Good Morning Love Shayari : Subah Ki Dua In Hindi

Good Morning Love Shayari : दोस्तों जब भी आप अपने दोस्त को Good Morning Love Shayari में याद करते हो. आपको उसके लिए Good Morning Photo भेजने का मन होता है. और इसी वजह से आप उसके साथ अपनी Good Morning Shayari साझा करते हो.

आप अपने यार को Good Morning In Hindi की मदद से सुबह की शुभकामना भेजते है. इसी वजह से आपका यार भी हर सुबह Good Morning Image पढ़ना चाहता है.

शायरी सुनने के लिए
✤ Player लोड होने दें ✤



इन फ्रेश गुड मॉर्निंग को शायरियों को Shahin Anwar इनकी आवाज में सुनकर तरोताजा जरूर महसूस करोगे!

हम भी आपके इन्ही जज्बातो को समझते हुए Shayari Sukun पर नजराना पेश करना चाहते है. अगर आपको हमारा Good Morning Love Shayari का नजराना पसंद आये. तो आप कमेंट एरिया में कमेंट करते हुए बताना ना भूले. अगर आपको हमारी ये Good Morning Image बहोत पसंद आये. तो इन्हे दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

आती है मीठी यादें लेकर
हर सुबह बस आपकी..

आरजू होती है प्यार की हमें
हर वक्त बस आपकी..

Santosh

aati hai meethi yaadein lekar
har subah bus aapki..
aarzoo hoti hai pyar ki hamen
har waqt bas aapki..


Good Morning Shayari -1: अपने यार के लिए सुबह का Love Message
Click above link to listen more


Good Morning Shayari Image की मदद से आपको सुबह की खुशियां जरूर मिल जाएगी..

आप अपनी Good Morning Photo की मदद से अपने यार के लिए दुआए भेजते रहते हो. जिस तरह से Good Morning In Hindi में उसे आप याद करते रहते हो. उसी बात से आप Good Morning Image में दुनिया का गम भूलना चाहते हो. इसीलिए आपकी हर Good Morning Shayari का अफसाना अलग होता है. और वो अफसाना अपनी Good Morning Love Shayari में भी लोगों को आप बताना चाहते हो.

दुनिया आपकी कदमों में हो
गम की ना मिले कोई वजह..

हंसते रहो सदा हमेशा खुशियों
से सजे आपकी हर सुबह..

Santosh

duniya aapki kadmo me ho
gam ki na mile koi vajah..
hanste raho sada hamesha khushiyon
se saji aapki har subah…


Good Morning Shayari Image -5: All The Best Wishes Message!
Click above link to listen more


Good Morning Love Shayari की मदद से जिंदगी का अंधेरा दूर करना चाहोगे..

जिस तरह की Good Morning Photo हमेशा जिक्र करते हो. इस तरह से ही आपके Good Morning In Hindi आपकी दुआओं में भी शामिल होती है. और इसी तरह से Good Morning Image आपको हमेशा खुशी देती है. क्योंकि Good Morning Shayari की मदद से आपको जिंदगी की जो खुशियां मिलती है. उन्हें आप हमेशा अपने पास रखना चाहते हो.

ढलती शब सदा रौशनी दे तुम्हें
हर सुबह नई खुशी दे तुम्हें..

ना छाए गम की घटा कभी
दुआ हैं ऐसी ज़िंदगी मिले तुम्हें..

Moeen

dhalti shab sada roshani de tumhen
har subah nai khushi de tumhe..
na chhahe gam ki ghata kabhi
dua hai aisi jindagi mile tumhe..


Good Morning Shayari : Best Wishes Quotes For Friend!
Click above link to listen more


Good Morning Love Shayari In Hindi को सुनकर दिलबर के साथ रहने का हसीन सपना देखना चाहोगे..

जिस तरह से आप की Good Morning Love Shayari का सपना आप हर रोज देखते हो. आपकी Good Morning In Hindi की तरह हर एक सुबह खूबसूरत होती है. और ऐसे ही जो बात आप अपनी Good Morning Photo की मदद से बताना चाहते हो. जिन्हें लोग भी Good Morning Image की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि इसी तरह की Good Morning Shayari आप हर रोज अपने यार को भेजते हो.

देखूं प्यार के सपने और
चाहूं हाथों में आपका हाथ..

हर खूबसूरत सुबह मेरी
होती है बस आपके साथ..

Santosh

dekho pyar ke sapne aur
chahoon hathon mein aapka hath..
har khubsurat subah meri
hoti hai bus aapke sath..

Good Morning Love Shayari Image -2

Good Morning Love Shayari Image -2
Good Morning Love Shayari Image -2

Good Morning Shayari Photo की मदद से उगते हुए सूरज की रोशनी देखना चाहोगे.

अपनी Good Morning Photo की मुस्कुराहट अपने यार को बताना चाहते हो. और उसी तरह से Good Morning Image को डाउनलोड करते हुए उसे भेजना चाहते हो. आपकी Good Morning Love Shayari सुनकर आपकी यार के लबों पर भी हंसी आती है. आपकी Good Morning In Hindi की गम की रात अब जरूर ढल जाएगी.

तेरे लबों पर मुस्कुराहट खेलती रहे
बहारें तेरे आँगन में मचलती रहे..

उगता सुरज रौशनी भरें ज़िंदगी में
गम की रातें सदा ढलती रहे..

Moeen

tere labon per muskurahat khelti rahe
baharen tere aangan mein machalti rahe..
ugta suraj roshni bhare zindagi mein
gam ki raatein sada dhalti rahe..

Good Morning Shayari In Hindi को सुनकर सपनों में भी दिलबर का चेहरा याद करना चाहोगे..

आप अपनी Good Morning Shayari के साथ ही दिन की शुरुआत करना चाहते हो. और आपका सवेरा हमेशा Good Morning Photo डाउनलोड करते हुए ही होता है. और इसी तरह से Good Morning Image का नसीब आपके साथ होता है. क्योंकि आप अपने Good Morning In Hindi डाउनलोड करते हुए अपने साथ रखते हो.

आंखें बंद करूं और हो
जब भी सवेरा तो पाऊं तुझे..

जागा है अब जाकर नसीबा
मेरा जब से मिली हो तुम मुझे..

Santosh

aankhen band karoon aur ho
jab bhi savera to paon tujhe..
jaaga hai ab jakar naseeba
mera jab se mili ho tum mujhe..


Good Morning Shayari In Hindi -4 Greeting Card Quotes Friend!
Click above link to listen more


Good Morning Love Shayari की मदद से उदास सवेरा दूर करना चाहोगे..

जो बात आप अपनी Good Morning In Hindi में बताना चाहते हो. उसी तरह से आपकी Good Morning Photo अपने साथ रखना चाहते हो. क्योंकि जिस तरह से Good Morning Shayari का सूरज आपके साथ होता है. आप अपने Good Morning Image के साथ अपने यार का हाथ भी चाहते हो. और इसी वजह से आप हमेशा उसके साथ Good Morning Love Shayari साझा करते रहते हो.

रात के दामन से सूरज निकलता हैं
तेरी उदास आँखों में सवेरा मचलता हैं..

सुबह की बहारें तुझे करती हैं सलाम
तेरी अँगड़ाई का जब ज़िक्र चलता हैं..

Moeen

raat ke daman se suraj nikalta hai
teri udas aankhon mein savera machalta hai..
subah ki baharen tujhe karti hai salam
teri angdaai ka jab jikr chalta hai..


Good Morning Shayari Photo -6: Best Wishes Png Images!
Click above link to listen more


Good Morning Shayari Photo को सुनकर अपने यार के साथ रिश्ता कायम करना चाहोगे..

आप हमारी Good Morning In Hindi की मदद से दिलबर के लिए दुआएं भेज सकते हो. और Good Morning Photo की तरह उनका हाथ अपने हाथों में चाहते हो. ताकि Good Morning Image का साथ कभी ना छोड़े. और जिस तरह से आपकी सुबह की चाय होती है. उसी तरह से आपकी Good Morning Shayari आपके साथ होती है.

दुआ करता हूं मैं बना रहे
हाथों में तुम्हारे हाथ..

जैसे होता है रिश्ता मीठी
चाय का सुबह के साथ..

Santosh

dua karta hun main banaa rahe
hathon mein tumhare hath..
jaise hota hai rishtaa meethi
chai ka subah ke sath..

Good Morning Shayari In Hindi की मदद से अपने यार का शरमाता चेहरा याद करना चाहोगे..

आप हमारी Good Morning Shayari को अपनी यादों में बसाना चाहते हो. ताकि आप हर रोज इन Good Morning Photo को अपनी दिलबर को भेज सको. और इस Good Morning Image को पढ़कर आपको अपने महबूब की याद जरूर सताएगी. और जिस तरह की Good Morning In Hindi का एहसास आपको होता है. आपकी सुबह ही जैसे तरोताजा हो जाती है.

शबनम आँखों से तेरे झाँकती हैं
चुपके से जब तू मुझे ताकती हैं..

उभरता सुरज तुझ से शरमाता हैं
सुबह काँधे से अपने कर्ज़ उतारती हैं..

Moeen

shabnam aankhon se tere jhankti hai
chupke se jab tu mujhe taakti hai..
ubharta suraj tujhse sharmaata hai
subah kandhe se apne karz utarti hai..

Good Morning Shayari Photo की मदद से अपने दिल में रोशनी लाना चाहोगे.

आपको हमारे Good Morning Shayari में मिली हुई रोशनी बहुत पसंद आएगी. और इसी तरह से Good Morning Love Shayari अगर आपको अपने दिलबर की याद दिलाए. तो आप उन्हें आपने Good Morning Photo की मदद से याद करने की कोशिश जरूर करते हो. और इसी वजह से हमारी Good Morning Image आपकी दिन की जैसे चाय ही बनकर मिल सकती है.

रोशनी आती है घर में जब
तो समझ लेता हूं सुबह हो गई है..

तेरी पायल की छन छन सुनता हूं
तो समझ लेता हूं चाय बन गई है..

Vrushali

roshni aati hai ghar mein jab
to samajh leta hun subah ho gai hai..
teri payal ki chan chan sunta hoon
to samajh leta hun chai ban gai hai..

Good Morning Shayari In Hindi की मदद से आपकी अंधेरी शब जरूर ढल जाएगी.

अँधेरी शब खामोशी से ढलती है
तेरी आँखों में सुबह मचलती हैं..

तेरी ज़ुल्फों को छेड़ने की खातीर
सुबह की खुशगवार हवा चलती हैं..

Moeen

andheri shab khamoshi se dhalti hai
teri aankhon mein subah machalti hai..
teri julfon ko chhedne ki khatir
subah ki khushgawar hawa chalti hai..

Good Morning Love Shayari Image -3

Good-Morning-Love-Shayari-Image-Status-3-3
Good Morning Love Shayari Image-Status-3-3

इस तरह से Good Morning Love Shayari आपके दिल को भी यूं ही खुश करें, तो आप नीचे कमेंट एरिया में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर अपनी चाहत को फिर से एक बार उजागर करना चाहते है, तो आप यहाँ Love Shayari पर क्लिक कर सकते है.

4 thoughts on “Good Morning Love Shayari : Subah Ki Dua In Hindi”

Leave a Comment