Bashir Badr Shayari in Hindi को पढ़कर आपको और शायरियां पढ़ने का दिल करेगा. ऐसे कई शायर है जिन्होंने अपना एक अलग चाहने वाला वर्ग बनाया है. बशीर बद्र उन्हीं में से एक है. जिनकी शायरियां कई लोग पढ़ते हैं. और उनके चाहते भी है. यदि आप भी उन्हीं में से एक है तो आज की यह पेशकश आपके लिए तोहफा है.
जब कभी भी तुम्हारा ख़याल आ गया
फिर कई रोज़ तक बेख़याली रही
Jab kabhi bhi tumhara khyal a Gaya
Fir Kai roj Tak bekheyali Rahi
शायरियों के दीवाने को हर एक शायर में एक अलग हीरा नजर आता है. वह आसानी से शायर की अलग लिखावट को पहचानता है. आपको शायरी लिखने का शौक है तो आपको Bashir Badr Shayari in Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए. शायरियों के जरिए आपको कई ऐसे शब्द मिलेंगे जिसे आप अपनी शायरी में इस्तेमाल कर सकते हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन बशीर बद्र शायरियों को Aditi Kshirsagar इनकी आवाज़ में सुनकर जिंदगी की हकीकत बयां होगी!
आप इसे पढ़कर अपनी लिखावट में सुधार ला सकते हैं. यह शायरियां जो भी बयां करती है वह आपके दिल को छू लेगा. आप दिल से यह शायरियां पढ़ेंगे तो हमें यकीन है कि आपको यह जरूर पसंद आएगी.
Bashir Badr Shayari in Hindi में यह बताया गया है की, दोस्तों हमें अपने महबूब के ख्यालों में खोया रहना बहुत अच्छा लगता है. जब उसका ख्याल हमारे दिल में आता है तो और कोई ख्याल आने के लिए हमारे दिल में जगह ही नहीं होती. जैसे फिर कई दिनों तक हम किसी और चीज का ख्याल ही नहीं करते. आपके साथ कभी ऐसा हुआ होगा. कि आपके हमसफर का ख्याल आपके दिल में आया होगा और आप बाकी सब कुछ भूल गए होंगे.
Bashir Badr Shayari
कभी यूं भी आ मेरी आंख में,
कि मेरी नजर को खबर ना हो
मुझे एक रात नवाज दे,
मगर उसके बाद सहर ना हो
Kabhi Yun bhi aa meri aankh mein
Ki meri Nazar Ko khabar Na Ho
Mujhe ek Raat Nawaz de
Magar uske bad Shahar Na Ho
हमारे सपने में अक्सर वही लोग आते हैं जिनके बारे में हम बहुत ज्यादा सोचते हैं. हमारी नजरों के सामने तो वह होते नहीं लेकिन फिर भी हमारे ख्यालों में बसे रहते हैं. Bashir Badr Shayari in Hindi की मदत से आप समझोगे की, शायर यहां उसी इंसान की बात कर रहा है. वह चाहता है कि वह अपने उस गरीब इंसान के साथ एक ऐसी रात बिताए जिसकी कोई सुबह ना हो. क्योंकि सुबह होने पर वह चला जाएगा. इसीलिए शायद चाहते हैं कि वह सुबह कभी आए ही नहीं.
Bashir Badr Shayari in Hindia
वो बड़ा रहीमो करीम है,
मुझे ये सिफ़त भी अता करे
तुझे भूलने की दुआ करूं
तो मेरी दुआ में असर ना हो
Vah bada Raheem o Kareem hai
Mujhe ye sifat bhi ata kare
Tujhe bhulne ki dua Karu
To meri dua mein asar Na Ho
शायर का महबूब बड़ा ही रहन दिल है. शायद चाहता है ऐसे गुण खुदा उसे भी दे. ऐसे महबूब को यदि शायर भूलने की कोशिश करता है या फिर भूलने की दुआ करता है तो उसकी दुआ में कोई असर ही ना हो. क्योंकि शायद अपने इस यार को भूलना ही नहीं चाहता.
Bashir Badr Shayari in Hindi Image -2
तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह से नवाज दे
यूं दुआयें मेरी कूबूल हों,
मेरे दिल में कोई दुआ ना हो
Tere ikhtiyar mein kya nahin
Mujhe is tarah se Nawaz de
Yu duaye meri qabool Ho
Mere Dil mein koi dua Na Ho
दोस्तों कभी-कभी इंसान भगवान से बहुत कुछ मांग लेता है. लेकिन भगवान उसे एक ऐसी चीज दे देता है कि उसके बाद इंसान उससे कुछ भी नहीं मांगना चाहता. Bashir Badr Shayari in Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, वह बस उस एक चीज को पाकर ही बेहद खुश हो जाता है. उसे अपने हमसफर के रूप में एक ऐसा इंसान मिल जाता है जो उसकी दुनिया बन जाता है. उसे फिर भगवान से कुछ मांगना ही नहीं पड़ता.
कभी दिन की धूप में झूम कर,
कभी शब के फ़ूल को चूम कर
यूं ही साथ साथ चले सदा,
कभी खत्म अपना सफ़र ना हो
Kabhi din ki Dhoop mein jhoom kar
Kabhi Shab ke phool Ko chum kar
Yuhi sath sath chale sada
Kabhi khatm apna Safar Na Ho
Bashir Badr Shayari in Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, सफर में हमें कोई ऐसा इंसान मिल जाए जो हमें बहुत अच्छा लगे तो हमें ऐसा लगता है कि हमारा सफर कभी खत्म ही ना हो. हम उस इंसान के साथ हमेशा चलना चाहते हैं. उस इंसान के साथ चलती हुई हमें दर्द का एहसास नहीं होता. धूप में भी हमें छाया महसूस होती है. ठंड में हमें गर्माहट महसूस होती है. हम किसी दर्द को महसूस नहीं कर पाते. वह इंसान हमें हर दर्द से बचाता है.
