Emotional Sad Shayari : आप आज की हमारी emotional sad shayari सुनकर अपने दिल को हल्का महसूस करोगे. जब कोई बिना कहे हमारे दिल के हालात जान लेता है तो हमें सुकून महसूस होता है. प्यार में धोखा खाए हुए कई ऐसे लोग हैं जो अपने दिल के हालात किसी से शेयर नहीं कर पाते.
उन लोगों के लिए यह शायरियां हम आज लेकर आए हैं. जब हम अपना दर्द बार-बार बयां करते हैं तो हमारे दोस्त भी हमसे दूर चले जाते हैं. उन्हें बार-बार एक ही बात सुनना पसंद नहीं आता. लेकिन दोस्तों हमारा दर्द ही इतना बड़ा होता है कि उसे बार-बार बयां करने के बाद भी हमें सुकून नहीं मिल पाता.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन सैड शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल की घुटन जाहिर करना चाहोगे!
इसीलिए आज हम यह emotional sad shayari पोस्ट आपके लिए ले आए हैं. इन शायरियों के जरिए आप अपने दर्द को कम होता हुआ देख पाओगे. हम आशा करते हैं कि आपके दिल को जो चोट मिली है, उस चोट पर हम मरहम लगा पाए.
Emotional Sad Shayari
समझाएं कैसे नादान दिल को
Santosh
क्यों रुसवाई होने लगी..
अब तो वफा भी सच्चे दिल से
बेवफाई करने लगी..
Samjhaye kaise nadan Dil Ko
Kyon ruswai hone Lagi
Ab to Wafa bhi sacche Dil se
Bewafai karne lagi
Emotional Sad Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों हमारा दिल बहुत नादान होता है. जब वह दुखी हो जाता है तो जल्दी मानता नहीं. उसे मनाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. उसे किसी इंसान से नफरत हो जाती है तो फिर उस इंसान से मोहब्बत नहीं होती. फिर तो हमारा दिल उस इंसान से नफरत भी तहे दिल से करता है.
Emotional Sad Shayari in Hindi
तेरे आँगन में फिर फूल खिलेंगे
Moeen
ज़माने में तुझे कई दोस्त मिलेगे..
छोड़ जाएगे तेरा शहर एक दिन
ज़ख्मों को अपने कही सी लेंगे..
Tere angan mein fir phool khilenge
Jamane mein tujhe kai dost milenge
Chhod jaenge Tera Shahar ek din
Zakhmon ko Apne Kahi si lenge
जब हमारा महबूब हमारे साथ नहीं रहना चाहता तो हम उसके लिए फूल का कांटा बन जाते हैं. हमारा उसे छोड़कर चले जाना ही उसकी खुशी की वजह होता है. हमारे जाने के बाद उसे कई दोस्त मिलेंगे. हम भले ही दुखी हो लेकिन हमारा महबूब खुश हो जाएगा. Emotional Sad Shayari की मदत से आप समझोगे की, प्यार ऐसा ही होता है जहां महबूब की खुशी में हमारी खुशी होती है. इसलिए उसकी खुशी हमारे बिना जीने में है तो हम उसे खुशी-खुशी छोड़कर चले जाएंगे.
Emotional Sad Shayari Image
दर्द ही दिखाई देता अब अंधेरों में,
Santosh
ना कहीं भी चाहत बाकी है..
मरना चाहता हूं गम का जहर खाकर,
लेकिन इजाजत तेरी बाकी है..
Dard hi dikhai deta ab andhero mein
Na kahin bhi Chahat baki hai
Marna chahta hun gam ka jahar khakar
Lekin ijazat teri baki hai
जब हम अकेले हो जाते हैं तो हमें चारों ओर अंधेरा नजर आता है. कहीं भी हमें खुशी की रौनक नजर नहीं आती. जिसकी याद में हमने खुद को अकेला कर दिया है उसके लिए चाहत हमारे दिल में हमेशा रहती है. अपने गम को साथ रखकर हम मरना चाहते हैं. लेकिन फिर भी मन में उसका ख्याल आता है. जिसकी चाहत दिल में अभी बाकी है. हम उसके लिए जीना चाहते हैं. या फिर मरने के लिए उसकी इजाजत चाहते हैं.
Emotional Sad Shayari in Urdu
पहोंच कर किनारे पर हारे हम
Moeen
ज़िंदा हैं यादों के सहारे हम..
खैरात में देता हैं ज़माना चिराग
थे कभी तेरी आँखों के तारे हम…
Pahunch kar kinare per hare ham
Jinda hai yadon ke sahare ham
Khairat mein deta hai jamana Chirag
the kabhi Teri aankhon ke Tare ham
दोस्तों कभी-कभी हम जीत कर भी हार जाते हैं. जैसे हम समंदर के किनारे पहुंच कर भी किनारे पर नहीं पहुंचते. जैसे जिंदगी में किसी को पाकर भी उस इंसान को खो देते हैं. जिस इंसान के आंखों के हम तारे थे. उस इंसान की आंखों में किसी और का चेहरा देखकर हम खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं. Emotional Sad Shayari यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,
Emotional Sad Shayari Status
अश्क जब भी गिरे आंखों से
Santosh
समझा कर दिल को तस्वीर पोछते हैं..
आशिकी का नाम लेकर कई
नादान मजनू तकदीर कोसते हैं..
Ashq jab bhi Gire aankhon se
Samjha kar Dil Ko tasvir pochte Hain
Aashiqui ka naam lekar kai
Nadan majanu takadir kosate hain
किसी की याद आ जाए तो हम उसकी तस्वीर देख लेते हैं. तस्वीर देख कर हमारी आंखों से आंसू निकल आते हैं और तस्वीर पर गिर जाते हैं. फिर हम उस तस्वीर को साफ कर देते. दिल को समझा लेते हैं. ऐसे कई नादान आशिक है जो अपनी तकदीर को कोसते हैं. अपने प्यार से दूर होने का कारण अपनी तकदीर से पूछते हैं.
Emotional Sad Shayari Pic
किसी की दास्ताँ से हम मिटाए गए
Moeen
महबूब के कूचे में खूब सताए गए..
उस की शादी में रौशनी की खातिर
मेरी हसरतों के आशियाने जलाए गए..
Kisi ki Dastan se ham mitaye Gaye
Mehboob ke kuche mein khoob sataye gaye
Uski shaadi mein Roshani ki khatir
Meri hasraton ki ashiyane jalaye gaye
दोस्तों उसकी कहानी के हम नायक थे लेकिन हमें उसका हनी से मिटाया गया. हमारे महबूब से हमें इस कदर सताया गया कि हम टूट गए. यहां तक की उसकी शादी में रोशनी की खातिर हमारी तमन्नाओं के आशियाने को जलाया गया. जो हमारे लिए बेपनाह प्यारी चीज थी उसे हमसे छीन लिया गया. हमारी यादें फिर भी हमारी है लेकिन हमारा महबूब हमारा ना हुआ.
नाम आया होठों पर जब भी महफिल में
Santosh
तेरा, हमने नजरअंदाज किया..
दिल को अपने समझा कर उस बेवफा
महफिल को खुदा हाफिज किया..
Naam aaya hothon per jab bhi mahfil main tera
Hamne nazar andaz kiya
Dil ko apne samjha kar us bewafa
Mahfil ko khuda hafij kiya
दोस्तों जो इंसान हमें धोखा दे हम उसका नाम भी अपने मुंह से नहीं लेना चाहते. जिस महफिल में वह हाजिर हो उस महफिल को हम अलविदा कह देते हैं. ऐसी जगह हमें रुकना भी पसंद नहीं आता जहां लोग बेवफा हो. हमें जिसने धोखा दिया होता है उसका जिक्र भी हमें दर्द देता है.
