Eid Shayari -1 : Eid Mubarak Wishes in Hindi Urdu

Eid Shayari : दोस्तों Shayari on Eid Mubarak की मदद से आप अपनी ईद को और खास बना सकते है. ईद सबको पसंद है. उस दिन शीर खुरमा जो होता है. सब नए कपड़े पहन कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. ईद के दिन सभी लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं. सभी रिश्तेदार एक साथ मिलकर ईद मनाते हैं. एक दूसरे के घर जाते हैं. यह बहुत ही अच्छी बात होती है.

दोस्तों देखा जाए तो हर त्योहार खुशी का त्योहार होता है. ईद भी उन्हीं में से एक है. Eid Shayari आपके लिए ख़ास पेशकश है. ईद का चांद बहुत ही सुंदर दिखता है. उसे देखकर ईद मनाई जाती है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


ईद मुबारक शायरियों को Vanshika Navlani इनकी आवाज़ में सुनकर आपको ईद की मुबारकबाद आसानी होगी

कितना खास पल होता है वह सभी के लिए. ईद का चांद देखना महबूब को देखने के बराबर है.बहुत सारे आशिक चांद में अपना महबूब देखते हैं. जो अपने महबूब से दूर है वह चांद को देखकर अपनी ईद मनाते हैं.

Eid Shayari in Hindi

अब ईद का चाँद नज़र आए तो क्या
बहारें साथ अपने खुशीयाँ लाए तो क्या

जिस के दिदार से होती थी ईद अपनी
वो छोड़ गया… अब ईद आए तो क्या

Moeen

Ab Eid ka Chand najar aaye to kya
Baharen Saath Apne khushiyan le aaye to kya
Jiske Deedar se Hoti thi Eid apni
Vah chhod gaya ab Eid aaye to kya

Eid Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों हम कोई भी त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं. अपनों के अलावा कोई त्योहार मनाना हमें अच्छा नहीं लगता. जिसके साथ हम त्यौहार मनाते हैं वहीं अगर हमें छोड़कर चला जाए तो त्यौहार आने से खुशियां नहीं आती. हम ईद तभी मनाते हैं जब घर में खुशियां हो.

ज़माने को ईद के चाँद का इंतज़ार हैं
कैसी उदास ये चाँद रात की बहार हैं

वो खुश हैं गैरों संग चाँद देख कर
बिछड़ने वाले से अब भी मुझे प्यार हैं

Moeen

Jamane Ko Eid ke Chand ka intezar hai
Kaisi udas ye chand raat ki bahar hai
Vah khush hai gairon sang Chand dekh kar
Bichadne wale se ab bhi Mujhe pyar hai

Eid Shayari की मदत से आप समझोगे की, हमारे घर में दुख हो तो जमाना दुखी नहीं होता. कोई हमें छोड़कर चला जाए तो कोई और क्यों नाराज होगा. बाकी सब लोग तो ईद के चांद का इंतजार करते हैं और ईद भी मनाते हैं. हम अपनों को गैरों के संग खुश देख कर अपनी ईद मना लेते हैं. अपनों के बिछड़ जाने के बाद उनसे प्यार करते हैं.

Eid Shayari Image -2

Eid Shayari Image
Eid Shayari Image

Eid Shayari for Lovers

ईद का चाँद उसे कुछ याद दिलाता होगा
रात के पिछले पहेर मेरा पैगाम सुनाता होगा

शोहरत मिली तेरे हुस्न को मेरी गज़लों से
वो तन्हाई में मेरी गज़ले गुनगुनाता होगा

Moeen

Eid ka Chand use kuchh yad dilata hoga
Raat ke pichle pehar Mera paigam sunata hoga
Shohrat Mili tere husn ko meri gazalon se
Voh tanhai mein meri gazale gungunata hoga

दोस्तों हम अपने महबूब के साथ बिताया हुआ हर पल याद रखते हैं. जैसे हमें कई बातें बीते हुए पलों की याद दिलाती है वैसे ही उसे भी कई बातें हमारी याद दिला ती होंगी.

Eid Shayari में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, जब हमने साथ में ईद का चांद दिखा तो आज वही ईद का चांद उसे हमारी याद दिलाता होगा. जब वह अकेला होता होगा तो हमारी लिखी गजल भी गुनगुनाता होगा. क्योंकि वह सारी गजलें हमने उसी के हुस्न की तारीफ में लिखी थी.

