Truck Shayari -1: Gadi Ke Piche Likhne Wale Anokhe Dialog

Truck Shayari : साथियों, आप जब भी कभी सफर पर गए होंगे. तब आपने ट्रक के पीछे लिखे हुए स्टेटस जरूर पढ़े होंगे. दोस्तों कई बार गाड़ी के पीछे लिखे हुए डायलॉग बहुत ही मजेदार होते हैं. और कई बार उनसे हमें बहुत अच्छी सीख भी मिलती है. साथ ही ड्राइवर के स्वभाव के बारे में पता चलता हैं. कई बार ट्रक, सड़क से गुजरने वालों को, रास्ते पर गाड़ी चलाने के नियमों के बारे में भी अधिक जानकारी देता है. आइए आज हम भी आपके लिए ऐसे ही खुशनुमा ट्रक स्लोगन लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आप इन्हें जरूर पसंद करेंगे.

Friends when you travel on the road by your 4 wheeler or 2 wheeler. You might have read the Truck Ki Shayari on the vehicle. You might have laughed and sometime might have deep thought about it. Because truck driver tells facts with the help of Gaadi Ke Pichhe Ki Shayari written behind of his truck. You can also enjoy our today’s post.

तो चलिए साथियों अब बिना देर किए हमारे आज के ट्रक के पीछे लिखे हुए स्टेटस को पढें और सुने. ताकि अगली बार आप भी जब किसी ‘मत कर मोहब्बत ड्राइवर से शायरी’ को पढ़ेंगे. तो जरूर Gadi Ke Piche Likhne Wale Dialog को याद करने की कोशिश करोगे.

Table of Content

  1. Truck Back Side Shayari – ट्रक बैक साइड शायरी
  2. Truck Ke Piche Ki Shayari – ट्रक के पीछे की शायरी
  3. Truck Driver Shayari – ट्रक ड्राइवर शायरी
  4. Truck Shayari In Hindi – ट्रक शायरी इन हिंदी
  5. Truck Shayari – ट्रक शायरी
  6. Conclusion

Truck Back Side Shayari – ट्रक बैक साइड शायरी

1)

सावधानी से चलोगे, तो मंजिल दूर नहीं..

वरना यमलोक आने में भी देर नहीं..

-Sagar

savdhani se chaloge, to manzil dur nahin..

varna yamlok aane mein bhi der nahin..

2)

नजर तो तेरी बुरी है ही
ऊपर से तेरा मुंह भी है काला..

हे प्रभु, तूने ऐसे बंदों को
धरती पर है क्यों पाला..

-Sagar

najar to teri buri hi hai
upar se tera munh bhi hai kala..

hey prabhu, tune aise bandon ko
dharti per hai kyon pala..

Truck Back Side Shayari को पढ़कर तो आप जरूर खिलखिला कर हंस उठे होंगे. क्योंकि बुरी नजर वालों का भी धरती पर अब तक कैसे बोलबाला है. इस बात को सोच सोच कर शायर परेशान है.

Truck Ke Piche Ki Shayari – ट्रक के पीछे की शायरी

3)

जब भी मेरी गाड़ी रोड पर
सवारी लेकर चलती है..

घूर घूर के देखने वालों की
भीड़ जमा होने लगती है..

-Sagar

jab bhi meri gadi road per
sawari lekar chalti hai..

ghur ghur ke dekhne walon ki
bheed jama hone lagti hai..

4)

मेरी ही गाड़ी है, मैं ही हूं ड्राइवर..

ओवरटेक जरा तू, संभल के कर..

-Sagar

meri hi gadi hai, main hi hun driver..

overtake jara tu, sambhal ke kar..

Truck Ke Piche Ki Shayari की मदद से ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी की विशेषता ही बताना चाहता है. और इसी वजह से हर किसी को संभलकर ओवरटेक करने की बात करता है.

Truck Driver Shayari – ट्रक ड्राइवर शायरी

5)

लोन लेकर खरीदी है फिरभी
बैंक का नाम नही लिखूंगा..

