Ek Tarfa Pyar Shayari -1: One Side Love Status Images

Ek Tarfa Pyar Shayari: दोस्तों, प्यार का इज़हार करना हमेशा जरूरी नहीं होता. क्योंकि अगर प्यार मुक्कमल नहीं होता तो दर्द भी सिर्फ हम तक ही रहता हैं. एक तरफा प्यार की और एक ख़ास बात हैं. बिना उम्मीद के हम किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. हमें कोई फिक्र नहीं होती की वो इंसान हमारे जज्बात समझता हैं या नहीं समझता.

One Side Love में हार नहीं होती. ना ही जीत होती हैं. किसी को पाने की चाह नहीं होती ना किसी को खोने का डर. बस मोहब्बत होती हैं. हम ख़ामोशी से उस इंसान की खुशियों का खयाल रखते हैं..

Friends as we all know One Side Love always hurts. but if you love truely then we dont have expectations then we dont feel hurt. We’ve written this beautiful post on Ek Tarfa Pyar just only for you. so please tune in to Shayari Sukun for more shayari’s.

तो चलिए दोस्तों अपने दिल की दर्द भरी हालत बताने वाली हालात बताने वाली Ek Tarfa Shayari in Hindi को सुनें. ताकि आप भी अपने मन की अवस्था को हमारी Ek Tarfa Pyar 2 Lines in Hindi के साथ जरूर जोड़ सकेंगे.

Table of Content

  1. Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi – एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी
  2. Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi – एक तरफ़ा प्यार शायरी २ लाइन इन हिंदी
  3. Ek Tarfa Pyar Shayari Girl – एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी गर्ल
  4. Ek Tarfa Pyar Shayari SMS – एक तरफ़ा प्यार शायरी SMS
  5. Ek Tarfa Pyar Shayari – एक तरफ़ा प्यार शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi – एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी
1)

बस एक पल की बात के लिए 
दिल हमारा तरस गया था..

पर जब उन्हें वक्त मिला तो 
हमारा वक्त ख़त्म हो चुका था..

-Vrushali

bus ek pal ki baat ke liye
dil hamara taras gaya tha..

per jab unhen waqt mila to
hamara waqt khatam ho chuka tha..

2)

जब हम ज़िंदा थे तो हमसे बहुत
शिकायतें होती थीं उन्हें..

अब गुजर गए तो उनकी ख़ामोशी भी 
शिकायत लगती हैं हमें..

-Vrushali

jab ham jinda the to humse bahut
shikayate hoti thi unhen..

ab gujar gaye to unki khamoshi bhi
shikayat lagti hai hamen..

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi की मदत से आप इतना तो जान चुके होंगे की, एक तरफ़ा प्यार में जिससे हम प्यार करते है. अगर वो इंसान हमे और हमारी बातों को नजरअंदाज करने लगे तो हमे काफी दर्द होता है. और इसी बात का जिक्र शायरा वृषाली मैडम ने इन्ही शायरिओ में किया है.

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi – एक तरफ़ा प्यार शायरी २ लाइन इन हिंदी

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi - एक तरफ़ा प्यार शायरी २ लाइन इन हिंदी
Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi – एक तरफ़ा प्यार शायरी २ लाइन इन हिंदी
3)

गैरों की तरह वो हमारे साथ पेश आते हैं..

दो बोल बोलने के लिए चार दफा सोचते हैं..

-Vrushali

gairon ki tarah vah hamare sath pesh aate hain..

do bol bolane ke liye char dafa sochte hain..

4)

हमारी सुबह उनकी प्यारी बातों से होती थी..

अब हमारी सुबह कब होती है यही भूल गए..

-Vrushali

humari subah unki pyari baton se hoti thi..

ab humari subah kab hoti hai yehi bhul gye..

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi दोस्तों वैसे प्यार में मिले दर्द को सिर्फ २ लाइन में बयां करना कतई मुमकिन नहीं है. लेकिन यही तो एक खास बात है शायरी सुकून के प्रेजिडेंट वृषाली मैडम इनकी, जो बेइंतेहा दर्द को सिर्फ २ लाइन में काफी बेइंतेहा तरीके से पिरोती है, ऊपरी दोनों Ek Tarfa Pyar Shayariya पढ़कर तो आपको इस बात का यकीं आया होगा.

Ek Tarfa Pyar Shayari Girl – एक तरफ़ा प्यार शायरी इन हिंदी गर्ल

5)

अब वो इंतजार हमारा उस रास्ते पर
करते हैं जहां से हम गुजरते नहीं..

फिर शिकायत लगाते हैं की घंटो 
इंतजार के बाद हम आए क्यों नहीं..

-Vrushali

ab wo intezaar humara us raste par
karte hai jaha se hum gujarte nhi..

fir shikayat lagate hai ki ghanto
intezaar ke baad hum aaye kyo nhi..

6)

अक्सर जो जीवन भर दूसरों के लिए रोता है

जिंदगी के आखिर में उसका कोई ना होता है

aksar jo jivan bhar dusro ke liye rota hai..
jindgi ke aakhir me uska koi na hota hai..

Ek Tarfa Pyar Shayari Girlदोस्तों कोई जानता हैं की हम कहा मिलेंगे तो वो वहीं पर हमारा इंतजार करेगा. उसी वक्त पर इंतजार करेगा. वो हमें नींद में कॉल करके ये नहीं कहेगा की मैंने कॉल किया था पर आपने उठाया नहीं. उसे बात करनी हो तो वो हमारा सही वक्त पर इंतजार करेगा. खैर जब बात करने का दिल ना हो तो बात कुछ और हैं.

Ek Tarfa Pyar Shayari SMS – एक तरफ़ा प्यार शायरी SMS

7)

सजाते हैं जो ख्वाब जिंदगी के,
वह अतीत बन जाता है

सपना देखते हम हैं, 
हकीकत कोई और बन जाता है

sajate hai jo khwab jindgi ke
wah atit ban jata hai..

sapna dekhte hum hai,
hakikat koi aur ban jata hai..

8)

बिन तेरे मोहब्बत के इस गुलशन में 
कोई कली नहीं खिलती..

नहीं है तू साथ मेरे तो 
जीने की वजह नहीं मिलती..!

bin tere mohabbat ke iss gulshan me
koi kali nhi khilti..

nhi hai tu sath mere to
jine ki wajah nhi milti

Ek Tarfa Pyar SMS की मदद से आप जान जाओगे कि कभी कभी हम जो ख्वाब देखते हैं वो बस अतीत के पन्नों में दफन हो जाते हैं. हम किसी के साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं लेकिन हकीकत में कोई और उसके साथ जिंदगी गुजार देता हैं. जहां हम खड़े होना चाहते थे वहा कोई और खड़ा हो जाता हैं. हमारे ख़्वाब बस ख़्वाब ही रह जाते हैं.

Ek Tarfa Pyar Shayari – एक तरफ़ा प्यार शायरी

9)

मान लिया था मुकद्दर हमने उसे,
सुना था इंसान संभल जाता है..

मगर ये भूल गए थे हम के 
कभी मुकद्दर भी बदल जाता है..

maan liya tha muqaddar humne use
suna tha insan sambhal jata hai..

magar yah bhul gaye the ham ke
kabhi muqaddar bhi badal jata hai..

10)

जज्बात मेरे कोई ना समझे,
न जाने कैसी ये रुत आई है..

निभाई वफा हमने जिंदगी भर,
फिर भी बेवफाई की सजा पाई है..

jazbat mere koi na samjhe,
n jane kaisi ye rut aayi hai..

nibhai wafa humne jindgi bhar,
fir bhi bewafai ki saja payi hai..

Ek Tarfa Pyar Shayari की मदद से आप जरूर जान जाओगे कि दोस्तों मुकद्दर बदल जाता हैं या फिर बदल दिया जाता हैं. शायद किसी को बद्दुआ का असर होगा या फिर हमारी बदनसीबी. जिसे हम चाहते हैं वही हमसे दूर हो जाता हैं. हमें लगता हैं इतनी सी तो बात थी वो भी नहीं मिल सकी. शायद हम इतने बदकिस्मत होते हैं हमारे मुकद्दर में सिर्फ़ आंसू ही लिखे जाते हैं.

Conclusion :

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi एक तरफ़ा प्यार में हम प्रेमी या प्रेमिका के हर मुश्किल का हल ढूंढते हैं. उसे इस बात से बेखबर रखते हैं. वो हमें भले ही कितना ही अच्छा इंसान क्यों ना समझ ले हम उस से प्यार का इजहार नहीं करते. एकतरफा प्यार का और एक मज़ा हैं जो तनहाई देता हैं लेकिन धोखा नहीं देता. वो रुलाता हैं लेकिन बेवफाई नहीं करने देता.

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi -1 को सुनकर अगर आप भी अपने दिल का हाल बयां कर पाओ. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताये. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया!

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.


अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

Leave a Comment