Dard Shayari DP Image -3: Zakhmi Dil Ke Status Sharechat

Dard Shayari DP Image : आशिक के दिल में जब अपने महबूब के लिए दर्द उमड़ पड़ता है. तब उसे इस दर्द शायरी का ही एहसास होता है. उसके दिल में इससे ज्यादा गम कभी पैदा नहीं हुआ था. और इसी वजह से वह इस गम भरे माहौल को सह नहीं पा रहा है. उसे हरदम अपने महबूब की याद सता रही है.

लेकिन जिस तरह से उसके यार ने आशिक का दिल तोड़ा था. और जिस तरह से उसने उसका साथ अधूरे रास्ते में ही छोड़ा था. उन सभी पलों को याद करते हुए वह तनहाई में ही रो रहा है. और इसी वजह से वह अपने महबूब को अब वापस बुलाने की भी कोई चाह नहीं रख रहा है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन दर्द से भरपूर शायरियों को Nitu Yadav इनकी आवाज में सुनकर दिल में दर्द का सैलाब आयेगा!!

अब उसे इस बात का पता चल चुका है कि उसे ये Dard Shayari DP Image का गम अब अकेले ही सहना होगा. और इसी तरह से प्यार का यह दर्द जिंदगी भर घुट घुट कर पीना पड़ेगा. लेकिन इन हालातों की कहानी Zakhmi Dil Ke Status में हमेशा याद रखेगा. और अपने जिंदगी से महबूब को जितनी जल्द हो सके भुलाने की कोशिश करेगा.

Table of Content

  1. Dard Shayari
  2. Dard Shayari Hindi
  3. Dard Shayari In English
  4. Dard Shayari DP Image
  5. Dard Shayari In Hindi For Girlfriend
  6. Conclusion

Dard Shayari

1)

हमारी हयात पर अब ज़िन्दगी मातम करती हैं 
हमारे घर शाम ढले रौशनी मातम करती हैं..

आँखें रौशन हैं तेरी चाहत के दर्द से 
मेरे चेहरे पर अब खुशी मातम करती हैं..

-Moeen

hamari hayat per ab jindagi matam karti hai
hamare ghar hi sham dhale roshani matam karti hai..

aankhen roshan hai teri chahat ke dard se
mere chehre per ab khushi matam karti hai..

अपने यार की खुशियों में ही अपनी खुशी मानने वाला आशिक आज बहुत दुखी है. और इसकी वजह भी उसका वह महबूब ही है. जिसने उसे पहले तो अपने प्यार के चंगुल में फंसा लिया था.

लेकिन इसके बाद उसने खुद होकर ही आशिक को अपने दिल से निकाल दिया है. एक तरह से उसने उसके सच्चे प्यार के साथ धोखा ही किया है. और इस धोखे को आशिक मरते दम तक कभी भूल नहीं सकता है. इसी वजह से वह अब अपनी जिंदगी में हमेशा दुख का माहौल ही महसूस कर रहा है.

2)

कहा था कभी उस ने हम रोज़ मिला करेंगे 
तेरे लबों से हम मोहब्बत के गीत सुना करेंगे..

घिरा दर्द की घटाओं में तो पुकारा उन्हें 
जो कहते थे हम तेरे दर्द की दवा करेंगे..

-Moeen

kaha tha kabhi usne ham har roz mila karenge
tere labon se ham mohabbat ke geet suna karenge..

ghira dard ki ghataon mein to pukara unhen
jo kahate the ham tere dard ki dava karenge..

Dard Shayari की मदद से यार की बातों का फिर से जिक्र करोगे. क्योंकि एक मुद्दत पहले आशिक से अपने महबूब ने कुछ वादे किए थे. आज उन वादों की अहमियत और याद उस महबूब को बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन प्रेमी उन वादों को अपने दिलबर को फिर से याद दिलाना चाहता है.

जब वो अपने दिलबर से हर रोज मिला करता था. तब वह उसे अपनी सारी जिंदगी भर साथ देने की कसम याद दिलाता था. लेकिन आज जब वह खुद ही दर्द से घिर चुका है. तब उसका साथ देने के लिए नहीं आ रहा है.

Dard Shayari Hindi
Dard Shayari Hindi

Dard Shayari Hindi

3)

उसे बना कर दिल में हम खुदा रखते थे 
उस के खयालों के दीप हम जला रखते थे..

खुदा जाने अब वो लोग कहाँ गए जो 
चाहत में दर्द का नाम दवा रखते थे..

-Moeen

use banakar dil mein hum khuda rakhte the
uske khayalon mein deep ham jila rakhte the

khuda jaane ab vah log kahan gaye
jo chahat mein dard ka naam dava rakhte the..

अपने यार की यादों में आशिक जब खुद ही रोता है. तब उसे अपने दिलबर के साथ बिताए सारे खुशियों भरे पल याद आते हैं. अब शायद उसके जिंदगी में बस दर्द का माहौल ही साथ रहने वाला है. क्योंकि जो महबूब उसे प्यार की सारी कसमें देता था.

उसके साथ अपनी जिंदगी गुजारने की बात करता था. आज वही महबूब उसे बुलाकर अकेला छोड़ चुका है. एक तरह से वह खुद ही आशिक के लिए प्यार का हकीम बन कर आया था. लेकिन आज जब उसे उस प्यार की जरूरत है. तब वह उसे इसकी दवा भी देने से इंकार कर रहा है.

4)

रात अकसर तेरी यादों में ही ढलती रही 
तेरे खयालों की सर्द हवा भी चलती रही..

ज़माने को सिखाते रहे खुश रहने का हुनर 
तेरे दर्द की शमा दिल में जलती रही..

-Moeen

raat aksar teri yadon mein hi dhalti rahi
tere khyalon ki sard hava bhi chalti rahi

jamane ko sikhate rahe khush rahane ka hunar
tere dard ki shama dil mein jalti rahi..

Dard Shayari Hindi की मदद से अपने सपनों में ही यार को याद करोगे. जब आशिक अपने दिलबर के साथ सर्द हवाओं में घूमता था. तब उसके लिए तो अपने महबूब की यादें ही जैसे गर्म शॉल की तरह थी.

क्योंकि अपने महबूब के साथ उस प्रेमी को जहां की कोई भी खुशी या गम की कोई जरूरत नहीं थी. वह हर वक्त बस अपने महबूब के हाथों में हाथ देते हुए ही खुश था. उसे अपने जिंदगी में हर वह खुशी मिल रही थी. लेकिन एक समय ऐसा भी आ गया. जब उसके महबूब ने अपने यार को छोड़ ही दिया.

Dard Shayari In English

5)

खुशीयाँ रही हम से अजनबी उम्र भर 
तेरे लौट आने की आस रही उम्र भर..

मुद्दतें हुई तेरे दर्द ने सोने ना दिया 
नींद को रही तलाश हमारी उम्र भर..


-Moeen

khushiyan rahi humse ajnabi umra bhar
tere laut aane ki aas rahi umra bhar..

muddate hui tere dard ne sone na diya
nind ko rahi talash hamari umra bhar..

आशिकी दिल में मोहब्बत की आस कई मुद्दतों से है. वह अपने महबूब की राह जिंदगी भर यूं ही तक दा रहता है. उसे पता है कि उसके ख्वाबों में जो यार की यादें हैं. अब वह शायद उसके ख्वाबों में ही रहने वाली है.

उसके लिए यह सपना अब जिंदगी की हकीकत शायद ही कभी बनेगा. क्योंकि जिस तरह से उसके महबूब में आपने दिल से उसे दफा कर दिया है. वह यूं ही उम्र भर आप खुशियों के लिए तरसता रहेगा. और अपने महबूब को प्यार मांगते हुए ही अपनी जिंदगी की तलाश में ही खो देगा.

6)

दास्तान जिंदगी की तुमसे है
बिन तुम्हारे एक पल ना जी सकूंगा..

ना मिलो तुम तो मर जाऊंगा
पा लिया तुम्हें तो मरकर भी जी जाऊंगा..

dastan zindagi ki tumse hai
bin tumhare ek pal na ji sakunga..

na milo tum to mar jaunga
pa liya tumhen to markar bhi ji jaunga..

Dard Shayari In English की मदद से आशिका अपने प्यार की दास्तान बताना चाहता है. क्योंकि वह जानता है कि अपनी जिंदगी का हर एक लम्हा महबूब के साथ जुड़ा हुआ है. और उसके बिना वह अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं करना चाहता है.

इसी वजह से वह अपने महबूब के प्यार को बार-बार पुकारता रहता है. चाहे उसका यार उसकी आवाज को सुनकर वापस चला आए या ना आए. लेकिन फिर भी वह मरते दम तक आपने प्रेमी को तहे दिल से पुकारता ही रहेगा. उसकी पुकार सुन लेता है तो यह उसके प्यार की जीत ही होगी.

Dard Shayari DP Image

7)

तेरे दिल को रिझाने आया था मैं
साथ देने का वादा लेकर आया था मैं..

बिना समझे ही दूर किया तूने मुझे
तेरे दर्द को अपनाने ही आया था मैं..

tere dil ko rijhane aaya tha main
saath dene ka vada lekar aaya tha main..

bina samjhe hi dur kiya tune mujhe
tere dard ko apnane hi aaya tha main..

आशिक अपने प्यार के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देना चाहता है. लेकिन फिर भी वह इसके लिए अपने महबूब को बिल्कुल भी परेशान नहीं करना चाहता है. क्योंकि वह उसकी जिंदगी में फरिश्ता बनकर ही आया था.

और इसी वजह से शायद उसकी जिंदगी में इतने सारे बदलाव आए हैं. वो खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब मानता है. क्योंकि उसका महबूब ही उसके जीवन में चाहत का दौर लाया है. इसी वजह से वह अपने महबूब के प्यार को अपनाना चाहता है.

8)

अब तो तू हमें अजनबी समझ रहा है
 सिलसिले बातों के तूने कम कर दिए..

