजान समस्याएं क्यों ना हो. वह हमें हौसला देते रहते हैं. ताकि हम हमेशा मंजिल की तरफ अपने कदम बढ़ाते रहें. बच्चों की हर एक खुशी की दास्तान अपने पापा से ही होती है. और वह हर दम अपने पिता को ही खुश देखना चाहते हैं.
Family Shayari In English
7)
Moeen
बाबा तुम बिन हर खुशी अधूरी हैं
तुम से ज़िन्दगी ये मेरी पूरी हैं..
छूने को ये ऊँचाइयाँ आसमानों की
बाबा तुम्हारे कंधों का सहारा ज़रूरी हैं..
baba tum bin har khushi adhuri hai
tumse jindagi yah meri puri hai..
chhune ko ye unchaaiya aasmanon ki
baba tumhare kandho ka sahara jaruri hai..
अपने पिताजी के बिना हर बच्चे की जिंदगी जैसे अधूरी ही होती है. क्योंकि उनके सपनों की उड़ानों को उनके पिता ही तो हौसला देते हैं. और हर एक मुश्किल उड़ान का सफर भी ले ही तय करना सिखाते हैं. तभी तो उनके बच्चे ऊंची से ऊंची उड़ान भर सकते हैं.
और अपने मंजिल की ओर आगे बढ़ते हुए उसे पा सकते हैं. साथ ही चाहे मंजिल कितनी भी ऊंची और बड़ी क्यों ना हो. उन्हें उस मंजिल को पाने के लिए अपने पिता का हाथ जरूरी होता है. और उन्हीं की बदौलत हर बच्चा अपने जिंदगी की मुश्किल राह को आसानी से चल पाता है.
8)
मुझे प्यार है अपने हाथों की सभी उंगलियों से
न जाने कौन सी उंगली पकड़कर
पापा ने मुझे चलना सिखाया था..
mujhe pyar hai apne hathon ki sabhi ungaliyon se
na jaane kaun si ungli pakad kar
papa ne mujhe chalna sikhaya tha..
Family Shayari In English को सुनकर अपने पापा के लिए सम्मान बढ़ेगा. आप अपने पिता की याद हमेशा करते रहते हो. और उन्हीं के दिए हुए सभी संस्कारों को अपने मन में समाए हुए हो. और यही उनके पिता होने की जीत होती है.
और आपको भी अपनी तकदीर पर बहुत ज्यादा नाज होता है. क्योंकि उन्होंने बचपन से लेकर आज तक आपको अच्छी राह ही दिखाई है. और आपको लड़खड़ाते हुए ही सही लेकिन चलना सिखाया है. तभी जाकर आप अपनी जिंदगी में मकाम हासिल कर सके हो.
Family Shayari
9)
रब से मेरी एक गुजारिश है
लगानी छोटी सी एक सिफारिश है..
जीवन भर रहे खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..
rab se meri ek gujarish hai
lagani chhoti si ek sifarish hai..
jivan bhar rahe khush mere papa
bus itni si meri khwahish hai..
अपने पापा की हर एक याद को आप अपने दिल में समाए रहते हो. और खुदा से जिंदगी भर यही दुआ करते रहते हो. ताकि आपके पिता को इसी तरह से आप खुशियां दे सको. और हमेशा उनकी लंबी उम्र की कामना करते रहते हो.
उन्हें इसी तरह से हंसते हुए देखना ही आपके मन की सबसे पहली और सबसे आखिरी ख्वाहिश होती है. और इसी ख्वाहिश के लिए आप अपनी जिंदगी को भी खपा देना चाहते हो. क्योंकि उन्होंने भी आपके बचपन को संवारने के लिए ऐसा ही किया होता है.
10)
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है..
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है
उनके साथ ही हर राह आसान होती है..
pita ke bina jindagi veeran hoti hai
tanha safar mein har rah sunsan hoti hai..
jindagi mein pita ka hona bahut jaruri hai
unke sath hi har rah aasan hoti hai..
Family Shayari को सुनकर अपने पिता को जिंदगी भर शुक्रिया अदा करना चाहोगे. आपके पिता के बिना आप जिंदगी की कभी कल्पना भी नहीं करना चाहते हो. क्योंकि आपको पता है कि हर बच्चे की जिंदगी उसकी मां और बाप के बिना अधूरी ही होती है.
फिर चाहे वह अपनी जिंदगी में कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ले. लेकिन अगर उसकी तरक्की का श्रेय देने के लिए उसके मां-बाप उसके साथ ना हो. तो उसकी तरक्की किसी काम की नहीं होती है. और इसी वजह से हमें जिंदगी भर अपने पिता के सम्मान को हमेशा बढ़ाना चाहिए.
हमारी इन Family Shayari को सुनकर अगर आपको भी अपने पापा की याद सताने लगे. तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताइयेगा.
Family Shayari In Hindi -2: Didi Par Status
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Superb voice!! Lovely shayaris
बेहद खूबसुरत शायरियां !!
अनिरुध्द सर , पिता के लीखि इन शायरियोंको आपकी आवाज में सून कर बहुत अच्छा लगा!!
Nice script 👍
शुभेच्छा!
Bohot Badiya peshkash Aniruddh ji 👌👌
Very beautiful Aniruddh ji and you expressed and sang also very beautifully and amazingly👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet