Corona Shayari : दोस्तों आज के कोरोना के इस दौर मे हम अपनी हिम्मत हार रहे है. हमारी Corona Shayari आपको वहीं हिम्मत देने की छोटी सी कोशिश है. आज की हमारी शायरियां बहुत कुछ बया कर रही है. आज के हालात बया करते हुए दिल दहल जाता है. लेकिन दोस्तों हमें मजबूत रहना है. बिना डरे हालातों का सामना करना है.
हमारी Corona Shayari आपको कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरणा देगी. यह शायरियां दुख और दर्द भी बयां करती है. बहुत सारे लोगों ने अपनों को खोया है. आज की हमारी शायरियां इन लोगों के दर्द को हल्का करने की भी कोशिश करेंगी. जिन्होंने अपनों को खोया है उनकी हम मदद नहीं कर पाए लेकिन जिन लोगों को अभी मदद की जरूरत है हमें उनकी मदद करनी चाहिए.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
कोरोना वायरस पर लिखी गयी इन नायब शायरियों को Ashok Prajapati इनकी आवाज़ में सुनकर बेबस हालातों का मंजर नजर आएगा!
Corona Shayari
फिज़ाओं में उदासीयों का कोहरा* हैं
हर शाख पर मौत का डेरा हैं
जो सड़के आबाद हुआ करती थी
वहाँ अब खामोशीयों का पहरा हैं*कोहरा : fogg
Moeen
Fizaon mein udasiyon ka kohara hai
Har shakh par maut ka dera hain
Jo sadake aabad hua karati thi
Vaha ab khamoshiyon ka pahara hain
दोस्तों आज हमारे आस पास उदासी छाई हुई है. Corona Shayari में यह बताया गया है की, हर जगह किसी न किसी की मौत हुई है. हर घर में दुख है. जो सड़के हमें 1 मिनट के लिए भी खाली नजर नहीं आती थी वह सड़कें घंटों खाली रह चुकी है. घर के बाहर हंसते खेलते लोग हमें दिखाई नहीं दे रहे हैं. हर किसी के चेहरे पर डर दिखाई दे रहा है. यह डर खुद की मौत के लिए नहीं बल्कि अपनों की मौत के लिए है. एक दूसरे को खोने के डर से हर कोई खामोश है.
Corona Shayari Sad Quotes in Hindi
खौफ से बेचैन हर सुरत हैं
ज़माने को शिफा* की ज़रूरत हैं
लुभाती थी जिन की रौनकें कभी
शहर सारे बने खौफ की मूरत हैं*शिफा : बिमारी से मुक्ती या निजात
Moeen
Khauff se Bechain har Surat hai
Jamane Ko Shifa ki jarurat hai
Lubhati thi jinki Raunak kabhi
Shahar sare Bane khauff ki Murat hai
दोस्तों महामारी के इस दौर में लोगों के मन में डर भरा हुआ है. हर चेहरे पर वह डर साफ साफ नजर आ रहा है. जब हम शहरों में जाते थे तो हर तरफ शोर और रोनक लगी रहती थी. आज वह रौनक खत्म हो चुकी है. चारों तरफ सिर्फ सन्नाटा छाया हुआ है. बीमारी से मुक्त होने के लिए हर कोई दुआ कर रहा है. शायद हमें मौत आने से पहले यह बीमारी खत्म हो जाएगी. हमें इसी आशा में जीना है.
Corona Shayari Image -2
Corona Shayari Hindi
सुबह मौत की खबरें लाती हैं
Moeen
हवाएँ खौफ के गीत गाती हैं
ज़िंदगी रोती हैं अपनी तन्हाई पर
मौत अब सड़कों पर मुस्कुराती हैं
Subah maut ki khabren lati hai
Havayen khauff ke Geet gati hai
Jindagi roti hai apni tanhai per
Mout ab sadkon per muskurati hain
आज हर जगह से बस मौत की ही खबरें आ रही है. आज यहां कोई मर गया तो कल वहां कोई मर गया. चारों तरफ मौत अपना डेरा जमा चुकी है. जिंदगी बड़ी मुश्किल से अपनी सांसे ले रही है. सड़कों पर एंबुलेंस में आवाज करती हुई मौत जा रही है. हर इंसान अकेला हो गया है. जिंदा रहने के लिए अकेला रहना जरूरी हो गया है. जो इंसान समाज में रहता है जिसने समाज की रचना की है आज उसे पशु की भांति अकेला रहना पड़ रहा है.