प्यार में जो दिया तूने धोखा बेवफा
था मेरा वक्त बुरा या हम हो गए..

ab to tu hamen ajnabi samajh raha hai
silsile baton ke tune kam kar diye..

pyar mein jo diya tune dhokha bewafa
tha mera waqt bura yah ham ho gaye..

Dard Shayari DP Image को सुनकर आशिक को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहता है. क्योंकि उसे अब आशिक के प्यार पर जरा भी भरोसा नहीं आ रहा है. जिस तरह से आशिक का अपने प्यार के प्रति व्यवहार रहा है.

उसे देखते हुए वह अपने यार को उसकी औकात ही दिखाना चाहता है. और इसी वजह से वह अपने आशिक को अजनबी समझने लगा है. साथ ही वह अपने यार को अपनी यादों से भी दूर रखता है. ताकि वह उससे किसी भी तरह से बातों का सिलसिला बंद कर सके.

Dard Shayari In Hindi For Girlfriend
Dard Shayari In Hindi For Girlfriend

Dard Shayari In Hindi For Girlfriend

9)

वक्त ने तो दे दी है सजा हमें
कहीं नसीब भी हमें भुला जाएगा..

दिल नहीं लगाते हम किसी से
शायद हमें कोई और रुला जाएगा..

waqt ne to de di hai saja hamen
kahin nasib bhi hamen bhula jaega..

dil nahin lagate ham kisi se
shayad hamen koi aur rula jaega..

आशिक अपने मुकद्दर पर ही हमेशा रोता रहता है. क्योंकि उसे लगता है कि शायद उसकी जिंदगी का समय ही खराब चल रहा है. क्योंकि जिस तरह से उसके दिलबर ने उसे धोखा दिया है. अब वह किसी दूसरे से प्यार करने की बात को सोच भी नहीं सकता है.

और साथ ही वह इस बात से भी घबराता है. ताकि कोई और उसकी भावनाओं से इसी तरह से खिलवाड़ ना करें. एक बार तो उसने खुद धोखा जैसे तैसे खा ही लिया है. लेकिन अब फिर एक बार वह अपनी जिंदगी को यूं आसानी से धोखे में नहीं डालना चाहता है.

10)

आजकल उदास से रहते हैं हम
कभी मुस्कुरा कर रो देते हैं हम..

टुकड़े कर तस्वीर के तेरी
वापस दिल से लगा लेते हैं हम..

aajkal udaas se rahte hain ham
kabhi muskura kar ro dete hain ham..

tukde kar tasvir ke teri
wapas dil se laga lete hain ham..

Dard Shayari In Hindi For Girlfriend की मदद से अपने महबूब की तस्वीर को देखना चाहोगे. आशिक का हाल अब दिल टूटने के बाद अजीब सा ही हो चुका है. वह कभी अपने दिलबर को बुलाना चाहता है. तो कभी उसे हमेशा बार-बार याद करना चाहता है.

कुछ इस तरह से वह खुद ही अपनी जिंदगी में उलझ चुका है. कभी-कभी तो वह अपने दिलबर की तस्वीर को टुकड़े-टुकड़े कर फाड़ देता है. और कभी उन्हीं टुकड़ों को वापस से जोड़ जोड़ कर रो देता है. कुछ इस तरह से वह अपने मुकद्दर को वह बार-बार कोसता रहता है.

Conclusion

अपने महबूब की हमेशा इबादत करना ही आशिक अपनी जिंदगी का मकसद समझता है. लेकिन यह बात जब दिलबर के लिए भी महत्वपूर्ण होती है. तभी प्यार के साथ हो न्याय कर सकेगा. क्योंकि Zakhmi Dil Ke Status की मदद से वह अपने यार की राह देखता है. लेकिन महबूब हमेशा उसे दर्द ही दर्द देता आया है.

हमारी इन Dard Shayari DP Image -3 को सुनकर आपका दिल भी गम की सारी हदें पार कर चुका हो. तो हमें comment area में comments जरूर करें.

दर्द शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Dard Shayari in Hindi -1: Painful Quotes in Hindi Urdu
  2. Dard Shayari -2 : Javed Akhtar Poetry in Hindi
  3. Dard Shayari In Hindi For Girlfriend -4: Rula Dene Wale Quotes

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

4 thoughts on “Dard Shayari DP Image -3: Zakhmi Dil Ke Status Sharechat”

  1. वाह! वाह!! वाह!!!
    नीतू जी .. बेहद खूबसुरत अंदाज है आप का..
    शायरीयां तो बेहतरीन हैं ही.. आप का अंदाज सोने पे सुहागा.. स्क्रिप्ट भी बहुत बढिया l
    शुभेच्छा!
    कल्याणी

  2. वाह! वाह!! वाह!!!
    नीतू जी ..
    शायरीयां तो बेहतरीन हैं ही.. साथ में उन्हे पढने का आपका कतीलाना अंदाज… सोने पे सुहागा!!..
    बेहतरीन पेशकश!!
    स्क्रिप्ट भी बहुत बढिया ..
    शुभेच्छा!
    कल्याणी

Leave a Comment