Dur Jane Ki Shayari Image -1 Bichhadne Ke Sadness Status

Dur Jane Ki Shayari Image : जब कोई हमारे दिल के करीबी हमें अलविदा कह देता है. तो हमारे दिल को बहोत दर्द होता हैं. उसके बाद का हर एक पल उसकी यादों में ही गुजरता हैं. हर याद आंखों से आंसू निकाल देती हैं. खाना खाने लगो तो हर निवाला उसकी याद दिलाता हैं. फिर मूंह में ही फंस जाता हैं. आंखे भर आती हैं. ऐसी जिंदगी जीने का भले ही मन न हो लेकिन जिम्मेदारियां जिंदगी से भागने नहीं देती है. आज की छोड़कर जाने वाले शायरी की मदद से आप इन बातों को भलीभांति समझ जाओगे.

Friends if your loving partner leaves you alone in your life. Your journey of love remains incomplete. This feeling we have collected in our Ghar Se Dur jane ki shayari. So that you can understand the incomplete love of the lover.

दोस्तों आशिक के दिल से दूर जाने पर उसके मन में आने वाले ख्याल Dur Jane ki shayari images in English की मदद से आप जरूर समझ सकेंगे. और अगर आपको भी आज की Bichhadne Ke Status बहुत पसंद आए. तो इन दूर जाने की शायरी इमेजेस को अपने फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस पर रखना ना भूलें.

Table of Content

  1. Dur Jane Ki Shayari Hindi – दूर जाने की शायरी हिंदी
  2. Dur Jane Ki Shayari – दूर जाने की शायरी
  3. Ghar Se Dur Jane Ki Shayari – घर से दूर जाने की शायरी
  4. Dur Jane Ki Shayari Image Download – दूर जाने की शायरी इमेज डाउनलोड
  5. Dur Jane Ki Shayari Image – दूर जाने की शायरी इमेज
  6. Conclusion

Dur Jane Ki Shayari Hindi – दूर जाने की शायरी हिंदी

1)

सिसकियां लेकर ही
बिताना पड़ता हैं हर पल..

हर जिंदगी की ख्वाईश
खुदकुशी तो नहीं होती..

-Vrushali

siskiya lekar hi
bitana padta hai har pal..

har jindagi ki khwahish
khudkhushi to nahin hoti..

2)

कुछ पन्ने क्या फट गए
जिंदगी की किताब से..

लोगों ने सोचा खत्म हो गयी
जैसे हमारी कहानी ही..

kuch panne kya fat gaye
jindagi ki kitab se..

logon ne socha khatm ho gai
jaise hamari kahani hi..

Dur Jane Ki Shayari Hindi की मदद से आशिक अपने जिंदगी की अधूरी कहानी बयां करना चाहता है. और जिस तरह से उसके प्यार की ख्वाहिशें अधूरी ही रह गई है. उन्हें वह अब हर वक्त याद करता रहता है.

Dur Jane Ki Shayari – दूर जाने की शायरी

3)

शिकवा नहीं है कोई
तुझसे बस एक इल्तिज़ा हैं..

फिर किसी को छोड़ने से पहले
मोहब्बत का नाम ना लेना..

-Vrushali

shikwa nahi hai koi
tujhse bas ek iltiza hai..

fir kisi ko chhodane se pahle
mohabbat ka naam na lena..

4)

वक्त का क्या है जनाब,
वह तो गुजर ही जाएगा..

डर तो ये है, क्या उसकी
रफ्तार से भागा जाएगा..?

waqt ka kya hai janab,
vah to guzar hi jayega..

dar to ye hai hai, kya uski
raftar se bhaga jaayega..?

Dur Jane Ki Shayari को सुनने के बाद आशिक को तड़प तड़प कर ही जीना ही पड़ता हैं. मोहब्बत में किसी के बिछड़ने से मोहब्बत खत्म नहीं होती. वह बस जीते रहता हैं और उस इंसान से मोहब्बत भी करते रहता हैं. मगर उस इंसान से क्या शिकायत होगी जो हमें छोड़कर चला गया हो.

Ghar Se Dur Jane Ki Shayari – घर से दूर जाने की शायरी

Ghar Se Dur Jane Ki Shayari   घर से दूर जाने की शायरी
Ghar Se Dur Jane Ki Shayari घर से दूर जाने की शायरी
5)

मोहब्बत की राहों में
मुश्किलेंं तो बहुत आती हैं..

मगर साथी राह बदल लें,
तो वही मुश्किल बन जाती हैं..

