Chand Shayari : दोस्तों आपने आज तक काफी सारे Chand Shayari पढ़ी और सुनी होगी. लेकिन अपने इस पोस्ट की और शायरी सुकून की यही एक खास बात है की, हम आपको आज कुछ नए सिरे से Chand par Shayari लेकर आये है. जो आपने कही पढ़ी या सुनी नहीं होगी, आजकी सभी चाँद पे शायरी हमारे एक बेहतरीन शायर शेख मोईन शेख नईम जी ने लिखी है
Chand Shayari in Hindi पर हमने इससे भी पहले एक पोस्ट पब्लिश की है. अगर आपको उसका लुफ्त उठाना है. तो आप इस पोस्ट के सबसे निचे पार्ट में जाकर Shayari on Chand in Hindi पर क्लिक कर सकते है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन चाँद शायरी को Mrudula Songire इनकी आवाज़ में सुनकर आपको चाँद की खूबसूरती को करीब से जानने का मौका मिलेगा!
तो चलिए आजकी इन Chand par Shayari को पड़ते है सुनते है.
Chand Shayari to praise Girlfriend
चौदहवीं का चाँद उसे सलाम करता हैं
खिलता गुलाब उस से कलाम* करता हैं
एक दिवाना खोया हैं तेरी यादों में
अपनी ज़िंदगी जो तेरे नाम करता हैं*कलाम करना : बात करना
Moeen
Chaudahavin ka chand use salam karata hain
Khilta gulab us se kalam karta hain
Ek divana khoya hain teri yadon main
Apni jindagi jo tere nam karta hain
दोस्तों हम जानते हैं चांद कितना सुंदर है…! अक्सर प्रेमियों ने अपनी प्रेमिका को चांद में देखा है. Chand Shayari में यह बताया गया है की, हर प्रेमी को अपनी प्रेमिका चांद की तरह खूबसूरत लगती है. हर प्रेमी को अपनी प्रेमिका की तारीफ करना अच्छा लगता है. यह शायरी भी अपनी प्रेमिका की तारीफ में लिखी गई है.
ज़माना मुझे एक मुकम्मल अफसाना कहता हैं
Moeen
सारा शहर मुझे तेरा दिवाना कहता हैं
चाँद को मैं कुछ अपनी सुनाता हुँ
कुछ वो अपना किस्सा पुराना कहता हैं
Jamana mujhe ek mukammal afasana kahata hain
Sara shahar mujhe tera divana kahta hain
Chand Ko main kuch apani sunata hu
Kuch vo apna kissa purana kahata hain
Chand par Shayari WhatsApp Status
दोस्तों चांद का दीवाना हर कोई है. लेकिन चांद जैसा हमसफ़र मिले तो उसका दीवाना कौन नहीं बनना चाहेगा…! सभी बनना चाहेंगे. चांद जैसा हमसफ़र मिले तो एक अफसाना ही बन जाता है. जिसे पूरा जमाना याद रखता है.
और भला क्या चाहिए मुझे ज़िंदगी में
Moeen
तेरी खुशी हो शामील मेरी खुशी में
चाँद में नज़र आती हैं सूरत तेरी
तेरा खयाल मेरे सजदों में… बंदगी में
Aur bhala kya chahiye jindagi main
Teri khushi ho Shamil meri khushi main
Chand main najar aati hain surat Teri
Tera khayal mere sajadon main bandagi main
अपने महबूब को चांद में देखना बहुत ही सुकून भरा होता है. Chand Shayari की मदत से आप समझोगे की, चांद को देखकर हमें अपने महबूब की याद आती है. उसे देखकर हम अपने महबूब के ख्यालों में खो जाते हैं. चांद चांदनी के संग आता है उसे देख कर हमें अपनी महबूब की याद आती है.
हसीनों से दामन बचा कर चलते हैं
Moeen
तेरे खयालों में सूरज सा ढलते हैं
चाँद के साथ फिरते हैं रात भर
आवारा लोग हैं… आदतें कहाँ बदलते हैं
Hasinon se daman bacha kar chalate hain
Tere khayalon main suraj sa dhalate hain
Chand ke sath firate hain rat bhar
Avara log hain aadaten kahan badalte hain
चांद रात भर आसमान में भटकता रहता है. तारों के बीच में चांद बिल्कुल किसी ऐसे लड़के की तरह दिखता है जिसके पीछे कई सारी लड़कियां हो. कल्पना इस प्रकार से की जा सकती है. Chand Shayari में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, उसे देखकर हो सकता है हमें जलन भी हो. वैसे हमें अपने महबूब को देखने से फुर्सत मिले तभी तो हम चांद को देखेंगे.
Chand pe Shayari : Sad Quotes
वो घर मिटटी के… किनारों पर बनाती थी
Moeen
नाम लिख कर मेरा हथेली पर… मिटाती थी
अजीब लड़की थी… बतियाती थी चाँद से
जुदाई के खयाल से ही… आँसू बहाती थी
Vo ghar mitti ke kinaron par banati thi
Nam likh kar mera hatheli par mitati thi
Ajib ladaki thi ..batiyati thi chand se
Judai ke khayal se hi … aansu bahati thi
Chand Shayari को पढ़कर आपको महसूस होगा की, हम अपना और अपने महबूब का नाम कहीं भी क्यों ना लिखे, आज नहीं तो कल वह मिट ही जाता है. लेकिन वही नाम हम अपने दिल पर लिखें तो वह कायम रहता है. वैसे हम चांद को देखकर भी कभी-कभी बातें करते हैं. बुरे ख्याल आने पर आंसू भी बहते हैं. लेकिन फिर उसी चांद को देख कर मुस्कुराते भी है.
मासूमियत बसती थी उस की आँखों में
Moeen
खोई रहती थी वो अजनबी खयालों में
चाँद के साथ खेलती थी आँख मिचौली
रातें हमारी कभी गुज़रती थी बातों में
Masumiyat basati thi us ki aankhon main
Khoi rahati thi vo ajanbi khayalon main
Chand ke sath khelati thi aankh michauli
Raton hamari kabhi gujarati thi baton main
रात को अपने हमसफर के साथ बात करते हुए चांद को देखना कितना अच्छा लगता है. यह एक खुशनुमा पल होता है. जिसे हम उम्र भर याद रखना चाहेंगे. अपने महबूब के आंखों में कितनी भी मासूमियत क्यों ना हो चांद को देखकर चांद की छवि उसकी आंखों में हमें जरूर दिखाई देती है. यही बात आपको इस Chand Shayari की मदत से समझने में आसानी होगी
Chand Shayari in Hindi Facebook Status
बिन मेरे अब वो कैसे रहती होगी
Moeen
चुपके चुपके चाँद से सब कहती होगी
ज़िक्र चलता होगा जब कहीं मोहब्बत का
खुदाया कैसे वो ये ज़ुल्म सहती होगी
Bin mere ab to kaise rahati hogi
Chupake chupake chand se sab kahati hogi
Jikr chalata hoga jab kahi mohabbat ka
Khudaya kaise vo ye julm sahati hogi
जब हम किसी से अपने दिल की बात कह नहीं पाते तो हम वह बात चांद से जरूर क्या करते हैं. वहीं एक अपना दोस्त होता है. तन्हा बैठकर किसी की यादों में खोए हुए हमें कई ख्याल आते हैं. चांद को देखकर हम बस मुस्कुरा देते हैं. कभी उसमें अपने हमसफर की छवि ढूंढते हैं.
ज़माना देता हैं उसे ताने मेरे नाम से
Moeen
मोहब्बत थी हमारी बेखबर अपने अंजाम से
सुनी जब से खबर… वो याद करती हैं
उतरा हुआ हैं मुँह चाँद का… शाम से
Jamana deta hain use tane mere nam se
Mohabbat thi hamari bekhbar apne anjam se
Suni jab se khabar … Vo yad karati hain
Utara hua hain munh chand ka sham se
मोहब्बत में अंजाम की फिक्र नहीं होती. जब मोहब्बत होती है तो जमाने की फिक्र नहीं रहती. हमें बस अपने महबूब की बातें याद आती है. उसकी यादों में हम दिन रत खोए रहते हैं. हर चीज हमें मायूस महसूस होती है. जैसे आसमान में निकला हुआ चांद भी हमें मायूस लगता है. हम दुखी होते हैं तो आसपास की हर चीज हमें दुखी महसूस होती है.
Shayari on Chand in Hindi Images Download
अश्कों को आँखों में पनाह दी उस ने
Moeen
खयालों को दिल में जगह दी उस ने
चाँद तकता हैं उसे बदलीयों की आड़ से
भटके मुसाफिरों को नई राह दी उस ने
Ashkon ko ankhon main panah du us ne
Khayalon ko dil main jagah di us ne
Chand takta hain use badliyon ki aad se
Bhatake musafiron ko nai rah di us ne
हमारी आंखों से आसू तब निकलते हैं जब दिल में दर्द छुपा हुआ हो. कभी-कभी हम अपने ख्यालों में डूब कर कहीं टहलने निकल जाते हैं. सब हमारे साथ होता है चांद. जो रात भर जैसे हमें देखता रहता है. भले ही हम उदास हो लेकिन चांद को देखकर थोड़ा सा सुकून महसूस करते हैं. जिस वजह से हमें फिर से घर आने का मन करता है.
जो लड़की खयालों में मेरे खोई थी
Moeen
शादी में अपनी वो खूब रोई थी
वो चाँद से पूछती हैं मेरा हाल
हम ने रो रो कर आस्तीन भिगोई थी
Jo ladaki khayalon main mere khoi thi
Shadi main apni vo khub roi thi
Vo chand se puchhati hain mera hal
Ham ne ro ro kar astin bhigoi thi
हमारा हमसफर जब किसी और का होता है तो बहुत दुख होता है. भले ही वह में बेइंतहा प्यार क्यों न करें लेकिन किसी और के नसीब में हो तो उम्र भर दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में हम अपने हालात चांद से सांझा करते हैं. उसी से अपने महबूब के लिए दुआ मांगते हैं. अपने महबूब का हाल भी चांद से ही पूछते हैं.
Chand Shayari Image
आजकी Chand Shayari पढ़कर और हो सके तो सुनकर अगर आपकी आखों के सामने आपके सनम का चेहरा नजर आया हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरुर बताइएगा.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
Chand -1: Love Shayari चांद में भी आपके यार का चेहरा नजर आएगा
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह क्या बात है मृदुला मॅम
बहोत बढ़िया शायरियां और गाना भी बढ़िया गाया आपने 😊👌👌
बेहद खूबसुरत पेशकश मृदुलाजी!!
बहुत ही उमदा शायरियां!!
शायरियां पढने के आपके इस बेहतरीन अंदाज की ,
जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है…
दिल छू लिया आपने!! बढिया स्क्रिप्ट!!
अनेक शुभकामनाएं!
– कल्याणी
मृदुलाजी बढीया पेशकष
👌🌺👌🌺👌💐👌
Suprbb Mrudula ji…you recorded very beautifully and also you sang very nicely in your beautiful voice…really liked it👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet