Radha Krishna Shayari Image : राधा कृष्ण के प्यार की कहानी सारे जगत में मशहूर है. हर कोई उनके पवित्र प्रेम की भावना को समझता है. और इसी वजह से हम भी आज शायरियों के New Collection से इसी भावना को पुनः दर्शाना चाहते हैं. आप सभी लोग जानते ही हैं कि राधा और कृष्ण का प्रेम बड़ा ही पवित्र था.
हालांकि उनका प्रेम कभी विवाह के बंधन में बंध नहीं सका. लेकिन फिर भी उनका प्यार विवाह के बंधन से भी परे था. क्योंकि उनके प्यार की नीव विश्वास जैसे मजबूत ईट पर टिकी थी. और यही उनके प्रेम जीवन की दास्तान है. वे सारे जगत को इस बात से यही बताना चाहते थे कि हमें सिर्फ प्यार ही लुटाना चाहिए.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन प्यारी सी राधा कृष्ण शायरियों को Kalyani Shah इनकी आवाज में सुनकर दिल में प्रेम की भावना भर जाएगी!!
और वह भी पूरे ह्रदय से और सच्ची भावना से किया हुआ प्रेम चाहिए. तभी हम संसार में सुख एवं समाधान को स्थापित कर सकते हैं. शक्ति परिसीमा को लांग कर किया हुआ प्रेम ही सच्ची प्रेम की परिभाषा होता है. और आज की Radha Krishna Shayari Image से हम इस परिभाषा से अवगत कराना चाहते हैं.
Table of Content
- Radha Krishna Shayari
- Radha Krishna Shayari In Hindi
- Radha Krishna Shayari In English
- Radha Krishna Shayari Image
- Radha Krishna Shayari Facebook
- Conclusion
Radha Krishna Shayari
1)
कन्हैया प्रेम का सागर है
तो राधा उसका पानी है..
मुरली धुन की साथी है
तो राधा प्रेम की मूर्ति है..
-Vrushali
kanhaiya prem ka sagar hai
to radha uska pani hai..
murali dhun ki sathi hai
to radha prem ki murti hai..
जिस तरह से बहती हुई नदी सागर से मिल जाती है. और उसके बाद वह उससे कभी जुदा नहीं हो सकती है. कुछ इसी तरह से राधा और कृष्ण का मिलाप होता है. और राधा कभी भी कृष्ण से अलग नहीं हो सकती है.
वह तो हमेशा अपने कृष्ण के मन में बसी रहती है. और खुद भी अपने आप को अपनी जिंदगी को कृष्ण के नाम सौंप चुकी है. और यह बात अब सभी जगत में फैल चुकी है. लेकिन उसे इस बात का कोई भी भय नहीं है. क्योंकि वह तहे दिल से कृष्ण से प्रेम करती है.
2)
श्याम की बांसुरी पुकारे
राधा राधा का ही नाम..
मीरा तो हैं श्याम दीवानी
उसकी हर धड़कन में है श्याम..
-Vrushali
shyam ki bansuri pukare
radha radha ka hi naam..
meera to hai shyam deewani
uski har dhadkan mein hai shyam..
Radha Krishna Shayari के तो हर तरफ चाहते हैं. हमेशा उसी के नाम का सुमिरन करते हुए वे उसका नाम जपते रहते हैं. लेकिन उनके मन में बस एक राधा का ही नाम आता है. और इसी वजह से उनकी बांसुरी भी शायद राधे-राधे कहते हुए उसे पुकारती रहती है.
लेकिन यह बात सिर्फ अकेली राधा ही नहीं जानती है. मीरा भी उनकी ऐसी भक्ति करती है जिसके कारण वह उनके मन में बसती है. और इसी वजह से मीरा पूरी तरह से अपने आप को भूल कर बस एक कन्हैया की हो चुकी है.
Radha Krishna Shayari In Hindi
3)
छोड़कर सारी सखियां
राधा हो गई है बावरिया..
जब मधुबन में कान्हा
बजाए मधुर बांसुरिया..
-Vrushali
chhodkar sari sakhiyan
radha ho gai hai bavariya..
jab madhuban mein kanha
bajaye madhur bansuriya..
जब भी राधा के नाम का जिक्र होता है. उसके बाद कृष्ण कन्हैया का भी नाम लिया जाता है. और उनकी मुरली के मधुर स्वर ने ही तो राधा को पूरी तरह से दीवाना कर रखा है. और उनकी मुरली सुनने के लिए वह अपने आप को भी भूल जाने के लिए हमेशा तैयार होती है.
उसने तो कृष्ण के साथ के लिए अपने सभी सखियों का भी साथ जैसे छोड़ ही दिया है. और वह अब अकेली ही बरसाना छोड़कर वृंदावन में कान्हा के साथ जाना चाहती है.
4)
कान्हा की बांसुरी पुकारे
राधा राधा बस तेरा ही नाम..
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे श्याम राधे श्याम..
-Vrushali
kanha ki bansuri pukare
radha radha bas tera hi naam
isiliye duniya kahati hai
radhe shyam radhe shyam
Radha Krishna Shayari In Hindi कन्हैया अपनी बांसुरी के स्वर से पूरे जगत को जैसे दीवाना कर रहे हैं. और उन्हीं की ना समझने वाली लीला को बस एक राधा ही जानती है. और वह भी उस लीला को समझने की पूरी तरह से कोशिश कर रही है.
शायद इसी वजह से पूरी दुनिया सिर्फ कृष्ण का नाम ना लेते हुए राधा के नाम को भी उनके साथ जोड़ती है. और पूरी तरह से राधे कृष्ण कहते हुए उनके गुणगान गाना चाहती है.
Radha Krishna Shayari In English
5) संसार में फैलाने प्रेम की माया आए हैं कृष्ण बनकर कन्हैया.. मुरली है बस मोह का जरिया राधा है उनकी प्रीत का साया.. -Vrushali
sansar mein failane prem ki maya
aaye hain krishna bankar kanhaiya
murali hai bus more ka jariya
radha hai unki preet ka saya
राधा तो बस अपने प्रेम की धुन में ही जिए जा रही है. और ऐसे में अब उसे ना ही किसी दुनिया की फिक्र है. और ना ही जमाने की कोई खबर! वह हमेशा बस कन्हैया के प्यार में ही टूटी हुई रहती है. जैसे यह चाहत ही उसके जीने का अब जरिया बन चुका है.
और कृष्ण कन्हैया भी तो इस जगत में कई सारी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने आए हैं. और इसी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उनके राधा के प्यार के प्रति होती है. जो भी उसे समझते हुए भली-भांति निभाते रहते हैं.
6)
नैना है बहुत सुंदर तेरे ओ राधा प्यारी..
इन नैनों में डूब गए हमारे बांके बिहारी..
naina hai bahut sundar tere o radha pyari..
inn naino mein doob gaye hamare banke bihari..
Radha Krishna Shayari In English में कृष्ण को राधा की हर एक अदा से प्यार है. क्योंकि उसकी हर एक अदा में वह बात है. जो कान्हा को किसी और गोपी में नहीं मिलती है. और इसी वजह से वह कभी उसकी आंखों में डूब जाता है. तो कभी उसकी बातों में खो जाता है.
और उसकी मधुर स्वर की मुरली वह बजाता है. उस मुरली की आवाज में राधा भी जैसे खुद को खो देती है. वह तो कान्हा के सांवले रंग में जैसे पूरी दुनिया भूल जाती है.
Radha Krishna Shayari Image
7)
जपने से राधा राधा नाम हमेशा, हो जाएगा उद्धार..
इसी सुंदर नाम से तो है मुरली वाले को प्यार..
japane se radha radha naam hamesha, ho jaega uddhar..
isi sundar naam se to hai murli wale ko pyar..
हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप राधे कृष्ण की भक्ति करेंगे. तो आप जीवन में हर उस चीज को पा सकेंगे. जिस चीज की आप तमन्ना करते हो. क्योंकि हर आधा यही एक ऐसा नाम है जो श्रीकृष्ण को भी दीवाना कर गया है.
और इसी नाम की वजह से आप अपने जीवन में सुख और शांति को पा सकते हो. और हम उनके साथ कह सकते हैं कि उनकी वजह से आपके जीवन का उद्धार भी हो जाएगा. लेकिन इस नाम से ही तो है मुरली मनोहर को तहे दिल से प्यार होता है. इसी वजह से राधे कृष्ण का नाम हमेशा जपना चाहिए.
8) कृष्ण ने पूछा राधा से ऐसी जगह बताओ जहां नहीं हूं मैं.. हंस कर बोली राधा भी बस तुम नहीं हो नसीब में..
krishna ne pucha radha se
aisi jagah batao jahan nahin hun main..
hans kar boli radha bhi
bus tum nahin ho naseeb mein..
Radha Krishna Shayari Image में कृष्ण अपनी राधा से तहे दिल से प्यार तो करता है. लेकिन उससे वह कभी नहीं कर पाया है. इसी वजह से राधा बेचारी मन ही मन बहुत ज्यादा दुखी और उदास रहती है. वह जो भी अपने कान्हा से मिलती है तो पूरे दिल से नहीं मिलती है. उससे मिलने पर उसके दिल में कुछ टूटता हुआ महसूस होता है. इसी वजह से जब भी कान्हा उससे अपने होने की बात कहता है.
तब राधा उसे अपने नसीब में ना होने का दुख बताती है. उसे तो हमेशा यही लगता है कि उसकी और कान्हा की कभी जुदाई ना हो. वह हमेशा उसे अपने साथ ही रखें. लेकिन इस बात तभी उसे पता है कि यह मुमकिन नहीं है.
Radha Krishna Shayari Facebook
9)
प्रेम में खो दिया सुध बुध राधा रानी ने
थोड़ा भी इंतजार अब सहा ना जाए..
कह देना कोई कृष्ण कन्हैया से
दौड़ कर वो उसके पास चला जाए..
prem me kho diya sudh budh radha rani ne
thoda bhi intezar ab saha na jaaye..
kah dena koi krishna kanhaiya se
daur kar vo uske pass chala jaaye..
राधा आपने तहे दिल से कृष्ण कन्हैया से प्रेम तो जताती है. लेकिन उसके प्यार में वह अपनी सारी सुध बुध भी तो खो चुकी है. और इसी वजह से अब उसका दिल बरसाने में भी नहीं लग रहा है. वह अपने सखी सहेलियों के साथ भी तो ज्यादा मिल नहीं रही है.
अकेली और तन्हाइयों की महफिल वह खुद ही सजा रही है. और खुद में ही वह जैसे गुमसुम सी रहने लगी है. अब उससे अपने कन्हैया का इंतजार जरा भी सहा नहीं जाता है. यह बात कोई कान्हा से कह दे यही आस वह लगाए बैठी है.
10)
राधा ने कन्हैया को पैगाम प्यार का लिखा..
खत में पूरे बस कान्हा कान्हा ही नाम लिखा..
radha ne kanhaiya ko paigam pyar ka likha..
khat mein pure bus kanha kanha hi naam likha..
Radha Krishna Shayari Facebook की मदद से राधा अपने कान्हा के बिना एक पल भी जुदा नहीं होना चाहती. वह उसके बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती है. लेकिन जिस विरह की रातों को अकेली काट रही है. न जाने वह राती अब कब खत्म होगी? इस बात की किसी को भी कल्पना नहीं है.
और इसी वजह से वह अपने कृष्ण कन्हैया को याद करती हुई पैगाम लिखना चाहती है. और वह खत में अपने प्यार का पैगाम कान्हा को देना चाहती है. लेकिन उसे अब क्या लिखना है इस बात की भी कल्पना नहीं आ रही है. और इसी वजह से वह पूरे खत्म है बस कान्हा कान्हा यह नाम लिखती जा रही है.
Conclusion
दोस्तों हमें अपनी जिंदगी में हमेशा एक दूसरे से प्यार ही करना चाहिए. नफरत के लिए हमारे दिल में कोई भी कभी जगह नहीं होनी चाहिए. और साथ ही हमें अपने चाहते इंसान पर हमेशा विश्वास ही करना चाहिए. उस पर किसी भी तरह से कभी भी शक नहीं करना चाहिए. New Collection की मदद से आपको इस पर जरूर विश्वास आया होगा.
हमारी इन Radha Krishna Shayari Image की मदद से राधा जी के प्यार को समझने में आसानी हो. तो हमें comment field में comment करते हुए जरूर बताईये.
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Lovely
Bohot hi Badiya kalyani ji 👌👌👌Radha krishna ki prem kahani kabhi bhi suno nayi si lagti hai 😍😍😍jayakishori ji ki yaad aa gayi 💕💕
क्या बात है !! बहोत ही खूब ❤️❤️❤️👏🏼👏🏼👏🏼