fikr shayari : जब आपको किसी की fikr होती है तो आप हमेशा उन्हीं की यादों में खोए रहते हो. और आपको fikr भी तो ऐसे इंसान की होती है जो आपके दिल के करीब होता है. और वक्त भी ऐसा अजीब आ चुका है कि आपके दिल के अरमान बस दिल में ही दब गए हैं.
शायद आजभी फिक्र है सितारों को
जाग रहे हैं वह भी साथ मेरे..
महफ़िल-ए-तन्हाई में अश्क़ जो
बहा रहा हूं, यादों में तेरे…
Shayad Aaj Bhi fikr Hai Sitaron ko
Jaag rahe hain vah bhi Sath Mere..
Mehfil e Tanhai Me ashq Jo
Baha raha hun, Yaadon Mein Tere..
इन सैड शायरियों को Dr Rupeshkumar Chandore इनकी आवाज़ में सुनकर उनकी यादों की गहराई में फिक्र नजर आएगी!
क्योंकि जिसकी आपको fikr थी और जो आपकी fikr करता था, वह आज आपको मुड़ कर भी नहीं देखता है. उनकी यादों में ही आप हमेशा खोए हुए रहते थे. आप उनके साथ होने भर से ही सुकून का अहसास करते थे. उनकी हर बात में आपको अपनापन महसूस होता था, फिक्र महसूस होती थी.
लेकिन अब दौर बदल चुका है, हालात बदल चुके हैं. उनकी दिन में आपके लिए प्यार के बदले तकरार की भावना है. जिस दिल में आपके लिए बेपनाह मोहब्बत थी, आज उसकी जगह नफरत पैदा हो चुकी है. और अब आप बस इसी इंतजार में उनकी राह तक रहे हो कि शायद कभी वह नफरत फिर से फिक्र में बदल जाएगी.
आपको अगर किसी भी तरह से किसी के बात की sau fikr हो रही है तो आप उस har fikr ko dhuen mein udata chala gaya lyrics इस गाने के बोल जरूर सुन ले. और साथ ही आप अपने दिलबर को o mai meri kya fikar tujhe कह सकते हैं. और साथ ही अगर आपको fikar not lyrics पसंद आ जाए तो आप इसे जरूर सुनिएगा.
उनकी हद से ज्यादा फिक्र करने की वजह से ही शायद आपके दिल को ठेस पहुंची है…
शायद उनकी प्यार करने का अंदाज आपको कुछ निराला लग रहा था. और इसी वजह से आप अब यह सोच रहे हो कि उन्होंने आपका दिल तोड़ कर कोई गुनाह नहीं किया है. उनका आपके दिल की खैरियत करना हो, हमेशा आपके लिए दुआएं करना हो या हमेशा आपके बारे में बस सोचते रहना हो.
इन सभी बातों से आपके महबूब के दिल का प्यार तो आपको दिखता है लेकिन उनकी यह फ़िक्र अब आपके लिए जानलेवा भी साबित हुई है. जब उनकी नादानी और उनके दिल की कोमलता ही आपके लिए कितनी मुश्किलें पैदा करती रही है तो आपके दिल को हानि पहुंचनी तो तय ही थी.
उनके आपके लिए इतनी फिक्र करना और आपकी याद में ही डूबे रहना यह आपकी तकदीर के लिए भी काफी नुकसानदेह था. तो उनके इस दिल्लगी के कारण तो आपका दिल टूटना लाजमी था. बस इसी तरह के विचारों की वजह से अब आपका दिल भी अलग अलग तरीके की फिक्र में डूब चुका है.
किसी भी बात की हद से ज्यादा फिक्र करना कभी अच्छा नहीं होता…
आपको आप इस बात की भी पूरी तरह से तसल्ली हो गई है कि किसी भी इंसान को हद से ज्यादा ना प्यार करना चाहिए और ना ही अहमियत देनी चाहिए. क्योंकि अक्सर किसी को अहमियत देने की वजह से उस इंसान का आप पर भरोसा कम और झूठा आत्मविश्वास ज्यादा बढ़ जाता है.
और यही बात अक्सर उस इंसान के साथ आपका रिश्ता खोखला करने के लिए काफी होती है. फिर चाहे वह इंसान आपके दिल में बसने वाला ही क्यों ना हो. और साथ ही अगर वह इंसान किसी तरह से भरोसा और यकीन के काबिल भी हो जाए तो भी आप उस इंसान पर इतना भरोसा नहीं कर पाते हो.
हर रिश्ते और हर इंसान के बीच एक दूरी बनाएं हमेशा ही रखना महत्वपूर्ण और लाभ नहीं होता है. और ऐसी बात का आपको तुरंत नहीं लेकिन परिणाम जरूर भुगतने पड़ सकते हैं. इन सभी बातों की सजा आपके दिल को ही हमेशा मिलती रहती है.
क्योंकि जब किसी बात की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है तो उस बात की कीमत यानी की वैल्यू गिर जाती है. और जब अपनों की बात की आपको सजा मिलती है तो वो बात आप कभी नहीं भूल पाते हो.
गहराइयों से बात करने की फिक्र आजकल कहीं नहीं दिखती..
जिंदगी कभी आपको कोई बात आसानी से और सरलता से नहीं समझ आती है. जब भी कोई बात गहरी हो और सच्ची हो तो उस बात का तजुर्बा भी आपको उतना ही कठिनाइयों से भरा मिलता है. कुछ इसी तरह का अनुभव आपको अपने दिलबर से प्यार करने की वजह से मिला है.
आपने तो उनसे तहे दिल से मोहब्बत की थी लेकिन क्या उन्हें भी इस बात का एहसास हुआ था? क्योंकि आपको दुनिया का एक दस्तूर तो जरूर पता है. किसी भी अनजान और अच्छी बात का परिणाम आपको तुरंत नहीं मिलता. और वैसे भी दुनिया को हमेशा ही लुभावनी और दिल में गहराई से ना उतरने वाली बातें ही बहुत पसंद होती है.
क्योंकि ऐसी लुभावनी चीजों से परे और किसी को अपना माननीय वाली बातों को बोलने और सुनने के लिए आजकल वक्त किसी के पास नहीं है. और इसी वजह से आपके दिल में इस बात की कशिश हरदम रहेगी.
fikr shayari in hindi urdu english
फ़िक्र थी बेइंतेहा उन्हें
हमारे इस कमजोर दिल की..
पर टूट ही गया ये दिल, उसकी
कोमलता शायद हद से ज्यादा थी..
fikr thi beinteha unhen
hamare is kamjor dil ki..
per tut hi gaya yah dil, uski
komalta shayad had se jyada thi…
latest and best sad shayari thoughts, quotes
अहमियत तो थी बड़ी
उनसे हमें, यू चाहत जो थी..
पर क्या करें, सजा भी मिली ऐसी
जहा फिक्र भी बेगुनाह बनी थी…
ahmiyat to thi badi
unse hamen, yu chahat jo thi..
per kya karen, saja bhi mili aisi
jahan fikr bhi begunah bani thi…
fikr quotes in urdu | whatsapp status, poetry, lyrics
बेगानी ही ख्वाहिश होती है
सच्ची और बेइंतहा फ़िक्र की,
लुभावने चीजों से बढ़कर
फ़िक्र की कदर आज किसको है..?
begani hi khwahish hoti hai
sacchi aur beintehaa fikr ki..
lubhawane chijon se badhkar
fikr ki kadar aaj kisko hai…
दोस्तों हमारी इन दर्द से भरपूर शायरियों को सुनकर अगर आपके भी दिल में भी अपने यार के लिए फिक्र जाग उठी हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Kya baat hai rupesh ji apki fikar hume acchi lagne laggi hain
Nicely Done Sir!!
Keep up the Good Work!
Rupesh ji once again nice shayari and nice voice
बहोत खुब Sir
वाह रुपेश जी
फ़िक्र का बहोत ख़ूब तरीक़े से ज़िक्र किया आपने इन शायरियों में..
Thank you Rishabh ji
Thanks Yogesh sir(Guruji)
Thanks Sanjay sir(Humdard)
Thank you Santosh sir(Kalam Mashrafi)