Become a contributor

Contributor अर्थात योगदानकर्ता, योगदाता या सहयोगी.

अगर आप खुद भी शायरी करना जानते हैं और शायरियां लिखते हैं, तो Shayari Sukun टीम आपका तहे दिल से स्वागत करती है.

Shayari-Sukun-Contributor

shayrisukun.com में आप सभी अपना योगदान दे सकते हैं. आइये जाने कैसे.

How to become a contributor? अपना योगदान कैसे दें?

  1. आपकी आयु 18+ होनी चाहिए
  2. आपको एक ईमेल करना होगा जिसमे आपको अपना नाम, पता और WhatsApp नंबर के साथ 20 नायाब शायरियां भेजनी पड़ेगी.
  3. वह 20 शायरियां अपने खुद के शब्दों में और नायाब (Unique) तरीके से लिखकर हमें ईमेल पर भेजनी है.
  4. आपकी शायरियोंकी Shayari Sukun टीम समीक्षा (review) करेगी. अगर उन्हें आपकी शायरी नायाब या बेजोड़ नहीं पाई गई, तो टीम को उसे ख़ारिज करने का पूरा अधिकार रहेगा.
  5. अगर आपकी शायरियां सभी मायने में ठीक रही, तो ही आपको इसके बारे में आगे की जानकारी आपके WhatsApp नंबर पर दी जाएगी.
  6. अगर आपको शायरी सुकून टीम में योगदान करता के स्वरुप में चुन लिया जाता है, तो उनको और Keywords दिए जायेंगे, जैसे कि: मौसम, इजाज़त, etc. इन कीवर्ड (शब्दों) पर आपको शायरिया लिखना होगा.
  7. आपको हर keyword पर तीन-तीन शायरियां लिखनी होगी. आपको ऐसा कमसे कम 5 दिन करना होगा.
  8. इसके बाद ही आपको Shayari Sukun Team में शामिल करके आपके फोटो, नाम और मोबाईल नं. (Optional) Shayari Sukun website के About us पेज पर “Shayari Sukun Contributor” के स्वरुप दर्ज़ा प्रसिद्ध किया जायेगा.

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.