Radha Krishna Shayari Facebook -1: Hindi Poetry on Lord

Radha Krishna Shayari Facebook : दुनिया में जब भी कोई अधूरे इश्क की कहानी सुनाई जाती है. राधा कृष्ण के प्यार की बात सबसे पहले वहां पर आती है. क्योंकि राधा कृष्ण का प्यार तो सच्चा था ही. लेकिन उनके प्यार में जो सबसे गहरी बात थी. वह उनकी सच्चे और पूरे विश्वास की थी.

उनके प्यार की गहराई आज तक कोई नाप नहीं पाया है. लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी उन दोनों का कभी एक दूसरे से विवाह नहीं हो पाया है. और यह जैसे उनके परिस्थिति की और उनके नसीब की विडंबना ही थी. यही बात आज की हमारी Radha Krishna Shayari Facebook की मदद से आप समझ जाओगे.

जो दो प्रेमी हमेशा एक दूसरे से मिलते तो रहे. लेकिन कभी एक विवाह बंधन में जुड़ ना सके. लेकिन सच्चे प्यार की मिसाल के तौर पर आज भी राधा और कृष्ण के प्यार को माना जाता है. और यही शायद उनके प्यार की सच्ची जीत है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन राधे कृष्णा की शायरियों को Sanjay Masnewar इनकी आवाज में सुनकर आपके मन में भी सच्चा प्यार जाग जाएगा!

उन्होंने अपने पूरे जीवन में इसी तरह के प्यार का उदाहरण दिया. हमें भी Whatsapp Status की मदद से पूरी जिंदगी भर उनके प्यार को याद रखना चाहिए. और मोहब्बत की यही सीख लेनी चाहिए. चाहे हमारा प्यार सफल हो या ना हो. लेकिन अपने यार पर हमें तहे दिल से पूरा भरोसा जरूर करना चाहिए.

Table of Content

  1. Radha Krishna Shayari
  2. Radha Krishna Shayari In Hindi
  3. Radha Krishna Shayari In English
  4. Radha Krishna Shayari Image
  5. Radha Krishna Shayari Facebook
  6. Conclusion

Radha Krishna Shayari

1)

राधा को समझा ना मीरा को
ना समझा गोपियों को..

ना मीरा ने पाया शाम को
ना कृष्ण मिले राधा को..

-Vrushali

radha ko samjha na meera ko
na samjha gopiyon ko..
na meera ne paya sham ko
na krishna mi radha ko..

कृष्ण का राधा से जिस तरह मिलन होता रहा. हर कोई यही सोचता होगा कि राधा और कृष्ण का मिलन हमेशा के लिए रहा होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. कृष्ण की लीला तो इस तरह अपरंपार थी. ना वह कभी अपनी राधा को समझ में आया था.

Radha Krishna Shayari
Radha Krishna Shayari

और ना ही उसकी सारी सखियां और गोपियों को वह समझ में आया. और उनकी सबसे बड़ी भक्त मीरा को भी वे कभी मिल नहीं पाए. सभी जानते हैं कि मीरा से बड़ा उनका कोई भक्त नहीं था. लेकिन फिर भी वह उसके कभी हो नहीं पाए. और ना ही मैं उससे प्यार कर पाए.

2)

श्याम सुंदर सांवले मुरारी
प्रेम की तूने गाथा सुनाई..

मीरा हुई कृष्ण की बावरी
राधा को मिली तुम्हारी बासूरी..

-Vrushali

shyam sunder sanvale murari
prem ki tune gatha sunayee..
meera hui krishna ki bawri
radha ko mili tumhari bansuri..

Radha Krishna Shayari में कृष्ण को अपनी राधा पर बहुत प्यार था. लेकिन वह राधा के साथ कभी भी विवाह नहीं रचा सके. उन्होंने पूरे जगत को सच्चे प्यार का पाठ तो जरूर पढ़ाया. और जिंदगी भर राधा के साथ प्यार तो जरूर कर सके.

लेकिन उस प्यार की मंजिल को विवाह में कभी रूपांतरित कर ना सके. जिस तरह से मीरा भी उनकी चाहत में पागल हो चुकी थी. और खुद के अस्तित्व को ही भूल चुकी थी. कुछ उसी तरह से सारी गोपियां भी शाम के रंग में रंगना चाहती थी.

Radha Krishna Shayari In Hindi

3)

मीरा ने आंसू की धारा लगाई
राधा ने भी उनसे प्रीत निभाई..

हे नटखट कृष्णमुरारी क्या
यह भी थी तेरी कलाकारी..!

-Vrushali

meera ne aansu ki dhara lagayi
radha ne bhi unse prit nibhai..
he natkhat krishna murari kya
yah bhi thi teri kalakari…

पूरे जगत के स्वामी कृष्ण के साथ तो सारी गोपिया ही रास रचाना चाहती थी. लेकिन उन से भी बढ़कर मीरा का प्यार था. वह उनकी सबसे बड़ी भक्त होने की साथ-साथ उनकी चहेती भी थी. लेकिन उसे इस बात का कभी भी गुरुर नहीं था. और इसी वजह से वह मन ही मन चाहे कितना भी प्यार कृष्ण से कर लेती थी.

लेकिन राधा की तरह वह कभी कृष्ण को पा नहीं सकी. राधा से जिस तरह कृष्णा अपने प्रेम की गाथा आगे बढ़ाते रहें. उस तरह से वे मेरा को कभी अपना नहीं सके. लेकिन नटखट कृष्ण मुरारी उन सभी को अपने ही ताल पर नचाते रहे. शायद यही उनके लीला का हिस्सा ही होगा.

4)

गोपियां नाचती है तेरे साथ
मीरा लेती है आज भी तेरा नाम..

रुक्मिणी ने किया अर्पण सब तुझे
फिर भी लोग कहते हैं राधा का श्याम..

-Vrushali

gopi naachti hai tere sath
meera leti hai aaj bhi tera naam..
rukmani ne kiya arpan sab tujhe
fir bhi log kahate hain radha ka shyam..

Radha Krishna Shayari In Hindi में गोपियों को सबसे ज्यादा कृष्ण का साथ ही पसंद आता था. वे हमेशा ही उसे अपने साथ रखना चाहती थी. फिर चाहे वह उनके साथ कभी मुरली बजा कर उनका मन रिझाया करता था. या फिर उनके साथ रास रचा कर नाच करता था. और इन सब बातों से उन सारी गोपियों को भी बहुत ज्यादा आनंद आता था.

वे भी उसे दूध और माखन भर-भर कर खिलाती थी. मीरा भी कुछ इसी तरह से उनके प्यार में पागल हो चुकी थी. वह हमेशा उन्हें बस एक बार दर्शन के लिए बुलाना चाहती थी. उनकी पत्नी रुक्मणी को भी उन पर बहुत ज्यादा प्यार था. लेकिन फिर भी कभी कान्हा रुकमणी के ना बन पाए. वह पूरे जगत में हमेशा राधे का श्याम कह कर ही बुलाए गए.

Radha Krishna Shayari In English

5)

तेरी और मेरी प्रीत कभी
राधा जितनी काबिल हुई नही..

श्याम की दीवानी मीरा
दुनिया को कभी समझी नहीं..

-Vrushali

teri aur meri prit kabhi
radha jitni kabil hui nahi..
shyam ki deewani meera
duniya ko kabhi samajhi nahin..

दोस्तों आपने सुना होगा कि अगर प्रेम करना हो तो मीरा के जैसा ही पवित्र प्रेम होना चाहिए. और साथ ही अगर पवित्र प्रेम होगा तो वह अमर भी हो सकता है. कुछ इसी वजह से मेरा के प्यार को सारे जगत में मान्यता है. वह जिस तरह से अपने कृष्णा पर अपनी जिंदगी लुटा चुकी थी.

कुछ उसी तरह से सारे जगत के सामने उसने जैसे मिसाल कायम कर दी थी. लेकिन ऐसी प्यार की चाह में मेरा कभी भी कृष्ण को पा नहीं सकी. लेकिन हमें अपने प्यार के साथ कभी धोखा नहीं करना चाहिए. और जिंदगी भर प्रेम को निभाना चाहिए. हमें उससे यही सीख लेनी चाहिए.

6)

मन में जिसके भी थी ख्वाहिश
श्याम से मिलने की..

हर मुराद उसके पवित्र मन की
राधा रानी ने पूरी की..

man mein jiske bhi thi khwahish
shyam se milane ki..
har murad uske pavitra man ki
radha rani ne puri ki..

Radha Krishna Shayari In English की तरह जो भी कृष्ण से एक बार दिल लगा बैठा. उसे जिंदगी भर तहे दिल से बस कृष्ण से ही प्रेम रहा है. और इतिहास भी इसी बात का साथी है. अगर हमने किसे तहे दिल से चाहा है. तो हमारी चाहत जिंदगी भर राधा और कृष्ण के प्यार की तरह पवित्र हो सकती है.

और पवित्र चाहत की पूरी दुनिया पूजा करती है. क्योंकि ऐसी मोहब्बत की मिसाले दुनिया में बहुत कम ही दिखाई देती है. इसी वजह से यह बताया जाता है कि अगर आप कृष्ण से कुछ मांगना चाहते हो. तो सबसे पहले राधा जी का सुमिरन करो.

Radha Krishna Shayari Image

7)

चोर तो गजब के हो गोकुल के नटखट कान्हा,
करते चोरी दिलों की और बसते भी उन्हीं दिलों में हो..

chor to gajab ke ho gokul ke natkhat kanha
karte chhori dilon ki aur baste bhi unhi dilon mein ho..

नटखट कान्हा अपनी बचपन की सारी आदतों के लिए बहुत प्रसिद्ध थे. कभी भी गोपियों के सिर पर मटकी फोड़ देते थे. और उसका माखन और दूध चुरा लेते थे. तो कभी अपनी बांसुरी से हर किसी को स्तब्ध कर देते थे.

और इसी तरह से वे अपनी बाल लीलाओं से सारे जगत को ही जैसे जीवन की मिसाल देते थे. इसीलिए विश्व के स्वामी को नटखट भी कहा जाता है. और दिल चुराने वाला चोर भी कहा जाता है. लेकिन यह भी मान्यता है ऐसे दिल चुराने वाला चोर उसी दिल में रहता है.

8)

बांसुरी के स्वर तेरे जब भी मुझे बुलाते हैं..
कदम मेरे तुम्हारी ओर खींचे चले आते हैं..

bansuri ke swar tere jab bhi mujhe bulate hain..
kadam mere tumhari or khinche chale aate hain..

Radha Krishna Shayari Image में राधा और कृष्णा के प्यार को सारा जगत मानता है. लेकिन राधा पर तो जैसे कृष्ण की प्यार का रंग ही चढ़ चुका था. वह हमेशा ही खुद को कृष्ण के बिना अधूरी मानती थी. और जब भी कृष्ण आपने बांसुरी बजा कर उसे बुलाता था.

वह झट से अपने सारे कार्य छोड़ कर उसके पास चली जाती थी. शायद इसी वजह से वह कृष्ण के बांसुरी को उसके प्यार का जिम्मेवार ठहराती है. जैसे कान्हा की बांसुरी ही उसे अपनी तरफ बुला लेती थी. और उसके कदम अपने आप ही कान्हा की तरफ बढ़ते रहते थे.

Radha Krishna Shayari Facebook

9)

प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता..
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण नाम ना होता..

prem ka matlab sirf paa lena hota..
to har hriday mein radha krishna naam na hota..

दोस्तों अपने जीवन में सच्चे प्रेम का मतलब समझे बगैर प्यार नहीं करना चाहिए. क्योंकि सच्चा प्यार ही अगर होगा तभी वह अपने जिंदगी में मंजिल पाने में कामयाब होता है. लेकिन अगर एक तरफा प्यार या फिर झूठ की नींव पर टिका हुआ प्यार हो.

तब वह हमेशा ही पूरी तरह से सफल हो पाएगा ऐसा हम कह नहीं सकते हैं. इसी वजह से यह बात कही जाती है कि अगर आप किसी को सच्चे मन से चाहते हो. तो इसका मतलब ऐसा नहीं होता है कि आपको से पूरी तरह से पा लेना है. प्यार का सच्चा मतलब तो अर्पण करना ही होता है.

10)

एक तरफ कृष्ण सांवले
एक तरफ है राधा गोरी..

एक दूसरे से मिल गए हो
जैसे चांद और चकोरी..

ek taraf krishna savale
ek taraf hai radha gori..

ek dusre se mil gaye ho
jaise chand aur chakori..

Radha Krishna Shayari Facebook के अनुसार बरसाने की छोरी राधा को गोकुल का नटखट कान्हा बहुत पसंद था. वह उसके प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुकी थी. और जैसे पूर्णिमा की चांद का किसी चमकते तारे से मिलन होता है.

कुछ उसी तरह से राधा का भी अपने चहेते कृष्ण के साथ मिलन होता था. इसी वजह से उनके प्यार की मिसाल आज तक कायम है. और हर कोई अपने सच्चे प्यार की तुलना बस राधा और कृष्ण के प्यार से ही करना चाहता है. ताकि उसके साथी के साथ उसका प्यार अमर हो सके.

Conclusion

दोस्तों राधा और कृष्ण के प्यार का उदाहरण सारे जगत के लिए ही प्रथम स्थान पर है. अगर किसी को प्यार का कोई मसला देना होगा. तो राधा और कृष्ण के प्यार को ही सर्वश्रेष्ठ बताएगा. हमें भी अपने जीवन में Whatsapp Status की तरह प्रेम की भाषा सीखनी होगी. इसी वजह से राधा कृष्ण के प्यार का उदाहरण हमें अपनी नजरों के सामने जरुर रखना चाहिए.

हमारी इन Radha Krishna Shayari Facebook को सुनकर अपने प्यार के वादों को निभाना चाहो. तो हमें comment box में comment जरूर करें.

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

6 thoughts on “Radha Krishna Shayari Facebook -1: Hindi Poetry on Lord”

  1. वाह वाह!! क्या बात है.. !!
    बेहद खूबसुरत शायरीयां.. राधे-कृष्णजी के प्यार का वर्णन आपकी आवाज में बहुत अच्छा लगा संजय सर!
    शूभेच्छा !!
    -कल्याणी

  2. वाह संजय सर

    आपकी आवाज़ में इन बेहतरीन शायरियों और स्क्रिप्ट को सुनने का मजा आया😊👌👌

    बहोत ख़ूब

  3. Bohot hi Badiya peshkash Sanjay ji Radha krishna ke atoot pyar ke bandhan ko lafzon me bakhoobi piroya hai 👌👌👌

Leave a Comment