Radha Krishna Shayari : दोस्तों हम जब भी राधा और कृष्ण के बारे में बात करते हैं. तो हमारे आंखों के सामने प्यार की सच्ची मूरत ही नजर आती है. हंसते हुए कृष्ण जब भी अपने मुरली बजाते थे. तब उनकी मुरली सुनने के लिए केवल राधा ही नहीं बल्कि पूरे गोकुल निवासी आ जाते थे.
और इतना ही नहीं आपने भी पढ़ा या सुना होगा कि वे जब भी ग्वाल बन कर अपनी गाय चराने जाते थे. तो खुद गाय भी चरना छोड़कर उनकी बांसुरी सुनने में मग्न हो जाती थी. इतनी ताकत उनकी बांसुरी की मधुर आवाज में होती थी.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन राधा कृष्ण शायरियों को Vanshika Navlani इनकी आवाज में सुनकर आपके मन में भी प्रेम भाव जरूर जाग जाएगा!
आज Radha Krishna Shayari की मदद से हम आपको ऐसे ही कुछ किस्से बताने जा रहे हैं. जो राधा और कृष्ण के प्रेम में अजर अमर हो गए हैं. अगर Prem Se Bhare Status आपको पसंद आए तो उसकी इमेजेस जरूर डाउनलोड कीजिएगा.
Table of Content
- Radha Krishna Shayari
- Radha Krishna Shayari In Hindi
- Radha Krishna Shayari In English
- Radha Krishna Shayari Image
- Radha Krishna Shayari Facebook
- Conclusion
Radha Krishna Shayari
1) प्यार का कोई रंग नहीं होता ना ही करनेवाला उसे देखता है.. इसलिए तो सांवले कृष्ण से राधा को सच्चा प्रेम होता हैं.. -Vrushali
pyar ka koi rang nahin hota
na hi karne wala use dekhta hai..
isiliye to sawle krishna se
radha ko saccha prem hota hai..
हमने हमेशा देखा है कि प्यार ही जीवन जीने की कला होता है. जो भी अपने दिल से सच्चा प्रेम करता है. वही अपनी पूरी जिंदगी को आसानी से गुजार सकता है.
कुछ इसी तरह का प्यार हम राधा और कृष्ण के रूप में भी देख सकते हैं. राधा ने कृष्णा की प्यार में उसका ना रंग देखा था ना रूप देखा था. लेकिन फिर भी उससे वह तहे दिल से प्यार करती रही. और सारी जिंदगी बस उसी की राह तकती रही.
2)
प्यार का ना कोई रंग है
ना कोई रूप हैं ना ढंग है..
जहां के हर कोने में बस
राधा ही कृष्ण के संग है..
pyar ka na koi rang hai
na koi roop hai na dhang hai..
jahan ke har kone mein bus
radha hi krishna ke sang hai..
Radha Krishna Shayari के रूप में हम प्यार का मतलब समझ सकते हैं. क्योंकि प्यार का असली मतलब होता है अपने दिल की दृष्टि से ही किसी इंसान को देखना. कुछ ऐसी दृष्टि से राधा भी हमेशा कृष्ण को देखती थी.
और शायद इसी वजह से उसे सांवले रंग के कान्हा से दिल से प्यार हो चुका था. लेकिन उसे कान्हा के ना रंग से कोई लेना देना था और ना ही रूप से. इसी वजह से दुनिया में कन्हैया के साथ राधा को भी पूजा जाता है.
Radha Krishna Shayari In Hindi
3)
दिल ही दिल में है समाई
कृष्णा तेरी सूरत भोली..
धड़कनों को उलझा रही अब
मुरली की झनकार तेरी..
dil hi dil mein hai samayi
krishna teri surat bholi..
dhadkanon ko uljha rahi ab
murli ki jhankar teri..
राधा के मन को रिझाने वाली बांसुरी की झंकार जब भी कृष्णा सुनाते थे. तब राधा अपने सारे काम छोड़ कर बांसुरी के स्वर सुनने के लिए आती थी. वह भागी दौड़ी सी ही वहां पर आकर मधुर मुरली सुनती थी.
और वह सुनने में कुछ इस प्रकार मग्न हो जाती थी. उसे ना हीं दुनिया की किसी बात की परवाह होती थी. और ना ही अपने खुद के अस्तित्व का उसे पता रहता था. और इसी वजह से वह दिल ही दिल में बस गाना से ही प्रेम करने लगी थी.
4)
प्रेम जीवन का आधार है
प्रेम नहीं तो जीवन व्यर्थ हैं..
प्रेम के नाम से जहर भी अमृत है
मीरा की यही जीवन गाथा है..
prem jeevan ka aadhar hai
prem nahin to jivan vyarth hai..|
prem ke naam se jahar bhi amrit hai
mira ki yahi jeevan gatha hai..
Radha Krishna Shayari In Hindi की मदद से प्रेम के सच्चे रूप को जानना चाहोगे. जिस तरह से श्वास ही जिंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. उसी तरह से प्रेम के लिए सबसे महत्वपूर्ण अपने साथी का भाव होता है.
कुछ इसी तरह का प्रेम भाव मीरा की मन में कान्हा के लिए था. वह अपने कान्हा को तहे दिल से हमेशा बुलाती रहती थी. और उस से प्रेम करते हुए वह जैसे खुद को तो भूल ही चुकी थी. लेकिन दुनिया की भी किसी बात को वह हमेशा नजरअंदाज करती रहती थी.
Radha Krishna Shayari In English
5)
मधुबन का कृष्ण कन्हैया
गोपियों के दिल का सितारा..
मन ही मन जले राधा
कन्हैया तो है सबका सहारा..
madhuban ka krishna kanhaiya
gopiyon ke dil ka sitara..
man hi man jale radha
kanhaiya to hai sabka sahara..
कृष्ण कन्हैया ही सभी गोपियों के मन पर जैसे राज करते थे. उनके साथ सारी गोपियां रास रचाने के लिए आती थी. और उनके मधुर बांसुरी के स्वर से खुद को भी भुला देती थी. लेकिन यह बात राधा को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी.
और इसी वजह से वह मन ही मन कन्हैया को रास रचने वाला कहती थी. लेकिन इस बात से कन्हैया को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता था. क्योंकि वह भले ही सारी गोपियों के संग रहते. लेकिन तहे दिल से सिर्फ राधा से ही प्रेम करते थे.
6)
राधा के प्यार में कान्हा ने ना जाने क्या-क्या छोड़ा है..
लेकिन राधा कहती उसे कन्हैया तू बड़ा रंगरसिया है..
radha ke pyar mein kanha ne na jaane kya kya chhoda hai..
lekin radha kahati use kanhaiya tu bada rang rasiya hai..
Radha Krishna Shayari In English को सुनकर मन में कन्हैया का सुमिरन करोगे. हमें पता है कि कृष्णा सिर्फ राधा की ही प्यार में पड़े थे. हालांकि वे सभी गोपियों के संग रास तो रचाते.
लेकिन तहे दिल से सिर्फ और सिर्फ राधा से ही प्रेम करते यह बात राधा भी भली-भांति जानती थी. लेकिन फिर भी वह कान्हा की बर्ताव से परेशान थी. इसीलिए वह उन्हें गोपियों संग रास रचाने वाले रंगरसिया कहती थी.
Radha Krishna Shayari Image
7)
कान्हा की प्यारी मुरली सुनकर
राधा हुई प्रेम दीवानी..
जब भी कन्हैया मुरली बजाए,
दौड़ी चली आये राधा रानी..
kanha ki pyari murli sunkar radha hui prem deewani..
jab bhi kanhaiya murli bajai daudi chali aaye radha rani..
हम सभी जानते हैं कि मुरली मनोहर हमेशा अपनी बांसुरी से सबका मन रिझाते थे. वह जब भी अपनी बांसुरी बजाना शुरू करते. पूरा गोकुल जैसे उनकी बात सुनी सुनने के लिए इकट्ठा होता था.
और कुछ इसी प्रकार राधा का भी हाल हो जाता था. वह अपने कुछ काम करने जाती. और तभी अगर कृष्णा की बांसुरी की आवाज सुनती. तो उस काम को छोड़कर वो बस बांसुरी सुनने में ही लग जाती थी.
8)
दिल से की हुई सच्ची मोहब्बत का
विवाह ही अंजाम होता..
तो राधा का स्थान जरुर
रुक्मणी की जगह ही होता..
dil se ki hui sacchi mohabbat ka vivah hi anjam hota..
to radha ka sthan jarur rukmani ki jagah hi hota..
Radha Krishna Shayari Image को आप जरुर डाउनलोड करें. दोस्तों हम आज भी दुनिया में देखते हैं कि सच्चा प्यार जब भी होता है. तो उसका अंजाम बहुत बार विवाह ना होते हुए अधूरा प्यार रह जाता है.
वह कभी पूरा नहीं हो पाता है. कुछ इसी तरह से कृष्णा और राधा की भी कहानी है. क्योंकि अगर उन्हें विवाह ही करना होता तो वे जरूर कर सकते थे. लेकिन दुनिया को सच्चे प्यार का मतलब सिर्फ विवाह होता है उन्हें ऐसा बताना नहीं था.
Radha Krishna Shayari Facebook
9)
राधा और कृष्ण के प्यार का
मिलन तो सिर्फ एक बहाना था..
सच्चे प्यार का मतलब
जमाने को जो समझाना था..
radha aur krishna ke pyar ka
milan to sirf ek bahana tha..
sacche pyar ka matlab
jamane ko jo samjhana tha..
सच्चे प्यार का मतलब जो समझता है. वही दुनिया में उसे निभा सकता है. और कुछ यही बात राधा और कृष्ण के प्यार के मिलन से दुनिया को बताई गई है.
ताकि हर कोई अपने जीवन में सच्चे प्यार की ताकत को जान सके. और जब भी एक दूसरे से करें तो वह तहे दिल से सच्चा प्यार ही कर सके. क्योंकि दुनिया की रीत ही होती है अगर आप ज्यादा प्यार दोगे तभी आप दुनिया से ज्यादा प्यार पाओगे.
10)
होती है प्यार में न जाने कितनी बाधा..
फिर भी कृष्ण के साथ दिखती हमेशा राधा..
hoti hai pyar mein na jaane kitni badha
fir bhi krishna ke sath dikhti hamesha radha..
Radha Krishna Shayari Facebook की मदद से प्यार का मतलब जानोगे. दोस्तों हम हमेशा ही कृष्ण के साथ राधा का ही नाम लेते हैं. और हमें यह भी पता है कि उन दोनों का प्यार ही दुनिया में सच्चा था.
वे एक दूसरे से मिलते तो थे. लेकिन उनका कभी भी विवाह ना हो सका. और इसी बात का इस बात का श्रेय उनके सच्चे प्यार को ही जाता है. आज के Pyar Se Bhare Status के मदद से हमने यही बताने की कोशिश की हैं.
Conclusion
दोस्तों राधा और कृष्ण के प्यार के संगम से हमें यह सीख लेनी चाहिए. चाहे प्यार सफल हो या ना हो. लेकिन प्यार सच्चे दिल से ही ज़रूर करना चाहिए. आज के हमारे Pyar Se Bhare Status की मदद से हम यही बताना चाहते हैं.
Radha Krishna पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Radha Krishna Shayari Facebook -1: Hindi Poetry on Lord
- Radha Krishna Shayari Image 2: Top 10 Hindi Quote Collection
हमारी इन Radha Krishna Shayari -3 को सुनकर आप भी सच्चे प्यार का मतलब जान सको. तो हमें comment field में comment करते हुए जरूर बताईये.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वा वंशिका मॅम,
आपने बहोत बढ़िया बात की प्यार की पवित्रता उसके रंग रूप पर निर्भर नहीं होती..
बहोत ख़ूब😊👌👌
वाह!! बहुत बढिया पेशकश!!
शायरीयां बेहद खूबसुरत और script भी उमदा!!
आप के अंदाज ने इस पेशकश को और भी खुबसुरत बनाया वंशिका जी !
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Bohot hi khoobsoorat shayariyan aur uspe aapke kehne ka andaz bohot hi pyara Vanshika ji 😍👌