Shayari on Yaadein: दोस्तों, जिंदगी में कभी अगर प्यार हुआ है और अगर आपका साथी आपके साथ नहीं है. तो जरूर आपको उनकी यादें सताती होगी.
आज हम आपसे ऐसेही Shayari on Yaadein से रूबरू करते है. यादें ऐसी चीज है की वो कभी भी चली आती है, उसे आने में देर नहीं लगती.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
यादों पर लिखी गयी इन नायब शायरिओं को Ashok Prajapati इनकी आवाज़ में सुनकर आपको आपके प्यार की याद जरूर आएगी!
ठीक वैसे ही Yaadein Shayari हम आपके लिए लेकर आये है, इन शायरियों को सुनकर और पढ़कर आपके दिल को एक तसल्ली मिलेगी, हम बस आपकी भावनाओ को शायरी ऑन यादें के जरिये बयान करने की चाहत रखते है.
Shayari on Yaadein
तेरी यादों से दिल को करार हैं
Moeen
इन ज़ख्मों से चमन में बहार हैं
आई ना फिर कभी लौट कर वो
हमें अब भी उसी का इंतज़ार हैं
Teri yaadon se dil ko karar hai
Inn jakhmon se chaman me bahar hai
Aayi na phir kabhi laut kar woh
Hume abb bhi ussi ka intazaar hai
Shayari on Yaadein में यह बताया गया है की, मुहब्बत में इंतजार, सब्र यह बाते होती हैं. जिसे आप पुरी शिद्दत चाहते हो, आप उसका इंतजार पुरी जिंदगी कर सकते हो. चाहे आपको यह क्यु ना पता हो की चाहे कुछ भी हो जाए वो नही आएगा.
Yaadein Shayari for Wife
तेरी यादों के खूबसूरत फुल खिले हैं
Moeen
ये तोहफे तेरी मोहब्बत में मिले हैं
हाथ तेरे पीले हुए… आँखें मेरी लाल
इस मोड़ पर हम कितने रंगीले हैं
Teri yadon se khubsurat phul khile
Ye tohfe teri mohabbat me mile hai
Hath tere pile hue… Aankh meri laal
Iss modd par hum kitne rangeele hai
हर किसी की मुहब्बत के नसीब में पुरा होना नही लिखा होता, कुछ अधुरी भी रह जाती हैं. मुहब्बत में गम वो तोहफा है जो हर किसी को मिलता है. पर कुछ के नसीब में कॉटे लिखे होते हैं. Shayari on Yaadein की मदत से आप समझोगे की, इस सफर में हर किसी के हाथ उसकी की हुई मुहब्बत के साथ पिले नही होते.
Shayari for Yaadein
तेरी यादों की बुझी शाम होती हैं
Moeen
मोहब्बत हम से शायद इंतिकाम लेती हैं
जब चलती हैं सर्द हवा चमन में
गमगीन फिज़ा हमें तेरा पयाम कहती हैं
Teri yaadon ki bujhi shaam hoti hai
Mohabbat hum se shayad inteqaam leti hai
Jab chalti hai sard hawa chaman mein
Gamgeen fizaa hume tera payam kahati hai
Shayari on Yaadein में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, हवाए अक्सर किसी की याद दिला देती है, कभी बिछडी मुहब्बत की तो कभी उनके साथ गुजारे हर उस लम्हे कि, शाम भी अक्सर सहेमी सी लगती हैं. उनकी यादों में पिरों देती हैं.
Purani Yaadein Shayari Facebook Status
बेवजह अब दिन को रात नहीं करते
Moeen
जज़बात की हम कभी तिजारत नहीं करते
कबूतर जो भेजे थे यादों के शहर
लौट आए मगर कोई बात नहीं करते
Bewajah abb din ko raat nahi karte
Jazbaat ki hum kabhi tizarat nahi karte
Kabutar jo bheje the yaadon ke shaher
Laut aaye magar koi baat nahi karte
मुहब्बत कभी किसी की कम नही होती, Shayari on Yaadein को पढ़कर आपको महसूस होगा की, पर अगर किसी एक की मुहब्बत कम हो जाए, तो चाहे लाख कोशिशे करले रिश्ते को बनाए रखने की टुट ही जाता हैं.
Yaadein Shayari in Hindi
यादों की कैसी ये हवा चली हैं
Moeen
अश्कों में अपनी रात सारी ढली हैं
अरसा हुआ उस का शहर छोड़े हुए
बुलाती मुझे अब भी उस की गली हैं
Yaadon ki kaisi ye hawa chali hai
Ashqon me apni raat sari dhali hai
Arsa hua uss ka shaher chode hue
Bulati mujhe abb bhi uss ki gali hai.
यादे भी अजीब होती हैं, अच्छी हो तो भी आँखे नम कर देती हैं और बुरी हो तो रुला देती हैं. किसी के छोड़ जाने से जिंदगी तो नही खत्म होती पर ख्वाहिशे जरुर खत्म हो जाती हैं और जिंदगी भी ना बदलते हुए बदल जाती हैं. Shayari on Yaadein यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,
Yaadein Shayari in Hindi WhatsApp Status
तेरा ही ज़िक्र मेरी मिसालों में
तेरी ही यादें मेरे खयालों में
जब मांगी कोई दुआ खुदा से
तू रहा शामील मेरे सवालों* में*सवाल का एक मतलब माँगना भी होता हैं… यही वही मतलब मुराद हैं…
Moeen
Tera hee zikr meri misalon mein
Teri hee yadein mere khayalon mein
Jab mangi koi dua khuda se
Tu raha shamil mere sawalon mein
प्यार, मुहब्बत, इश्क़, इबादत यह सब बाते बेवजह नही है । इनसे जो गुजरता है, उसे ही पता होता है कि कीतने खुशनुमा लम्हे होते है यह.
वह लोग हर लम्हे मे उनके प्यार का जिक्र करते हैं. अपने यादों मे ख्यालों मे उसे बसाते है, उनका होने की दुआँ मांगते है. उनके हर सुलझे अनसुलझे सवालों में उनका प्यार शामिल होता है.
Purani Yaadein Shayari
अफसोस तेरे बगैर भी ज़िंदा हुँ
Moeen
दिलबर अब खुद से शर्मिंदा हुँ
सुनसान कमरे में मेला लगता हैं
मैं यादों में कैद एक परिंदा हुँ
Afsos tere bagair bhi zinda hu
Dilbar abb khud se sharminda hu
Sunsan kamare me mela lagta hai
Mai yaadon mein kaid ek parinda hu
जो आपके जिने की वजह हो, जिसके आने के बाद उसके बिना आपने आपका एक लम्हा भी ना जिया हो, अगर वही आपको छोड़ जाए तो जिंदगी विरान सी लगती है. वो जगह जहा उसके होने से खुशी होती वहा खालीपन लगता है । एक पिंजरे मे कैद परिंदे सी लगती है जिंदगी । जो ना अपनी मर्जी से जी सकता है ना मर सकता है.
Shayari for Yaadein Images
तेरी यादों का दीप हमेशा जलाए रखा
Moeen
कातील हसीनाओं से दामन बचाए रखा
हँसाते रहे अकसर महफिलों में सभी को
अश्कों का सैलाब आँखों में छुपाए रखा
Teri yaadon ka deep hamesha jalaye rakha
Katil haseenaon se daman bachayein rakha
Hasate rahe aksar mahafilon mein sabhi ko
Ashqon ka sailab aakhon me chupaye rakha
जिसके सायें में जिंदगी बिताने का ख्वाब देखा हो, दोस्तों क्या आसा है एेसे इंसान को भुलना? आप भी उनकी यादों का दिया आपके दिल मे हमेशा जलाए रखेंगे ना. क्योकी इतना भी आसा नही है किसी कि मोहब्बत भूलाना. और किसी दुसरे को उनकी जगह दे पाना, यू तो हसते है वो लोग जमाने के सामने मगर उनका दर्द उनसे बहेतर कोई नहीं जानता.
Yaadein Shayari
शाम ढले फिर छिड़ी तेरी कहानी हैं
Moeen
लबों पर ज़िक्र तेरा आँखों में पानी हैं
जिस गुलाब ने किताबों में दम तोड़ दिया
याद नहीं आता किस की ये निशानी हैं
Shaam dhale phir chhiddi teri kahani
Labon par zikr tera aakhon me paani hai
Jis gulab ne kitabon me dum todd diya
Yaad nahi aata kis ki ye nishani hai
कुछ लोग जिंदगी इस कदर निकल जाते है, जिनका लबों से जिकर् तो आँखों में नमी ले आता है. पर उनकी यादे ही कुछ इतनी कड़वी होती है, के उनकी निशानी भी हार जाती है.
Shayari on Yaadein for Girlfriend
खड़े हैं अब एक दूसरे के रूबरू तन्हा
Moeen
सिसक रही हैं मोहब्बत की आरज़ू तन्हा
तेरी यादों ने छीन ली आवाज़ मेरी
करता हुँ अब खुद से गुफतगू तन्हा
Khade hai abb ek dusre ke rubaru tanha
Sisak rahi hai mohabbat ki aarzoo tanha
Teri yadon ne cheen li aawaz meri
Karta hu abb khud se guftagu tanha
Shayari on Yaadein Image -3
जब किसी पाने की आरझु अधुरी रह जाए खासकर उन्हें जिन्हे आप खुद से ज्यादा चाहते हो, तो वह आपके रुबरु भी आ जाए ना, तो भी जुबा एक लब्ज़ नही निकालती.
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
Shayari on Yaadein के ऊपर लिखी गयी हमारी यह तीसरी पोस्ट से आपको उनकी यादें आने में मदत मिली हो तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
Yaadein Shayari -2: Sad Quotes मेहबूब की यादें ताज़ा कर देगी!
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Superb!!
वाह अशोक जी
बहोत ख़ूब खयालातों के साथ आपने शायरियाँ सुनाई..
स्क्रिप्ट भी बहोत बढ़िया👌👌👍
Thank You All Friends…😊😊👍🏻🤝
वाह!… क्या कशिश है आपकी आवाज में आशोक जी!!
और
उस के साथ बहुत ही लाजवाब शायरीयां और बेहतरीन स्क्रिप्ट!! सुनने मिले तो क्या बात!!
बेहद खूबसुरत पेशकश!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
अशोकजी आपकी दमदार आवाज़ शायरियों में अलग ही जान डाल देती है👌👌😊