Chahat Shayari -1: Best Ishq Desire Status

Chahat Shayari : दोस्तों, आप अपने महबूब से बहुत ज्यादा प्यार करते हो. और इसीलिए आप उस पर हमेशा अपनी चाहत शायरी की बरसात करते रहते हो. और उस पर अपनी जान वार देना चाहते हो.

कुछ इसी तरह से आपका दिलबर भी तो आपके प्यार के लिए तड़पता रहता है. हम आज आपके लिए कुछ ऐसी ही Best Ishq Desire Status की पेशकश लाए हैं. जिसे आप शायरी सुकून के मंच पर बड़े शौक से सुन सकते हैं.

हमें यकीन है कि आप जब भी इन हसीन Chahat Shayari को खुद सुनेंगे. या फिर अपने अपने यार को तहे दिल से सुनाएंगे. तब आपका और आपके मेहबूब का दिल खुशी से झूम उठेगा.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन चाहत शायरी को Manpreet Kaur इनकी आवाज में सुनकर अपने रोम-रोम में चाहत जगाना चाहोगे!

साथ ही आप इसी तरह की Love Shayari को हमारे Shayari Sukun के मंच पर जरूर सुन सकते हैं. इसके लिए आप हमारे फेसबुक एवं टि्वटर चैनल को जरूर विजिट करें. एवं अपने दोस्तों के साथ इन्हें जरूर शेयर करें.

Chahat Shayari

उस की चाहत मेरी तेहरीर बन गई
लिखी जो गज़ल तेरी तसवीर बन गई..

देखा हैं जब से उस शोख दिलरुबा को
उस की मोहब्बत मेरी तकदीर बन गई..

Moeen

us ki chahat meri tehrir ban gai
likhi jo gajal teri tasvir ban gai
dekha hai jab se us shokh dilruba ko
us ki mohabbat meri takdir ban gai

आपके दिल में जब भी अपने महबूब की चाहत जगती है. तो आपके मन में जैसे फूल खिल उठते हैं. और अपनी महबूबा का चेहरा ही आपको अपने सपनों में दिखने लगता है. और उसे देख कर ही आप हमेशा Chahat Shayari लिखना चाहते हो.

वो लड़की कुदरत का कोई हसीन राज़ हैं
सब से जुदा मेरी चाहत का अंदाज़ हैं..

आसमान का दामन भरा हैं सितारों से
वो मासूम सी लड़की कायनात का नाज़ हैं..

-नाज़ : pride

Moeen

vo ladki kudrat ka koi hasin raaz hai
sab se juda meri chahat ka andaaz hai
aasman ka daman bhara hai sitaron se
vo masum si ladki kaynat ka naaz hai

Chahat Shayari In Hindi की मदद से आपको अपने दिल में बसी हुई महबूब की तस्वीर ही याद आती रहती है. जब भी आप आंखें बंद करते हो तो अपने दिलबर का चेहरा नजर आता है. और इसीलिए आप अपने यार की हर एक अदा पर नाज करते हो.

Chahat Shayari DP

तुझ से पल भर की दूरीयाँ गवारा कहाँ
कायनात में ढूँढा.. कोई तुझ से प्यारा कहाँ…

तेरी चाहत के सागर में गुमनाम रहने दे
ज़माना ढूँढता हैं मोहब्बत का हैं किनारा कहाँ..

Moeen

tujh se pal bhar ki duriya gawara kaha
kaynat main dhonda… koi tujh se pyara kaha
teri Chahat ke sagar main gumnam rahne de
jamana dhondata hai mohbbat ka hai kinara kaha

अपने प्यार की हर एक दास्तान को आप अपनी यादों में बसाना चाहते हो. और महबूब की नजर को प्यार की चाहत में डूबाना चाहते हो. और शायद इसी वजह से आपकी Chahat Shayari Image को सारा जमाना याद करता रहता है.

तेरा ज़िक्र करते हैं परियों में ज़माने वाले
हम ठहरे तेरी चाहत में डूब जाने वाले..

बड़े अजीब हैं तेरे आशिक इस दुनिया में
ये होते हैं चाँद को आईना दिखाने वाले..

Moeen

tera jikr karte hai pariyon main jamane wale
hum thahre teri chahat main doob jaane wale
bade ajeeb hai tere aashiq is duniya main
ye hote hai chand ko aaina dikhane wale

Chahat Shayari DP को देखते हुए आप महबूब की बाहों में हर वक्त बसना चाहते हो. और रात के टिमटिमाते तारों को देख कर अपने यार को याद करना चाहते हो. और हमेशा अपने यार के लिए Best Ishq Desire Status लिखना चाहते हो.

Chahat Shayari In Hindi For Girlfriend

देखा जब से तुझे होश अपना गँवा दिया
तेरी चाहत में दरिया ने भी रस्ता दिया..

जब आए राहों में तन्हाई के अँधेरे कभी
तेरे खयालों का दीप हम ने जला दिया..

Moeen

dekha jab se tujhe hosh apna gawa diya
teri chahat main dariya ne bhi rsta diya
jab aaye rahon main tanhai ke andhere kabhi
tere khayalon ka dip hum ne jala diya

आपके दिलबर को देखकर तो हर कोई खुद को भी भूल जाएगा. और उसकी याद में जब भी आप Chahat Shayari DP तलाश करते हो. तब आपको हमेशा उसका ही चेहरा दिखाई देता है.

Chahat Shayari Image -2

Chahat Shayari Image
Chahat Shayari Image

ऐसी सुबह दे जिस की शाम ना हो
तेरी हथेली पर मेरे सिवा कोई नाम ना हो..

रंगने दे मुझे तेरी चाहत के रंगों में
तू हमसफर हो फिर ये सफर तमाम ना हो..

Moeen

aisi subhah de jis ki shaam na ho
teri hatheli par mere siva koi naam na ho
rangne de mujhe teri chahat ke rangon main
tu humsafar ho fir ye safar tamam na ho

अपने यार की बाहों में ही आप सुबह शाम रहना चाहते हो. और उसी के यादों में खोए हुए आप अपने दिल को बहलाना चाहते हो.

Chahat Shayari Image

तेरा हवाओं में आँचल लहराना याद हैं
रातों को देर तक मुझे जगाना याद हैं..

खोया हुँ हसीन खयालों की भीड़ में
मुझे अब भी चाहत का ज़माना याद हैं..

Moeen

tera hawaon main aanchal lahrana yaad hai
raaton ko der tak mujhe jagana yaad hai
khoya hu hasin khayalon ki bhid main
mujhe ab bhi chahat ka jamana yaad hai

Chahat Shayari In Hindi For Girlfriend की मदद से आप दिलबर को याद करते हुए पूरी रात जागते रहते हो. और अपनी महबूबा को यूं ही प्यार करना चाहते हो.

शाम ढले फिर तेरे मिलने की दुआ करें
तेरी चाहत मेरा मुकद्दर हो खुदा करें..

वो मेरा हमसफर हो उम्र भर के लिए
फिर हमें कोई ताकत ना जुदा करें..

Moeen

shaam dhale fir tere milne ki dua kare
teri chahat mera mukddar ho khuda kare
wo mera humsafar ho umr bhar ke liye
fir hume koi takad juda na kare

Chahat Shayari In Hindi के साथ आप हर शाम बस अपने दिलबर से मिलने के लिए बेताब रहते हो. और अपनी इन Love Shayari में अपने यार से कभी जुदा ना होने की दुआ करते रहते हो.

Chahat Shayari In Hindi

तेरी चाहत की दुनिया में खो जाने दे
तुझ से मिल कर मेरी मंज़िल पाने दे..

खुदा करें काश ये करम ख़ास मुझ पर
मौत पुकारे और लबों पर तेरा नाम आने दे..

Moeen

teri chahat ki duniya main kho jaane de
tujh se mil kr meri manjil pane de
khuda kare kash ye karam khas mujh par
maut pukare aur labon par tera naam aane de

जब भी आप अपने यार की मोहब्बत में खो जाते हो. तो आपको उसके लिए लिखी Chahat Shayari In Hindi For Girlfriend की याद आती है.

यहीं दुआ मांगी हैं सदा ज़िंदगी में
कोई कमी ना आए तेरी ख़ुशी में..

तेरी चाहत भी क्या रंग लाई हैं
तू ही महसूस होती हैं हर किसी में..

Moeen

yahi dua mangi hai sada jindagi main
koi kami na aaye teri khushi main
teri chahat bhi kya rang lai hai
tu hi mahasus hoti hai har kisi main

Chahat Shayari की मदद से आप हमेशा यार के लिए दुआ करते रहते हो. ताकि आपका दिलबर हमेशा आपको हंसता हुआ नजर आए. और आप यूं ही उसके प्यार में खोए रहो.

chahat shayari in hindi
chahat shayari in hindi

हमारी इन Chahat Shayari को सुनकर अगर आपको भी अपने यार की चाहत याद आए, तो हमें comment section में comments करते हुए जरूर बताएं!

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकूनपेज को Like जरूर करें.

बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.

8 thoughts on “Chahat Shayari -1: Best Ishq Desire Status”

  1. वाह मनप्रीत मॅम

    आपका शायरियां कहने का अंदाज़ सचमुच क़ाबिलेतारीफ़ है
    बहोत ख़ूब 😊👌👌

  2. बेहतरीन पेशकश मनप्रीत जी!!
    मजा आ गया आप की आवाज में इन उमदा शयरियोंको सुनकर!!
    Script भी बहुत बढिया!!
    अनेक शुभकामनाएं!!
    – कल्याणी

  3. व्वाह! मनप्रितजी.. बढीया पेशकष
    👌💐👌💐👌💐

  4. Sensuous voice Manpreet ji 💕🤭😊and I like the way u said Nazariya and gavara 💕💕👌

Leave a Comment