Sabar Shayari -1: जिंदगी में हर काम सबर से लोगे

Sabar shayari : आपको एक मुद्दत से बात अपने साथी से प्यार हुआ है. और यह प्यार आपके sabar का ही तो एक उदाहरण है. आपने हमेशा अपनी जिंदगी में किसी भी बात को करते हुए सबर से ही काम लिया है. और यही सबर अब आपके लिए बहुत मददगार साबित हो रही है.

और इसी sbar की वजह से आज आपके जीवन में खुशियों भरे कुछ पल आए हैं. और आप भी अब यही सबर अपने साथियों को बताना चाहते हो. क्योंकि आप जानते हो कि सभी के जीवन में सबर कभी ना कभी प्रेरणादाई मकाम जरूर लाएगी. और इसी सबर की वजह से हर कोई अपने जीवन में सफलता की भी प्राप्ति कर सकता है.

तोड़ दे ये हमारा हौसला कभी
मुसीबतों की ये औकात ही नहीं

मंज़िलों के कायल जानते हैं सब
सब्र से बड़ी ताकत ही नहीं

Moeen

tod de ye humara hausla kabhi
musibato ki ye aukat hi nhi
manzil ke kayal jaante hai sab
sabra se badi takat hi nhi

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन प्रेरणात्मक शायरियों को Miss Aditi Kshirsagar इनकी आवाज़ में सुनकर खुद में सबर का एहसास करोगे!

तो आईये दोस्तों हम भी आपके लिए चंद शायरियों का नजराना लेकर आएं हैं. इन्हें सुनकर अगर आपको भी कुछ प्रेरणा मिल जाये, तो हमें जरूर बताइएगा. और साथ ही आपको सबर dairy या फिर sabr quotes और भी सर्च करते हुए अधिक जानकारी जुटानी चाहिए.

जिंदगी में अगर कोई काम बेसब्री से किया जाए तो उसमें कई बार असफलता ही हाथ लगती है दोस्तों. इसीलिए बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं कि जो भी काम करना हो उसे sabr के साथ करना चाहिए. चाहे वह प्यार की बात हो या फिर जॉब के लिए अप्लाई करना हो.

मोहब्बत में अगर सबर रखो, तो मंजिल आसान हो जाती है..

आप अगर कोई भी बात मन लगाकर करते हो या फिर सब्र लिए हुए करते हो तो उसमें सफलता की संभावनाएं ज्यादा होती है. इसीलिए तो कहा जाता है कि चाहत में अगर आप sabr से काम लोगे, तो ना आपके महबूब को आप कभी खोओगे, और ना ही आपके दिल को कभी किसी बात के लिए ठेस पहुंचेगी.

Heart Touching Shayari

हालात के कदमों में मुझे कभी
मेरे सब्र ने गिरने ना दिया

जहाँ ठोकरें खाते हैं अकल वाले
सब्र ने वहाँ फिसलने ना दिया

Moeen

haalat ke kadmo me mujhe kabhi
mere sabar ne girne na diya
jaha thokre khate hai akal wale
sabar ne waha fislne na diya

इश्क में भी अगर आप सब्र से काम लें, तो वो चाहत भी आपके लिए जैसे मुकम्मल तरीके से आसान हो जाएगी. आपके लिए सागर से भी गहरी और पर्वत से भी ऊंची लगने वाली प्यार की राहें आप आसानी से तय कर पाओगे.

सबर ही आपके जिंदगी में विस्मयकारी बदलाव ला सकता है…

आप जब भी सब्र को अपने बर्ताव में लाओगे, तो आपकी भी जिंदगी दिन-ब-दिन आसान होती जाएगी. क्योंकि एक बात आप हमेशा याद रखें कि सबर का इम्तिहान तो कठिन जरूर होता है. लेकिन जो भी अपनी जिंदगी में इसकी अनुभूति करता है वो देर से ही सही लेकिन सफलता जरूर हासिल करता है.

हकीकत जानते हैं सब नज़र वाले
सलाम करते है इन्हें असर वाले

गुमराह होते हैं अकसर जल्द बाज़
मंज़िल तक पहुँचते हैं सब्र वाले

Moeen

haqikat jante hai sab jazar wale
salam karte hai inhe asar wale
gumrah hote hai aksar jaldbaaj
manzil tak pahuchaate hai sabar wale

और इससे उल्टा बेसब्री से काम लेने वाला हर इंसान कभी ना कभी असफलता के द्वार पर चला ही जाता है. क्योंकि उसके मन में किसी भी काम को लेकर एक ठोस विचार नहीं होता. कुछ इसी तरह से प्यार में भी बदलाव होते हैं. अगर प्यार में आप सब्र से काम लोगे तो आपके दिलबर का आप पर भरोसा यूं ही बना रहेगा.

क्योंकि सब्र के परिणाम विस्मयकारी तरीके से हर परिस्थिति में बदलाव ला सकते हैं. और आप जानते हो कि परिस्थितियों को बदलना इतना आसान नहीं होता.

सबर से लिया हुआ कोई भी निर्णय जिम्मेदारी निभाना सिखाता है…

आपको किसी भी वक्त अपनी जिंदगी में सब्र को धारण किए हुए रखना चाहिए. और सब्र किसी भी आदमी की शराफत और उसकी अच्छाई को ही दर्शाती है. जो इंसान अपनी जिंदगी में sabr रखता है वह कोई भी काम अविचार से नहीं कर सकता.

गिरने नहीं देता कभी सवार को
ना कदमों में…ना निगाहों में

सब्र ऐसी सवारी हैं जहाँ वालों
जो रौशनी हैं ज़िंदगी की राहों में

Moeen

girne nhi deta kabhi sawar ko
na kadmo me..na nigaaho me
sabar aisi sawari hai jaha walo
jo roshani hai jindgi ki raho me

अगर कोई भी निर्णय लेता है तो वह पूरी तरह से सोच समझ कर ही लेता है. और पूरी तरह से सोच समझ कर लिया हुआ हर निर्णय अक्सर सही होता है. और अगर कोई निर्णय गलत भी हो जाए, तो भी उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करना sabr रखने वाले इंसान को आता है.

इसी वजह से वह अपने जिंदगी में किसी भी बात से कभी मायूस नहीं होता. और उसी बात भी पक्की याद होती है कि उसके इस निर्णय से खुद उसे ही नहीं बल्कि उस पर निर्भर होने वाले सभी व्यक्तियों की भी जिम्मेदारी होती है.

मुझे ये राज़ भी बताया गया
मेरा हर जुर्म सामने लाया गया

मेरा यार छीन कर मुझ से
ज़माने में मुझे सब्र सिखाया गया

Moeen

mujhe ye raaz bhi bataya gya
mera har jurm saamne laya gya
mera yaar chin kar mujhe se
jamane me mujhe sabra sikhaya gya

Sabar Shayari in hindi urdu | whatsapp status

सबर का इम्तेहान,
मोहब्बत में हो अगर..

सागर से भी गहरी होगी
रहमत के साए में हर डगर..

sabar ka imtihaan 
mohabbat mein ho agar..
sagar se bhi gehri hogi
rahamat ke saaye mein har dagar…

sabar-1-motivational-shayari-patience-quotes-1

latest motivational shayari in urdu english

हैरतअंगेज होता है ये,
सबर का हर एक पैगाम..

याद रखो, ये इश्क़ है,
नहीं यहां कुछ इतना आसान..

hairat angej hota hai ye,
sabar ka har ek paigam..
yaad rakho, ye ishq hai,
nahin yahan kuchh itna aasan…

Sabr Motivational shayari thoughts, poetry, lyrics

बेइंतहा शराफत से होती है,
बेहतरीन इश्क़ में सबर..

मायूस ना होना कभी,
क्योंकि ख़ुदा से नहीं होगी बेखबर..

be inteha sharafat se hoti hai, 
behtarin ishq mein sabar..
mayus na hona kabhi,
kyunki khuda se nahin hogi bekhabar…

sabar-1-motivational-shayari-patience-quotes-2

You may like this : Sabr Shayari Hindi -2

दोस्तों हमारी इन Sabar Shayari प्रेरणादाई शायरियों की वजह से अगर आपने भी सब्र से निर्णय लेना सीख लिया हो, तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताएं!

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

कुछ प्रेरणादायी पढ़ने का मन हो रहा है, तो आप इस Motivational Shayari कैटेगरी को पढ़ सकते हैं.

13 thoughts on “Sabar Shayari -1: जिंदगी में हर काम सबर से लोगे”

  1. अदिति जी, आपके आवाज की नज़ाकत और वो ख़ूबसूरती इन शायरियों को और भी सुकून के लायक बना रही है।
    बहोत खूब

Leave a Comment