Wajood Shayari -1 उनके वजूद को कभी भुला नहीं पाओगे!

wajood shayari : आप इस बात को तहे दिल से मानते हो कि आपका wajood अपने यार के wajood पर ही टिका हुआ है. क्योंकि आपका प्यार और आपकी चाहत ही अब आपने अपना सबकुछ मान लिया है. आपके जीवन को एक नया आयाम भी तो आपकी इस मोहब्बत ने ही दिया है.

और इसी तरह इसलिए wajood की वजह से ही अब आप अपने जीवन में चाहत के नए मुकाम तक पहुंचना चाहते हो. आपके यार का आप पर जो भरोसा है, जो यकीन है उसे आप हमेशा खरा करना चाहते हो. उसके दिल में आपके प्रति जो चाहत की प्रतिमा है उसे आप कभी मलिन नहीं होने देना चाहते हो.

1)

आप ही हो मसीहा मेरे
बगैर आपके मेरा वजूद कहां..

वही चलूंगा मैं भी हमेशा
कदम के निशां होंगे आपके जहां…

aap hi ho masiha mere
aapke bagair mera
apna wajood kahan..
vahi chalunga
main bhi hamesha
kadam ke nishan
honge aapke jahan…

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन रोमांटिक लव शायरियों को Mohammad Ahfaz इनकी आवाज़ में सुनकर हमेशा उनके वजूद को दिल में कायम करोगे!

और आपको पता है कि यही होती है की प्यार की निशानी. और इसी वजह से आपने भी आज तक अपने दिल में इस प्यार की निशानी को यूंही कायम रखा हुआ है.

आपको अपने प्यार पर पूरा यकीन है कि वह आपके जिंदगी में हमेशा बना रहेगा. और साथ ही आपकी यार पर भी आपको इसी तरह भरोसा है क्योंकि वह आपका हरदम साथ निभाता आ रहा है. और आपका महबूब भी तो आपकी आशिकी पर पूरी तरह से फिदा है.

Wajood Shayari : अपने वजूद खोने के फिक्र से ही उनकी चाहत झलकती है…

और आपको पता है कि चाहत की सफर में किसी भी इंसान के लिए खुद पर और अपने साथी पर भरोसा होना कितना महत्वपूर्ण होता है. यही भरोसा आपको अपनी चाहत में नए पैगाम और नए अवसर भी प्रदान करता है. कुछ इसी तरह से आपका दिलबर भी अब आप से उम्मीद करता है.

Read more : Wajood Shayari

उसने आज तक आपसे जिस तरह से चाहत की है उससे आपको इस बात का अंदाजा जरूर आ गया है कि उसके दिल में किस तरह से मासूमियत भरी हुई है. जब भी आपसे बातें करती हैं तो क्यों उसके वजूद खोने का उसे डर लगता है.

आने वाला वक्त ही उनके वजूद को उनसे रूबरू कराएगा..

उन्हें आज तक उनके वजूद ने ही तो इस मुकाम पर लाकर खड़ा किया है. आप अपने यार को भी इसी तरह से अपने अस्तित्व को टिकाए रखने की कई मौके देना चाहते हो. आपने आज तक उन्हें खुद को बार-बार टटोलने के मौके देकर इसी बात को दर्शाया है कि यह तो आपका मन है.

2)

अब तो यही एक तमन्ना है मेरी
वजूद में मेरे तुम ही समाए रहना.

प्यार में महसूस करूं तुम्हें
दर्द भी मुझे तुम्हारे साथ है सहना

ab to bus yahi ek
tamanna hai meri..
wajood me mere bas
tum hi samaye rehana..
pyar me mahsus karu tumhen
aur dard bhi mujhe
tumhare sath hai sahnaa…

यह तो आपकी अच्छी सोच है जो आपको किसी पर भी निर्भर नाहर रहते हुए अपने अस्तित्व को खुद निखारने के मौके के देना चाहती है. और साथ ही आपको इस बात का भी अंदाजा जरूर है कि आपके यार को दुनिया की सदा जानकारी नहीं है. और इसी वजह से आप हमेशा यही सोचते रहते हो कि उन्हें मन की जो शान और शौकत चाहिए वह वक्त ही दिला सकता है.

वह जिस तरह से अपने रहन-सहन या फिर अपनी सोच के बारे में आपसे वादे करता है. उससे तो आपको यह जानकारी जरूर हो गई है कि उनका अस्तित्व और आपका प्यार दोनों एक दूसरे का मिलाप ही है.

उनके मासूमियत भरे वजूद का एहसास आपको उनसे प्यार में ही हुआ है..

आपके प्यार को आज तक बस एक वही तो समझ पाई है. और यही बात उनकी अस्तित्व को आपके साथ बांधे हुए हैं. आप भी तो उनके ख्यालों में होते हुए हमेशा उनके होने को महसूस करते हो. जब आप सभी चीजों में उन्हें देखते हो, तो जैसे उनकी दूर होने का एहसास आपको होता ही नहीं है. जो यहीं कहीं आपके पास होती है.

और आप भी जब उसकी तलाश कर रहे होते हैं, उसके तफ्तीश में आप भटक रहे होते हैं. तब तो आपके दिल में ही आपकी आवाज बनकर उभरती है. कुछ इस तरह की मासूमियत उसने आज आपको दिखाई है जिससे आपको उन पर अब और प्यार आ गया है.

जो आपकी दिल में ही चुपके से उतरते हुए आपके दिल को ही खुद से मिलाती है. और इस बात की आपको आज तक खबर ही नहीं हुई थी. यही बात फिर से एक बार जाहिर करती है कि उनकी मासूमियत किस कदर आप पर छाई हुई है.

wajood quotes hindi english

3)

मासूम सा किरदार 
मुसलसल रखती है वो..

बातों बातों पर वजूद,
खोने कि बात करती है वो..

masoom sa kirdar 
musalsal rakhti hai vah..
baton baton per wajud 
khone ki baat karti hai vah…

romantic wajood love shayari hindi collection

4)

वक्त ही कराएगा उनको
शान और शौकत से रूबरू..

वजूद-ए-ख़ास रखती है,
उनके दिल में रहे यही आरज़ू..

waqt hi karayega unko 
shaan aur shaukat se rubaru..
wajud e khas rakhti hai,
unke dil mein rahe yahi aarzoo..

wajood romantic shayari in urdu english quotes, thoughts, lyrics

5)

खयालों के रंजिश में
खोती है कुछ इस कदर..

भूलाके अपना मासूम वजूद
मासूमियत होती है उसमे मौजूद..

khayalon ke ranjish mein 
khoti hai kuch is kadar..
bula ke apna masoom wajood,
masumiyat hoti hai usmein maujud…

wajood-2-love-shayari-existence-hindi-poetry-2
wajood-2-love-shayari-existence-hindi-poetry-2

दोस्तों हमारी इन प्यार भरी शायरियों के वजूद को आप अपने दिल में समा कर रख सके, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.

वजूद शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Wajood Shayari -2: सुनकर उनके प्यारमें ही अपना वजूद पाओगे
  2. Wajood Shayari -3 उनके वजूद को दिलमें सलामत रखना चाहोगे

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.

9 thoughts on “Wajood Shayari -1 उनके वजूद को कभी भुला नहीं पाओगे!”

  1. वाह अहफ़ाज जी
    आपने बड़ी शिद्दत और नज़ाकत से इन शायरियों को पेश किया है
    बहोत ख़ूब

Leave a Comment