इस ईद तेरे आशिक फिर तुझे याद करेंगे
तेरे लौटने की रो रो कर फरियाद करेंगे

कभी होती थी ईद उस के दिदार से
किसे खबर थी वो मुझे यूँ बरबाद करेंगे

Moeen

Is Eid tere Aashiq fir tujhe yad karenge
Tere Lautane ki ro ro kar fariyad karenge
Kabhi hoti thi Eid us ke Deedar se
Kise khabar thi vah Mujhe Jo barbad karenge

Eid Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, आशिक अपने महबूब का इंतजार हमेशा करता है. त्योहार के दिन तभी उसे देखने का मौका मिलता था हमें इसलिए हम हर रोज ईद का भी इंतजार करते हैं. ताकि ईद के चांद के साथ-सथ हमें अपने महबूब का भी दीदार हो. चांद में अक्सर हम अपना खोया हुआ महबूब देखने की कोशिश करते हैं..

Shayari for Eid

अजीब आशिक हैं खुदा को दुखड़ा सुनाता हैं
ईद की खबर सुन कर आँसू बहाता हैं

कहता था जो सारे ज़माने को ईद मुबारक
अब मोहरम की तरह वो ईद मनाता हैं

Moeen

Ajeeb Aashiq hai khuda Ko dukhda sunata hai
Eid ki khabar sunkar Aansu Bahata hai
Kahata tha Jo sare jamane Ko Eid Mubarak
Ab mohharam ki tarah vah Eid manata hai

दोस्तों जब हम नाराज हो जाते हैं जब अकेले पड़ जाते हैं तो खुदा को याद करते हैं. उसे अपनी दुख भरी कहानी सुनाते हैं. कोई त्यौहार भी आए तो उसे ख़ुशी नहीं होती. वह त्यौहार के दिन भी आंसू बहाता है.

एक आशिक जब अपने महबूब को खो देता है तो उसका यही हाल होता है. वह सब कुछ भूल कर बस उसी की याद में खो जाता है. Eid Shayari यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,

ईद की सुबह हो और तू लौट आए
खुदा मुझे ज़िंदगी में वो दिन भी दिखाए

अब लौट आ तेरे सिवा कुछ नहीं भाता
ये ईद भी ना गुज़र जाए बिन मुस्कुराए

Moeen

Eid ki subah ho aur tu Laut aaye
Khuda Mujhe jindagi mein vah din bhi dikhayen
Ab Laut aa tere Siva kuchh nahin Bhata
Ye Eid bhi na gujar jaye bin muskuraye

Eid Shayari में यह बताया गया है की, दोस्तों ईद की होती है हमारा बिछड़ा हुआ महबूब लौट आए तो हमें कितना सुकून मिलेगा. खुदा ईद के दिन हमें तो फिर मैं हमारा बिछड़ा हुआ महबूब दे दे. ताकि इस साल की ईद पर हम मुस्कुरा सके.

Eid Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, नहीं तो यह ईद भी बिना मुस्कुराए ही गुजर जाएगी.दोस्तों हम त्योहार के दिन अपनों का इंतजार करते हैं. अपनों के बिना खुशियां नहीं होती.त्योहार कितना भी बड़ा क्यों ना हो उसमें अपने नहीं होंगे तो क्या मजा. हम उसे खुशी-खुशी नहीं मना सकते.

Shayari for Eid Mubarak

हम ना होंगे तो हमारी याद सताएगी
हवाएँ मेरे होने का तुझे अहसास दिलाएगी

लौट आ छोड़ कर जाने वाले इस बार
वरना ये ईद भी उदास गुज़र जाएगी

Moeen

Ham Na honge to hamari yad satayegi
Hawaye mere hone ka tujhe ehsas dilayegi
Laut aa chhodkar jaane wale is bar
Varna ye Eid bhi udaas Gujar jayegi

दोस्तों, कोई हमें प्यार करें और हम उसके साथ ना हो तो उसे हमारी याद सताती है. हर चीज उसे हमारे होने का एहसास दिलाती है. हम दुआ करेंगे कि कम से कम आज के इस ईद के मौके पर तो वह लौट आए. ताकि यह ईद हमारी खुशी से भर जाए. ईद खुशी का त्योहार है. लेकिन अपनों के बिना खुशियां नहीं होती.