-Vrushali

mohabbat ki rahon mein
mushkilen to bahut aati hai..

magar sathi raah badal le
to vahi mushkil ban jaati hai..

6)

बेहतर है अकेले ही रहना जिंदगी में..

मिल गया कोई तो धोखा दे जाएगा..!

behtar hai akele hi rahana jindagi mein..

mil gaya koi to dhokha de jayega..!

Ghar Se Dur Jane Ki Shayari में कही गई महबूब की यादें भले ही आशिक के साथ हो. लेकिन वो इंसान तो उससे दूर ही होता हैं. बस वो इंसान किसी मजबूरी के बिना उसे अगर छोड़कर चला गया हो. तो वो बस उससे इतना ही कहेगा की किसी और के साथ ऐसा मत करना. मोहब्बत हो तो दिल से निभाना. बीच सफ़र में आकर किसी का साथ मत छोड़ देना. हर कोई मासूम नहीं होता के यूंही जाने दे. कोई उसे नुकसान भी पहुंचा सकता हैं. बस इसलिए उसकी सलामती के लिए इतनी सलाह तो जरूर देंगे.

Dur Jane Ki Shayari Image Download – दूर जाने की शायरी इमेज डाउनलोड

7)

वजहें तो कई होंगी आपके पास
हमसे दूर रहने की..

काश एक वजह होती आपके पास
हमारे साथ रहने की..

-Vrushali

vajahe to kai hongi aapke paas
humse dur rahane ki..

kash ek wajah hoti aapke paas
hamare sath rahane ki..

8)

थिएटर में जिन कंधों पर
लड़कियां सुलाते हो ना..

उन्हीं कंधों पर उनकी
जिम्मेदारियां भी उठाना सीखो..!

theatre mein jin kandhon per
ladkiyan sulaate ho na..

unhi kandhon per unki
zimmedariyan bhi uthana sikho..!

Dur Jane Ki Shayari Image Download को सुनकर आपको पता चलेगा कि मोहब्बत की राह आसान नहीं होती. अगर हमारा हमसफ़र साथ हो तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं लगती. हम किसी मुश्किल से नहीं डरते. लेकिन हमराही अगर बीच में ही साथ छोड़कर चला जाए तो हम अकेले पड़ जाते हैं. राह में कोई मुश्किल हो ना हो लेकिन राह ही हमें बड़ी मुश्किल नज़र आती हैं. किसी के साथ की आदत हो जाए तो अकेले किसी राह पर चलना मुश्किल हो जाता हैं. हर मोड़ पर उसकी यादें सताती हैं. पल पल रुलाती हैं.

Dur Jane Ki Shayari Image – दूर जाने की शायरी इमेज

Dur Jane Ki Shayari Image - दूर जाने की शायरी इमेज
Dur Jane Ki Shayari Image – दूर जाने की शायरी इमेज
9)

दूर रहकर भी आपका दिल
हमारे पास ही रहता हैं..

यादों में आप होते हो पर
माहौल कुछ और कहता है..

-Vrushali

dur rahakar bhi aapka dil
hamare pass hi rahata hai..

yadon mein aap hote ho per
mahaul kuchh aur kahta hai..

10)

अपनी बेकरारी को बरकरार रखना तुम..

सितारों को देखकर भी सुकून पा लेंगे हम..!

apni bekarari ko barkarar rakhna tum..

sitaron ko dekhkar bhi sukun pa lenge ham..!

Dur Jane Ki Shayari Image की मदद से आप समझ जाओगे कि रिश्ता तोड़ने की हजार वजहें होती हैं. लेकीन निभाने के लिए बस एक वजह हो तो भी काफी होती हैं. कोई इंसान गलतियां करता हैं भला बुरा कहता हैं. लेकिन अगर दिल से बुरा न हो तो प्यार बहुत होता हैं. इसलिए रिश्ता निभाना जरूरी होता हैं और सही भी. बस उस रिश्ते में विश्वास और प्यार होना जरूरी हैं.

Conclusion

Bichhadne Ke Status को सुनकर आप भी अपने बेवफा मोहब्बत की यादों में जरूर खो जाओगे. और अपने यार को सपनों में भी याद कर उसे बुलाना चाहोगे. अपने यार की जुदाई में क्या आपके मन में भी कुछ ऐसे ही ख्याल आ रहे हैं दोस्तों?

Dur Jane Ki Shayari Image -1 को सुनकर आप भी अपने यार की जुदाई याद कर पाओ. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताये. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए शुक्रिया!

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.

Leave a Comment