Naraz Shayari : दोस्तों, अगर आपका चहेता आपसे मनमानी करें, तो आप उसपर naraz हो सकते हैं. लेकिन अगर खुद आपका दिल ही आपसे naraz हो जाये, तो आप किससे रुठोगे? क्योंकि वह दर्द आपका होता है और दर्द देने वाला भी आपका दिल ही होता है.
हम आपके लिए ऐसीही कुछ बेहतरीन दर्द भरी शायरियों का नजराना लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने रूठे हुए, नाराज यार को मना सकते हैं. अगर आप अपने साथी की नाराजगी को नजरअंदाज लगोगे तो की आपका साथी आपसे दूर भी हो सकता है. और ऐसा तो आप कतई नहीं चाहते होंगे, इसलिए अगर आप किसीसे से नाराज़ है तो इन शायरियों की मदत से आप अपनी नाराज़गी बयां कर सकते हो
नाराजगी ना रखना की आप
Vrushali
जैसी चाहत हम ना कर पाए
जितनी कर पाए उसमें
ख़ुद के लिए हसीं भी ना ले आएं
narazgi na rakhna ki aap
jaisi chaht hum na kar paye
jitni kar paaye usme
khud ke liye hasi bhi na le aaye
शायरी सुनने ? के लिए
✤Player ?? लोड होने दें✤
नाराज़ इस शब्द पर बनी इन सैड शायरियों को RJ Om Sonune इनकी आवाज़ में सुनकर आप अपने साथी की नाराज़गी दूर कर सकोगे!
जब भी कोई अपना खास और अजीज़ अपने से naraz हो जाता है या जाती है तो हमारा दिल कही और लगता नहीं. हमारा मन भी काफी उदास रहता है, तब बस मनमे एहि चल रहा होता है की कैसे अपने साथी की narazgi को दूर करके उन्हें खुश कर सके. और जब हम उन्हें मनाने में सफल होते है तब जाकर हमारे दिल को सुकून और तसल्ली मिलती है.
जब दर्द कोई अपना ही दे तो कैसे लगता है?
जब आप अपने दिलबर पर नाराज हो जाते है, तो आपके दिलबर ने की हुई मनमानी पर आपको जराभी परेशानी नहीं होती. आपको उसपर बड़ा ही प्यार आता है. लेकीन उस नाराजगी की वजह कोई और होनी चाहिए, ना कि आप खुद! क्योंकि अक्सर हमनें लोगोंको यह कहते देखा है कि उन्हें अपने साथी से कोई शिकवा तो नहीं होता.
Gussa -1: Sad Shayari खुद के गुस्से को काबू में करना चाहोगे!
लेकिन जब उनकी खुद की नाराजगी की बात हो जाती है, तो वे अपने साथी की किसी भी मनमानी पर उसकी एक नहीं सुनते. उनके मन में अपने साथी के लिए थोडी भी कद्र नहीं आती. वे उसको हर तरह से दूर करने की कोशिश करते है.
आपकी नाराज़गी नजरअंदाज होने लगी है..
लेकिन ऐसा करने पर उन्हें इस किये की सजा भी मिल जाती है और बादमे उन्हें बहोत पछताना भी पड़ता है. कभी-कभी आपके नाराजगी से आपके साथी को कोई लेना देना नही होता. वह आपसे कोई राब्ता नहीं रखना चाहता. आप चाहे जितना नाराज हो जाये, इससे उसको कोई फरक नही पडता.
वो बस अपना ही तेवर बताना चाहता है. तब आपके दिल को बहुत गहरी ठेस पहुंच सकती है और आप यह सोचते हैं कि इस नाराजगी का रिश्ता शायद आपके दिलबर से नहीं, बल्कि किसी दूसरे से है..
जब दिलबर की मनमानी भी प्यारी लगनी लगें..
आपने अक्सर देखा होगा अगर आपका अपना आपसे नाराज हो जाए या रूठ जाए, तो उसे मनाना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है. आप चाहे जितना मनाने की कोशिश करो, वो बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है. आपकी एक भी नहीं सुनता.
लेकिन वो आपसे नाराज है, इस बात से आपको कितना दर्द हो रहा है, ये बात उसे हमेशा पता हो, यह मुनासिब नहीं. और यह जरूरी भी नहीं कि हर वक्त उसे आप के दर्द की पहचान हो. क्योंकि दर्द समझने के लिए दर्द झेलने भी पड़ते हैं दोस्तों, सही कहा ना!
तो आइए, ये टूटे हुए दिल की दास्तां बताने वाली sad shayariya सुने जो आपके दिल की नाराजगी को खोल देगी!
narazgi shayari | नाराज़गी शायरी
नाराज हो भी जाए तो किससे,
ये दर्द मेरा ही है,
और दर्द देनेवाला भी..!
naraz ho bhi
jaaye to kis se,
ye dard mera hi hai
aur dard dene wala bhi…!
ruthe dost ko
manane ki shayari
ruthe dost ko manane ki shayari | नाराज़गी का रिश्ता
मेरे नाराज होने से,
नहीं है उसे कोई राब्ता,
जैसे कि, इस नाराजगी का..
किसी और से हो रिश्ता…
mere naraz hone se
nahi hai use koi Raabta,
jaise ki is narazgi ka
kisi aur se ho rishta…
मनमानी वाली शायरी | naraz shayari
प्यारी लगती तेरी मनमानी,
जब नाराज मै तुमसे हो जाऊ,
और वजह कोई और होती…!
pyari lagti teri
manmani,
jab naraz mai
tumse ho jaun
aur vajah koi aur hoti…!
अगर इस नाराज शब्द पर शायरियां पढ़के आपको अपनी नाराजगी को बयां करने का मौका मिला हो, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना नहीं भूलियेगा दोस्तों
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें ssoftgroup अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
So nice voice
Touch to Heart
नाराज हो भी जाए तो किससे,
ये दर्द मेरा ही है,
और दर्द देनेवाला भी..
बहोत,,,,खूब भाई इस नायाब शायरी को आज सच्चा जादुई आवाज मिला,,,,,,,
वैसे,,,,आपकी आवाज की क्या मिसाल दे
Rj ,,,,,जो ठहरे,,गजब
दिल जित लिया
Om nice
Keep it up
And keep going on
Welldone
शुक्रीया जी..
Osm super The voice touched by the heart