Bashir Badr Shayari : के जरिए हम आपके लिए ले आए हैं एक प्यारा नजराना. इन शायरियोंको पढ़कर आपको एक शायर की ताकद का एहसास होगा. ऐसा कहते है कलम किसी तलवार की तरह काम करती है. वाकई सही कहते है.
आज की हमारी Bashir Badr Shayari आपको शायरियां पढ़ने में और रुचि ले आएगी. इसे पढ़ते हुए आप इन में खो जायेंगे. उनका शायरी लिखने का एक अलग ढंग मन को भा जाता है. आप जरूर इन शायारियोंका लुफ्त उठाना चाहते होंगे.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन बशीर बद्र शायरियों को Soumya Navghare इनकी आवाज़ में सुनकर आपको उनके बेहतरीन लहजे का अंदाजा होगा!
मुझे आशा है आपको आज की यह शायरियां बेहद पसंद आएंगी. हमारी सुंदर इमेजेस आपको शेयर करने का मन तो जरूर करेगा. आज की शायरियां आपका दिन बना देगी. Bashir Badr Shayari पर ये हमारी दूसरी पोस्ट है, इससे पहले भी हमने Bashir Badr Shayar1 -1 पोस्ट लिखी है, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो उसे भी पढ़े और सुने, उसकी लिंक इस पोस्ट के निचे दी गयी है, तो चलिए सुनते और पढ़ते है Bashir Badr Shayari की आजकी ये पोस्ट
bashir badr Romantic Quotes
लहजा कि जैसे
सुबह की ख़ुशबू अज़ान दे
जी चाहता है मैं
तेरी आवाज़ चूम लूं
Lahaja ki jaise
Subah ki khushabu ajan de
Ji chahta hain main
Teri avaj chum lun
किसी की आवाज की तारीफ करना आसान तो नहीं होता. उसके लिए बेइंतेहा खूबसूरत लफ्ज़ ढूंढने पड़ते है. Bashir Badr shayari आपको वहीं लफ्ज़ देती है. जिसके जरिए आप अपनी महबूबा की मीठी आवाज की तारीफ कर सकते है. जिससे वह बहुत ज्यादा खुश होने वाली है.
इतनी मिलती है
मेरी ग़ज़लों से सूरत तेरी
लोग तुझको मेरा
महबूब समझते होंगे
Itani milati hain
Meri gazalon se surat Teri
Log tujhko mera
Mahbub samjhte honge
दोस्तों, जब शायर कोई शायरी लिखता है, या फिर गजलकार कोई ग़ज़ल लिखता है, तो जरूर ही किसी की कल्पना कर के लिखता होगा. जब हर शायरी किसी से मेल खाने लगे तो फिर उसे शायर का महबूब कहना तो लाजमी है. हम अपनी लिखावट में उसी का जिक्र करते हैं जिनसे हम प्यार करते है.
Bashir Badr Shayari Photo
मिल भी जाते हैं तो
कतरा के निकल जाते हैं,
हाय मौसम की तरह
दोस्त बदल जाते हैं
Mil nhi jate hain to
Katara ke nikal jate hain
Hay mausam ki tarah
Dost badal jate hain
दोस्तों जब हैं अपने दोस्त की बुरी स्थिति में मदद नहीं करते है तो उसके सामने जाने से कतराते है. जब वर अपने बुरे हालातों से उभर कर बड़ा हो जाता है. तब हम उससे नजरे नहीं मिला पाते. कभी हम उसी दोस्त के साथ उठते बैठते थे. घूमते फिरते थे. लेकीन ऐसा होने के बाद हम जैसे बदल ही जाते है. उससे बात करने का हमारा मन नहीं होता.
हम अभी तक हैं
गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि
सम्भल जाते हैं
Ham abhi tak hain
Giraftar-e-muhabbat yaaron,
Thokaren kha ke suna tha ki
Sambhal jate hain
Bashir Badr shayari की एक खास विशेषता है. बहुत कम शब्दों में गहरा अर्थ बया करने की यह शायरियां काबिलियत रखती है. दोस्तों मुहब्बत में हर कोई गिरफ्तार होना चाहता है. लेकीन ठोकर नहीं खाना चाहता. लेकीन कुछ लोग ठोकरें खाते है और संभलते भी है. लेकीन फिर मोहबब्त की गिरफ्त में ही रहते हैं.