Corona Positive Shayari Images
दावा था जिनका हम बड़े हैं
Moeen
तन्हाईयों में अब वो पड़े हैं
सलाम उन सभी जांबाज़ों को
जो करोना के खिलाफ लड़े हैं
Dava tha jinka ham bade Hain
Tanhaiyon mein ab vo pade Hain
Salam un sabhi Janbaazon ko
Jo corona ke khilaf laden hain
बड़े लोगों के आसपास अक्सर लोगों की चहल-पहल रहती है. उन्हें कभी लोगों की कमी नहीं होती. लेकिन आज कोरोना के इस दौर में वह भी अकेले हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने कोरोना से अपनी जीत हासिल की है. हम उन लोगों को सलाम करते हैं जो कोरोना के इस दौर में उसके खिलाफ लड़ रहे हैं.
Corona Positive Shayari
भीक माँगती ज़िंदगी की ज़िंदगी देखी
Moeen
ज़माने से रूठी हर खुशी देखी
कुदरत से खिलवाड़ का नतीजा देखा
फिज़ाओं में ऑक्सीजन की कमी देखी
Bheekh mangti jindagi ki jindagi dekhi
Jamane se ruthi har Khushi dekhiae
Kudrat se khilwad ka natija dekha
Fizaon mein oxygen ki Kami dekhi
दोस्तों कई सालों से हम कुदरत के साथ खिलवाड़ करते आए हैं. बिना सोचे समझे पेड़ काटे है. जंगलों की जगह हमने अपने घर बनाए हैं. आज कुदरत हमें सूत समेत सब कुछ वापस लौटा रही है. हम वातावरण में ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहे हैं. हर तरफ प्रदूषण बढ़ रहा है. आज लोग अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं. अपनी जिंदगी के लिए भीख मांग रहे हैं.
Corona Shayari Urdu WhatsApp Staus
दहला दो सत्ता के गलियारों को
ज़मींदोज़ कर दो ऊँचे मीनारों को
ये दुरियाँ सियासतदानों* की देन हैं
गिरा दो इन सब दीवारों को*सियासतदान : politicians
Moeen
Dahala do Satta ke galiyaron ko
Jamindoj kar do unche minaron ko
Ye duriyan siyasatdanon ki den hain
Gira do in sab diwaron ko
हमारे नेता ऊंची ऊंची इमारतों में सुरक्षित है. लोग यहां मर रहे हैं यह उन्हीं की तो देन है. ऐसे लोगों की सत्ता को हमें ठुकरा ना होगा. क्योंकि यह सत्ताधारी लोग हमारे किसी काम के नहीं है.
आज हमने अपनों को खोया है. केवल इन सत्ताधारी लोगों के गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से.उन्होंने अपना काम ठीक से किया होता तो शायद आज हम अपनों को नहीं खोते. अपनों के बलिदान को ऐसे हम जाया नहीं जाने देंगे. हमें उनके खिलाफ आवाज उठानी होगी.
Corona Shayari Urdu
ज़िंदगी के तराने सुनाओ ज़माने को
Moeen
नई सुबह हैं शायद आने को
हम ने देखी हैं कई महामारीयाँ
मुस्कुराओ… ज़िंदगी हैं बेताब मुस्कुराने को
Jindagi ke tarane sunao jamane Ko
Nai subah hai Shayad aane ko
Hamne dekhi hai Kai mahamariyan
Muskurao jindagi hain betab muskurane ko
दोस्तों अपनी जिंदगी की कहानियां सुनाओ जमाने को. हर एक की अलग कहानी किसी की संघर्ष से भरी तो किसी की खुशियों से भरी, किसी की बेहद दुख भरी. किसी ने देखी होगी ऐसी महामारी पहले भी. किसी का यह पहला अनुभव होगा. लेकीन फिर भी दोस्तों मुस्कुराओ. मुस्कुराना जरूरी है. मुस्कुराकर जिंदगी का हर पड़ाव पार करना है. आज का यह वक्त भी बीत जाएगा. अच्छा वक्त जरूर आएगा.
Corona Shayari Mask Facebook Status
बड़ा मुश्किल हुआ हैं अब जीना
Moeen
कई अज़ीज़ों को कोरोना ने छीना
ऐसे लोगों को सीने से लगाया जाए
मुकद्दर हैं जिन का आँसूं पीना
Bada mushkil hain ab jina
Kai ajinon ko corona ne chhina
Aise logon ko sine se lagaya jaaye
Mukaddar hain jin ka aansu pina
अपनों को खोकर जीना बहुत मुश्किल होता है. करोना ने हमसे हमारे अपने छीने है. बहुत सारे लोगों ने हमारी तरह ही किसी ना किसी को खोया है. हमें उन्हें गले लगाकर सहारा देना होगा. कुछ लोगों ने घर के जिम्मेदार इंसान को खोया है. जिसके गुजर जाने के बाद उनका सहारा ही चला गया है. ऐसे लोगों का हमें सहारा बनना होगा.
Corona Shayari Mask
बहारों में अजीब सी वीरानी हैं
Moeen
हवाओं में मौत की निशानी हैं
जो दावा करते थे खुदाई का
चेहरों पर उन के हैरानी हैं
Baharon mein ab Ajeeb si veerani hai
Hawaon mein maut ki nishani hai
Jo dava karte the khudai ka
Cheharon par un ke hairani hain
दोस्तों आज देखा जाए तो हर तरफ मौत का मंजर है. महामारी के इस मंजर से सब वाकिफ हो चुके हैं. सबके दिल में डर ने अपनी जगह बना ली है. हर इंसान दुखी है. उनकी परेशानी की वजह अपनों को खोने का डर है.
कुछ लोगों ने अपने बहुत ही करीबी लोगों को खोया है. आज भी वह उसी सदमे में जी रहे हैं. उनके आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं है. इस बीमारी में सब को एक दूसरे से अलग कर दिया है. हम एक दूसरे को सहारा देने के लिए भी एक दूसरे के पास नहीं जा पा रहे हैं.
Coronavirus Sad Quotes on Life
रहमत हो मेरे मौला ज़माने पर
Moeen
टिकी हैं नज़रें तेरे आस्ताने पर
दुनिया की बंधी हैं उम्मीदें तुझ से
बदलती हैं तकदीरें तेरे इशारे पर
Rehmat Ho mere maula jamane per
Tiki hai najre tere Aasthane per
Duniya ki bandhi hai ummidein tujhse
Badalti hai takdeerein tere ishare per
Corona Shayari Image -3
दोस्तों आज डॉक्टर, वैज्ञानिक भी परेशान है. वह इस महामारी का इलाज नहीं ढूंढ पा रहे हैं. चाह कर भी वह हालातों को काबू नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि इंसान के बस की अब बात ही नहीं रही.
अब सब कुछ खुदा के हाथ में है.खुदा की रहमत से ही हम इस महामारी से बाहर आ सकते हैं. क्योंकि एक वही है जिसके हाथ में सबकी तकदीर है. उसके के सारे से पूरी दुनिया बदल जाती है. अब वही हमें इस महामारी के चंगुल से आजाद कर सकता है. हमें सब की सलामती के लिए दुआ मांगनी चाहिए.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Corona -2: Sad Shayari कोरोना से बचने की हिदायत देना चाहोगे!
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
na paisa kaam aaya, Ashok sir, bahut badhia.
बहुत दुःख हैं उन सबके लिए जिन्होंने अपनी जान गवाई इस खतरनाक कोरोना वायरस के दौरान। हम सब दुआ करेगे जल्दी सबकुछ सही हो जाए । बहुत अच्छा लिखा हैं और आपकी आवाज से हम वो दर्द महसूस कर पा रहे ह।
बहुत अच्छा अशोक जी
आप की आवाज में यह शयारियां और भी असरदार बन गयी!
जो Husky voice आपने पायी है, शायरी पढनेवालों के लिये कुदरती देन है! उससे आपने आप में ही एक गहरायी सी आ जाती है! मनों शायरी में जान लाती है, उनको जिंदा, और अधिक असरदार बना देती हैl
हमे यकीन है आपकी आवाज में Emotional शायरीयां भी बहुत जचेंगी, अगली बार जब मोका मिले हमे जरूर सूनाना!
अनेक शुभकामनाएं!
– कल्याणी
Ashok, You recorded this Corona Shayari post fantastically. The amazing depth you have got in your voice. Keep doing great!
#VoiceOfSoul
व्वाह अशोकजी 👌👌 बढीया पेशकष 👌👌
और शायर ने भी क्या अनोखे विषय का चयन किया है, व्वाह 👌👌👌👌
Bohot hi jaandar awaz hai Ashokji 👌👌Bohoton ne apno ko khoya hai 👍👍sahi kaha aapne 👍👍Bohot kuch sikha diya corona ne 👍👍👍
Wakai na paisa kaam na aaya na pahunch,
Lockdown logo ko aaina dikha diya!
Dard bhari shayari aapki aawaz mein achha laga Ashokji👌🙏
Very true lines nd this is fact too…u recorded very beautifully👌👌…Ashok ji
It is a soulful presentation. Anybody can connect very easily with the msg delievered just coz your voice..and amazing script.👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
Yess. you are right..
Your all shayari is true…