Sad 2 Line Shayari -1: Gam Bhari Kahani In Hindi

Sad 2 Line Shayari : दोस्तों प्यार की हर वो दास्तान जो कभी मुकम्मल ना हो पाई हो. उसका अंजाम दुख भरा ही होता है. शायद इस बात से आप भी जरूर सहमत होंगे. और कुछ इसी बात पर आधारित बेस्ट दो लाइन सैड शायरी की मदद से हम आपके लिए लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आपको हमारे आज की Two Line Sad Shayari On Life बहुत पसंद आएगी.

Friends when you get problems in your life. You don’t know what to do. And for this situation, we are here with Very Sad 2 Line Shayari Urdu. You might like our today’s Sad 2 Line Shayari. You can share Best Sad 2 Line Shayari Hindi with your friends and relatives on Facebook and Twitter also.

खुद से खामोश रहने वाले लोगों से आप को खुद ही दूर हो जाना चाहिए. नहीं तो वो बार बार आपको बेइज्जत करते रहेंगे. लेकिन उस प्यार के लिए हम अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं. Sad 2 Line Shayari Hindi की मदद से आप अपना सब कुछ लुटा देते हैं. खैर ये मोहब्बत करने वालों के समझने की बात हैं. जो Gam Bhari Kahani In Hindi की मदद से आप जरूर समझ सकते हैं.

Table of Content

  1. Two Line Sad Shayari On Life – टू लाइन सैड शायरी ऑन लाइफ
  2. Sad 2 Line Shayari In Hindi – सैड 2 लाइन शायरी इन हिंदी
  3. Very Sad 2 Line Shayari Hindi – वेरी सैड 2 लाइन शायरी हिंदी
  4. Very Sad 2 Line Shayari – वेरी सैड 2 लाइन शायरी
  5. Sad 2 Line Shayari – सैड 2 लाइन शायरी
  6. Conclusion

Two Line Sad Shayari On Life – टू लाइन सैड शायरी ऑन लाइफ

1)

बेवजह तूने ये फ़ासले क्यों कर दिए..

क्या नजदीकियां इतनी चुभने लगी थी..?

-Vrushali

bewajah tune ye fasle kyon kar diye..

kya najdikiya itni chubhne lagi thi..?

2)

हम ढूंढते रहे बहाना आपसे बात करने का..

लेकीन हर बहाना बना दिया आपने बेतुका..

-Vrushali

ham dhundhte rahe bahana aapse baat karne ka..

lekin har bahana banaa diya aapane betuka..

Two Line Sad Shayari On Life को सुनकर आशिक अपने मेहबूब से दूरी कम करने की बात करना चाहता है. एक बार उससे बात कर लें. मोहब्बत हैं तो उसे दिल से निभाए. नहीं हो तो फिर वो भी बता कर चले जाएं. किसी के साथ घुटन भरा रिश्ता निभाना भी गुनाह हैं. क्यूंकि उसमें आप अकेले नहीं होते जो सहते हैं बल्कि दोनों को एक की गलती की सजा भुगतनी पड़ती है.

दोस्तों मोहब्बत में बात करने के लिए बहाने की जरुरत हो ये मुझे मंजूर ही नहीं. उन बहानों को भी कोई कहे यूं बेतुकी बातो पर ध्यान न दो…फिर तो बहुत बड़ी बात हैं. वो बात इम्पोर्टेंट होती हैं जो अपने हमसे करते है. दो बातों के लिए भी उनका जरूरी होना अहमियत रखता हैं तो बातें ना करना ज्यादा जायज हैं.

Sad 2 Line Shayari In Hindi – सैड 2 लाइन शायरी इन हिंदी

Sad 2 Line Shayari In Hindi
Sad 2 Line Shayari In Hindi
3)

कहते हो गैरजरूरी बातें लेकर बैठती हो..

पर बातें तुमसे होती तो गैरजरूरी नहीं रहती..

-Vrushali

kahate ho gair jaruri baten lekar baith thi ho..

per baten tumse hoti to gair jaruri nahin rahti..

4)

उसके साथ दिन भी एक मिनट सा लगता..

और वो मिनटों का हिसाब देकर रिहाई लेता..

-Vrushali

uske sath din bhi ek minut sa lagta..

aur vo minuton ka hisab de kar rihaai leta..

Sad 2 Line Shayari In Hindi कि मदद से आशिक अपने महबूब से की हुई बात को गैर जरूरी नहीं समझता है. बल्कि बातें कितनी प्यार से हो रही हैं ये जरूरी होता हैं. बातें जब अपनों से होती हैं तो उनका हिसाब नहीं लगाते. वो कितनी जरूरी हैं कितनी गैरजरूरी हैं. बस अपनों के साथ वक्त बिताते हैं.

वाकई दोस्तों आपने सुना होगा जब दो प्रेमी आपस में बात कर रहे हो तो उन्हें वक्त का पता नहीं चलता. लंबी बातें होती रहती हैं. इसमें कोई हिसाब नहीं होता की दो घंटे हुई चार घंटे हुई. ऐसा हिसाब नहीं लगाया जाता. कितनी भी देर क्यों ना हो ऐसा लगता हैं कम ही हैं.

