Akelepan Ki Shayari : अपने महबूब के छोड़ जाने से माशूका बहुत अकेली पड़ चुकी है. इसी वजह से अब उसके दिल में अपने बेवफा यार के लिए अकेलेपन से जुड़े ख्याल आ रहे हैं. कभी कभी मोहब्बत ऐसा दर्द दे जाती हैं की कोई चाह कर भी उसे निभा नहीं पाता. तब इंसान चाहता हैं की इस दुनिया से वो आजाद हो जाए. दिल से वो खयाल निकल जाए जो मोहब्बत के नाम से तड़पता रहता हैं. सांसे तो बस चलती रहती हैं लेकिन इंसान कब का मर जाता हैं. कुछ ऐसे ही ख्याल हम आज की अकेलेपन की शायरी, Akelepan Ki Shayari In English की मदद से लेकर आए हैं.
It’s said that loneliness is very harmful to one’s mind and health also. Because of loneliness man cannot think about anything properly. Have you gone through such alone situation? do let us know about it! We hope you will find Akelepan Ki Dard Bhari Shayari, Tanhai Par Status Hindi needful for it. Also you can like and share Akelepan Ki Best Shayari on Sharechat with your friends.
तो चलिए दोस्तों अब बढ़ते हैं हमारी आज की खास दर्द भरी Akelepan Ki Shayari Download की पेशकश की ओर! हमें यकीन है कि आपको आज के हमारे Tanhai Par Status Hindi बहुत पसंद आएंगे. अगर हां, तो आप शायरी सुकून की इस बेहतरीन Akelepan Ki Shayari Images को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा ना बिल्कुल ना भूलें.
Table of Content
- Akelapan Shayari In Hindi – अकेलापन शायरी इन हिंदी
- Shayari On Akelapan – शायरी ऑन अकेलापन
- Akelapan Heart Touching Shayari – अकेलापन हार्ट टचिंग शायरी
- Akelapan Shayari – अकेलापन शायरी
- Akelepan Ki Shayari – अकेलेपन की शायरी
- Conclusion
Akelapan Shayari In Hindi – अकेलापन शायरी इन हिंदी
1) ऐसी कोई जगह तो होगी जहां जमीं आसमां को छु लेती होगी.. क्या मेरा प्यार इस काबिल भी नहीं के जी भर के तुझे देख ही लूं.. -Vrushali
aisi koi jagah to hogi jahan
zameen aasman ko chhu leti hogi..
kya mera pyar is kaabil bhi nahin
ke ji bhar ke tujhe dekh hi lun..
2) मेरी बातों से इतने परेशान हो की चुप रहने के बहाने ढूंढते हो.. कह दो नहीं हैं मोहब्बत, कमबख्त इस दिल को जलाते क्यों हो..? -Vrushali
meri baaton se itne pareshan ho ki
chup rahane ke bahane dhundte ho..
kah do nahin hai mohabbat, kambakht
is dil ko jalate kyon ho..?
Akelapan Shayari In Hindi को सुनकर प्रेमिका अपने महबूब के दिल तोड़ जाने से परेशान रहती है. उसे पता है कि आसमान और जमीन में बहुत ज्यादा फर्क होता हैं. चाहें कुछ भी हो जाए दोनों एक नहीं हो सकते. लेकीन फिर भी ऊंचे पर्वत हमें वो नजारा दिखा ही देते है. लेकीन शायर बहुत बदकिस्मत हैं. वो अपने प्यार से मिल ना तो दूर उसे देख भी नहीं सकता.
दोस्तों जब मोहब्बत कम हो जाए तो ये आम बात हैं की बातें भी कम होंगी. मेरा मतलब बेवजह की मजबूरियों से हैं. जैसे की बात करने के लिए वक्त निकाल पाना मुमकिन हैं फिर भी वक्त नहीं निकाला जाता. यहां सोचने वाली बात हैं. लेकिन Akelapan Shayari In Hindi की मोहब्बत ऐसी नहीं होती. मोहब्बत में लोग एक दूसरे के दीदार के लिए तरसते हैं. घंटो बातों में खो जाते हैं. बात न हो सके तो ख्यालों में खो जाते हैं. लेकीन दो लोग आपस में मिलकर भी एक दूसरे से बात न कर पाए तो उनके बीच मोहब्बत नहीं होती बस एक समझौता होता हैं.
Shayari On Akelapan – शायरी ऑन अकेलापन
3) तूने छीन लिया मेरा तुमसे बात करने का हक.. मोहब्बत थी खैरात नहीं थी जो तुमने छीन ली.. -Vrushali
tune chhin liya mera tumse
baat karne ka haq..
mohabbat thi khairat nahin thi
jo tumne chhin li..
4) बातों से भी तेरी अब सहम जाती हूं.. याद आता हैं तेरा मुझे ख़ामोश कर जाना.. -Vrushali
baaton se teri ab saham jaati hun..
yad aata hai tera mujhe khamosh kar jana..
Shayari On Akelepan की मदद से अपने आशिक की चाहत में दीवानी हुई माशूका उस पर हक जताना चाहती है. सच कहूं तो मोहब्बत कुछ भी नहीं छीन सकती. जब हम किसी से मोहब्बत करते हैं तो हमारा उसपर हक बनता हैं. उससे बातें करने का हक होता हैं. उसे याद करना उसके लिए सजना संवरना और न जाने कितनी सारी बातें. जिस दिन ही हक हम खो देते हैं उस दिन हम तो मोहब्बत करते रहते हैं लेकिन सामने वाला हम से मोहब्बत में नहीं होता. बस इस लिए वो हम से मोहब्बत में मिले सारे हक भी छीन लेता हैं.
