Sabr Shayari Hindi : दोस्तों, आजकी इन Sabr Shayari Hindi पोस्ट में हम जिंदगी में सब्र का महत्व जानने की कोशिश करेंगे. वैसे आपको कभी न कभी जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए सब्र तो करना ही पड़ा होगा. और अगर नहीं तो आप बड़े खुशनशीब हो जनाब.
Sabr Shayari हिंदी पर ये हमारी दूसरी पोस्ट है. इससे पहले भी हमने Sabr Shayari पर पार्ट -१ पोस्ट लिखी है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो उसे भी पढ़ने एवं सुनने की चेश्टा करें.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन सब्र शायरियों को Aditi Kshirsagar इनकी आवाज़ में सुनकर अपने बेसब्र दिल को राहत मिलेगी!
उसकी लिंक इस पोस्ट के निचे दी गयी है. तो चलिए सुनते और पढ़ते है Sabr Shayari in Hindi की आजकी ये पोस्ट.
Sabr Shayari Hindi
डूब कर सूरज की तरह उभरना सिखों
ज़िंदा रहना हैं तो पहले मरना सिखों
ज़िंदगी के सब दिन होते नहीं यकसा*
मुसीबत के दिनों में सब्र करना सिखों*यकसा : same
Moeen
Dub kar suraj ki tarah ubharana sikhon
Jinda rahana hain to pahale marana sikhon
Jindagi ke sab din hote nahi yakasa
Musibat ke dinon main sabr karna sikhon
दोस्तों जिंदगी में सब्र का बहुत महत्व है. किसी भी चीज के लिए हमें सब्र रखना चाहिए. जिंदगी हो या मौत हमें कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए. सब्र से काम लेना अच्छी बात होती है. Sabr Shayari Hindi में यह बताया गया है की, जिससे हमें मुश्किलें कम आती है. जिंदगी में आने वाले सभी दिन एक जैसे नहीं होते हैं इसलिए हमें हर दिन का सब्र से इंतजार करना पड़ता है. अभी बुरे दिन चल रहे हैं तो आगे अच्छे भी दिन आएंगे लेकिन हमें सब्र रखना होगा.
Sabr Shayari
जब पहाड़ मुश्किलों के सामने खड़े हो
Moeen
आन सामने मुसीबतों के दिन पड़े हो
सब्र करना तुम हिम्मत ना हारना कभी
जीतते हैं वही संघर्ष जिन के कड़े होते हैं
Jab pahad mushkilon ke samane khade ho
Aan samane musibaton ke din pade ho
Sabr karana tum himmat na harana kabhi
Jitate hain wahi sangharsh jin ke kade hote hain
प्रकृति को भी संघर्ष करना पड़ता है. उसे भी सब्र रखना पड़ता है. हिम्मत हार कर हम मुश्किलों का सामना नहीं कर सकते. सब्र से काम ले कर संघर्ष करके हम हालातों का सामना कर सकते हैं. Sabr Shayari Hindi की मदत से आप समझोगे की, यदि हमें जिंदगी में कोई मकाम हासिल करना है तो हमें सब्र से काम लेना होगा.जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला हमें बहुत बड़ी चोट पहुंचा सकता है.
Sabr Shayari Hindi Image 2
Shayari on Sabr WhatsApp Status
जब कभी खुशीयों का दामन छूट जाए
Moeen
मुस्कुराहटें जब कभी तुम से रूठ जाए
सब्र के हथियार से मुसीबत को हराना
जब ज़िंदगी में हौसला तुम्हारा टुट जाए
Jab kabhi khushiyonka daman chhut jaye
Muskurahate jab kabhi tum se ruth jaaye
Sabr ke hathiyar se musibat ko harana
Jab jindagi main hausala tumhara tut jaaye
Sabr Shayari Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, जब हमारी जिंदगी में दुख आ जाए तो हमें खुशी आने का इंतजार करना चाहिए. वक्त बीत जाता है. भले ही हमारा करीबी इंसान हमसे रूठा हुआ हो लेकिन वह एक न एक दिन हमारी बात को जरूर समझ जाता है. हमें बस सब्र से उसका इंतजार करना पड़ता है. सब्र एक ऐसा हथियार है जिसके चलते हम पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं.
Sabr Shayari in Hindi
ज़िंदगी ने ये दिन भी दिखाया हैं
Moeen
अपना कर किसी ने ठुकराया हैं
उसे छीन कर मुझ से खुदा ने
ज़माने में ऐसे फिर सब्र सिखाया हैं
Jindagi ne ye din bhi dikhaya hain
Apna kar kisi ne thukraaya hain
Use chhin kar mujhe se khuda ne
Jamane main aise fir sabr sikhaya hain
जिंदगी हमें कई तरह के दिन दिखाती है. कभी कुछ अच्छा दिखाती है तो कभी कुछ बहुत ही बुरा दिखाती है. लेकिन हमें हर अच्छे बुरे हालातों से सबक लेना चाहिए. Sabr Shayari Hindi को पढ़कर आपको महसूस होगा की, और कौन से सामना करने के लिए सब्र से तैयार होना चाहिए. भले हमसे हमारा सब कुछ छीन लिया जाए तो भी हमें हारना नहीं है. उसे हासिल करने के लिए फिर से तैयार होना है.
शहर की गलीयों में अब आवारा फिरता हुँ
Moeen
जीने की चाहत में रोज़ मैं मरता हुँ
दुआएँ दी हरजाई को खुश रहने की
चोट पर चोट खा कर सब्र करता हुँ
Shahar ki galiyon main ab aavara firata hu
Jine ki chahat main roj main Marata hu
Duaaye di harjai ko khush rahane ki
Chot par chot kha kar sabr karta hu
हर इंसान को जीने की चाहत होती है. लेकिन कुछ इंसान रोज मौत को जीते हैं.बदतर से बदतर हालातों में भी अपना गुजारा कर लेते हैं. बहुत गहरी चोट खाकर भी अच्छे दिन आने के लिए सबर रखते हैं. Sabr Shayari Hindi यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,
Sabr Quotes Hindi DP
सब्र करने का हुनर भी सीखेंगे कभी
Moeen
तेरी बेरुखी पर कोई दीवान लिखेंगे कभी
रंगों की तरह उड़ जाएगे एक रोज़
फुल चाहत के ना हम जैसे खिलेंगे कभी
Sabr karane ka hunar bhi sikhenge kabhi
Teri berukhi par koi divan likhenge kabhi
Rangon ki tarah ud jayenge ek roj
Ful chahat ke na ham jaise khilenge kabhi
दोस्तों हमें सब्र करना आना चाहिए. कोई हमसे रूठा हुआ हो तो उसका इंतजार करना आना चाहिए.जल्दबाजी में कोई निर्णय लेकर किसी भी रिश्ते को तोड़ना अच्छी बात नहीं. बल्कि शांति से समस्या का समाधान ढूंढना सही बात होगी. इसलिए हमेशा सब्र से कोई भी निर्णय लेना चाहिए.
Sabr Quotes Hindi
दूर किसी शहर में उस का बसेरा हैं
Moeen
यादों का जिस की दिल में डेरा हैं
बेकरारी थी कभी इश्क़ में अब सब्र हैं
कुछ पल की चाँदनी थी अब अँधेरा हैं
Dur kisi shahar main us ka basera hain
Yadon ka jis ki dil main dera hain
Bekarari thi kabhi Ishq main ab sabr hain
Kuch pal ki chandani thi ab andhera hain
हम अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. लेकिन और एक जगह है जहां रहना कुछ मायने में हमारे हाथ में होता है और कुछ मायने में सामने वाले के हाथ में. जैसे किसी के दिल में रहना. मोहब्बत में सब्र बहुत जरूरी होता है. किसी की यादों में रहने के लिए हमें उसे बहुत ज्यादा प्यार देना जरूरी होता है. और उसका भी हमें प्यार करना उतना ही जरूरी होता है.
Sabr Shayari in Hindi Facebook Status
चाँद जब फलक पर चमकता हैं
Moeen
फुल कोई गुलशन में महकता हैं
सब्र और करार कैसे पाऊँ बिन तेरे
नाम से तेरे ये दिल धड़कता हैं
Chand jab falak par chamkata hain
Ful koi gulshan main mahkata hain
Sabr aur karar kaise paun bin tere
Nam se tere ye dil dhadkata hain
फूलों के बगीचे में अक्सर फूल खिला करते हैं. बड़े सब्र से फूल खिलने का इंतजार करना पड़ता है. उसे पानी देना पड़ता है उसके हिफाजत करना पड़ता है ख्याल रखना पड़ता है उसका तब जाकर हमें सुंदर सुंदर फूल मिलते हैं. ऐसा ही सब्र हमें बाकी चीजों में भी रखना पड़ता है तभी जीवन में लोगों के रूप में कई अच्छे अच्छे फूल हमें मिलते हैं.
Sabr Shayari in Relation
नाम तेरे ये सारी ज़िंदगी कर दी हैं
Moeen
निसार तुझ पर हर खुशी कर दी हैं
जब देखा तुझे सफ़ेद दुपट्टे में कभी
चुपके से सब्र ने खुदकुशी कर ली हैं
Nam tere ye sari jindagi kar di hain
Nisar tujh par har khushi kar di hain
Jab dekha tujhe safed dupatte main kabhi
Chupake se sabr ne khudkashi kar li hain
जब हमें किसी से प्यार होता है तो हम अपनी सारी जिंदगी उसको दे देते हैं. अपनी खुशियां उसको दे देते हैं. लेकिन कभी वह हमें छोड़ कर चला जाता है तो हम टूट जाते हैं. और यदि हमेशा के लिए वह इस दुनिया से चला जाता है तो हमारा सब्र भी टूट जाता है. सब्र ऐसी बातों में किया जाता है जिनके आने का कोई अंदेशा हो. लेकिन कभी ना लौटने वालों का सब्र नहीं किया जाता.
Sabr Shayari Hindi : Patience Quotes in Hindi
भटकते मुसाफिरों को वो राह दिखाती हैं
Moeen
चाँदनी रातों को जब वो मुस्कुराती हैं
सब्र का दामन हाथों से छूट जाता हैं
तेरी खामोशी जब भी शोर मचाती हैं
Bhatakate musafiron ko vo rah dikhati hain
Chandani raton ko jab vo muskurati hain
Sabr ka daman hathon se chhut jata hain
Teri khamoshi jab bhi shor machati hain
Sabr Shayari Hindi Image 3
Sabr Shayari Hindi में यह बताया गया है की, कुछ इंसान बड़े ही उतावले होते हैं. किसी बात पर कोई खामोश हो जाता है तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता. उन्हें लगता है कि कोई भी विषय खामोशी से नहीं सुलझाया जा सकता. अगर कोई समस्या है तो उस पर बात करके ही हल ढूंढा जा सकता है. इसीलिए वह किसी की चुप्पी बर्दाश्त नहीं कर पाते. लेकिन कभी-कभी खामोशी भी किसी समस्या का हल हो सकती है लेकिन हमें सब्र से काम लेना होगा. हमें अपना समाधान मिल जाएगा.
Sabar -1: Motivational Shayari जिंदगी में हर काम सबर से लोगे
Sabr Shayari Hindi के ऊपर लिखी गयी हमारी यह दूसरी पोस्ट से आपको सब्र की अहमियत समझाए तो comment field में comments करते हुए हमें जरूर बताएं.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बढिया पेशकश अदिती जी !!
अनेक शुभकामनाएं!
– कल्याणी
So cheerful voice mam💞🌻
Wow aditi ji .. so calm n relaxed voice
वाह अदिति जी
आपकी आवाज़ सचमुच जीने की नई उम्मीद जगाता है
बहोत ख़ूब 👌👌😊
बढिया पेशकष अदिती मॅम
🌼💐😊👌👌👌👌
Sweet voice Aditi ji👌🙂
Very beautifully expressed in your sweet voice Aditi ji👌👌
Regards,
Sameera
Wah Bhut Khub…
Shandaar…