Bashir Badr Poems on Relationship
इक शाम के साए तले
बैठे रहे वो देर तक
आँखों से की बातें बहुत
मुँह से कहा कुछ भी नहीं
Ek sham ke saye tale
Baithe rahe vo der tak
Ankhon se ki baten bahut
Munh se kaha kuch bhi nahi
कभी हालात ऐसे हो जाते हैं जहा लफ्ज़ काम नहीं करते. लेकिन हमारी आंखे सब कुछ बया कर देती है. जब दो प्यार करने वाले आमने सामने होते हैं तो वो एक दूसरे की आंखों में ही सुख दुख पढ़ लेते है. उन्हें उस लफ्जों में बया करना ही नहीं पड़ता.
कोई काँटा चुभा नहीं होता
दिल अगर फूल सा नहीं होता
Koi kanta chubha nahi hota
Dil agar ful sa nahi hota
दोस्तों आप तो जानते हैं पत्थर पर वार करने से पत्थर को कोई नुक्सान नहीं पहुंचता. लेकिन वही वार किसी फूल पर करें तो वो तहस नहस हो जाता है. अपनों का दिल भी कुछ ऐसा ही होता है. जिन पर हम अपने लफ्जों से वार कर सकते हैं. लेकिन हमें अपने कड़वे लफ्जों से उनके दिल पर वार नहीं करने चाहिए. बल्कि फूल की तरह उसका खयाल रखना चाहिए.
Bashir Badr Shayari for Girlfriend
इस शहर के बादल तिरी ज़ुल्फ़ों की तरह हैं
ये आग लगाते हैं बुझाने नहीं आते
Is shahar ke badal tiri julfon ki tarah hain
Ye aag lagate hain bujhane nahi aate
वाह क्या बात है…! यह शायरी तो कमाल कर रही है. जुल्फों से भला कौन आग लगाता है..! लेकिन यहां तो शायर बेइंतेहा शराफत से अपनी मेहबूबा कि जुल्फों का वर्णन करते है.
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
Kabhi kabhi to chhalak padati hain yunhi aankhe
Udas hone ka koi sabab nahi hota
दोस्तों हमारी आंखों से यूंही आसू नहीं निकलते. दिल में कहीं ना कहीं कोई चुभन तो होती है. जिस वजह से हमारी आंखों से आंसू आते हैं. लेकीन हमारे पास उदास होने की खास वजह ना हो फिर भी हम उदास हो जाए तो बात अलग है. हम अपनी दिल की चुभन पर गौर नहीं करना चाहते है. लेकिन हम उदास होते है तो हमे वजह मालूम होती है.
Bashir Badr Shayari in Hindi -3: Love Relation Quotes
Bashir Badr Poems WhatsApp Quotes
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफ़िर ने समुंदर नहीं देखा
Ankhon main raha dil main utar kar nahi dekha
Kashti ke musafir ne samundar nahi dekha
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो वह हमारे दिल में रहता है. और कोई हमसे प्यार करता है तो वह हमारे दिल में रहता है. लेकिन दिल में रहना काफी नहीं है. बल्कि उस इंसान के दिल में झांकना जरूरी है. कश्ती के मुसाफिर ने अगर समुंदर ही नहीं देखा तो उसके सफर का कोई अर्थ ही नहीं होता. बल्कि मैं तो कहूंगी कि बिना समंदर देखे उसका सफर ही तय नहीं होता. बिल्कुल इसी तरह दिल में रहकर दिल में बिना झांके रहना मुमकिन ही नहीं है.
दुश्मनों की तरह उस से लड़ते रहे
अपनी चाहत भी कितनी निराली रही
Dushmanon ki tarah us se ladate rahe
Apni chahat bhi kitani nirali rahi
Bashir Badr Shayari Image -3
दोस्तों जब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं तो उसी से बहुत ज्यादा झगड़ते भी है. क्योंकि हम शिकायत अपनों से करते हैं ना कि दूसरों से. झगड़ा करके भी एक दूसरे से प्यार करते रहना एक अलग तरह की मोहब्बत है. हर कोई ऐसी मोहब्बत नहीं करता.
Bashir Badr Shayari के ऊपर लिखी गयी हमारी यह दूसरी पोस्ट से आपको उम्दा शायरियों का नज़रना पेश हुआ तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
Bashir Badr -1: Shayari & Poetry for Love Relationship
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Just loved it … Aapki hi awaz ki kya tarif kare ab … Itni soft voice aapki… Superb recording ma’am
वाह सौम्या मॅम
आपकी आवाज़ में बशीर बद्र साब की शायरियों का लहज़ा सचमुच बढ़िया लगा 😊👌👌
Keep it up..
Sahi kaha aapne kisiki aawaz ki tarifff me lafz dhundhna mushkil hai jaise aapki aawaz ke liye khubsurat lafz sochna padta hai off course ma’am beautiful and soft voice you have ma’am 👌👌👌👍😊
You’re having very sweet voice ma’am and you recorded also very beautifully and calmly👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet