One Side Love Shayari In Hindi -1: Ek Tarfa Pyar

One Side Love Shayari In Hindi : दोस्तों एक तरफा प्यार शायरी यह हर किसी के जीवन में सबसे पहले और अकेले में महसूस की हुई शायरी होती है. क्योंकि वह हमारा सबसे पहला प्यार ही होता है. जो हम अपने चहेते महबूब से पहली बार करते हैं. और कहते हैं कि हमारे जीवन में सबसे पहला प्यार ही सच्चा प्यार होता है. क्या आपने भी किसी से ऐसा ही सच्चा प्यार किया है दोस्तों? अगर हां, तो आज की यह One Side Love Shayari In Hindi आपके लिए ही लिखी हुई है दोस्तों!

हमारी आज की एकतरफा प्यार की शायरी को सुनकर आप अपने पहली मोहब्बत की यादों में जरूर खो जाओगे. और उस Ek Tarfa Pyar का नशा आशिक को भी रोमांचित कर देता है. और यह अनुभव वो हमेशा ही लेना चाहता है. क्योंकि वो अपनी पहली चाहत को जिंदगी में कभी भुला नहीं सकता है.

और उसके नाम को भी वह अपने दिल में ही छुपा कर रखता है. ताकि जमाने को भी उसके बारे में उसे कुछ बताने की कभी नौबत ना आए. क्या आप भी अपने दिलबर के बारे में कुछ ऐसा ही ख्याल रखते हैं दोस्तों? हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा. और हां, अब आप “शायरी सुकून” को शेयर चैट इस भारतीय एप पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Table of Content

  1. Shayari On One Side Love – शायरी ऑन वन साइड लव
  2. One Side Love Shayari 2 Line – वन साइड लव शायरी 2 लाइन
  3. One Side Love Shayari In English – वन साइड लव शायरी इन इंग्लिश
  4. One side Love Shayari – वन साइड लव शायरी
  5. One Side Love Shayari In Hindi – वन साइड लव शायरी इन हिंदी
  6. Conclusion

Shayari On One Side Love – शायरी ऑन वन साइड लव

Shayari On One Side Love
Shayari On One Side Love
1)

दरख्वास्त है, कर लो एक बार
यकीन इस दिल पर..

एक तरफा ही सही मगर
सच्चा प्यार है तुम पर..

-Santosh

darkhast hai, kar lo ek baar
yakin is dil per..

ek tarfa hi sahi magar
saccha pyar hai tum per..

2)

एक तरफा है चाहत मेरी, जिक्र
जमाने से ना करेंगे..

करना तुम मोहब्बत किसी से भी,
हम तुम पर ही म रेंगे..

-Santosh

ek tarfa hai chahat meri,
zikr zamane se na karenge..

karna tum mohabbat kisi se bhi,
ham tum per hi ma renge..

Shayari On One Side Love की मदद से आशिक अपने एक तरफा चाहत का किसी से जिक्र नहीं करना चाहता है. क्योंकि उसे अपनी दिलबरा का साथ खोने का मन बिल्कुल भी नहीं होता है. और इसी वजह से वह अपनी माशूका को अपने दिल के करीब ही रखना चाहता है.

One Side Love Shayari 2 Line – वन साइड लव शायरी 2 लाइन

3)

ले गई है दिल मेरा तुम्हारी क़ा तिल नजर..

जान चुकी है दुनिया, बस तुम हो बेखबर..

-Santosh

le gayi haye dil mera tumhari qaa til najar..

jaan chuki hai duniya, bas tum ho bekhabar..

4)

धुन में अपनी ही हमेशा रहता हूं..

प्यार तुमसे मैं बेशुमार जो करता हूं..

-Santosh

dhun me apni hi hamesha rahata hun..

pyar tumse main beshumar jo karta hun..

One Side Love Shayari 2 Line को सुनकर आशिक को अपनी महबूबा की याद सताने लगती है. और वह उसी की एक तरफा मोहब्बत में खुद को खो देना चाहता है. क्योंकि वही उसका सबसे पहला और सच्चा प्यार होती है.

One Side Love Shayari In English – वन साइड लव शायरी इन इंग्लिश

5)

नजरों का प्यासा हूं
दीदार चाहिए परवाने को..

बख़्श देना जानम,
तेरी चाहत के दीवाने को..

-Santosh

najron ka pyasa hun
didar chahiye parwane ko..

bakhsh dena janam
teri chahat ke deewane ko..

6)

सितम सहकर भी अंदर से टूटा नहीं हूं मैं..

एक तरफा है चाहत, मगर झूठा नहीं हूं मैं..

-Santosh

sitam sahkar bhi andar se
toota nahin hun main..

ek tarfa hai chahat, magar
jhutha nahin hun main..

One Side Love Shayari In English की मदद से आशिक अपनी महबूबा की चाहत का हर सितम सहना चाहता है. क्योंकि वह अपनी मासूम सी माशूका से तहे दिल से चाहत करता है. और उसे अपने यार से यह चाहत पहली नजर में ही हुई है.

One side Love Shayari – वन साइड लव शायरी

One side Love Shayari
One side Love Shayari
7)

चाहत में तेरी जिंदगी भर
मैं यूं ही मरना चाहूंगा..

जान मेरी, बिछड़ कर
तुझसे मैं कहां जी पाऊंगा..!

-Santosh

chahat mein teri zindagi bhar
mein yun hi marna chahunga..

jaan meri, bichhad kar
tujhse main kahan ji paunga..!

8)

ठुकरा देना जानम चाहे मुझे,
कोई गम नहीं होगा..

मयकशी इन नज़रों से मगर
प्यार कम नहीं होगा..

-Santosh

thukra dena janam chahe mujhe,
koi gam nahin hoga..

maikashi in najron se magar
pyar kam nahin hoga..

One Side Love Shayari की मदद से प्रेमी अपनी दिलबरा की मदहोश नजरों से बहुत प्रेम करता है. फिर चाहे उसकी माशूका उसके प्यार को भी क्यों ना भुला दे. आशिक उसकी कातिलाना नजरों को जिंदगी में कभी भुला नहीं सकता है.

One Side Love Shayari In Hindi – वन साइड लव शायरी इन हिंदी

9)

बेवफाई को कर बदनाम
ज़ालिम दुनिया यूं ही रोती है..

जाना हमने मोहब्बत तो
सच्ची, एक तरफा ही होती है..

-Santosh

bewafai ko kar badnam
zalim duniya yun hi roti hai..

jana humne mohabbat to
sachi, ek tarfa hi hoti hai..

10)

मिले गर मौका तो यकीन
तुम्हें चाहत का दिलाएंगे..

सनम, साथ मोहब्बत का
हम क ब्र तक निभाएंगे..

-Santosh

mile gar mauka to yakin
tumhen chahat ka dilayenge..

sanam, sath mohabbat ka
ham ka br tak nibhayenge..

One Side Love Shayari In Hindi को सुनकर आशिक का दिल अपनी महबूबा से मिलने के लिए तड़प उठता है. और अपनी महबूबा के साथ यह मोहब्बत का रिश्ता भी जिंदगी भर निभाना चाहता है. क्योंकि उसकी एक तरफा चाहत ही सच्ची होती है.

Conclusion

प्रेमी अपनी महबूबा से Ek Tarfa Pyar करता रहता है. क्योंकि वह अपनी दिलबरा से प्यार का इजहार करने से डरता है. वह उसे कभी भी खोना नहीं चाहता है. दोस्तों, क्या आपकी भी कहानी कुछ ऐसी ही है?

हमारी इन One Side Love Shayari In Hindi -1 को सुनकर अगर आपको भी अपना एक तरफा प्यार याद आया हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.

वन साइड लव शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Shayari On One Side Love -2: Pyar Paane Ko Tarse

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

अपने दिल में छुपे हुए प्यार को याद करने के लिए इस Love Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर क्लिक करें.

Leave a Comment