Shayari Sukun Presents
by vrushali gore
tap screen for next slide
अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें
चंदा की गोदी से प्यारी है मुझे मां की गोदी निंद नहीं आती मुझे बिना सुने मां की लोरी -Vrushali [Video: Vanshika Navlani]
माँ अंधेरे में रोशनी की एक किरण माँ ठंड में गर्म हवा का एक झोंका माँ धूप में एक ठंडी सी छांव माँ बवंडर में फंसी कश्ती का सहारा -Vrushali shayarisukun.com
मेरी हर सांस पे जिसका हक है वो मेरी माशूका नहीं मेरी माँ है ज़िंदगी में जिसके साथ की है चाह वो दिलरुबा नहीं मेरी प्यारी माँ है -Vrushali Happy Mothers Day
माँ से मिला प्यार का अहसास जिंदगी को महका देता है रखो कायम उस अहसास को वहीं हमें जीना सिखा देता है -Vrushali Shayari on maa
बड़े नसीब वाले होते हैं वह लोग जो माँ के प्यार के साए में पलते हैं सपने मां की नजर से वो देखते हैं कामयाबी की बुलंदियों को छू लेते हैं -Vrushali shayarisukun.com
खुशी का हर पल ठुकरा देती है बच्चे को अपनी जिंदगी बना लेती है उसकी खुशियां बनती है बच्चों से बच्चे के जन्म से वो माँ बनती है -Vrushali Video: Vanshika Navlani
खयाल बड़ा प्यारा सा है माँ की गोद में सोना है नींद तो यूं भी आ जाती है मगर आज सुकून पाना है -Vrushali Maa Par Shayari
नन्हें कदमों की आहट से वह बच्चे की पुकार सुनती है अनकहे बोल अपने बच्चे के वह अपने होठों से बुनती है -Vrushali Video: Vanshika Navlani
Next web story
shayarisukun.com
swipe up for next story
शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!