Very Sad 2 Line Shayari Hindi – वेरी सैड 2 लाइन शायरी हिंदी

5)

डरावने ख़्वाब आए तो ख़ामोश हो जाती..

बातों को बेतुका ना कह दे इस से हूं डरती..

-Vrushali

darawne khwab aaye to khamosh ho jaati..

baton ko betuka na kah de is se hun darti..

6)

उसने सवाल करने का हक छीन लिया..

जवाब में अक्सर ख़ामोशी चुन लेती हूं अब..

-Vrushali

usne sawal karne ka haq chheen liya..

jawab mein aksar khamoshi chun leti hun ab..

Very Sad 2 Line Shayari Hindi कि मदद से प्रेमी अपने यार से खामोशी रखना चाहता है. हम रोते भी हैं तो अपने आप चुप हो जाते हैं. कहते हैं हम रोए ही नहीं. किसी को बताने जाए तो आप हमारे रोने पर हंस देगा इस बात से भी हम डरते हैं.

किसी से सवाल ना कर सको तो उसके सवाल का जवाब देना भी अच्छा नहीं लगता. यूं कहो अच्छा लगता हैं खामोश रहना. खामोशी दगा नहीं देती. लेकीन हमारा जवाब हमें दगा दे सकता हैं.

Very Sad 2 Line Shayari – वेरी सैड 2 लाइन शायरी

Very Sad 2 Line Shayari
Very Sad 2 Line Shayari
7)

खुदसे सवाल ना करने की पाबंदी लगाकर..

खुद ऐसे दूर हुए की खैरियत भी नहीं पूछते..

-Vrushali

khud se sawal na karne ki pabandi laga kar..

khud aise dur huye ki khairiyat bhi nahin puchte..

8)

मेरी बातों से ज़रूर दिल जला होगा उनका..

यूंही मुझे ख़ामोश करने के नुस्खे नहीं ढूंढते..

-Vrushali

meri baton se jarur dil jala hoga unka..

yuhi mujhe khamosh karne ke nuskhe nahin dhundhte..

Very Sad 2 Line Shayari को सुनकर आशिक अपने यार से खैरियत पूछना चाहता हैं. जब हमारा करीबी इंसान हमारे बुरे वक्त में भी हमारी खैरियत न पूछें तो हमारे हालात और भी बुरे बन जाते हैं. जो हमारे साथ होना चाहिए वो हमारे साथ होकर भी हमे साथ महसूस नहीं होता.

जब हमें उसके सहलाने की दिलासे की जरुरत होती हैं वो उसी समय वो बेरहम हो जाता हैं. जब कोई हमसे ऐसी बातें करें जिसके बाद हम खुद उस इंसान से बातें करना बंद कर दे. तो समझ जाए की वो इंसान नहीं चाहता की आप उससे बात करें.

Sad 2 Line Shayari – सैड 2 लाइन शायरी

9)

वक्त पर रो देते है वो बेवक्त हंस देते हैं..

वक्त पर जो रो ना सकें, बेवक्त उन्हें रोना पड़ता हैं..

-Vrushali

waqt per ro dete hain vo bewaqt hans dete hain..

waqt per jo ro na sake, bewaqt unhen rona padta hai..

10)

मोहब्बत सरासर दिल से जुड़ा मामला हैं..

एकबार पूछिए तो, क्या वो मेरे बिना खुश हैं..?

-Vrushali

mohabbat sarasar dil se juda mamla hai..

ek bar puchiye to, kya vo mere bina khush hai..

Sad 2 Line Shayari की मदद से आशिक अपनी गलती पर अफसोस करना चाहता हैं. क्योंकि वक्त बीत जाने के बाद हम किसी भी वक्त किसी भी चीज पर अफसोस करते है. नाराज़ हो जाते हैं. जब कोई मर गया और हमने उसके लिए रोया ही नहीं. काफी दिनों बाद हमें उसके जाने का अहसास होने लगे और हम रो पड़े तो कोई हमें चुप नहीं करता. क्योंकि वो सच्चाई नहीं लगती. फिर हम किसी भी वक्त किसी भी चीज पर रोने लगते हैं.

मोहब्बत दिल से होती हैं. दिमाग कुछ भी कहे दिल खुश हैं तो समझो मोहब्बत हैं. सब कुछ होकर भी कुछ कमी सी लगे तो समझ ले मोहब्बत नहीं हैं. मोहब्बत कहीं और हैं.

Conclusion

Gam Bhari Kahani In Hindi को सुनकर आप भी अपने महबूब के प्यार के गम में जरूर डूब जाओगे. क्योंकि हर दुख भरी अधूरी कहानी एक जैसी ही होती है. क्या आपने भी कुछ ऐसी ही कहानी का अनुभव लिया है दोस्तों?

Sad 2 Line Shayari -1 को सुनकर आपके भी दिल में गम का तूफान उठा हो. तो हमें comment area में comment करते हुए जरूर बताईये.

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

कुछ और दर्द भरी Quotes पढ़ने का मन हो रहा है, तो आप इस Sad Shayari कैटेगरी को पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment