Love Poetry In Urdu : अपने यार के बिना किसी प्रेमी का दिल एक पल भी नहीं लगता है. और इसी वजह से वह उसके लिए हमेशा नजरे बिछाए बैठा रहता है. और बस एक उसी की राह तकता रहता है. अपने दिलबर के इंतजार में वह पूरी जिंदगी भी रुकने के लिए तैयार होता है.
क्योंकि उसे बस एक अपने यार से ही मोहब्बत का इजहार होता है. और उसी की चाहत में वह दिन रात तड़पता रहता है. और अपने चाहते महबूब के लिए ही आहे भरता रहता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन बेहतरीन रोमांटिक शायरियों को Mrudula Songire इनकी आवाज में सुनकर महबूब के दिल में अपनी जगह बनाना चाहोगे!
उसके दिल में इस बात का पूरा यकीन होता है कि उसका महबूब उसके लिए जरूर आएगा. क्योंकि उसने अपने यार से मिलने का वादा किया है. और उसने आज तक कोई भी कसम तोड़ी नहीं है.
Table of Content
- Love Poetry In Urdu Romantic 2 Line
- Love Poetry In Urdu For Girlfriend
- Love Poetry In Urdu SMS
- Love Poetry In Urdu For Husband
- Love Poetry In Urdu
- Conclusion
हम आज Shayari Sukun के मंच की मदद से आपको जो नजराना पेश कर रहे हैं. उसकी Love Poetry In Urdu में भी आपको अपने प्यार की याद दिलाने वाली कसमें ही नजर आएगी. और अगर आप भी अपने महबूब को इन Romantic Shayari For Gf In Hindi के मदद से याद कर पाओ. तो हमें कॉमेंट्स करते हुए भी जरूर बताएं.
Love Poetry In Urdu SMS
1) बहक सकूँ मजाल क्या…तेरा चेहरा हैं नज़र में तेरे इश्क का ठाठें मारता…..दरिया हैं नज़र में.. गम के सारे बादल… छट गए मेरी ज़िन्दगी से जब से तेरी चाहत का उजाला समाया हैं नज़र में.. -Moeen
bahak saku majaal kya.. tera chehra hai nazar mein
tere ishq ka thathe maarta dariya hai najar mein..
gam ke sare badal chhut gaye meri jindagi se
jab se teri chahat ka ujala samaya hai nazar mein..
अपने दिलबर की चाहत को पाना ही किसी भी आशिक का काम होता है. और वह हमेशा उसके इसी बात को अपने दिल में दबाए रखता है. लेकिन दिलबर की चाहत का यह सुरूर ही उसके सर आंखों पर चढ़कर बोलता है.
ये भी पढ़िए : Love Poetry
और उसके दिलो जहां में और जहन में भी बस प्यार ही प्यार रहता है. अपनी जिंदगी में वह नई फिजा का एहसास करता है. और प्यार ही उसकी जिंदगी का सबसे हसीन सपना होता है. वो रात दिन बस इसी सपने को अपने दिल में सँजोये रखता है.
2) वो मौसम का होना खुशगवार तेरी मुसकानों पर लम्हें नहीं ज़िन्दगी हैं तेरा सर रखना मेरे शानों पर.. तेरा साथ हैं तो फिर क्या फिक्र मुझे ज़माने की छोड़ देते हैं अंजाम की कश्ती तूफानों पर.. *शानों : कंधो -Moeen
vo mausam ka hona khushgawar teri muskan per
lamhe nahin jindagi hai tera sar rakhna mere shano per..
tera saath hai to fir kya fikra mujhe jamane ki
chhod dete hain anjam ki kashti tufano per..
Love Poetry In Urdu Romantic 2 Line की मदद से यार को याद करोगे. अपने महबूब की याद का ही आशिक का दिल दीवाना होता है. और उसके मुस्कुराहट को देखना ही उस आशिक के लिए जैसे बड़े त्यौहार से कम नहीं होता है.
वह तो एक बार चौदहवीं का चांद देखना छोड़ सकता है. लेकिन अपने हसीन दिलबर का मुखड़ा देखना कभी छोड़ना नहीं चाहता है. और ख्याल के साथ बाबू अपने महबूब को कांधे पर सिर रखकर सो जाने के लिए कहना चाहता है. ताकि उसका साथ उसे हमेशा मिलता रहे.
Love Poetry In Urdu For Girlfriend
3) कभी ना खत्म हो हमारी मोहब्बत के सिलसिले हर जनम में मुझे चाहत बन कर सिर्फ तू मिले.. तेरी मुस्कुराहटों से होता हैं ये अहसास मुझे किसी शाख पर जैसे कोई हसीन फूल खिले.. -Moeen
kabhi na khatm ho hamari mohabbat ke silsile
har janm mein mujhe chahat bankar sirf tu mile..
teri muskurahaton se hota hai yah ehsas mujhe
kisi shakh per jaise koi hasin phool khile..
जिस तरह से पतझड़ में पेड़ों के पत्ते गिरते हैं. कुछ उसी तरह से आपकी जिंदगी भी रूखी हो गई थी. लेकिन जिस तरह से पतझड़ के बाद सावन का मौसम बारिश लेकर आता है. और हर एक पेड़ पर नई शाख और नए पत्तों को जन्म मिलता है. कुछ उसी तरह से आपके जीवन में महबूब सावन लाया था.
और मोहब्बत की बारिश नहीं आपकी दिल की धरती पर नए फूल उगाए थे. और इसी वजह से आप अपने दिलबर को अपने दिल में ही कमाना चाहते हो. ताकि वो आपकी जिंदगी में इसी तरह की बरसात कायम रख सके.
4) हुस्न तेरा गंगा किनारे खिलते कँवल जैसा हैं चेहरा तेरा मीर की भड़कती गज़ल जैसा हैं.. सावन में भरते हैं जिसे देख कर आहें आशिक वो बादल हवा में लहराते तेरे आँचल जैसा हैं.. -Moeen
husna tera ganga kinare kawal jaisa hai
chehra tera mir ki bhadakti gazal jaisa hai..
sawan mein bharte hain jise dekh kar aahe aashiq
vo badal hawa mein lehrate tere aanchal jaisa hai..
Love Poetry In Urdu For Girlfriend की मदद से अपने दिलबर को याद करोगे. अपने महबूब के हुस्न की तुलना आप हमेशा बहती हुई नदी में खिले फूल से करते हो. क्योंकि फुल जिस तरह से अपनी महक से पूरी फिजा को खुशनुमा बनाते हैं.
उसी तरह से अपने महबूब का जिस्म आपको रंगीन लगता है. और आपके जिंदगी में उसका प्यार एक नई बाहर लेकर आया है. इसी वजह से सावन के बारिश जैसी आपके दिलबर के मुस्कान भी लगती है. और उसकी एक हसीन मुस्कुराहट के लिए आप ना जाने कई सावन लुटाने के लिए तैयार होते हो.
Love Poetry In Urdu SMS
5)
रुखसारों पर जब पहुँचे तेरे गेसू उड़ कर
बिखर गई फिज़ाओं में कोई खुशबु उड़ कर..
वो थिरकना तेरे कदमों का दिलफरेब साज़ पर
करते हैं तुझे सलाम सारे घुँघरू उड़ कर..
*रुखसार : गाल
*गेसू : बाल
-Moeen
rukhsaron par jab pahunche tere gaisu udkar
bikhar gayi fizaon mein koi khushbu udkar..
vah thirknaa tere kadmon ka dilfareb saaj per
karte hain tujhe salaam sare ghungroo udkar..
अपने महबूब की अदाओं का जिक्र आशिक अपने हर एक शेर में करना चाहता है. ताकि वह उसकी जिंदगी की हर एक हसीन पल को समेट सके. और अपनी कलम से उसकी शायरी को निखार ला सके.
उसके दिलबर के होने से ही उस आशिक के जिंदगी को नया आयाम मिला है. और इस बात कि उसके दिल को बहुत ज्यादा खुशी है. वह अपने महबूब के गालों पर उड़ते हुए बालों को भी प्यार की एक निशानी मानता है. ऐसी कई निशानियां उसके दिल पर अब राज कर रही है.
6)
कुछ इस कदर छुपाना चाहता हूं मैं तुम्हें आगोश में
हवा भी मांगे इजाजत गुजरने की..
इस कदर हो जाऊं मदहोश प्यार में तुम्हारे
होश भी मांगे इजाजत वापस आने की..
kuch is kadar chhupana chahta hun main tumhen aagosh mein
hawa bhi mange ijaajat aane ki..
is kadar ho jaaun madhosh pyar mein tumhare
hosh bhi mange ijaajat wapas aane ki..
Love Poetry In Urdu SMS की मदद से महबूब से प्यार जताना चाहोगे. कोई भी आशिक अपने यार से तहे दिल से प्यार करना चाहता है. और उसके प्यार की हद से वह आगे गुजारना चाहता है.
ताकि वह अपने बाहों में महबूब को कुछ इस कदर छुपा ले. ताकि हवा भी वहां से गुजरने के लिए उसके प्यार की इजाजत मांगे. और आशिक को अपने महबूब को निहारने के सिवा और कोई भी बात याद ना रहे. कुछ इस कदर वह अपने दिलबर की बाहों में ही खो जाना चाहता है.
Love Poetry In Urdu 2 Line
7)
कागज पर चलती है अदालतें
हमें तो मंजूर है आपकी नजरों के फैसले..!
kagaj per chalti hai adaalaten
hamen to manzoor hai aapki najron ke faisla le..!
अपने यार की अदाओं का जिक्र करते हुए कोई भी आशिक नहीं थकता है. वह अपनी हर एक शायरी को अपने दिल पर के ही नाम करता है. और उसके हुस्न की तुलना तो हो कानून और अदालत से भी करना चाहता है. क्योंकि अदालत में कानून और फैसले के लिए कागजी कार्रवाई करनी होती है.
उसके बिना किसी भी अदालत में कोई फैसला नहीं हो सकता है. लेकिन आशिक अपने दिलबर की नजरों में ही इतना मशगूल है. उसे और किसी अदालत की जरूरत ही नहीं है. जो भी फैसला उसका दिलबर आंखों से ही सुनाएगा. उस आशिक को वह हर एक फैसला मंजूर होगा.
8) क़ुबूल है मुझे जागना भी तेरी यादों में रात भर एहसासों का सुकून तेरी, इन नींदों में कहां..
qubool hai mujhe jagna bhi teri yaadon mein raat bhar
Ahsaason ka sukun teri, in neendon mein kaha..
Love Poetry In Urdu For Husband की मदद से अपने दिलबर की यादों में जागना चाहोगे. आशिक के लिए दिन का समय तो जैसे तैसे कट ही जाता है. लेकिन रात के समय में उसे अपने महबूब की याद बहुत तड़पाती है.
और इसी वजह से वह उसकी यादों को अपने आगोश में लिए सोने की कोशिश करता है. लेकिन उसे नींद बिल्कुल भी नहीं आती है. और इसी वजह से उसने अब अपने दिलबर की यादों में जागने का निश्चय कर लिया है. और उसकी यादें उसे अपने नींदों से भी ज्यादा एहसास का सुकून जरूर दिला सकती है.
Love Poetry In Urdu
9) वह तुम्हारा 'सुनो' कह कर चुप हो जाना फिर भी मेरा सब कुछ सुन लेना.. यही तो प्यार है…!
vah tumhara ‘suno’ kahkar chup ho jana
fir bhi mera sab kuchh sun lena.. yahi to pyar hai…!
प्रेमी और प्रेमिका के बीच जो भी नोकझोंक या फिर बोलना होता है. अक्सर वह इशारों में ही बोलना होता है. फिर चाहे उसके लिए प्रेमिका अपनी आंखों को नीचे झुकाए. या फिर अपने हाथों से कुछ अलग इशारे करते हुए उसे बताएं. लेकिन उसकी हर एक अदा बड़ी ही कातिल होती है.
क्योंकि वह अपने यार को जब भी सिर्फ सुनो ऐसे कहती है. तब उसके दिलबर की हर एक बात वह आशिक बिना कहे ही सुन लेता है. और इसी बात से अपने यार के लिए उसके दिल में कितना प्यार है. यह बात ही उसके दिल की तड़प बता देती है.
10)
जो भी कहिए हमसे सोच समझकर कहिए
क्योंकि हर एक बात आपकी हम दिल से लगा लेते हैं..
jo bhi kahiye humse soch samajh kar kahiye
kyunki har ek baat aapki ham dil se laga lete hain..
Love Poetry In Urdu को सुनकर महबूब के लिए कुछ स्पेशल जरूर करना चाहोगे. क्योंकि आपका महबूब सिर्फ Romantic Shayari For Gf In Hindi की मदद से अपने दिल की बात को बताना नहीं जानता है.
इसलिए आपसे एक छोटी सी नसीहत जरूर देना चाहते हो. ताकि आपके प्यार के बीच कोई भी बड़ी दीवार बंद कर ना खड़ा हो सके पूछ लो और आपको भी अपने दिलबर पर पूरा यकीन हो जाए. उसकी हर एक छोटी सी बात को भी आप तहेदिल से मानते हो. यही उस आशिक के यार के लिए बड़ी बात होती है.
Conclusion :
हमारी आज की यह Romantic Shayari For Gf In Hindi को सुनकर आप अपने दिलबर के प्यार में डूबी जाना चाहोगे. क्योंकि हमारी ये गुलाब से भी प्यारी शायरियां आपके जीवन में जरूर अपने महबूब के लिए प्यार लेकर आएगी.
हमारी इन बेहतरीन Love Poetry In Urdu को सुनकर अगर आपके दिल में भी अपने दिलबर के लिए प्यार उमड़ आया हो. तो नीचे comment box में comments जरूर करें!
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
पने दिल में छुपे हुए प्यार को याद करने के लिए इस Love Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बेहतरीन पेशकश..
बहुत खूबसुरतीसे पेश किया है आप बे इन उमदा शायरियोंको.. script भी बहुत बढिया!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
बेहतरीन पेशकश..
बहुत खूबसुरतीसे पेश किया है आपने इन उमदा शायरियोंको मृदुला जी.. script भी बहुत बढिया!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
लहजा शायरी कहना का बोहोत खूब मृदुलाजी 😊👌