Bashir Badr: डॉक्टर बशीर बद्र एक भारतीय कवि और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व व्याख्याता हैं. वह मुख्य रूप से उर्दू भाषा में विशेष रूप से गज़ल लिखते हैं. Bashir Badr ने 1972 में शिमला समझौते के दौरान दुशमनी जाम कर कारो नामक एक दोहा भी लिखा जो भारत के विभाजन के इर्द-गिर्द घूमता है.
दुश्मनी जम कर करो
लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त
हो जाएं तो शर्मिन्दा न हों
Dushmani jamkar karo
Lekin yah gunjaish rahe
Jab kabhi ham dost
Ho jaaye to sharminda Na Ho
दोस्तों, आजकी इन Bashir Badr Shayari को पढ़कर और सुनकर आपको उनके लिखावट से प्यार हो जायेगा, आप Bashir Badr Shayari in Hindi आपके करीबी को सुनाकर उनको खुश कर सकते हो. Bashir Badr Poem के जरिये आप अपनी भावनाओ को अच्छी तरफ पेश कर सकते हो.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन बशीर बद्र शायरी को Soumya Navghare इनकी आवाज़ में सुनकर आपको अपनी भावनाओं को बयां करना आसान होगा!
Bashir Badr Shayari Image -2
Bashir Badr Shayari में ये लिखा गया है की, कभी-कभी हम बिना सोचे समझे किसी से दुश्मनी कर लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद जब एक दूसरे को जानने लगते हैं तो उससे हमें दोस्ती भी हो जाती है. हमें दुश्मनी और दोस्ती के बीच का जो सफर है उस सफर में ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए कि बाद में हमें शर्मिंदा होना पड़े.
Bashir Badr Love Quotes
हम भी दरिया हैं हमें
अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे
रास्ता हो जाएगा
Ham bhi dariya hai hamen
Apna hunar maloom hai
Jis taraf bhi chal padenge
Rasta ho jaega
Gulzar Shayari On Life -5: Sad Status In Hindi
हमें हमेशा अपना हुनर मालूम होता है. कभी जब हम कुआं खोदते हैं ऐसा लगता है क्या पता पानी मिले ना मिले. लेकिन खुद पर भरोसा हो तो हम पानी जरूर ढूंढ लेंगे. क्योंकि मंजिल पाने के कई रास्ते होते हैं. हमें बस उन रास्तों पर चलना होता है.
Bashir Badr Shayari Images
जिस दिन से चला हूं
मेरी मंज़िल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का
पत्थर नहीं देखा
Jis din se chala Hu
Meri Manzil pe Nazar hai
Aankhon ne kabhi mil ka
Pathar nahin dekha
हमें हमेशा अपनी मंजिल पर नजर रखनी चाहिए. रास्ते मैं भले ही हमें अनगिनत सुंदर चीजें मिले. लेकिन उन्हें देखते हुए हमें अपना समय बर्बाद नहीं करना है. बल्कि अपनी नजर अपनी मंजिल की तरफ रखते हुए आगे बढ़ना है. यदि हम अपने सफर को ना पते जाएंगे तो सफर और भी बुरा लगेगा. लेकिन हमारी नजर मंजिल पर हो तो बिना किसी रूकावट के हम अपनी मंजिल तक बहुत जल्द पहुंच जाएंगे.
Bashir Badr Shayari in Hindi
शौहरत की बुलन्दी भी
पल भर का तमाशा है
जिस डाल पर बैठे हो,
वो टूट भी सकती है
Shohrat ki bulandi bhi
Pal bhar ka Tamasha hai
Jis dal per baithe ho
Vah Tut bhi sakti hai
शोहरत हमेशा के लिए नहीं रहती. हो सकता है कभी वह हमारा साथ छोड़ दे. कोई भी इंसान कितना ही अमीर क्यों ना हो वक्त उसे अमीर से गरीब बना सकता है. इसीलिए इंसान को आने वाले हर तूफान के लिए तैयार रहना चाहिए. कभी भी एक जैसी परिस्थिति का गुलाम नहीं बनना चाहिए.
Bashir Badr 2 Line Shayari
उसे किसी की मुहब्बत का एतिबार नहीं
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है
Use kisi ki Mohabbat ka Aitbaar nahin
Use jamane ne Shayad bahut sataya hai
दोस्तों जब हमें बहुत ज्यादा दुख मिलता है धोखा मिलता है तो हम किसी पर विश्वास नहीं रख पाते. हमें हमेशा डर लगा रहता है. इसीलिए हम किसी की मोहब्बत पर यकीन नहीं करते. वह कितनी भी सच्ची मोहब्बत क्यों ना हो लेकिन हम उस पर विश्वास नहीं करते.
