Sad Love Shayari -3 : Lonely Girl Crying Quotes

Sad Love Shayari : दोस्तों आज की हमारी यह Sad Love Shayari पोस्ट आपके लिए किसी की यादों का नजराना है. जिन्हें पढ़कर आपको अपने बिछड़े यार की याद आ जाएगी. हमारी दर्द भरी शायरियां पढ़कर आप उसे यह शायरियां जरूर भेजना चाहोगे.

हमारी Sad Love Shayari पोस्ट आपको आपके महबूब को याद दिलाएगी तो हमे नीचे कमेंट करते हुए जरूर बताना. दोस्तों अपने दर्द को दिल में छुपा के रखना अच्छी बात नहीं. उसे बयां करते रहिए. जिन्होंने हमें दर्द दिया है उन्हें इस बात का एहसास दिला दीजिए. ताकि वह लोग और किसी और के साथ यह गुस्ताखी ना करें.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन दर्द भरी शायरिओं को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी सुकून भरी आवाज़ में सुनकर आप अपने दिल का दर्द भूल जाओगे!

तेरे बाद फिर खामोश हो गए हम
सुरज ढले यादों में खो गए हम..

शहर क्यों परेशां हैं अब मेरे बाद
ज़मीं ओढ़ कर जो सो गए हम..

Moeen

Tere bad fir Khamosh Ho Gaye ham
Suraj dhale yadon mein kho Gaye ham
Shahar kyon pareshan hai ab mere Bad
Jamin odh kar Jo so gaye ham

Sad Love Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों, महबूब के जानें के बाद खामोश हो जाना तो लाजमी है. बेहद दर्द का अहसास हमें उस पल होता है. हमारे जाने के बाद कोई परेशान है तो वह हमें प्यार करने वाला ही हो सकता है.

लेकिन जो लोग जीते जी हमें सुकून ना दे सके उन्हें हमारे जाने का कोई गम नहीं होगा. हमारा हमसफर हमें छोड़ कर चला गया. फिर हम दुनिया छोड़कर चले गए. तो भला उसे इस बात का क्या गम होगा.

Sad Love Shayari Urdu

लाख कर ली कोशिश नामाकूल जालिम ने,
मगर दिल मेरा उन्हें खोना भी नहीं आया..

जनाजे पर तो आए थे वो बेवफा मेरे,
लेकिन ठीक से उन्हें रोना भी नहीं आया..

Moeen

Lakh Karli koshish namakul jalim ne
Magar Dil Mera unhen khona bhi nahin aaya
Janaje per to aaye the voh bewafa mere
Lekin theek se unhen Rona bhi nahin aaya

दोस्तों जब कोई हमें भुलाने की कोशिश करता है तो वह हमें भूल नहीं पाता. क्योंकि किसी को बोलने के लिए कोशिश काम नहीं आती. दिल से किसी को निकालने के लिए हम कुछ भी कर ले, लेकिन हमें कुछ हासिल नहीं होता. लेकिन वह हमें भूलने का नाटक जरूर कर सकते हैं. ऐसे में हमारे गुजर जाने के बाद वह खुलकर रो भी नहीं पाते.

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend

पीते हैं तेरी आँखों के पैमानों में
अंदाज़ जुदा है मेरा सब दिवानों में..

अच्छाई पर अपनी कभी गुरूर नहीं किया
बुरा हूँ आज भी किसी के अफसानों में..

Moeen

Peete Hain Teri aankhon ke paimano
mein
Andaaz judaa hai Mera sab deewanon mein
Achchai per apni kabhi gurur nahin kiya
Bura hu Aaj bhi kisi ke afsano mein

Sad Love Shayari की मदत से आप समझोगे की, हमारा प्यार करने का अलग अंदाज वह समझ नहीं पाए. इसलिए हमें गलत समझ बैठे. हमने कभी अपनी अच्छाई का सबूत नहीं दिया. ना ही अपनी अच्छाई का प्रदर्शन किया. हमें अपनी अच्छाई पर गुमान नहीं था. शायद इसीलिए हम उनके दिल में बुरे बन गए.

Sad Love Shayari Image

अजीब सी हलचल मची थी इस
दिल में उनके जाने के बाद..

अब महसूस करना ही छोड़ दिया
दिल को बेवफाई के बाद..

Moeen

Ajib si halchal machi thi is
Dil main un ke jane ke bad
Ab mahsus karna hi chhod diya
Dil ko bewafai ke bad

हमसफर छोड़कर चला जाए तो हमारा दिल बेचैन हो जाता है. उसे कहीं सुकून नहीं मिल पाता. प्यार के मामले में हम अपने दिल की सुनते हैं. लेकिन उस प्यार में जब हमें धोखा मिलता है तो हम दिल की नहीं सुनते. हम दिमाग से सोचना चाहते हैं और अपने दिल को संभलना चाहते हैं. ताकि जो चोट हमें दिल की बातें सुनकर मिली वह चोट हमें दोबारा ना मिले.

Sad Love Shayari Dp

गुलशन सारे शहर के पड़े वीराने हैं
तेरे बाद खाली पड़े सब पैमाने हैं..

हमारी चौखट से मिलती थी खुशियाँ कभी
मुद्दतें हुई खुशियों से अब अनजाने हैं…

Moeen

Gulshan sare Shahar ke pade viran hai
Tere bad Khali pade sab paimane hai
Hamari chokhat se milati thi khushiyan kabhi
Muddate Hui khushiyon se ab Anjan hai

जब हमारा अपना कोई हमें छोड़ कर चला जाता है तो हमें गुलशन भी वीरान लगता है. जैसे हमारे दिल का आशियाना खाली हो गया हो. हमें जो खुशियां उस इंसान से मिलती थी, उसके जाने के बाद नहीं मिलती. हमें ऐसा लगता है की उसके जाने के बाद जैसे हमारी सारी खुशियां ही चली गई हो. कई दिनों से हमने उन खुशियों को महसूस ही नहीं किया.

Sad Love Shayari Image
Sad Love Shayari Image

Sad Love Shayari in Hindi with Image

जब से छोड़ गई है वो बेवफा
मुझे तनहाई में तड़पता..

अब मेरा दिल उससे बात करने
के लिए भी नहीं तरसता..

Santosh

Jab se chhod gai hai vah bewafa
Mujhe tanhai mein tadapta
Ab Mera Dil usase baat karne
Ke liye bhi nahin tarasta

जब कोई हमें दर्द में छोड़ कर चला जाता है तो हम उससे प्यार नहीं कर पाते. हमारे मन में उसके लिए नफरत पैदा होती है. हम उस इंसान को याद भी नहीं करना चाहते. उससे बात करने के लिए हमारा दिल नहीं तरसता. हम उसके बिना अकेले ही खुश रहते हैं. इस बात से हमारे दिल को गहरा घाव मिलता है. जिसे हम उम्र भर नहीं भूलते.

सितारों ने छेड़ी फिर तेरी बात हैं
कैसे कटेगी ये बड़ी भारी रात हैं..

तन्हाइयों में भी मैं अकेला नहीं होता
हमेशा तेरी यादें रहती मेरे साथ हैं..

Moeen

Sitaron ne chhedi fir Teri baat hai
Kaise kategi yah badi Bhari Raat hai
Tanhaiyon mein bhi main Akela nahin hota
Hamesha Teri yad rahti mere sath hai

Sad Love Shayari में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, दोस्तों, कोई इंसान हमें छोड़ कर चला जाता है तो उसकी यादें हमेशा हमारे साथ रहती है. हमने जिस जगह पर उसके साथ खुशी के पल बिताए होते हैं वह जगह हमें हमेशा उसकी याद दिलाती है. जैसे रात को हम उसके साथ बैठकर चांद तारों को देखते थे. इसलिए जब हम आसमान में तारों को देखते हैं तो हमें उसकी याद आती है.

Sad Love Shayari for Girlfriend Image

दुनिया के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले
एहसास से हैरान नहीं था मैं..