Bashir Badr Poetry
मेरे पास मेरे हबीब आ,
जरा और दिल के करीब आ
तुझे धडकनों में बसा लूं मैं,
कि बिछडने का कभी डर ना हो
Mere pass mere Habib aa
Jara aur dil ke kareeb aa
Tujhe dhadkanon mein basa loon mein
Ki bichhadna ka kabhi Dar na ho
Bashir Badr Shayari in Hindi को पढ़कर आपको महसूस होगा की, हमारी धड़कन है कभी हमसे जुदा नहीं होती. जिस दिन वह हमसे जुदा हो जाती है उस दिन हम ही नहीं रहते. जब कोई इंसान हमारे इतने करीब आ जाए की वह हमारी धड़कन ही बन जाए तो उस से बिछड़ने का हमें डर नहीं लगता. हम तो बस उसी के होकर रह जाते हैं.
अगर फ़ुर्सत मिले पानी की
तहरीरों को पढ़ लेना
हर इक दरिया हज़ारों साल का
अफ़्साना लिखता है
Agar fursat mile Pani ki
Tahriron ko padh lena
Har EK dariya hajaron sal ka
Afsana likhata hai
जब हम बहुत ज्यादा खुश होते हैं तो हमें वह पल हमेशा के लिए कैद करना अच्छा लगता है. इसलिए हम उसे तस्वीरों में कैद कर लेते हैं. लेकिन जिंदगी में कुछ पल अपने हमसफर के साथ ऐसे होते हैं जो हमारे लिए पूरी जिंदगी बन जाते हैं. जैसे एक पल कई सालों की कहानी बन जाता है.
कभी तो आसमाँ से
चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक
ख़ूब-सूरत शाम हो जाए
Kabhi to Aasman se
Chand utare jaam ho jaaye
Tumhare Naam ki ek
Khubsurat Sham ho jaaye
Bashir Badr Shayari in Hindi में यह बताया गया है की, चांद को देखना हर किसी को पसंद है. उसके जैसा हमसफ़र हमारे आंगन में उतर आए तो रात सुहानी बन जाती है. ऐसी एक रात हर कोई अपने जीवन में चाहता है. हर किसी को अपने हमसफर का इंतजार होता है. पूरी जिंदगी हम अपने चाहने वाले के साथ बिताने के लिए तरसते हैं. जब वह हमारे सामने आता है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
Bashir Badr Shayari in Hindi
अगर तलाश करूँ
कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह
कौन मुझ को चाहेगा
Agar talash karoon
Koi mil hi jayega
Magar tumhari tarah
Kaun mujhko chahega
दोस्तों ढूंढने पर हमें कुछ ना कुछ मिल ही जाता है. लेकिन हमें जो चाहिए वह मिलना मुश्किल होता है. कोई इंसान जो हमारी बहुत ज्यादा फिक्र करता हो ऐसा इंसान दुनिया में ढूंढना बहुत मुश्किल है. किस्मत से वह इंसान हमें मिल जाए तो उसे संभाल कर रखिए. उसे खुद से दूर ना होने दें. क्योंकि एक बार वह इंसान हमसे दूर चला गया तो मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा. Bashir Badr Shayari in Hindi यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी.
Bashir Badr Shayari Sad Quotes
कमरे वीराँ आँगन ख़ाली
फिर ये कैसी आवाज़ें
शायद मेरे दिल की धड़कन
चुनी है इन दीवारों ने
Kamre viran angan Khali
Fir yah kaisi awaazen
Shayad mere Dil ki Dhadkan
Chunni hai in deewaron ne
Bashir Badr Shayari in Hindi Image -3
दोस्तों जब हम किसी खाली मकान में बैठे होते हैं तो हमारी सांसे चलने की आवाज भी हमें सुनाई देती है. बहुत ज्यादा सन्नाटा होने पर हमें हर छोटी मोटी हलचल महसूस होती है. जैसे खाली मकान की दीवारें हमें हमारी धड़कनों की आवाज सुना रही हो. हम उसी में खो जाते हैं. खाली मकान में हमारा मन लगे ऐसी कोई चीज ना हो तो हम खुद पर अपना ध्यान लगाते हैं. जिस कारण हमें यह सब महसूस होता है.
आजकी अपनी ये Bashir Badr Shayari in Hindi को सुनकर अगर आजकी आपकी शायरी सुनने की मनमुराद पूरी हो, तो Comment Field में Comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
Bashir Badr Shayari -2: Collection of Love Quotes in Hindi
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Aditi, every time I listen to you it feels so sweet & nice. You maintain the right tempo. If you could learn to speak Urdu, it’ll be wonderful recording. This script is flawless. No pronunciation glitches. Good Job!
#MistyDoiVoice
Sweet voice aditi ji
kaagaj ka libas
chiragon ke shahar mein
jaana, samhal ke chalo
tum nashe mein ho
Basheer Badr
my favourite shayar.
You have sweet and innocent voice 👌👌💕💕💕
Nice presentation very sweet voice Aditi Ma’m..
Best wishes!
– Kalyani
Such a sweet & soft voice Aditi ji👌☺
बहुत प्यारी और मासूम आवाज हैं आपकी। Aisi ही अपनी आवाज हम तक पहुंचते रहे ।💞
व्वाह अदितीजी, बढीया पेशकष
👌👌👌👌💐💐💐💐
Such an innocent voice u got Aditi ji💐💐💐💐💐
Very sweet voice👌👌👌Aditi ji