वो ईद पर मुझे अपनी मेहंदी दिखाती थी
उस की नज़रें मुझ से कुछ छुपाती थी

वो लड़की अपनी शादी में खूब रोई थी
जो मंदिर में मेरे लिए दीप जलाती थी

Moeen

Vo Eid per Mujhe Apni Mehandi dikhati thi
Uski nazre mujhse kuchh chupati thi
Vo ladki apni shaadi mein khoob roi thi
Jo Mandir mein mere liye deep jalati thi

दोस्तों अपने महबूब के हाथों पर लगी मेहंदी देखना तो बहुत खूबसूरत पल होता है. लेकिन वह मेहंदी जब किसी और के नाम की हो तो वहीं पल सबसे दुख भरा पल होता है. हमारी शादी यदि हमारे महबूब के अलावा किसी और से हो जाए तो हम कभी खुश नहीं रह सकते.

Eid Shayari की मदत से आप समझोगे की, जो लड़की हमें अपनी जिंदगी मानती हो वह किसी और से शादी करे तो भला वह खुश कैसे रह सकती है. जिस की सलामती के लिए हम मंदिर में दुआ मांगते हैं वही हमारे साथ में नहीं रहता.

Shayari on Eid Mubarak

तेरे बाद ना फिर किसी से प्यार हुआ
करार तुझे मिला और मुकद्दर मेरा इंतज़ार हुआ

ज़माने वाले मुझे ना कहे अब ईद मुबारक
ईद उन्हें मुबारक हो जिन्हें तेरा दिदार हुआ

Moeen

Tere baad na fir kisi se pyar hua
Karar tujhe Mila aur mukaddar Mera intezar hua
Jamane wale Mujhe Na kahe ab Eid Mubarak
Eid unhen Mubarak ho jinhe Tera Deedar hua

दोस्तों जिंदगी में प्यार एक ही बार होता है. यू कहो एक ही इंसान से होता है. हम कभी भी एक इंसान को भूल कर दूसरे इंसान से प्यार नहीं कर सकते. हमें किसी और से लगाओ ह सकता है लेकिन प्यार नहीं हो सकता.

हमारी याद में हमारा प्यार हमेशा रहता है. उम्र भर हम उस इंसान का इंतजार कर सकते हैं जिस इंसान से हमने प्यार किया है. हमारा महबूब जिसकी किस्मत में लिखा हो उसका तो हर दिन ईद मनाने जैसा होगा. Eid Shayari यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,

ईद का चाँद साथ अपने गम लाता हैं
चाँद रात कोई दर्द रात भर मुस्कुराता हैं

तेरी मेहंदी की महक हैं अब तक फिज़ा में
ईद का पैगाम तुझ बिन बहोत रुलाता हैं

Moeen

Eid ka Chand sath Apne gam Lata hai
Chand raat koi Dard raat bhar muskurata hai
Teri Mehandi ki mahak hain ab tak fiza mein
Eid ka paigam tujh bin bahut rulata hai

Eid Shayari Image -3

Eid Shayari Status
Eid Shayari Status

दोस्तों जब हमारा महबूब हमारे साथ नहीं होता है तो वह पल हमारे लिए दर्द भरा पल होता है. हम उसकी यादों में तड़पते रहते हैं. जब चांद आसमान में निकलता है तो हम उसे देख कर भी अपने महबूब को ही याद करते हैं.

चांद के रूप में जैसे महबूब का दर्द ही आसमान में निकल आता है. जो रात भर हमें सोने नहीं देता. महबूब का बिछड़ना हमें पल पल याद आता रहता है. ईद के मौके पर हम उसी चांद को देखते हैं लेकिन ईद का वह चांद भी जो पैगाम लेकर आता है वह हमें बहुत दर्द दे जाता है.

हमारी आजकी ये Eid Shayari -1 पोस्ट को सुनकर एवं पढ़कर अगर आपको ईद मुबारक करने में आसानी हुयी हो, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलियेगा


Chand Shayari -2: Beautiful Quotes on Moon in Hindi
Click above link to listen more


अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

6 thoughts on “Eid Shayari -1 : Eid Mubarak Wishes in Hindi Urdu”

  1. बेहद खूबसुरत पेशकश वंशिका जी !!
    अनेक शुभकामनाएं!
    – कल्याणी

  2. व्वाह!!! बढिया पेशकष वंशिका मॅम
    👌👌👌👌💐🌼💐🌼🌺💐

  3. Very Amazing and you expressed also very beautifully Vanshika ji👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment