Papa Beti Shayari : दोस्तों जब किसी भी बेटी के पापा उसके साथ होते हैं. तब वो खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है. और दुनिया की किसी भी विपरीत परिस्थिति से आसानी से दो हाथ करने के लिए भी तैयार रहती हैं. उसे दुनिया के किसी भी सहारे की बिल्कुल भी जरूरत महसूस नहीं होती है.
पापा के साथ होते ही वो खुद को एक तरह से दुनिया में सबसे ज्यादा बलशाली समझती हैं. पापा के सामर्थ्य का यही महिमा हम भी आज पिता बेटी शायरी स्टेटस की मदद से आपके सामने लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आज की हमारी Daughter Shayari को सुनकर आपके भी मन में पिता और बेटी के लिए सम्मान और भी अधिक बढ़ जाएगा.
Friends if you have any type of doubt for anything, then you can tell it to your father. You don’t feel any hesitation to ask him about anything. Because you know that with the help of Papa Beti Shayari English, father is your friend also.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
Aditi Kshirsagar इनकी आवाज में उसके पिता पुत्र पर लिखी हुई शायरियों को सुनकर उनके प्रति आदर निर्माण होगा!
This feeling we have got collected in our today’s Papa Beti Shayari, Papa Ki Shayari. We hope you will like our Papa Beti Shayari Image DP so much.
तो दोस्तों अब आप Papa Beti Ki Shayari की मदद से अपने पिताजी के लिए अपने मन में आदर भाव और अधिक जरूर बढ़ा सकते हैं. और साथ ही आज की बाप बेटी की शायरी को आप अपने रिश्तेदारों के साथ भी जरूर साझा करें.
Table of Content
- Papa Beti Shayari Status – पापा बेटी शायरी स्टेटस
- Papa Beti Shayari In Hindi – पापा बेटी शायरी इन हिंदी
- Papa Beti Shayari Image – पापा बेटी शायरी इमेज
- Papa Beti Shayari English – पापा बेटी शायरी इंग्लिश
- Papa Beti Shayari – पापा बेटी शायरी
- Conclusion
Papa Beti Shayari Status – पापा बेटी शायरी स्टेटस
1) ख्वाहिशें, हर बेटी की पूरी नहीं होती.. मगर लाडली पापा की कभी नहीं रोती..
khwahishen, har beti ki puri nahi hoti..
magar laadli papa ki kabhi nahi roti..
2) मां की परी और बाबा की लाडली बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया.. हंस कर बोली वह चरणों में है उनके हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया..
maa ki pari aur baba ki ladli
beti se poochha kaun hai tumhari duniya..
hans kar boli vah charanon mein hai unke
hamesha jo kahate mujhe rani bitiya..
Papa Beti Shayari Status की मदद से हर बेटी अपने आप को अपने पापा के साथ होने का सौभाग्य मनाना चाहेगी. क्योंकि बेटी ही तो उसके मां-बाप की आंखों का तारा होती है.
Papa Beti Shayari In Hindi – पापा बेटी शायरी इन हिंदी
3) होती है खुशी पिता के जिंदगी की, हर धड़कन यही कहती है.. इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश, बेटी पूरी करना चाहती है..
hoti hai khushi pita ke jindagi ki
har dhadkan yahi kahati hai..
isiliye to papa ki har khwahish,
beti puri karna chahti hai..
4) मां-बाप के हर दुख को अपना मान कर रोती है बेटियां.. मगर कई बार स्वार्थ के कारण कुचली जाती है बेटियां...
maa baap ke har dukh ko apna
man kar roti hai betiyan..
magar kai bar swarth ke karan
kuchhli jaati hai betiyan..
Papa Beti Shayari In Hindi को सुनकर बेटियों को बचाने की के लिए आप भी जरूर अपने प्रयास करना चाहोगे. और हर पिता के दिल में अपनी बेटी के प्रति प्यार को महसूस करोगे.
Papa Beti Shayari Image – पापा बेटी शायरी इमेज
5) बेटी नहीं है बोझ किसी पर होती है सबका आधार.. पढ़ लिख कर जब हो शिक्षित देती जीवन को आकार..
beti nahin hai bojh kisi per
hoti hai sabka aadhar..
padh likhkar jab ho shikshit
deti jivan ko aakar..
6) बेटी हुई है घर में जिसके, भाग्य हो उसका निराला.. हर क्षेत्र में बढ़ती आगे, करती हर घर में उजाला..
beti hui hai ghar mein jiske,
bhagya ho uska nirala..
har kshetra mein badhti aage
karti har ghar mein ujala..
Papa Beti Shayari Image की मदद से किसी भी बेटी को बोझ ना समझने की हिदायत देना चाहोगे. और जिस तरह से वह पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन करती है. इस बात का उदाहरण सभी को बताना चाहोगे.
Papa Beti Shayari English – पापा बेटी शायरी इंग्लिश
7) बेटी के कारण ही होता नाम रोशन, सभी से दुआएं है पाता.. देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता..
beti ke karan hi hota naam roshan
sabhi se duaayen hai pata..
dekh kar pyari si muskan uski,
har pita hai khush ho jata..
8) कुछ भी कहे मगर बातों से इन, वो अनजान होती है.. हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है..
kuchh bhi kahe magar baton se in
vah anjan hoti hai..
har beti apne papa ke
ghar ki mehman hoti hai..
Papa Beti Shayari English को सुनकर हर पिता के मुस्कान का राज उसकी बेटी की खुशियों को ही बताना चाहता है. मगर इस बात की सच्चाई भी सभी को पता होती है कि हर पिता के घर बेटी जैसे मेहमान बन कर ही रहती है.
Papa Beti Shayari – पापा बेटी शायरी
9) बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की.. खुशियां देना चाहे उसे पिता पूरे संसार की..
beti se apni baat vo
karta pyar dular ki..
khushiyan dena chahe use
pita pure sansar ki..
10) किसी पिता के लिए तो बेटी उसकी, देवी का वरदान है.. सम्मान करो उसका हमेशा धरती पर तो वह भगवान है..
kisi pita ke liye to beti uski, devi ka vardan hai..
samman karo uska hamesha dharti per to vah bhagwan hai..
Papa Beti Shayari को सुनकर हर पिता अपनी बेटी को देवी का आशीर्वाद ही समझता है. और उसे जिंदगी भर दुनिया की हर वह खुशी देने की चाह रखता है. जो उसकी बेटी चाहती है.
Conclusion
Pita Putri Rishte Par Status लिखी हुई आज की हमारी यह पिता और बेटी पर बेहतरीन शायरियां सुनकर आपको जरूर गौरवान्वित महसूस होगा. क्योंकि हर बेटी और पापा के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है. जो दुनिया के किसी भी रिश्ते से बढ़कर सम्मानित और प्यार देने वाला होता है. इस बारे में आपका क्या ख्याल है दोस्तों?
Papa Beti Shayari -2 को सुनकर अगर आपको भी अपने पापा और बेटी के रिश्ते पर नाज हो. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताइएगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!
पापा शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर आपको अपने परिवार वालों को खुश करना हो, तो आप यहाँ Family Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह अदिति मॅम
सच कहा आपने बेटियां अपने पापा की सबसे लाड़ली और प्यारी होती है
बहोत बढ़िया रेकॉर्डिंग 👌👌
Sweet voice Aditi ji👌🙂
Beautiful script and shayariyaan👌🤘
Last shayari: Sadly true but touching👌