Nafrat Shayari: दोस्तों Nafrat एक ऐसी भावना है जिससे हम अपने आप को ही तकलीफ पोहचाते है, आजके इन Nafrat Shayari (नफरत शायरी) के बदौलत, हम आपको या आपकी तरफ से आपके किसी और को nafrat quotes (नफरत कोट्स) का नजराना पेश करने जा रहे हैै.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इस नफरत शायरी को Avalokita Pandey इनकी आवाज़ में सुनकर आप अपने दिल में नफरत को पनाह नहीं देना चाहोगे!
हमे आशा है की आपको ये नफरत से जुडी बेहतरीन nafrat wali shayari in hindi को पढ़कर और सुनकर एक सुकून महसूस होगा, हमारा हेतु आपकी भावनाओ को आपके किसी अज़ीज़ तक पोहचाने का है
Nafrat Shayari को पढ़कर कही आप किसी के गम में न दुब जाए
जब नफरत की आँधीयाँ चल पड़े
Moeen
तन्हाई में तेरी यादों के दीप जल पड़े
गमों से जब आँखें मेरी नम हो गई
खामोश सड़कों पर फिर तन्हा निकल पड़े
Jab nafrat ki andhiya chal pade
Tanhai main teri yadon ke dip jal pade
Gamon se jab ankhen meri nam ho gai
Khamosh sadkon pr fir tanha nikal pade
इस Nafrat Shayari की मदत से हम ये समझेंगे की, जब हम अकेले होते हैं, तो अक्सर अपनों को याद करते है. किसी की याद जब आती है तो हमें उसकी अच्छी अच्छी बातें याद आती है. पर Nafrat Quotes ये बताता है की, हम फिर से उसकी बुरी बाते सोचकर उसकी यादों को दूर कर देते हैं. ऐसे में हमारी आंखे जरूर पानी से भर जाती है. क्योंकी Nafrat Shayari से हम समझते है कि हम क्या कर रहे है.
Nafrat Quotes जिससे आप अपनी वफ़ा जाहिर करना चाहोगे
तेरी नफ़रत से भी हमने
Vrushali
बेइंतेहा चाहत ही की है
मोहब्बत ना तो ना सही
मगर हमने तो वफ़ा की है
TerI nafrat se bhi hamne
Beintehaa chahat hi ki hai
Mohabbat Na to na sahi
Magar hamane to vafa ki hain
दोस्तों, Nafrat Status ऐसा लिखा गया है की, हम जिस इंसान से प्यार करते हैं उससे वफ़ा की उम्मीद तो रख ही सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें बदले में बेवफाई मिलती है. फिर भी हम उस इंसान से प्यार तो करते रहते हैं. भले ही वह हमसे नफरत ही क्यों ना करें. यही बात इस Nafrat Shayari में शायर जाताना चाह रहे होंगे
Nafrat Status पढ़कर दिलमे कभी नफरत नहीं पालोगे
बूंद बूंद चाहतों का दरिया ख़त्म हुआ
Moeen
तुझ से भी अब रिश्ता ख़त्म हुआ
अब दिलों में नफ़रतें पालती हैं वो
जब से मोहब्बत का किस्सा ख़त्म हुआ
Bund bund chahaton ka dariya khatm hua
Tujhse bhi ab rishta khatm hua
Ab dilon main nafrate palati hain wo
Jab se mohabbat ka kissa khatm hua
दिल में नफरत हो तो कोई भी रिश्ता नहीं बन सकता ये चीजे हमे Nafrat Quotes in Hindi जता रही है. किसी भी रिश्ते में प्यार का होना बहुत जरूरी है. यह प्यार अगर ना हो तो वो रिश्ता, रिश्ता नहीं होता. दोस्तों इसीलिए अपने दिल में नफरत को पनाह मत दीजिए. नफरत से भरी शायरी हमें यही सलाह देना चाहेगी. ये Nafrat Shayari पढ़कर और सुनकर तो आपके दिल को राहत मिली होगी
Nafrat Quotes in Hindi आपको नफरत का हक़दार बनाएगी
आपकी नफ़रत के हम
Vrushali
अकेले ही है हकदार
जिंदगी की इस जंग में
हम होंगे जीत के दावेदार
Aapki nafrat ke ham
Akele hi hain hakdar
Jindagi ki is jang main
Ham honge jeet ke davedar
जिंदगी में मौत का पड़ाव सबसे अंतिम पड़ाव होता है. जिंदगी जीने के लिए प्यार की जरूरत होती है. Nafrat wali Shayari का मकसद आपको ये बताना है की, जब जिंदगी में नफरत ज्यादा हो जाए तो यह मौत का पड़ाव हमारे करीब आने लगता है. हम अंधेरों से घिर जाते हैं. जीत जिंदगी में कितनी भी मायने क्यों ना रखें लेकिन असली जीत तो खुद को जिताने में ही है.
Nafrat wali Shayari आपके ख्वाबों में किसीका चेहरा नजर आने को मजबूर करेगी
खामोश आँखों में सैलाब रखते थे
Moeen
मोहब्बत भरा दिल नायाब रखते थे
जो नफरत से फेर लेती हैं निगाहें
उसे अपना बनाने का ख्वाब रखते थे
Khamosh ankhon main sailab rakhte the
Mohabbat bhara dil nayab rakhate the
Jo nafrat se fer leti hain nigahein
Use apna banane ka khwab rakhte hain
जो इंसान हमारे लिए दिल में नफरत लिए बैठा हो, उसे अपना बनाना मुश्किल है. पर कोशिश जरूर की जा सकती है. अपने दिल में अगर इतनी मोहब्बत है तो यह कोशिश कामयाब जरूर होगी. बस ख्वाब हमारे बड़े होने चाहिए. फिर तो मंजिल हमारी ही होगी. प्यार से नफरत पर विजय प्राप्त की जा सकती है. बस हमारे दिल में प्यार का सागर होना जरूरी है. आशा है आपको ये Nafrat Shayari पसंद आयी होगी.
Nafrat Shayari – Sad Painful Nafrat Quotes
प्यार में हमें मिली बेवफाई
Vrushali
नफ़रत में आपको मिली जुदाई
ख़ुदा से मांगते है अब मौत की दुआ
क्यूंकि सह नहीं पाते हम ये तनहाई
Pyar main hame mili bewafai
Nafrat main apko mili judai
Khuda se mangte hain ab maut ki dua
Kyunki sah nhi pate ham ye tanhai
दोस्तों एक बार किसी से प्यार कर लो तो उसके बिना रहना आसान नहीं होता. अकेलापन हमें मौत से भी बत्तर जिंदगी देता है. जिंदगी का यह सफर हम अकेले नहीं काट पाते. उस इंसान की यादें हमें हर राह पर अकेले होने का एहसास दिलाती है. यही एहसास हमें जीने नहीं देता. इसीलिए शायद आज हम Nafrat Shayari पढ़ रहे है
Nafrat Quotes – Hate emotion Nafrat Wali Shayari
मोहब्बत में जीती बाज़ी भी हारी हैं
Moeen
किनारे पर डूबी कश्ती हमारी हैं
मोहब्बत के बदले नफरत मिली हमें
रातों को सिसकना अब किस्मत हमारी हैं
Mohabbat main jiti baji bhi hari hain
Kinare par dubi kashti hamari hain
Mohabbat ke badale nafrat mili hame
Raton ko sisakna ab kismat hamari hain
मोहब्बत में नफरत पाकर कुछ हासिल नहीं होता. Nafrat Shayari में समझाया है की, मानो सब कुछ बर्बाद हो जाता है. फिर कोई बाजी हम जीत नहीं पाते. क्योंकि जिनसे हम प्यार करते हैं वह हमारे अपने होते हैं.जब वही हमें धोखा दे जाए तो किसी और से क्या उम्मीद कर सकते हैं. ऐसे में जिंदगी में हार तो तय है.
