Barish Shayari -4: Best Sad Rain Status In Hindi

Barish Shayari : आप जब भी अपने महबूब को याद करते हो. तब आपके दिल की आरजू बारिश शायरी की तरह अकेली रह जाती है. और तब आपका रूठा हुआ यार भी बहुत याद आता है.

आप उसे आप अपने पास बुलाने की चाह रखते हो. लेकिन आपका महबूब जो आपको छोड़कर जा चुका है. वो अब आपकी किसी भी Barish Shayari को सुनना नहीं चाहता है.

क्योंकि उसे अब आपके साथ होने से भी परहेज सा है. और शायद इसी वजह से वह आपसे मिलना नहीं चाह रहा है. हम भी आपके लिए Shayari Sukun के मंच पर इस बारिश शायरी की पेशकश लेकर आए हैं.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन बारिश शायरी को Mannali Raheja इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल को भी दर्द की बारिश में भीगा हुआ पाओगे!

हमें यकीन है कि आपको हमारी यह पेशकश बहुत पसंद आएगी. और अगर ऐसा है तो आप इन Best Sad Rain Status In Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. और साथ ही हमारे ट्विटर और फेसबुक चैनल को भी जरूर फॉलो करें.

Barish Shayari In English

बारिश का मौसम भी हम से रूठ गया
बहारों में उस का साथ भी छूट गया..

अब क्यों मातम मनाते हो तुम, उसका
वादा पानी का बुलबुला था, टुट गया..

Moeen

baarish ka mausam bhi hum se ruth gaya
baharon main us ka saath bhi chhut gaya
ab kyon matam manate ho tum, uska
vada paani ka bulbula tha, tut gaya

Barish Shayari In Urdu की मदद से आप अपने यार के दिल की बात जानना चाहते हो. यूं तो आपको बारिश का मौसम बहुत पसंद होता है. लेकिन आपके यार को आजकल यह मौसम सुहाना नहीं लग रहा है.


Barish 2: Love Shayari दिलको बारिशमें भिगोके तरोताजा करेगी
Click above link to listen more


क्योंकि आपका यार ही आपसे अब रूठ चुका है. और उसके रूठने से अब जैसे पूरी कायनात ही आपसे रूठ गई है. और इसी वजह से अब आपका दिल भी उसकी यादों में खो गया है. और हमेशा बस अपने गुजरे प्यार को ही याद कर रहा है.

बारिश का मौसम अजनबी लगने लगा
रात के दामन में सवेरा सजने लगा..

साँस चलती रहे तेरे लौट आने तक
मेरी उम्मीद का दीप अब बुझने लगा..

Moeen

baarish ka mausam ajanabi lagne laga
raat ke daman main sawera sajne laga
saans chalti rahe tere laut aane tak
meri ummid ka dip ab bujhane laga

जब आपका यार आपके साथ था, तो आपको उससे कई उम्मीदें थी. आप अपने शाम और सहर हमेशा उसके साथ ही गुजारना चाहते थे.

लेकिन अब आपका दिलबर आपको धोखा देकर चला गया है. और तभी से आपके दिल पर जैसे बहुत बड़ी विपदा आन पड़ी है. अब आपको बारिश हो या धूप हो कोई भी मौसम अच्छा नहीं लग रहा है.

और ना ही दिन या और रात का समय पसंद आ रहा है. इसके पहले आप उससे जिंदगी की उम्मीदें रखते थे. लेकिन अब तो आपको उसकी किसी भी तरह की कोई उम्मीद का सहारा नहीं मिल रहा है.

Barish Shayari In Hindi

जगाती हैं मुझे अब रात भर तेरी यादें
बारिश में फिरती हैं खुले सर तेरी यादें..

महफिलों में खूब हँसता हुँ मैं ज़माने वालों
तन्हाई में रुला देती हैं अकसर तेरी यादें..

Moeen

jagati hai mujhe ab raat bhar teri yaadein
baarish main firti hai khule sar teri yaadein
mahafilon main khub hasta hu main jamane walon
tanhai main rula deti hi aksar teri yaadein

Barish Shayari In Hindi को सुनकर आपको भी अपने महबूब की याद जरूर आएगी. आपका दिल उसके प्यार में आज भी तड़पता रहता है. और हरदम अपने बिछड़े महबूब को याद करता है.