किसी की बातों से खामोश होने का डर हो तो ऐसी बातें करने का मन नहीं होता. जो इंसान हमसे बात करने के बजाय हमारी खामोशी पसंद करता हैं वो इंसान हमसे मोहब्बत कैसे कर सकता हैं. हमारी बातें उसे पसंद नहीं ऐसा भला कैसे हो सकता हैं. ये मोहब्बत नहीं होती. फिर सहम जाना तो जायज हैं. शायद काफ़ी दिनों बाद बातें हो रही हो तो भी ऐसी हालत हो जाती हैं.
Akelapan Heart Touching Shayari – अकेलापन हार्ट टचिंग शायरी
5) कभी लिखती थी बेवजह दर्द भरे किस्से जो सच नहीं होते थे.. कलम की अहमियत समझाने लगता हैं खुदा ने सच कर दिए.. -Vrushali
kabhi likhti thi bewajah dard bhare
kisse jo sach nahin hote the..
kalam ki ahmiyat samjhane
lagta hai khuda ne sach kar diye..
6) मजबूर होते हैं वो लोग जो अपने महबूब की आवाज के लिए तरसते हैं.. काश हमारी भी कोई मजबूरी होती ख़ामोश रहने की वज़ह तो होती.. -Vrushali
majbur hote hain vah log jo apne
mehboob ki awaaz ke liye taraste hain..
kash hamari bhi koi majburi hoti
khamosh rehne ki vajah to hoti..
Akelapan Heart Touching Shayari को सुनकर माशूका अपने मजबूर दिल के हालात बया करना चाहती है. अपनी शायरी में कहना चाहती हैं की वो अपनी कविता के जरिए पहले जो दुख बया करते थे. वो अब उनकी हकीकत बन गया हैं. जो पहले सिर्फ एक झूट हुआ करता था.
सीमा पर लड़ने वाले सिपाही अपने करीबी लोगों से मिलने के लिए तरसते है. उन्हें भी तो याद आती होगी उनके मेहबूब की लेकिन वो उसे मिल नहीं पाते. लेकीन जो लोग अपने मेहबूब से कभी भी बाते कर सकते हैं उसे देख सकते हैं उसकी आवाज सुन सकते हैं. वो लोग कदर ही नहीं करते इस बात की. उनका मेहबूब उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर होता हैं. लेकिन वो उसे कई दिनों का इंतजार करवाते हैं.
Akelapan Shayari – अकेलापन शायरी
7) तेरा नाम भी सुनूं, तो दिल भर आता हैं.. आंखे मेरी अब हमेशा ही नम रहती है.. -Vrushali
tera naam bhi sunu, to dil bhar aata hai..
aankhen meri ab hamesha hi nam rahti hai..
8) हमारी बातें आपको इस क़दर चुभ गई.. के अब हमें अपने आप से ही नफ़रत हो गई.. -Vrushali
hamari baten aapko is kadar
chubh gai..
ke ab hamen apne aap se hi
nafrat ho gayi..
Akelapan Shayari की मदद से प्रेमिका अपने गम का आशियाना ढूंढती रहती हैं. लेकीन उसका मेहबूब कभी उसकी नजरों के सामने आ जाए. या फिर उससे बात ही हो जाए, तो उसका दिल भर आता हैं. वो जानता हैं ये तो बस पल भर की बात हैं इसलिए डरता हैं की वो फिर से उसी गम को कैसे सहेगा…! उसे पल पल मरना अच्छा नहीं लगता. वो चाहता हैं वो एक ही पल ऐसी कोई बात सुन ले या समझ ले जिससे वो हमेशा हमेशा के लिए मर जाए.
Akelepan Ki Shayari – अकेलेपन की शायरी
9) बेवजह ही सही पर कुछ कह ही देते हमसे.. हमारी मोहब्बत कुबूल नहीं तो खुद की जता देते.. -Vrushali
bevajah hi sahi per
kuchh kah hi dete humse..
hamari mohabbat qubool nahin
to khud ki jata dete..
10) मोहब्बत भी अब ज़ालिम लगने लगी हैं.. सच्ची होकर भी हमसे निभाई नहीं जा रही हैं.. -Vrushali
mohabbat bhi ab
jalim lagne lagi hai..
sacchi hokar bhi humse
nibhai nahin ja rahi hai..
Akelepan Ki Shayari की मदद से माशूका अपनी बेपनाह मोहब्बत को ही ज्यादा अहमियत दे बैठी है. और शायद इसी वजह से कहना चाहती है कि मामूली इंसान भी जब मोहब्बत करता है. तो उसकी माशूका उसे दुनिया का सब से अच्छा इंसान समझती हैं. फिर उसमें बातों की अहमियत ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता हैं. मोहब्बत हैं तो ये खामोशी क्यों बेवजह की खामोशी बस तड़पाती हैं.
Conclusion
Tanhai Par Status Hindi की मदद से आपको अपने मजबूर और बेवफा प्यार की जरूर याद आएगी. लेकिन हम आज की इन तन्हाई शायरी ओं की मदद से आपको उन मजबूरियों को भूल कर अच्छी जिंदगी बिताने की सलाह देना चाहते हैं.
Akelepan Ki Shayari -3 को सुनकर अगर आपको भी अपने जालिम महबूब की यादें सताने लगी हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये. हमारी पोस्ट को शेयर करने के लिए धन्यवाद!
अकेलापन शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Akelapan Shayari -1: Loneliness Quotes In Hindi
- Akelapan Shayari In Hindi -2: Top 10 Loneliness Status
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.