खूब कमाई करा देगी मुझे
जल्दी लोन का भुगतान कर दूंगा..

-Sagar

loan lekar kharidi hai fir bhi
bank ka naam nahin likhunga..

khoob kamai kara degi mujhe
jaldi loan ka bhugtan kar dunga..

6)

लेफ्ट इंडीकेटर लगाके
तूं राइट टर्न नही लेना..

देखकर तेरी मासूमियत
कहीं छूटें ना मुझे पसीना..

-Sagar

left indicator laga ke
tu right turn nahin lena..

dekhkar teri masumiyat
kahin chhute na mujhe pasina..

Truck Driver Shayari की मदद से ट्रक ड्राइवर रस्ते सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की बात करता है. और जल्द ही बैंक के सभी किस्ते पूरी करते हुए लोन चुकाने की आशा व्यक्त करता है.

Truck Shayari In Hindi – ट्रक शायरी इन हिंदी

Truck Shayari In Hindi ट्रक शायरी इन हिंदी
Truck Shayari In Hindi ट्रक शायरी इन हिंदी
7)

ना खुदको, ना दूसरों को
नुकसान कभी पोहचाएंगे..

चलों यार गाड़ी को अपने
सुरक्षित अंतर से चलाएंगे..

-Sagar

na khud ko, na dusron ko
nuksan kabhi pahunchayenge..

chalo yaar gadi ko apne
surakshit antar se chalayenge..

8)

मेहनत से पैसे जुटाकर मैने
इस गाड़ी को कैश में खरीदा है..

यारों बुरी नजर ना लगाना इसे
मेरा घर इसके कमाई से चलाना है..

-Sagar

mehnat se paise juta kar maine
is gadi ko cash me kharida hai..

yaaron buri najar na lagana ise
mera ghar iske kamai se chalana hai..

Truck Shayari In Hindi की मदद से गाड़ी का ड्राइवर खुद को और गाड़ी को भी नजर ना लगाने की बात करता है. क्योंकि उसके गाड़ी से आने वाली कमाई से ही तो उसकी आमदनी होती है.

Truck Shayari – ट्रक शायरी

Truck Shayari ट्रक शायरी
Truck Shayari ट्रक शायरी
9)

इतनी ही जल्दी है तो फिर
हवाई जहाज में सवारी कर..

बार बार हॉर्न बजाकर तू
मेरा दिमाग मत खराब कर..

-Sagar

itni hi jaldi hai to fir
hawai jahaj mein sawari kar..

bar bar horn baja kar tu
mera dimag mat kharab kar..

10)

लेग स्टंप के बाहर गेंद फेकी तो
वाइड बॉल करार दी जाएगी..

और अगर सामने हो सड़क खाली
तो ही तुझे साइड दी जाएगी..

-Sagar

leg stump ke bahar gend feki to
wide ball karar di jayegi..

aur agar samne ho sadak khali
to hi tujhe side de jayegi..

Truck Shayari को सुनकर आपको भी बार-बार हॉर्न बजाने पर आने वाली समस्या का पता चल जाएगा. क्योंकि कई बार लोगों को बेवजह ही हॉर्न बजाने की आदत होती है.

Conclusion

Gadi Ke Piche Likhne Wale Dialog की मदद से आप भी जरूर अच्छी सीख लेना चाहोगे. और आप भी सड़क के सभी नियमों का पूरी तरीके से पालन जरूर करोगे. इस बारे में आपके क्या ख्याल है दोस्तों?

Truck Shayari -1 को सुनकर अगर आप भी इनका लुत्फ़ उठाकर हंस सको. तो हमें comment field में comments करते हुए जरूर बताइएगा. इस पोस्ट को दोस्तों के साथ साझा करने के लिए तहे दिल से बहोत बहोत शुक्रिया!

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर अपने रुख़ को शब्दों में बयां करना चाहते है, तो यहाँ Attitude Shayari पर क्लिक कर सकते है.

Leave a Comment