Bharosa Shayari -2: Trust Quotes in Hindi Images

Bharosa Shayari: दोस्तों, भरोसा एक ऐसी चीज होती है. जो एकबार अगर टूट जाये तो फिर फिरसे उसे पाना काफी मुश्किल होता है. कहते है प्यार में एकदू सरे के ऊपर भरोसा करना चाहिए. इस Bharosa Shayari के मदत से आज हम वही आपको बताने जा रहे है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इस भरोसा शायरी को Avalokita Pandey इनकी आवाज़ में सुनकर आपको भरोसा करने की सिख मिलेगी!

इससे पहले भी आपने हमारी वेबसाइट पर Bharosa Shayari in Hindi को पढ़ा और सुना होगा, उम्मीद है की आपको वो सुनकर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा. तो चलिए पढ़ते कुछ चुनिंदा शायरिया भरोसा शायरी इन उर्दू की मदत से.

Bharosa Shayari: Very Painful Hindi Quotes

ज़माने को तेरे किस्से सुनाते रहे
महफिलों में तेरे गीत गाते रहे

तेरी चाहतों पर भरोसा कर के
अपनी वफाओं का जनाज़ा उठाते रहे

Moeen

Jamane ko tere kisse sunate rahe
Mahfilon main tere geet gate rahe
Teri chahaton par bharosa kar ke
Apni vafaon ka janaja uthate rahe

गलत इंसान पर भरोसा करने से बड़ी और कोई गलती नहीं होती. एक बार गलत इंसान पर भरोसा कर लो तो फिर जिंदगी किसी और पर भरोसा नहीं करने देती. और इश्क में ऐसी बेवफाई मिले तो फिर क्या बताएं. जिंदगी पल पल रुला देती है.

Bharosa Shayari in English को पढ़कर आपका दिल रोने को मजबूर होगा

तेरी मासूमियत पर हम
अपना दिल हार चुके है

बस भरोसा तोड़ कर मेरा
तुने इस दिल पर वार किए है

Vrushali

Teri masumiyat par ham
Apna dil har chuke hain
Bas bharosa tod kar mera
Tune is dil par var kiye hain

Bharosa Shayari Image 2

bharosa-shayari-2-2
bharosa shayari

कभी-कभी हम इंसान की शक्ल पर जाते हैं.किसी की मासूम शक्ल देख कर उस पर भरोसा कर देते हैं. लेकिन फिर एहसास हो जाता है कि हमने धोखा खा लिया. दोस्तों कभी भी किसी की भी शक्ल पर मत जाना. अंदर की बात कुछ और हो सकती है.

Bharosa Shayari in Urdu की मदत से आप किसी को हिदायत देना चाहोगे

मुद्दतें हुई अब गुमसुम रहते हैं
ताने सब ज़माने के सहते हैं

मेरे हँसने पर भरोसा ना करना
सुरज ढलते ही अश्क बहते हैं

Moeen

Muddate hui ab gumsum rahte hain
Taane sab jamane ke sahate hain
Mere hansane par bharosa na karna
Suraj dhalane hi ashk bahate hain

कुछ लोग चेहरे पर मुस्कान लिए घूमते हैं. पर अंदर से बहुत टूटे हुए होते हैं. इस बात को हम उनके करीब जाने के बाद ही महसूस कर सकते हैं. अक्सर उन्हें हंसता देख कर हम उन्हें खुश समझ लेते हैं. लेकिन जैसे उनके करीब जाते हैं हमें पता चल जाता है कि उनका दुख कितना बड़ा है.

Bharosa Shayari Images

न जाने कब हम तेरे हो गए
जिंदगी में कब खुशी के पल जी गए

अकेले तय ना होता ये सफर हमें
इसलिए दगाबाज पर भरोसा कर गए

Vrushali

N jane kab ham tere ho gaye
Jindagi main kab khushi ke pal ji gaye
Akele tay na hota ye safar hame
Isliye dagabaj par bharosa kar gaye

कभी-कभी हम अकेले नहीं रह पाते. ऐसे में कोई गलती कर जाते हैं. जब हमें जरूरत होती है तो हम किसी से भी मदद ले लेते हैं.यह नहीं देखते कि वह इंसान भरोसे के लायक है भी या नहीं.लेकिन जरूरत खत्म होने के बाद या फिर बीच में ही हमें पता चल जाता है कि हमने एक गलती कर ली. दोस्तों कई बार ऐसा होता है इसलिए सोच समझकर भरोसा करना चाहिए.

Bharosa Shayari in English ko पढ़कर आपको दुःख महसूस होगा

भरोसे की लाश उठाए फिरता हुँ
रोज़ सँभलता हुँ फिर गिरता हुँ

भीड़ में खुद को सँवारे रखा
तन्हाईयों में फिर मैं बिखरता हुँ

Moeen

Bharose ki lash uthaye firta hu
Roj sambhalta hu fir girta hu
Bhid main khud ko sanvare rakha
Tanhaiyon main fir main bikharta hu

जब कोई हमारा भरोसा तोड़ देता है ना तो बहुत दर्द होता है. हमें सब लोग अनजान लगने लगते हैं. जो गरीब इंसान होता है वह हमारे लिए सबसे भरोसेमंद होता है. लेकिन जब वही हमारा भरोसा तोड़ता है तो हम किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाते.

भरोसा शायरी सुनकर आपको बेवफा सनम की याद आएगी

खुश नहीं थे जिंदगी से हम
मगर कोई ग़म भी नहीं था

भरोसा जब तोड़ा तूने मेरा
तब मेरा कोई हमदम भी न था

Vrushali

Khush nhi the jindagi se ham
Magar koi gam bhi nhi tha
Bharosa jab toda tune mera
Tab mera koi hamdam bhi n tha

कभी-कभी कुछ दुख हमारे जिंदगी में आकर हमें तोड़ देते हैं. जरूरी नहीं कि हम हमेशा खुश हो लेकिन दुखी हो यह सही नहीं है. लेकिन हम कुछ ऐसी दिक्कतें मोल लेते हैं कि उन से उभर नहीं पाते.

किसी पर यकीं करने से पहले इस भरोसा शायरी को जरूर पढ़े

भरोसे ने फिर मेरे दम तोड़ दिया
मँझधार में ला कर मुझे छोड़ दिया

ख़ुशी की तसवीर कहता था ज़माना मुझे
ग़मों से रिश्ता मेरा उस ने जोड़ दिया

Moeen

Bharose ne fir mere dam tod diya
Manjhdhar main la ka mujhe chhod diya
Khushi ki tasvir kahta tha jamana mujhe
Gamon se rishta mera us ne jod liya

जब तक हमारा दुनिया के अच्छे बुरे बर्ताव से पाला नहीं पड़ता तब तक हम अपनी ही दुनिया में खुश होते हैं. लोग हमें वैसा ही समझते हैं. लेकिन जिस दिन हम दुनियादारी से वाकिफ हो जाते हैं हमारे जिंदगी में गम की शुरुआत हो जाती है. कोई हमारा दिल तोड़ जाता है तो कोई हमारा भरोसा तोड़ जाता है. और हम रह जाते हैं चोट खाए हुए इंसान बनकर.

भरोसे की उम्मीद टूटने पर क्या होता है देखिये

प्यार के सागर में निकला था
मैं अपनी नाजुक कश्ती को लेकर

टूट गई कश्ती छूटा सहारा पर मैं
अब भी खड़ा हूं उसपे भरोसा रखकर

Vrushali

Pyar ke sagar main nikala tha
Main apni najuk kashti ko lekar
Tut gai kashti chhuta sahara par main
Ab bhi khada hu usape bharosa rakhar

दोस्तों हम अपनी जिंदगी में कई तरह के सफर तय करते हैं. जिंदगी भी एक सफर की तरह ही है. इसमें कई पड़ाव है. कई परेशानियां है. दुख भी है खुशियां भी है. हम किसी पर भरोसा करते हैं कोई हम पर भरोसा करता है. कभी हमारा भरोसा टूट जाता है तो कभी हालात की वजह से हम किसी का भरोसा तोड़ देते हैं. जिंदगी की तो यही हकीकत है.

भरोसा करके शर्मिंदगी महसूस कर रहे हो.. तो ये शेर जरूर पढ़िए

दिल को तेरे बिछड़ने का गम हैं
मुद्दतें हुई मेरी ये आँखें नम हैं

किया था भरोसा कभी तुझ पर
रहते अब खुद से शर्मसार हम हैं

Moeen

Dil ko tere bichdane ka gam hain
Muddate hui meri ye aankhe nam hain
Kiya tha bharosa kabhi tujh par
Rahte ab khud se sharmsar ham hain

किसी अपने से बिछड़ने का गम बहुत बड़ा होता है. जिन्होंने अपनों को खोया है वह यह बात बखूबी जानते हैं. अक्सर हम किसी ऐसे इंसान पर भरोसा करते हैं जो गलत होता है.जब वही भरोसा टूटता है तो हमें दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है.कि हमने एक ऐसे इंसान पर भरोसा किया जो हमारे भरोसे के लायक ही नहीं था. फिर तो हम बस एक मजाक बनकर रह जाते हैं. दोस्तों इसीलिए मैं कहूंगी कि आप सोच समझकर भरोसा कीजिए.

Bharosa Shayari Images

चाहत पे तेरी बड़ा नाज था हमें
भरोसा था मुझे तेरी साफ नीयत पे

टूटा था दिल मेरा पहली कोशिश में
तेरी बेवफाई ने पहुंचा दिया शमशान में

Vrushali

Chahat pe teri bada naj tha hame
Bharosa tha mujhe teri saf niyat pe
Tuta tha dil mera pahli koshish main
Teri bewafai ne pahuncha diya shamshan main

हमें अपनी हर सही गलत बात पर नाज होता है.जब तक कि हमें एहसास ना हो कि कौन सी बात गलत है और कौन सी बात सही है. लेकीन जिस दिन हमें सही और गलत का फर्क नजर आ जाता है हम पछतावे से गिर जाते हैं. कभी किसी गलत इंसान पर भरोसा करने के लिए पछताते हैं. तो कभी किसी पर भरोसा ना करने के लिए भी पछताते हैं.

Bharosa Shayari Image 3

bharosa-shayari-3-2
bharosa shayari

हमारी दर्दभरी Bharosa Shayari -2 को सुनकर अगर आपके दिल के अरमान बेकाबू हुए हो, तो हमें comment section में इसे जरूर सूचित कीजिएगा.

भरोसा शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Bharosa Shayari -1: यार को Love जज़्बात से तसल्ली देना चाहोगे
  2. Bharosa Shayari Hindi -3: Power Of Belief Quotes Urdu

इसी तरह से आप हमारे Telegram Channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

5 thoughts on “Bharosa Shayari -2: Trust Quotes in Hindi Images”

  1. व्वाह अवलोकिताजी !!!!! व्वाह 👌👌👌👌
    बढीया पेशकष 👌👌👌👌👌💐💐

  2. Best .. Best .. Best!!!
    Pronunciation 👍
    Emotions👍
    A complete presentation👍
    Keep it up Avalokitaji!!
    Best wishes!!
    – Kalyani

Leave a Comment