Bashir Badr Shayari for Girlfriend
गुलाबों की तरह शबनम में
अपना दिल भिगोते हैं
मुहब्बत करने वाले
ख़ूबसूरत लोग होते हैं
Gulabon ki tarah Shabnam mein
Apna Dil bhigote Hain
Mohabbat Karne Wale
Khubsurat log hote Hain
Gulzar Poetry : Life Status In Hindi 2 Line
दोस्तों जिनका दिल खूबसूरत होता है वही मोहब्बत कर सकते हैं. मोहब्बत करना सबके बस की बात नहीं. जीन लोगों के दिल खूबसूरत होते हैं वही निस्वार्थ प्रेम कर सकते हैं. उन्हीं के नसीब में किसी का प्रेम पाना भी लिखा होता है. स्वार्थी लोग कभी भी मोहब्बत नहीं कर पाते. किसी की मोहब्बत पाना उनके नसीब में नहीं होता. इसीलिए इंसान को निस्वार्थ प्रेम करना चाहिए.
Bashir Badr Shayari in Hindi Facebook Status,
चमकती है कहीं सदियों में
आंसुओं से ज़मींग़ज़ल के शेर कहां
रोज़-रोज़ होते हैं
Chamakti hai kahin sadiyan mein aansuon se jameen
Ghazal ke Sher kaha
roj roj hote Hain
जब बारिश होती है तो जमीन गीली हो जाती है. जैसे आसमान रो रहा हो. लेकिन बारिश हमेशा नहीं होती कभी-कभी होती है. उसी प्रकार हम अपनी भावनाएं रोज-रोज बयां नहीं करते. बल्कि कभी-कभी हम ऐसा कुछ लिख देते हैं जिनसे हमारे भाव सामने आ जाते हैं.
Bashir Badr Poems WhatsApp Quotes
अबके आंसू आंखों से दिल में उतरे
रुख़ बदला दरिया ने कैसा बहने का
abke aansu aankhon se Dil mein utare
Rukh badla dariya ne kaisa bahane ka
दोस्तों दिल में दर्द छुपा हुआ हो तो आंखों से आंसू निकल आते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने आंसू दिल में दबा कर रखते हैं. जो किसी को नजर नहीं आते आंखों से वह सीधा दिल में उतर जाते हैं. वह कितना भी बड़ा दर्द क्यों ना हो लेकिन सेह जाते हैं.
Bashir Badr Hindi Shayari Image Download
ज़हीन सांप सदा
आस्तीन में रहते हैंज़बां से कहते हैं
दिल से मुआफ़ करते नहीं
Jahin sanp sada
Aasteen mein rahte hain
Jaba se kahate Hain
Dil se muaaf karte nhi
आपने पुरानी कहावत तो सुनी होगी आस्तीन का सांप. अक्सर यह कहावत दुश्मन के लिए कही जाती है. ऐसा दुश्मन जो अपना करीबी होता है. अपने स्वार्थ के लिए वह रिश्ते नाते सब भूलाकर दुश्मन बन जाता है. हमारा सबसे गरीब इंसान हमें धोखा दे जाता है. हम जुबान से उसे माफ कर भी दे लेकिन दिल से उसे कभी भी माफ नहीं कर पाते.
सात सन्दूकों में भर कर
दफ़्न कर दो नफ़रतें
आज इन्सां को मोहब्बत की
ज़रूरत है बहुत
Saat sanduko mein bhar kar
Dafan kar do nafrate
Aaj Insan ko Mohabbat ki
Zaroorat hai bahut
नफरतों की यहां कोई जरूरत नहीं है दोस्तों. आज कोई आपका इंसान को तो बस मोहब्बत की जरूरत है. हर इंसान चाहता है कि उसे कोई मोहब्बत करने वाला हूं. हर इंसान की कोई ना कोई चाहत होती है. वह किसी को चाहता है तो कोई उसे चाहता है. बस दोनों की एक दूसरे से मुलाकात होनी चाहिए.
Bashir Badr Shayari Image -3
अपने लफ्ज़ो से अपनी भावनाओ को Bashir Badr Shayari को सुनकर अगर आपको अपना खास रिश्ता याद आया हो. तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
Bashir Badr Shayari -2: Collection of Love Quotes in Hindi
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
So cheerful voice u have mam💞
Soumya ma’am .. ekdum soumy voice.. wow
सौम्या मॅम,
बहुत बेहतरीन अंदाज में सादरीकरण..
कितनी गाहराई है इन शयारियों में..
वाह बहुत खुब!!
शायरी सुकून की आप हो शान..
आपकी तारिफें करतें करतें
थक जाएगी अब यह जुबान..
आप का शायरी पेश करने का तरिका
और लिखने यह का हुनर ,
इन का ना आप को थोडा सा भी गुमान..
हमेशा यही दुआ रहेगी हमारी ,
तमाम दुनिया हो आपकी क़दरदाऩ..
अनेक शुभकामनाएं!!
– कल्याणी
Blissful voice ma’am 👌👌💕love to listen 👌👌💕😊
सौम्याजी, बढिया पेशकष
👌👌💐😊
(जिसने भी लिखा है, बहोत तजुर्बेसे लिखा है…)
Very calmly and nicely you expressed in your sweet voice Ma’am. Liked it👌👌👌
Regards,
Sameera