धोखा खा चुका हूं प्यार में अब
अपनों से भी परेशान नहीं हूं मैं..

Moeen

Duniya ke zakhmo par Namak chidakna wale
Ehsas se hairan nahin tha main
Dhokha kha chuka hun pyar mein ab
Apnon se bhi pareshan nahin Hun main

जिस इंसान से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वही इंसान हमें धोखा दे तो हम टूट जाते हैं. फिर किसी और इंसान पर भरोसा नहीं कर पाते. दुनिया का कोई और दुख हमें दुखी नहीं कर पाता. हम खुद के हालातों से परेशान हो जाते हैं लेकिन अपने लोग हमें परेशान नहीं कर पाते. क्यों किया जिसे हमने अपना माना था वही हमें अकेला छोड़ कर चला जा चुका होता है.

हालात के हाथों दोनों हुए मजबूर हैं
मुद्दतें गुज़री मुस्कुराहटों से हम दूर हैं..

मज़हब ही कातील ठहरा हमारी मोहब्बत का
दूरीयाँ हमारी शायद ज़माने को मंज़ूर हैं..

Moeen

Halat ke hathon donon hue majbur hai
Muddate gujari muskurahaton se ham dur hai
Majhab hi katil thahara hamari Mohabbat ka
Duriya hamari Shayad jamane Ko manjur hai

Sad Love Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, दोस्तों कभी-कभी दो प्यार करने वालों का मजहब एक नहीं होता. तो दुनिया उन्हें दूर कर देती है. एक दूसरे से दूर होने के बाद वह अपनी मुस्कुराहट तक भूल जाते हैं. लेकिन जमाने को उनकी दूरियां ही पसंद आती है. लेकिन उनका एक साथ होना दुनिया नहीं देख पाती. केवल मजहब अलग होने के कारण मजहब ही उनकी मोहब्बत का गला घोट देता है.

Sad Love Shayari Images

न जाने कहां गुम हो गया वह
बात-बात पर कसमें देने वाला..

तड़पता है दिल छोड़ गया जब से
मुझे अपना कहने वाला…

Moeen

Na Jane kaha gum ho gaya vah
Baat baat per kasme dene wala
Tadapta hai Dil chhod Gaya jabse
Mujhe apna kehne wala

Sad Love Shayari Status
Sad Love Shayari Status

प्यार में लोग बात-बात पर कसमें खाते हैं. लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो उन कसमो को निभाते हैं. ज्यादातर लोग वादे कर कर उन्हें तोड़ देते हैं. तब हमारा दिल किसी कांच के बर्तन की तरह टूट जाता है. हमें अपना कहने वाले ही हमें छोड़ कर चले जाते हैं.

जो महबूब हमें उसकी जान से भी ज्यादा प्यार करने का वादा करता है वह हमें तड़पता हुआ छोड़ देता है. Sad Love Shayari यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,

हमारी आजकी ये Sad Love Shayari -3 पोस्ट को सुनकर एवं पढ़कर अगर आपका दिल भर आया हो, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलियेगा

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें


Zindagi Sad Shayari -12: Status On Life In Hindi
Click above link to listen more


5 thoughts on “Sad Love Shayari -3 : Lonely Girl Crying Quotes”

  1. Wah.!! Bahut khub!!
    Dard e Dil bhi, behtareen andaz mei pesh karti hei aap Vrushali Ma’am..
    “Dard Bhari shayari, aapke Qatil aawaj mei..
    Uff yeh kaunsa julm dhane ke ho firaaq mei..
    Lekin hum ne bhi yeh tay kiya hei ab..
    Muskuraate rahenge hamesha halaat chahe jo bhi ho jindgani mei..”

    Best wishes ma’m!!
    -kalyani

  2. Very clear and soothin voice u have that everyone would love to listen to these shayaris spcly mee👌👌👌really liked it Ma’am.

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

  3. बढिया पेशकष वृषाली मॅम
    👌👌👌👌👌💐💐

Leave a Comment