Barish Shayari Image
Barish Shayari Image

आजकल आज बारिश होगी जब भी अकेले घूमने जाते हो. तो आपके दिल में एक अजब सी घुटन होती रहती है. आपका दिल यारों के साथ महफ़िल तो खुश होता है. मगर तन्हाई का आलम आपको जिंदगी जीने नहीं देता है.

कहना हैं उसे कुछ, रहती हैं मगर खामोश
बारिश का मौसम और ये सफर खामोश..

तेरे आने से जहाँ रौनकें आती थी कभी
मुद्दतें हुई रहता हैं अब वो घर खामोश..

Moeen

kahna hai use kuch rahti hai magar khamosh
baarish ka mausam aur ye safar khamosh
tere aane se jaha raunake aati thi kabhi
muddate hui rahta hai ab wo ghar khamosh

Barish Shayari In Urdu की मदद से आप अपने दिल को समझाना चाहते हो. आपके दिल का सफर अब जैसे आधा अधूरा ही रह चुका है. क्योंकि आपके यार ने आपके जिंदगी का साथ छोड़ दिया है. और वह अब आपके लिए जैसे अनजान बन चुका है.

और आप भी उसके लिए अनजान हो चुके हो. लेकिन आपको उसके साथ बिताए पल याद आ रहे हैं. आपके जिंदगी में उसके होने से रौनक थी. और जिंदगी खुशहाल बनी थी. लेकिन अब उसकी छोड़ जाने के बाद आपके जीवन का माहौल बदल चुका है.

Barish Shayari In Urdu

तेरी यादों को अपने दिल से भुला दूँगा
इस तरह बारिश में आग लगा दूँगा..

तेरे शहर से तोड़ दूँगा हर ताल्लुक मैं
एक दिन खुद को इतनी बड़ी सज़ा दूँगा..

Moeen

teri yaadon ko apne dil se bhula dunga
is tarah baarish main aag laga dunga
tere shahar se tod dunga har talluk main
ek din khud ko itni badi saja dunga

Barish Shayari Sad आपके दिल पर जैसे मरहम की तरह काम करती है. क्योंकि अब आपके दिल में अपने यार की सारी तमन्नायें जैसे फीकी पड़ चुकी है. और इसी वजह से आप उसकी सारी यादों को भुला देना चाहते हो.

उसके साथ बिताए जिंदगी के हर एक पुल से ताल्लुक तोड़ना चाहते हो. और अगर फिर भी उसकी यादें आपकी जिंदगी का साथ ना छोड़े. तो आप अपने आप को और अपनी जिंदगी को सजा के तौर पर तन्हाई का एहसास कराना चाहते हो.

अब बारिश के मौसम में क्या रखा हैं
यादों के तूफान ने शोर मचा रखा हैं..

इलज़ाम की आँधीयों में भी हम ने
तेरी मोहब्बत का दीप जला रखा हैं..

Moeen

ab baarish ke mausam main kya rakha hai
yaadon ke tufan ne shor macha rakha hai
iljaam ki aandhiyon main bhi hum ne
teri mohabbat ka dip jala rakha hail

आपको बारिश के मौसम की याद हमेशा आती है. जब आप अपने दिलबर के साथ भीगते हुए बारिश के हर पल का आनंद लेते थे. लेकिन अब तो आपके जीवन में बस आंधी और तूफान ही बाकी रह चुके हैं.

और आपके दिल का आंगन भी जैसे अब सुना सुना हो चुका है. और इसी वजह से आप चाहत की आरजू को अपने दिल में कायम करना तो चाहते हो. लेकिन आपका अधूरा प्यार आपको इस बात की इजाजत नहीं दे रहा है.

Barish Shayari Sad

कभी उस से मुलाक़ात की दुआ करते थे
बारिशों में उस के साथ भीगा करते थे..

जहाँ आबाद हैं तन्हाइयों के आशियाने आज
उस जगह कभी हम रोज़ मिला करते थे..

Moeen

kabhi us se mulakat ki dua karte the
baarishon main us ke saath bheega karte the
jaha aabad hai tanhaiyon ke aashiyane aaj
us jagah kabhi hum roj mila karte the

आपके दिल की हसरतें आपके मेहबूब की छूट जाने से अधूरी ही रह चुकी है. लेकिन फिर भी आप हमेशा अपनी महबूब से मिलने की दुआएं मांगते रहते हो. और हमेशा अपने यार से जहां सपनों में मिलते रहते थे.