Emotional Sad Shayari in Hindi
तेरे बिन अब बहारें उदास रहती हैं
Moeen
तेरी यादें हमेशा मेरे आसपास रहती हैं..
साँसों की माला टुटने से पहले लौट आ
आँखों को तेरे आने की आस रहती हैं…
Tere bin ab bahare udaas rahti hai
Teri yaadein hamesha mere aas paas Rehti hai
Sanson ki mala tutane se pahle laut aa
Aankhon Ko tere aane ki aas rahti hai
दोस्तों हमें अपने महबूब से दूर रहना अच्छा नहीं लगता. हम उससे दूर हो जाने के बाद उसे बहुत याद करते हैं. हमारी आखिरी सांस तक हमें उसके लौट आने की आस रहती है. हम उसे कभी भूल नहीं पाते. हमारा दिल उसी की याद में धड़कता रहता है.
दिल का रिश्ता कायम करता उससे,
Santosh
लेकिन वो तो बेवफ़ा था..
न जाने, खुदा ने तकदीर में हमारी
और क्या-क्या लिखा था..?
Dil ka rishta kayam karta usase
Lekin vah to bewafa tha
Na jaane khuda ne takdeer main hamari
Aur kya kya likha tha
हम जिस इंसान से अपने दिल का रिश्ता जोड़ते हैं उसे अपना मानते हैं. वही इंसान अगर हमें धोखा दे जाए तो हमारा दिल टूट कर बिखर जाता है. हम कभी उस इंसान को माफ नहीं करते. अपनी जिंदगी की तरफ जब देखते हैं तो ऐसा लगता है पता नहीं क्या-क्या और लिखा होगा जिंदगी में. हम जिंदगी में कुछ अच्छा होने की आस लगाए जीते हैं.
Emotional Sad Shayari Dp
मुकद्दर में लिखे शायद अँधेरे थे
Moeen
बड़ी दूर मुस्कुराहटों के सवेरे थे..
कल शब चली आँधियाँ तेरी यादों की
सुबह शाखों पर उजड़े हुए बसेरे थे..
Mukaddar mein likhe Shayad andhera the
Badi dur muskurahaton ke savere the
Kal shab Chali Aandhiyan Teri yadon ki
Subah Shaam aankhon par ujde hue basere the
हमारे नसीब में शायद अंधेरा ही लिखा था. मुस्कुराहटों का जहां शायद हम से कोसों दूर था. कल जिंदगी में ऐसा तूफान आया था कि सुबह देखा तो सब कुछ बिखरा हुआ मिला. उस रात हमारा हमसफर हमें छोड़ कर चला गया. उसके बिना आई जिंदगी की सुबह काली रात से भी बुरी थी.
हमारी आजकी ये Emotional Sad Shayari को सुनकर एवं पढ़कर अगर आप भाकूक हुए हो, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलियेगा
Sad Shayari for Boys -2: Crying Status in Hindi
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Dard bhari shayariyon ko aapne bekhubi pesh kiya hai Ma’am 🙂
दिल का रिश्ता कायम करता उससे,
लेकिन वो तो बेवफ़ा था..
न जाने, खुदा ने तकदीर में हमारी
और क्या-क्या लिखा था..?
बहुत खूब!! बेहतरीन पेशकश !!
वृषाली मॅम,
अगर कोई दिलजला भी इन शयरियों को आपकी आवाज में सुन ले, तो उसे भी थोडासा ही सही पर सुकुन जरुर मिलेगा!
अनेक शुभकामनाएन्!
– कल्याणी
Perfect person saying perfect shayaris in amazing voice !!!
बढीया 👌👌👌
Very beautiful and u expressed also very beautifully Ma’am👌👌👌
Regards,
Sameera
Beautiful voice as always ma’am 👌👌💕😊emotions are really pleasant 👌👌👍