Shabab Shayari -1 उनके शबाब को दिल में छिपाना चाहोगे!

shabab shayari : आप अपने दिलबर के shabab के एक वार से ही घायल हो गए हो. जब से आपकी नजरों में उनके कातिलाना shabab की छवि बस गई है तब से मानो आपकी जिंदगी बदल गई है. shabab meaning यौवनावस्था, जवानी या फिर सौंदर्य कह सकते हैं.

या फिर shabab meaning हम दूसरे शब्दों में किसी चीज की उत्तम अवस्था या फिर भाव भी कह सकते हैं. आपको जब से अपनी जान से मोहब्बत हुई है तब से आपको जिंदगी में एक नया शबाब नजर आ रहा है. हर फूल और पत्तियों में आपको नए रंग दिखाई दे रहे हैं.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन हसीन लव शायरियों को Rishabh Punekar इनकी आवाज़ में सुनकर आप उनके शबाब को याद करना चाहोगे!

भंवरे भी जैसे उन खिलते हुए फूलों पर अपने शबाब की खुशबू फैलाते हुए उड़ते हैं. एक तरह से पूरी फिजा में आपके दिलबर के शबाब की महक ही बिखर चुकी है. और आप भी खुद को उनके शबाब की इस महकती हुई दुनिया में ढालना चाहते हो. उनकी ही चाहत में खुद को फना कर देना चाहते हो.

या फिर आप shabab sabri इस तरह से सर्च करते हुए अधिक जानकारी जुटा सकते है. और साथ ही आपको इस शब्द पर भी जरूर shabab e azam गौर करना चाहिए. जब आप कोई अरबी भाषा में लफ्ज़ बयां करते हुए सर्च करते हैं तो इस al shabaab का जिक्र जरूर होना चाहिए.

आपके इस शबाब भरे मिजाज का अंदाज ही कुछ निराला है…

आपके दिलबर को शायद अपने जवानी पर बहुत गुरूर है. वह खुद को अल्लाह ने बनाया हुआ फ़रिश्ता समझता है. उनका मिजाज तो इस तरह से है कि उन्हें लगता है उनकी जवानी उम्र भर टिकने वाला है. और आप भी तो अपने इस हमसफर की आरजू पूरी करने की इल्तिजा करते रहते हो.

आपको भी तो बस अब उनकी ही इबादत पसंद आती है. और इसी वजह से आप उनकी ही जवानी में पूरी तरह से डूब जाना चाहते हो. आपके दिल में उनके लिए जो चाहत से भरा हुआ इजहार है बस वही तो आपके दिलबर की अमानत है. और आप उनकी इसी अमानत को अपनी जिंदगी भर निभाना चाहते हो. और बस आप की भी यही इल्तिजा है कि वह भी तहे दिल से बस आपको ही चाहती रहे, आपसे ही इकरार करती रहे.

आपकी नजरों में ही देखी है हमने आपके रूह-ए-शबाब की नजाकत…

आपने तो उन्हें देखकर ही अपना दिल उनके नाम कर दिया था. हर वक्त आपके दिल में बस उनके लिए ही प्यार और उनकी यह आरजू रही है. अब तो अपने खुदा से आप को अब और कोई तमन्ना नहीं रखते हो. सिवाय इसके कि आप हमेशा दुआओं में उनकी ही जिंदगी और उम्र की मन्नत मांगते हो.

आपको अपने यार से कितना प्यार है इसी बात का जिक्र आप हमेशा अपनी दुआओं में करते रहते हो. और साथ ही आप अल्लाह से उनके सिर्फ मुस्कान के ही दीवाने ना होने की बात कहते हो. आपको तो उनके रूह के सच्चे सौंदर्य ने पागल बनाया है और उनकी नजाकत भरी अदाओं ने ही घायल कर दिया है.

और इसी वजह से अब आपको किसी के इनायत कि या फिर किसी और बात की कोई जरूरत भी नहीं लगती.

आपके कातिलाना शबाब की ये आईने क्या कद्र करेंगे…

आप उनके स्वभाव से और उनकी उम्र से पूरी तरह से वाकिफ हो चुके हो. उनकी प्यार ने हीं आपको खुद उनसे और आपके रूह से वाकिफ़ कर दिया है. और साथ ही यह हिदायत भी दी है कि ये आईने उन्हें किस तरह से पसंद करते हैं. और इसी वजह से आप उनके शातिर दिमाग के और भी दीवाने हो गए हो. आपने किसी भी तरह से अपने नजरों के सामने से हटने नहीं देना चाहते हो.

और अगर ये आईने भी उन्हें सताने भी लगे तो आप बस यही दुआ करते हो कि वह उन आईनों को छोड़कर आपकी ओर आए. और आपकी आंखों में ही उनकी छवि को देखते हुए अपना दीदार कर ले. इस तरह की हिदायत तो शायद किसी आशिक ने किसी को नहीं दी होगी. लेकिन आपके महबूब का प्यार ही आपको यह सब करने पर मजबूर कर रहा है.

shabab love shayari in hindi urdu lyrics

मिजाज़ कुछ इस तरह है
मेरे हमराही, मेरे अजीज का,

कर रखा है मेरे लिए खुदा ने
ताउम्र इंतजाम शबाब का..

mijaz kuch is tarah hai 
mere humrahi, mere aziz ka..
kar rakha hai mere liye khuda ne
taa umra intejaam shabab ka..

shabab-1-love-shayari-youth-quotes-hindi-1
shabab-1-love-shayari-youth-quotes-hindi-1

best love shayari latest collection lyrics

सिर्फ तुम्हारी मुस्कान के
दीवाने नहीं हुए हैं हम..

बल्कि तुम्हारी रूह से झलक रही
शबाब के सच्चे आशिक हैं हम…


sirf tumhari muskan ke 
deewane nahin hue hain ham..
balki tumhari rooh se jhalak rahi
shabaab ke sacche aashiq hai ham…

shabab shayari in urdu english | whatsapp status, thoughts, poetry

फिलहाल आप हमारी
कातिल-ए-शबाब का नजराना हो..

जब आईने तुझे सताएंगे तो
मेरी नजरों से शबाब को रूबरू हो जाने दो..

filhal aap hamari 
qatil-a-shabaab ka nazrana ho..
jab aayine tujhe satayenge to 
meri nazron se shabab ko rubaru ho jaane do..

shabab-1-love-shayari-youth-quotes-hindi-2
shabab-1-love-shayari-youth-quotes-hindi


दोस्तों अगर हमारी हसीन लव शायरी होने अगर आपके महबूब के प्यार कि शबाब को आपकी नजरों के सामने पेश किया हो, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताएं.

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या  @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर अपनी चाहत को फिर से एक बार उजागर करना चाहते है, तो आप यहाँ Love Shayari पर क्लिक कर सकते है.

8 thoughts on “Shabab Shayari -1 उनके शबाब को दिल में छिपाना चाहोगे!”

  1. वाह रिषभ जी,
    आपकी बेहतरीन आवाज़ ने इन शायरियों को इंसाफ़ दिलाया है..
    बहोत ख़ूब

  2. व्वाह व्वाह आवाज और अंदाज का बेजोड मिलाप बंधू..
    बहोत ही खूब…

Leave a Comment