उसी जगह पर फिर से मिलने की दुआ मांगते हो. लेकिन शायद आपकी यह दुआ आप कभी पूरी नहीं हो सकी की. क्योंकि आपकी यार ने आपका दिल तोड़ कर आप को अकेला छोड़ दिया है.

जब कभी शामें ढलने लगी
तेरी यादों की हवा चलने लगी..

अब बारिशें हैं और ये तन्हाई
हसरतें दूर खड़ी हाथ मलने लगी..

Moeen

jab kabhi shaame dhalne lagi
teri yaadon ki hawa chalne lagi
ab baarishe hai aur ye tanhai
hasrate dur khadi hath malne lagi

Barish Shayari In English की मदद से आपको अपने महबूब की प्यार की बहुत याद आती है. आप उसके साथ बिताए हर एक शाम की बारिश को कभी भूल नहीं सकते हो.

और जब भी आप तनहाई और अकेलेपन का एहसास करते हो. तब आपके दिल में यार की यादें जैसे बार बार उभर कर आती है. अब आपसे ये बारिशे और यह तन्हाई प्यार का हिसाब ले रही है.

Barish Shayari

ज़हर मिले या अमृत चुपचाप पी लेते हैं
तन्हाई में बैठकर अपने ज़ख्म सी लेते हैं..

बारिश हैं, तेरी यादें हैं मगर तू नहीं
ज़िंदगी से कैसा शिकवा, हँसते गाते जी लेते हैं..

Moeen

jahar mile ya amrut chupchap pee lete hai
tanhai main baith kar apne jakhm si lete hai
baarish hai, teri yaadein hai magar tu nahi
jindagi se kaisa shikva haste gaate ji lete hai

Barish Shayari In Hindi को आप जब भी तन्हाईयों में सुनते हो. तब आपको अपने यार की याद जरूर सताने लगती है. यूं तो बारिशें सबके जीवन में नई आशा और अपेक्षाओं को लेकर आती है.

लेकिन आपके दिल पर महबूब ने दिए हुए उन जख्मों का बोझ बहुत ज्यादा है. इसी वजह से आप उन्हें अपने अकेलेपन में ही भुलाना चाहते हो. और शायद इसी वजह से आपको आजकल बारिशे भी पसंद नहीं आ रही है.

गाता रहा कोई रात के अंधेरों में
दूर पँछी जब लौटने लगे बसेरों में..

बारिशें खून रोती हैं मेरी हालत पर
खो जाऊँगा किसी दिन उगते सवेरों में..

Moeen

gaata raha koi raat ke andheron main
dur panchi jab lautane lage baseron main
baarishe khun roti hai meri halat par
kho jaunga kisi din ugte saweron main

Barish Shayari In English में आपका दिल यार के साथ गुनगुनाने लगता था. लेकिन जब से आपकी जिंदगी में तनहाई का बसेरा हुआ है. चाहे कितनी भी बारिश क्यों ना हो जाए.

आपके दिल की सुखी और बंजर धरती पर खुशहाली नहीं उगा पा रही है. और इसी वजह से आपका दिल अब बार-बार रो रहा है. और अपने ही नसीब को कोसते हुए जैसे तैसे दिन काट रहा है.

Barish Shayari Romantic in Hindi Image

Barish Shayari Status
Barish Shayari Status

हमारी इन Barish Shayari -4 को सुनकर अगर आप भी अपने यार के यादों की बारिश में भीग चुके हो, तो हमें comment field में feedback देते हुए जरूर बताएं!

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.


Barish 1: Love Shayari आपके दिल को बारिश की तरह भिगो देगी!
Click above link to listen more


अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

11 thoughts on “Barish Shayari -4: Best Sad Rain Status In Hindi”

  1. वाह मनाली मॅम
    बारिश के यादों की सौगात आपकी आवाज़ में बहोत बढ़िया लगी 😊👌👌
    सौम्या मॅम लाज़वाब स्क्रिप्ट👍👍

  2. Aapki shayari shayad pehli baar suni me🙂
    Kaafi expressive way me kaha aapne👌 Nice!

  3. Very nice Mannali ji and you expressed also very nicely in a calming way👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment