humdard shayari : अगर आपका दिलबर आपसे humdard जैसा ही व्यवहार करता है, तो आप बड़े खुशनसीब हो. क्योंकि आजकल की स्वार्थ से भरी दुनिया में शायद ही कोई किसी दूसरे का विचार या फिर विश्वास करता है.
और ऐसे में अगर आपको कोई humdard मिल जाए तो यह बात आपके जीने के लिए सुकून भरी वजह बन जाती है. वैसे तो आप humdard किसी भी व्यक्ति में पा सकते हैं. चाहे वह आपका कोई दोस्त हो, कोई घर वाला हो या फिर आपका हमनवा ही क्यों ना हो!
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन प्यार भरी शायरियों को Sanjay Masnewar इनकी आवाज़ में सुनकर अपने हमदर्द पर नाज़ करोगे!
यहां पर हम आपको humdard इस शब्द का मतलब समझाना चाहेंगे. humdard meaning किसी के प्रति सहानुभूति रखने वाला व्यक्ति या फिर दूसरे के दुख से द्रवित होने वाला व्यक्ति कह सकते हैं.
दोस्तों हम चाहे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाए लेकिन हम अपने दोस्तों की याद कभी नहीं भूलते. कुछ इसी तरह से आपने अगर hamdard public school पर सर्च किया तो आपकी भी यादें ताजा हो जाएंगी. इसी तरह से आपके शरीर को अंदर से साफ और स्वस्थ रखने के लिए आपने hamdard safi का तो जरूर उपयोग किया होगा.
अगर हमदर्द आप हो, तो हमें दुनिया से क्या वास्ता…
आपको जब भी अपने दिलबर का ख्याल आता है, तो आप उसे हमेशा अपना हमदर्द ही समझते हैं. वह आपके दिल के सारे दुख और दर्द भली भांति जानता है. और इसी वजह से जब भी आपको रात में सपने आते हैं तो बस आपकी महबूबा के ही तो आते हैं.
और आपको उन पर भरोसा भी इतना है कि आप उन्हें अपने दिल में छुपे सारे जज्बात बयां कर देते हो. एक तरह से वो आपके सभी दुखों से परिचित होने के कारण आपके प्रति सहानुभूति रखता है. और आप भी तो उनके जैसे समझदार और दूसरों के दर्द से द्रवित होने वाले व्यक्ति के ही इंतजार में अपनी जिंदगी काट रहे थे.
और जब आपके दिलबर से आपकी मुलाकात हुई तो आपको जैसे ऐसा लगा कि वही आपके जीवन का सच्चा साथी है, हमनवा है.
हमदर्द बनने का वादा करो, हम आपका साथ निभाएंगे…
आपको इस जालिम दुनिया का पूरी तरह से तजुर्बा गया है. यह दुनिया वैसे तो सभी लोगों पर एक तरह से जुल्म ही करती रहती है. इस दुनिया से आज तक ना कोई जीत पाया है और ना ही इस दुनिया ने किसी पर कोई मेहरबानी बरसाई है. और आप किसी मेहरबानी के लिए इस दुनिया के सामने हाथ जोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हो.
आप तो जमाने के सारे दुख दर्द खेलते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हो. और इस वजह से आपको बस एक हमदर्द, हमनवा की ही जरूरत है. और यह जरूरत भी आपकी अब पूरी हो चुकी है. क्योंकि जब से आपकी हसीन महबूबा आपको साथ देने के लिए तैयार हुई है आपको तो ऐसा लगता है जैसे आपने आधी जंग जीत ली हो.
और अगर आप किसी बात को अपने मन में ठान लेते हो तो आपने आज तक वह बात पूरी ही कर दी है. और यही विश्वास आप अपने साथी को भी देना चाहते हो कि अगर वह उसके साथ होगा तो आप दुनिया के सारे दुख, दर्द मिटाना चाहते हो. और इसी तरह से आगे भी उसके साथ जिंदगी बिताना चाहते हो.
जिंदगी की सारे दर्द समझने के लिए एक हमदर्द की जरूरत होती है..
आपके जिंदगी में आपका साथ देने के लिए एक हमदर्द ने शिरकत की है. आपके दिल की सारे गम समझने के लिए तैयार है. और इसी वजह से आपको भी अब उसका पूरा विश्वास हो गया है. वो आपपर उसकी जिंदगी में जो भी खुशियां मिली है, आप पर लुटाने के लिए राजी है.
और आपको भी इस बात की इतनी चाह है कि आप भी उसे अपने दिल की हर एक बात साझा कर सकते हो. एक तरह से वह आपके जिंदगी में प्यार की सौगात ही लेकर आया है.
और वह आपके कुछ इस तरह से साथ निभाने के लिए तैयार है जैसे आपका साया आपका साथ देता हो. अगर ऐसा हमदर्द हर किसी को मिल जाए तो आप जानते हो कि उसकी जिंदगी तो संवर ही जाएगी, है ना!
hamdard shayari in hindi urdu
1) हसीन ख्वाब जो आया नींद में, के तुम मंजिल बन गए.. अश्कों ने गुजारिश की आंखो से के तुम मेरे हमदर्द बन गए..
haseen khwab jo aaya nind mein,
ke tum manzil ban gaye..
ashkon ne guzarish ki aankhon se,
ke tum mere humdard ban gaye..
latest shayari collection thoughts quotes lyrics in hindi
2) इस अनजान दुनिया से दर्द को मिटाना चाहता हूं.. तू तो मेरी जान है, तेरा हमदर्द बनकर हमेशा तेरे साथ हूं..
is anjaan duniya se
dard ko mitana chahta hun..
tu to meri jaan hai, tera
hamdard bankar hamesha tere sath hun…
humdard love shayari, quotes, thoughts | whatsapp status
3) वो शख्स सच्ची मोहब्बत का दर्द लेकर आया.. हमदर्द ही है वो शायद मेरा, जो बनकर रहता मेरा साया..
vah shakhs sacchi mohabbat
ka dard lekar aaya..
humdard hi hai vah shayad mera,
jo bankar rahata hai mera saaya..
दोस्तों हमारी इन रोमांटिक शायरियों की मदद से अगर आपको भी अपने हमदर्द से अपने दिल की दुख साझा करने में मदद मिली हो, तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताइए.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
अपने दिल में छुपे हुए प्यार को याद करने के लिए इस Love Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Nice
वाह संजू जी,
सच में आपकी आवाज़ से जैसे हमदर्दी का आगाज़ हुआ है
बहोत ख़ूब
बहुत ही बढिया संजय सर
Thank U
Thank U
Shukriya Ma’am
Bahut badhiya Sanjay ji
shukriya Ma’am
Nice
व्वाह संजयजी बहोत ही खूब पेशकष
Shukriya Sir