Nafrat Status – Nafrat Quotes in Hindi
प्यार के इस मंदिर में आपने
Vrushali
नफ़रत का दिया क्यों जलाया
सुंदर से इस गुलशन मै आपने
जहरीला एक फूल क्यों उगाया
Pyar ke is mandir main aapne
Nafrat ka diya kyon jalaya
Sundar se is gulshan main apne
Jahrila ek ful kyon ugaya
दोस्तों हंसते खेलते घर में किसी एक इंसान ने नफरत फैलाना शुरू कर दिया तो घर बरबाद होने लगता है. नफ़रत एक जहर है. जो फैलना शुरू कर दे तो फैलता ही जाता है. इसीलिए नफरत फैलाने वालों से दूरी बनाए रखें. घर में किसी अपने को अपना माना है तो उसे भी इस नफरत के चंगुल से बचा के रखिए.
Nafrat Quotes in Hindi – Nafrat Quotes for Boyfriend
गवारा कब थी तुम से दुरी हमें
Moeen
किस मोड़ पर ले आई मजबूरी हमें
वफाओं के सिले में नफ़रतें पाई
भटकाती रही चाहत की कस्तूरी हमें
Gavara kab thi tum se duri hame
Kis mod par le aai majburi hame
Vafaon ke sile main nafrate pai
Bhatkati rahi chahat ki kasturi hame
दोस्तों जिनसे हमें मोहब्बत होती है हम उन से दूर रहना कभी पसंद नहीं करते. हम अपनों के हमेशा करीब रहना चाहेंगे. लेकिन कुछ अपने हमें धोखा जरूर दे जाते हैं, ये बात आपको आजकी Nafrat Shayari में जरूर नजर आ रही होगी. जिनसे हम नफरत नहीं कर पाते. बस उनके प्यार के लिए तड़पते रहते हैं.
Nafrat wali Shayari Status for WhatsApp
आपकी नफरत में झलकता प्यार
Vrushali
हमें जीने की उम्मीद देता रहा
पर आपकी जुदाई ना सह सके
दिल हमारा जार जार होता रहा
Aapki nafrat main jhalkta pyar
Hame jine ki ummid deta raha
Par aapki judai na sah sake
Dil hamara jar jar hota raha
दोस्तों हम अपनों की नफरत में भी प्यार ढूंढते रहते हैं. Nafrat Shayari पढ़ने की चाहत में हमेशा यही आशा रखते हैं कि आज नहीं तो कल हमें प्यार जरूर मिलेगा. लेकिन कभी-कभी वह हमें अपने से जुदा करते हैं. फिर हम उन से कोई उम्मीद नहीं रख पाते.
दोस्तों हमारी इन दर्द से भरपूर Nafrat Shayari को सुनकर अगर आपको नफरत की भावना से दूर ले जाए, तो हमें निचे दिए गए comment box में comment करते हुए जरूर बताएं.
Nafrat -1 Sad Shayari अपने दिल की नफरत को जाहिर करना चाहोगे!
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Avalokita, you recorded this nafrat shayari post beautifully. I think you were suffering from a common cold. But still, you did it correctly. So nice & Perfect.
#MesmerizingVoice
👍👍
क्या बात है!! अवलोकीता जी बहुत खूब!!
नायब शयारियां , बेहतरीन script,
और आपकी आवाज…
बढिया पेशकश!!
अनेक शुभकामनाएं!!
– कल्याणी
Wow Amazing voice….
Bahut dard bhari aawaz…
बहुत प्यारी आवाज ke साथ दिल छूने वाली शायरी । ❤️
Wow very lovely voice Avalokita..superb
व्वाह!! बढिया पेशकष अवलोकिताजी
💐💐😊😊👌👌
Lovely, sweet and full of passion💐💐💐💐
Lovely and soothing voice Avalokita ji 💕💕😊😊keep rising 💕💕
Thank you so much everyone🙂🙏😍
Very Amazing….you’re having very beautiful voice & u recorded too very nicely👌👌👌Avalokita ji